बुध का तुला राशि में गोचर: देश-दुनिया सहित शेयर मार्केट में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

एस्‍ट्रोसेज अपने नए ब्लॉग में पाठकों के लिए ज्‍योतिष की दुनिया से जुड़ी सबसे महत्‍वपूर्ण घटनाओं की जानकारी लेकर आता है। 19 अक्‍टूबर, 2023 की रात को 01 बजकर 06 मिनट पर बुध, तुला राशि में गोचर करने वाले हैं। बुध के तुला राशि में गोचर करने का प्रभाव देश और दुनिया पर भी पड़ेगा। इस ब्लॉग में हम आपको  बुध के गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

बुध हमारी बुद्धि, भाषण, संचार, संज्ञानात्मक कौशल,आदि के कारक है। वैदिक ज्योतिष में बुध को छोटा ग्रह बताया गया है और यह सूर्य के सबसे करीब रहने वाला ग्रह भी है। सूर्य के नज़दीक होने के कारण बुध ग्रह एक राशि में लगभग 23 से 28 दिनों तक गोचर करते हैं। इस समयावधि के बाद बुध दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार तुला राशि के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और बुध एवं शुक्र के बीच मैत्री संबंध है एवं बुध ग्रह तुला राशि में होने पर ज्‍यादातर अच्‍छे प्रभाव ही देते हैं।

इस बार 19 अक्‍टूबर, 2023 को बुध तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं इसलिए इस ब्‍लॉग के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बुध के तुला राशि में गोचर करने का क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बुध का तुला राशि में गोचर: तिथि और समय

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार, बुध एक राशि में 23 से 28 दिनों तक गोचर करते हैं और इस समयावधि के बाद बुध राशि परिवर्तन कर लेते हैं। इस बार 19 अक्‍टूबर, 2023 की रात 01 बजकर 06 मिनट पर बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि बुध के इस गोचर का भारत और विदेशों के साथ-साथ स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ने वाला है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

बुध के तुला राशि में गोचर की विशेषताएं

जिन लोगों की कुंडली में तुला राशि में बुध विराजमान होते हैं, उस व्‍यक्‍ति की वाणी में मधुरता आती है और वह हंसमुख व्‍यवहार का होता है। इन लोगों को संगीत से बहुत प्रेम होता है। तुला राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति को दूसरों को सलाह या मार्गदर्शन देने के कई अवसर प्राप्‍त होते हैं और ये दूसरों के जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव डालते हैं। ये लोग दयालु स्‍वभाव के होते हैं और हर किसी से बड़े प्‍यार से बात करते हैं। इनकी इन्‍हीं खूबियों के कारण हर कोई इनके आसपास रहना चाहता है। 

ये परिस्थितियों को संभालने में निपुण होते हैं और दूसरों की बातों को बड़े ध्‍यान से सुनते हैं। इन्‍हें दूसरों की बात सुनने में दिलचस्‍पी होती है इसलिए आप इन्‍हें एक अच्‍छा श्रोता भी कह सकते हैं।

ये लोग किसी भी बात या परिस्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और इनमें चीज़ों को बहुत ज्‍यादा टालने की प्रवृत्ति देखी जाती है। किसी भी बात का निष्‍कर्ष निकालने के लिए ये उस पर अच्‍छी तरह से रिसर्च करते हैं और हमेशा निष्‍पक्ष रहने की कोशिश करते हैं। इन्‍हे समझौता करना पसंद नहीं होता है लेकिन ये हर कीमत पर मतभेदों और अनबन की स्थि‍ति से बचने की कोशिश करते हैं। ये लोग बहुत ज्‍यादा तनाव में रहते हैं और तब तक तनाव लेते रहते हैं, जब तक इनके लिए अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना मुश्किल नहीं हो जाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का तुला राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

मीडिया और पत्रकारिता

  • भारत और दुनिया के कई प्रमुख हिस्‍सों में मीडिया और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
  • मीडिया, पत्रकारिता, पीआर आदि सभी क्षेत्रों में प्रगति आने की संभावना है। इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को बुध के गोचर के दौरान विशेष लाभ प्राप्‍त होगा।

बैंकिंग और फाइनेंस

  • बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े क्षेत्रों में तेजी से प्रगति देखने को मिलेगी और इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा।
  • इस गोचर के दौरान बैंकिंग के क्षेत्र में कुछ सुधार आने के आसार हैं और इस फील्‍ड को बड़ा फायदा मिलने की उम्‍मीद है।
  • गणितज्ञों और शोधकर्ताओं को भी बुध के गोचर से फायदा होगा।

तकनीक और रिसर्च

  • बुध के गोचर से तकनीक और रिसर्च के क्षेत्रों में तेज़ी देखने को मिलेगी।
  • लंबे समय से मंदी देख रही कंप्‍यूटर और सॉफ्टवेयर इंडस्‍ट्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
  • इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कोई बड़ा आविष्कार या शोध होने की उम्‍मीद है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का तुला राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

बुध ग्रह का संबंध ट्रेडिंग, शेयर और फाइनेंस से होता है इसलिए इस ग्रह का आधिपत्‍य शेयर मार्केट पर भी है। बुध के तुला राशि में गोचर करने का प्रभाव स्‍टॉक मार्केट पर भी पड़ेगा। जानिए कि 19 अक्‍टूबर, 2023 के बाद स्‍टॉक मार्केट में बुध के गोचर के कारण क्‍या बदलाव आने वाले हैं। आप शेयर बाज़ार भविष्‍यवाणी की मदद से जान सकते हैं कि यह गोचर किस तरह शेयर बाज़ार को प्रभावित कर सकता है।

  • बुध का तुला राशि में गोचर करने से अक्‍टूबर के महीने में फार्मा, पब्लिक, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्‍टर, वेजिटेबल ऑयल इंडस्‍ट्रीज़, डेयरी प्रोडक्‍ट्स आदि को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।
  • वहीं दूसरी ओर, पिछले कुछ महीनों की तुलना में अक्‍टूबर के महीने में ओएनजीसी, ओसीआई, चमड़ा उद्योग, कोयला उद्योग, उलेन मिल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज़, टाटा पॉवर, परफ्यूम और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री आदि की मांग में वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • शिपिंग कॉरपोरेशन, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी के उद्योगों को भी बुध के तुला राशि में गोचर का लाभ प्राप्‍त होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.