बुध का कन्या राशि में गोचर: कैसा होगा 12 राशियों पर प्रभाव?

बुध का कन्या राशि में गोचर: ग्रहों के राजकुमार, वाणी, बुद्धि और व्यापार के कारक अर्थात बुध ग्रह 01 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यह उनकी स्वयं की राशि है। इसी राशि अर्थात कन्या राशि में ही बुध ग्रह उच्च के होते हैं। इस राशि को बुध के लिए मूल त्रिकोण राशि माना गया है और यह राशि बुध की स्वराशि भी होती है। सामान्यतौर पर बुध ग्रह के लिए यह एक अनुकूल स्थिति होगी। ऐसी स्थिति में बुध आपकी राशि यानी कि आपको कैसे परिणाम दे सकते हैं। आइए जानते हैं बुध के कन्या राशि में गोचर के प्रभाव के बारे में। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

बुध का कन्या राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके छठे भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। छठे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। अतः यहां आकर बुध आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करते हुए देखे जाएंगे। विद्यार्थी भी बुध के इस गोचर से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य की अनुकूलता का ग्राफ बढ़ सकता है अर्थात बुध का यह गोचर आपके स्वास्थ्य में भी सुधार करने का काम कर सकता है। 

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में दूसरे तथा पांचवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके पांचवें भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। यद्यपि, पांचवे भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन यहां पर बुध अपनी राशि में होने के कारण आपको पंचम भाव से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, आर्थिक मामलों के लिए यह अवधि कमज़ोर रहेगी। साथ ही, पारिवारिक मामलों पर भी अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी, लेकिन विद्यार्थीगण मेहनत करके काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अच्छे मित्रों से प्रगाढ़ता बढ़ सकती है।  संतान से संबंधित मामलों में भी मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। 

उपाय: गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके चौथे भाव के भी स्वामी हैं और वर्तमान में यह गोचर करके आपके चौथे भाव में जा रहे हैं। यहां पर बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। अतः बुध आपको घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में अनुकूल परिणाम दिलाना चाहेंगे। भूमि, भवन या वाहन से संबंधित मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और इतना ही नहीं, यदि पिछले महीने माता का स्वास्थ्य कमज़ोर रहा है, तो इस महीने उनके स्वास्थ्य में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकेंगे। 

उपाय: चिड़ियों को दाना डालना शुभ रहेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह गोचर करके आपके तीसरे भाव में जा रहे हैं। तीसरे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन आपके तीसरे भाव का स्वामी होकर बुध तीसरे भाव में जा रहा है। इसके फलस्वरूप, आपको कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। जैसे कि बुध आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का काम करना चाहेगा, लेकिन आपको चाहिए कि आप ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें। वहीं, बुध भाई-बंधु और पड़ोसियों के साथ संबंधों में मजबूती देने की कोशिश करेगा परंतु बातों-बातों में परिजनों का अपमान करने से बचने की जरूरत होगी। इसी तरह से कुछ काम की चीज़ों पर खर्चों के होने की संभावनाएं हैं। हालांकि, व्यर्थ के खर्चों को करने से बचना होगा। 

उपाय: अस्थमा रोगियों को दवा खरीदने में मदद करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में दूसरे और लाभ भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में ये आपके दूसरे भाव में ही जा रहे हैं। सामान्य तौर पर दूसरे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है। ऊपर से बुध ग्रह अपनी ही राशि में होने के कारण आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। आप आर्थिक मामलों में अच्छा कर सकते हैं। आपकी बातचीत का तौर-तरीका अच्छा तथा सुलझा हुआ रह सकता है जिसके कारण लोग आपकी बातों से प्रभावित होकर आपकी बात मानने को तैयार रहेंगे। इसका असर आपके कार्यक्षेत्र और आर्थिक मामलों पर भी अनुकूल रूप से पढ़ सकता है। बुध का यह गोचर आपकी पसंद का भोजन करने के मौके भी दे सकता है। 

उपाय: तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा व अंडे आदि का त्याग करना हितकारी रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके कर्म स्थान के भी स्वामी हैं तथा वर्तमान में यह आपके पहले भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर बुध का पहले भाव में गोचर अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन अपनी राशि में होने के कारण बुध कुछ अच्छे परिणाम भी देना चाहेंगे यानी कि बुध के जो भी नकारात्मक परिणाम पहले भाव के लिए कह गए हैं, वह उस लेवल के नकारात्मक नहीं रहेंगे, बल्कि कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी प्राप्त हो सकेंगे। यहां पर बुध को वाणी में अप्रियता देने वाला कहा गया है, लेकिन यदि आप अपनी वाणी को सहज और सौम्य रखने की कोशिश करेंगे तो अपनी राशि में होने के कारण बुध आपकी मदद करेगा। आर्थिक मामलों में भी बुध आपको अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगा। कामों के बनने से आपको फायदे मिल सकते हैं अर्थात जागरूक और समझदार रहने की स्थिति में बुध आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। 

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में भाग्य भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके द्वादश भाव में ही गोचर करने वाले हैं। द्वादश भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। हालांकि, अपनी राशि में होने के कारण विदेश या दूर के स्थान से संबंधित मामलों में कभी-कभी कुछ अनुकूलता देखने को मिल सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में आपको 19 अक्टूबर तक सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की जरूरत होगी। विशेषकर दूर की यात्राओं के दौरान जागरूक रहना होगा। साथ ही, फ़िज़ूलखर्जी से बचना भी समझदारी का काम होगा। 

उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में आठवें और लाभ भाव के स्वामी हैं। हालांकि, आठवें भाव के स्वामी होने के कारण बुध आपके मामले में थोड़े से कमज़ोर कहे गए हैं लेकिन लाभ भाव के स्वामी का लाभ भाव में होना काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने का संकेत माना गया है। ऐसे में, बुध ग्रह आपको पद-प्रतिष्ठा दिलाने में मदद करेगा। संतान से संबंधित मामलों में भी आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। विवाह या विवाह से जुड़े क्षेत्रों में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं मजबूत होंगी। कुछ अप्रत्याशित फायदे भी मिल सकते हैं। आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम दिलाने में बुध का यह गोचर मददगार साबित होगा। 

उपाय: गाय को हरा पालक खिलाना शुभ रहेगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में सातवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ दशम भाव के भी स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके दशम भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के इस गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाता है। ऊपर से दशम भाव का स्वामी अपने भाव में जाकर काफ़ी अच्छे परिणाम दिलाने की कोशिश करेगा। इसके फलस्वरुप, आप अपने व्यापार-व्यवसाय में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। कुछ नया करने की कोशिश भी इस अवधि में हो सकती है। नौकरीपेशा लोग भी इस समय अपने वरिष्ठों का स्नेह व अपनापन पाकर बेहतर करने की कोशिश कर सकते हैं। दांपत्य जीवन भी सुखद रहने की अच्छी उम्मीदें हैं। 

उपाय: मंदिर में दूध और चावल का दान करना हितकारी रहेगा।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में छठे और भाग्य भाव के स्वामी हैं और यह आपके भाग्य भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर नवम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन अपनी राशि में होने के कारण यह आपको अच्छे परिणाम भी देने की कोशिश करेंगे। इस तरह से कुल मिलाकर बुध का यह गोचर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस अवधि में भागदौड़ की अधिकता देखने को मिल सकती है, लेकिन इसके नतीजे आपके फेवर में रह सकते हैं। मेहनत करने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। दैनिक रोजगार में भी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिल सकेंगे। नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो यह अवधि थोड़ी सी मददगार साबित हो सकती है। लेकिन, नए संस्थान के बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल करके आप परिणाम बेहतर प्राप्त कर सकेंगे। 

उपाय: मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर मंदिर में दान करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके आठवें भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही, अपनी राशि में होने के कारण बुध आपको काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दिलाने में मदद करेंगे। अलबत्ता मेहनत तुलनात्मक रूप से ज्यादा करनी पड़ सकती है, लेकिन परिणाम आपके फेवर में रह सकते हैं। अप्रत्याशित रूप से भी लाभ मिलने की उम्मीद बन रही है। निजी संबंधों विशेष कर प्रेम संबंधों में यदि आप किसी तरह का कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे, तो आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थीगण भी इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। 

उपाय: किन्नरों को हरे कपड़ों का दान करना हितकारी रहेगा। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सातवें भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन अपनी राशि में होने के कारण बुध आपको नकारात्मक परिणाम भी नहीं देंगे अर्थात सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में आपका दांपत्य जीवन अच्छा बना रहेगा और आप अपने कामकाज में भी अच्छा करते रहेंगे। इस दौरान नया व्यापार-व्यवसाय शुरू करने की इच्छा हो सकती है, परंतु शुरू करने से पूर्व अच्छी तरह से पड़ताल करें। साझेदारी के कामों में इस समय समझदारी दिखाने की आवश्यकता होगी। 

उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें।

हम आशा करते हैं कि बुध के इस गोचर के परिणामों को जानकर आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और बुध के गोचर का न केवल लाभ ले सकेंगे, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.