100 साल बाद बुध के गोचर से बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, वृषभ सहित इन 4 लोगों की पलटने वाली है किस्मत!

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह समय-समय पर एक निश्चित अवधि के दौरान अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं। कई बार एक साथ दो या दो से अधिक ग्रह राशि दूसरी राशि में गोचर करते हुए एक ही राशि में विराजमान हो जाते हैं और इससे ग्रहों की युति बनती है। ऐसी ही युति मई महीने के आखिरी दिनों में यानी 31 मई को होने जा रहा है। दरअसल बुद्धि, तर्कशक्ति, व्यापार, वाणी, तकनीक के कारक और ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य, शुक्र और गुरुदेव बृहस्पति मौजूद हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

ऐसे में, इन ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। चतुर्ग्रही योग को बहुत अधिक शुभ योग माना जाता है। चार प्रमुख ग्रहों के संयोग से बना इस योग का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ जातकों की किस्मत इस अवधि खुल सकती है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

चतुर्ग्रही योग से इन जातकों को होगा धन लाभ

मेष राशि

बुध के गोचर से बन रहा चतुर्ग्रही योग आपकी आय में वृद्धि के नए स्रोत भी लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपका सारा ध्यान बेहतर भविष्य के निर्माण पर केंद्रित होगा। इस अवधि में आपको काम के सिलसिले से काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें विदेश यात्रा भी शामिल होगी। करियर की बात करें, तो आप नौकरी में शीर्ष तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते नज़र आ सकते हैं और आपको अपने प्रयासों में भी सफलता प्राप्त होगी। इस अवधि में आपको बाहर से भी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो कि आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। 

इस दौरान पदोन्नति या फिर कोई विशेष इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं और यह आपके बेहतरीन कौशल की वजह से आपको मिल सकता है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो अच्छा लाभ कमाने के लिए आप कार्यों को बहुत सोच-समझकर करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे। आर्थिक रूप से, देखा जाए तो इस अवधि आपको धन लाभ होगा। ऐसे में, आप काफ़ी बचत करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके अंदर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के इच्छुक रह सकते हैं। इस शुभ योग के दौरान आप रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा। यह जातक जीवनसाथी के साथ सुखद लम्हें बिताएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

इस अवधि में वृषभ राशि के जातकों को नए अवसरों को प्राप्ति होगी जो आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएंगे। आपका सारा ध्यान काम पर होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा, आप कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता हासिल करना चाहेंगे और आपका ध्यान इस लक्ष्य को पाने पर केंद्रित होगा। करियर के क्षेत्र में, आप जो भी काम कर रहे हैं या फिर जिस काम में भी सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें आपकी रुचि पैदा होगी और आप मन लगाकर काम करेंगे। इसके अलावा, आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही, आपको बाहर से भी नौकरी के कई अवसर भी मिल सकते हैं। आप अपने काम को इस तरह से करेंगे कि कार्यक्षेत्र में आपकी छवि एक टीम लीडर के रूप में उभरकर सामने आएगी।

जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय शेयर मार्केट व सट्टा बाजार के माध्यम से धन अर्जित करने के लिए शानदार रहेगा। इस अवधि में आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, कन्या राशि के जातक इस समय अच्छा पैसा कमाते हुए नज़र आएंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आप रिश्ते में पार्टनर के साथ संतुष्ट दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों का रिश्ता प्रेम और सद्भाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप उत्साह और ऊर्जा बनाए रखेंगे, जिसके चलते आप अपनी सेहत को फिट बनाए रखने में सक्षम होंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

बुध के गोचर से बन रहे चतुर्ग्रही योग कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही शानदार साबित होगा। इस अवधिक आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी जिसका आप अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। इस अवधि में आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। करियर की बात करें तो, आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जो आपकी इच्छाओं के साथ-साथ लक्ष्यों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध होंगे।

जिन लोगों का अपना व्यापार हैं, उनके लिए यह अवधि शुभ रहेगी क्योंकि इस समय आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, भाग्य आपका हर कदम पर साथ देगा। ऐसे में, आपको पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने के भी मौके मिलेंगे। साथ ही, आप विदेश के माध्यम से भी धन कमा सकते हैं। आपका रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा। ऐसे में, आप अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आपकी सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपके भीतर ऊर्जा और उत्साह का परिणाम हो सकती है। ऐसे में, आपके लिए ध्यान और योग करना फलदायी साबित होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस शुभ योग से बहुत अधिक लाभ होगा। आपको इस अवधि नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। ऐसे अवसर आपको संतुष्टि देने का काम करेंगे। साथ ही, आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे जिसके चलते आप ख़ुश दिखाई देंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार हैं। साथ ही, बिज़नेस के क्षेत्र में बनाई गई नई रणनीतियां आपके लिए फलदायी रह सकती हैं। आर्थिक जीवन की बात करें, आप इस अवधि धन कमाने और बचत करने में सक्षम होंगे। आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, वृश्चिक राशि वाले अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार लम्हें बिताएंगे और उनके साथ हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच की आपसी समझ मज़बूत होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस समय आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान देंगे , जिसके चलते आप फिट और स्वस्थ महसूस करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. चतुर्ग्रही योग क्या होता है?

उत्तर 1.  बुध, सूर्य, शुक्र और गुरुदेव की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है।

प्रश्न 2. बुध का वृषभ राशि में गोचर कब हो रहा है?

उत्तर 2. बुध का वृषभ राशि में गोचर 31 मई 2024 को हो रहा है।

प्रश्न 3. बुध ग्रह के कारक कौन से हैं?

उत्तर 3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध बुद्धि, व्यापार, वाणी, त्वचा धन का कारक माने जाते हैं।

प्रश्न 4. बुध ग्रह का स्वामी कौन है?

उत्तर 4. बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.