बुध का मीन राशि में गोचर जल्द: चमकाएगा आपका भाग्य?

बुध ग्रह को बुद्धि, शिक्षा, व्यवसायिक विचारों, तर्क और संचार का ग्रह माना जाता है। कुंडली में बुध की अच्छी और मजबूत स्थिति ना हो तो व्यक्ति अपने जीवन में शिक्षा व्यवसाय में सफलता आदि के संदर्भ में अच्छे परिणाम हासिल करने में असफल रहता है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्थिति में है तो ऐसे जातक अपने जीवन में सफलता के मुकाम हासिल करने में कामयाब रहते हैं।

मीन राशि में गोचर के बाद बुध आपकी कुंडली में कहां स्थित होगा एस्ट्रोसेज के ज्योतिषियों ने हमेशा ग्रहों की स्थिति के बारे में सटीक गणना की है ताकि आपको गोचर के दौरान ग्रहों को सुचारू करने में मदद प्राप्त हो सके। अपने इस लेख में हम आपको इस बात की जानकारी प्रदान कर रहे हैं की बुध के मीन राशि में होने वाले गोचर का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे विद्वान ज्योतिषि हरिहरन जी ने तैयार की है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध का मीन राशि में गोचर (24 मार्च, 2022): समय

बुध ग्रह 24 मार्च, 2022 को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर मीन राशि में जल्द ही गोचर कर जाएगा। मीन राशि बृहस्पति द्वारा शासित राशि है और इसलिए बुध ग्रह की यह स्थिति अन्य ग्रहों की स्थिति के आधार पर जातकों के जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव की वजह बन सकती है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि बुध मीन राशि में नीच की स्थिति में होता है। यहां मीन राशि में बुध की चाल जातकों को गुप्त ज्ञान प्रदान करेगी और इस इस समय अवधि के दौरान व्यक्ति के कौशल का विकास हो सकता है। यह जातकों को सफलता के प्रदान करने के मार्ग प्रशस्त करेगा। लेकिन सामान्य तौर पर जब जीवन स्तर की बात आती है तो जातकों के लिए बुध का यह गोचर लाभकारी नहीं रहने वाला है।

भारत और विश्व पर बुध गोचर का प्रभाव

  • पूरे विश्व में अच्छे व्यवसाय की संभावना मध्यम रहेगी। 
  • इस समय के दौरान कुछ लाभ और लाभ प्राप्त करना है इतनी आसानी से मुमकिन नहीं होगा।
  • अध्यात्म और मनोगत प्रथाओं से संबंधित गतिविधियां आपको बहुत लाभ पहुंचा सकती हैं।
  • आउटसोर्सिंग बढ़ने से कारोबार में तेजी आएगी।
  • दुनिया भर के लोग अपने आसपास होने वाली हर एक छोटी बड़ी गतिविधि से अवगत होंगे।
  • स्नायु संबंधी समस्याएं, त्वचा संबंधी समस्याएं होने की आशंका प्रबल बनती नजर आ रही है।
  • व्यापार, नेटवर्किंग और संचार से संबंधित गतिविधियां इस समय के दौरान फलने-फूलने में नाकामयाब रहेंगी।
  • इस अवधि के दौरान शिक्षा प्रणाली को कमजोर समय का सामना करना पड़ सकता है।
  • इस दौरान विस्तार के चरण में कमी देखने को मिल सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जातकों पर बुध गोचर का प्रभाव

बुध राशि का यह गोचर जहाँ कुछ राशियों को शुभ फल प्रदान करेगा वहीं कुछ राशियों के लिए प्रतिकूल परिणाम भी लेकर आएगा। आइए वैदिक ज्योतिष के अनुसार जानते हैं इस गोचर काल के दौरान किन राशियों को लाभ मिलेगा और यह गोचर किन राशियों के लिए प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा।

बुध का मीन राशि में गोचर: किन राशियों के लिए अनुकूल-प्रतिकूल?

इन राशियों के लिए रहेगा अनुकूल

वृषभ राशि: लाभ मिलने की दृष्टि से यह गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। यह समय आप की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा। लेकिन मुमकिन है कि आपको अपने काम से पूरी संतुष्टि ना प्राप्त हो। आप कुछ ज्ञान प्राप्त करके उसे शुभ परिणाम मे तब्दील करने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा इस समय अवधि में आप सांसारिक ज्ञान प्राप्त करने में भी सक्षम होंगे जो आपको एक निरंतर स्थिति में बनाए रखने में मददगार साबित होगा।

मिथुन राशि: इस गोचर के प्रभाव स्वरूप मिथुन राशि के जातकों को पेशेवर जीवन में सफलता मिलेगी और साथ ही नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको विदेश से कुछ ऐसे अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो आपकी इच्छाओं को पूरा करेंगे और आपको संतुष्टि देंगे। आपको ढेरों नए असाइनमेंट प्राप्त होने की संभावना है। इस दौरान आप अच्छा पैसा कमाने और अच्छी बचत करने की स्थिति में भी नजर आएंगे। भले ही आपको कोई कठिन से कठिन काम क्यों न दिया जाए लेकिन आप उसे पूरा करने में कामयाब रहेंगे।

तुला राशि: इस अवधि के दौरान तुला राशि के लोगों के अंदर कौशल का विकास होगा और आप को इस समय अवधि में अधिक लाभ प्राप्त होगा। पेशे, धन और संतुष्टि के मामले में इस समय के दौरान भाग्य आपका साथ देगा। आप अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आएंगे। अप्रत्याशित स्त्रोतों से लाभ मिलने की संभावना बन रही है। यदि आपको पैसों की जरूरत है तो इस दौरान आपको कोई लोन या क़र्ज़ भी हासिल हो सकता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

इन राशियों के लिए रहेगा प्रतिकूल

कुंभ राशि: सुख, समृद्धि, और धन के मामले में यह समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा। इसके अलावा इस दौरान किसी लापरवाही के चलते आपको धन हानि भी उठानी पड़ सकती है। इस दौरान धन संचित करने में भी आप नाकामयाब रहेंगे। क्योंकि आपको परिवार के लिए ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी और ऐसे खर्च अवांछित भी हो सकते हैं। इस दौरान आपको ज्यादा सतर्क और सावधान रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धन संचित करने में इस दौरान आपको निराशा हाथ लग सकती है।

सिंह राशि: बुध ग्रह गोचर के प्रभाव स्वरूप सिंह राशि के जातकों को अच्छा धन प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अन्यथा आपको इस संबंध में देरी भी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ेगा और यह आपके लिए एक बाधा के रूप में कार्य कर सकता है। इसके अलावा कार्यस्थल पर भी आपको चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। 

आपको इस दौरान अपने काम के संदर्भ में परेशानी और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आपको समय से पहले सुनियोजित तरीके से काम करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा बेहतर संभावनाओं के लिए आप नौकरी बदलने की मौके भी प्राप्त होंगे। साथ ही इस दौरान यदि आप मेडिटेशन या ध्यान करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को इस समय अवधि में अपने परिवार में उच्च जिम्मेदारियां निभाने की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आपके जीवन में चिंताएं और परेशानियां बढ़ सकती है। इसके अलावा इस अवधि में पारिवारिक मुद्दे सामने आ सकते हैं और आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते में कुछ गलतफहमियां होने की भी प्रबल आशंका बन रही है। मुमकिन है कि ऐसी बातें अहंकार की वजह से उठ सकती है या फिर समझ की कमी के चलते इन परेशानियों का होना मुमकिन है। आपको अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही याद रखें किसी भी बात की चिंता ना लें समय के साथ हर एक परेशानी दूर होने लगेगी।

इस अवधि में बुध के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के उपाय

  • प्रतिदिन 41 बार “ॐ बुधाय नमः” का जाप करें।
  • बुधवार का व्रत करें।
  • बुधवार को विष्णु सहस्रनाम के संस्कृत पाठ का जाप करें।
  • बुधवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराएं।
  • बुधवार को बुध ग्रह के लिए होम/यज्ञ करें।
  • बुधवार के दिन मंदिर में भगवान विष्णु के लिए तेल का दीपक जलाएं।

इस गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे प्रसिद्ध एस्ट्रो हरिहरन से बात करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.