बुध गोचर का वैश्विक स्तर पर असर

बुध का मकर राशि में गोचर: इन राशियों का होगा भाग्य परिवर्तन, ये रखें खास सावधानी!

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का मकर राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि बुध के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को बुध ग्रह के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में बुध ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

ज्योतिष में बुध ग्रह बुद्धि, बातचीत करने की क्षमता, तर्क शक्ति, सीखने की योग्यता और विश्लेषण क्षमता का प्रतीक माना जाता है। वैदिक ज्योतिष में इसे बुध कहा जाता है। बुध वाणी, लेखन, व्यापारिक समझ, खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने की क्षमता और तार्किक सोच को प्रभावित करता है। यह ग्रह बताता है कि कोई व्यक्ति जानकारी को कैसे समझता है, अपने विचार कैसे व्यक्त करता है और फैसले कैसे लेता है। 

जन्म कुंडली में यदि बुध मजबूत स्थिति में हो,तो व्यक्ति तेज बुद्धि वाला, साफ बोलने वाला, हाजिर जवाब और बातचीत व समझौते में कुशल होता है। वहीं अगर बुध कमजोर या पीड़ित हो, तो व्यक्ति में भ्रम, घबराहट, गलतफहमी या निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है। बुध युवावस्था, जिज्ञासा और बहुमुखी प्रतिभा का भी कारक है। यह शिक्षा, व्यापार, तकनीक और जीवन में होने वाले हर तरह के लेनदेन को प्रभावित करता है।

बुध का मकर राशि में गोचर : समय व तिथि

17 जनवरी 2026 की दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर बुध मकर राशि में गोचर करेंगे। सामान्य रूप से मकर राशि में स्थित बुध को शुभ फल देने वाला माना जाता है। अब आइए जानते हैं कि इस गोचर का प्रभाव वैश्विक घटनाओं, शेयर मार्केट और राशियों पर किस प्रकार पड़ सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का मकर राशि में गोचर: विशेषताएं

ज्योतिष में मकर राशि में बुध का होना एक व्यावहारिक, अनुशासित और परिणाम पर केंद्रित सोच को दर्शाता है। इस स्थिति में व्यक्ति तार्किक रूप से सोचता है और बातचीत में व्यवस्था व स्पष्टता पसंद करता है। ऐसे लोग भावनाओं या जल्दबाजी वाले विचारों की बजाय तथ्यों, जिम्मेदारी और लंबे समय की योजना को महत्व देते हैं। इनकी वाणी गंभीर, सोच समझकर कही गई और प्रभावशाली होती है, जिससे कम उम्र में भी परिपक्कता झलकती है। मकर राशि में बुध व्यक्ति को अच्छी व्यावसायिक समझ, रणनीतिक सोच और धैर्य व मेहनत से विचारों को सफलता में बदलने की क्षमता देता है। 

हालांकि, कभी-कभी ऐसे लोग जरूरत से ज्यादा सतर्क, अपनी राय पर अड़े हुए या भावनाएं व्यक्त करने में संकोची हो सकते हैं क्योंकि तर्क भावनाओं पर हावी रहता है। इसके अलावा, मकर राशि में बुध बेहतरीन संगठन क्षमता और समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से सुलझाने की योग्यता देता है। ऐसे लोग पेशेवर और प्रशासनिक क्षेत्रों में भरोसेमंद निर्णय लेने वाले साबित होते हैं। 

ये कम लेकिन उद्देश्यपूर्ण और साफ बातचीत पसंद करते हैं, जिससे इन्हें अपनी समझदार सोच के कारण सम्मान मिलता है। यह स्थिति प्रबंधन, वित्त, कानून, सरकारी सेवा, इंजीनियरिंग या ऐसे क्षेत्रों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां योजना और जिम्मेदारी जरूरी हो। 

नकारात्मक पक्ष में, कभी-कभी निराशावाद आत्म-संदेह या मानसिक दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि व्यक्ति  खुद से बहुत अधिक अपेक्षाएं रखता है। यदि व्यावहारिकता के साथ लचीलापन और भावनात्मक खुलापन रखा जाए, तो मकर राशि में बुध वाले लोग अपनी बौद्धिक क्षमता का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

बुध का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा अच्छा असर

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इसे पूरी तरह अनुकूल ग्रह नहीं माना जाता, लेकिन बुध ऐसा ग्रह है, जो असर जल्दी दिखाता है। करियर, काम और समाज में पहचान से जुड़े दसवें भाव में बुध अच्छे फल देता है। इस समय आपकी बोलने और अपनी बात रखने की क्षमता काफी अच्छी रहेगी। इसी वजह से मीडिया, पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा। 

अकाउंटिंग, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़े मेष राशि के लोगों को भी अपने काम में तरक्की देखने को मिल सकती है। जो लोग काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस दौरान मनपसंद नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी माहौल में अच्छा करने को लेकर परेशान हैं, चाहे आप कलाकार हों, डांसर हों या लेखक, तो आपको अपने आसपास के लोगों और ऑफिस से पूरा सहयोग मिलेगा। 

काम के सिलसिले में छोटी-छोटी यात्राएं बार-बार करनी पड़ सकती हैं, जिससे थोड़ी थकान या सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं यानी ये धन और लाभ से जुड़ा ग्रह बन जाता है। इस समय बुध आपके छठे भाव में गोचर कर रहा है। अगर आपका काम पालतू जानवरों, हेल्थ, फिटनेस या न्यूट्रिशन से जुड़ा है, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। 

इस समय आपका करियर अच्छा चल रहा है। अगर आपने कोई प्रतियोगी परीक्षा दी है, तो उसमें भी अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। छठे भाव में बुध होने पर नए और बड़े निवेश की सलाह आमतौर पर दी जाती है। हालांकि, इस दौरान पैसे बता पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए खर्चों पर ध्यान देना जरूरी होगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध लग्न और दसवें भाव के स्वामी है और इस समय पांचवें भाव में गोचर कर रहा है। इसका मतलब है कि इस दौर में आपका ध्यान पढ़ाई, प्रेम संबंधों और बच्चों से जुड़े मामलों पर ज्यादा रहेगा। पांचवां भाव बुद्धि और समझ का भी होता है और मकर राशि में बुध होने से आप अपने करियर के लक्ष्यों को  लेकर काफी गंभीर और फोकस्ड रहेंगे। इस दौरान आप अपनी मेहनत से हालात को अपने पक्ष में बदल सकते हैं। 

अचानक कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन वे आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। अगर आप पूरे ध्यान से अपने लक्ष्य पर काम करें और कुछ नया करने की कोशिश करें, तो आप ज़िंदगी के अहम फैसले ले पाएंगे। इन फैसलों का सीधा असर आपकी पहचान, समाज में छवि और प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ेगा। खासकर प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों और नौकरी की तलाश में लगे लोगों के लिए यह समय अच्छा है।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध बारहवें और नौवें भाव का स्वामी है और अब चौथे भाव में जा रहा है। नौवें भाव का स्वामी होने के कारण बुध आपके लिए शुभ ग्रह माना जाता है। लेकिन बारहवें भाव से जुड़ा होने की वजह से इस गोचर में घर-परिवार से जुड़े कुछ खर्चे हो सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ये खर्चे नुकसान नहीं देंगे, बल्कि आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन को मजबूत करेंगे।

करियर की बात करें तो अगर आप नया घर लेने, शिफ्ट होने या अपने काम की जगह बदलने का सोच रहे हैं, तो इस दौरान बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव किस्मत के लिहाज़ से अच्छे होंगे, लेकिन थोड़े असुविधाजनक भी हो सकते हैं। इंटीरियर डिजाइन, आर्किटेक्चर, राजनीति, पब्लिक सर्विस, रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर खास तौर पर फायदेमंद रहेगा। कुल मिलाकर यह समय आपके काम को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब आपके पहले भाव में प्रवेश कर रहा है। यह आपके लिए समृद्धि और सफलता का संकेत है। इस समय आप अपनी खूबियों और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे। जिन लोगों के काम में बोलना, प्रेजेंटेशन देना या लोगों से बात करना शामिल है, उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है। 

आप अलग-अलग हालात और लोगों को आसानी से संभाल पाएंगे, मल्टीटास्किंग करेंगे और बिज़नेस से जुड़े अहम फैसले सही तरीके से लेंगे। चूंकि बुध छठे भाव का भी स्वामी है, इसलिए प्रतियोगिता में आपको जीत मिलने के योग हैं। आप समय रहते जोखिम पहचान पाएंगे और उनसे बच भी जाएंगे। कुल मिलाकर मकर राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर निजी और पेशेवर दोनों ही ज़िंदगी में सफलता दिलाने वाला रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि  वालों के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं और अब ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहा है, जो इच्छाओं, लाभ और सोशल नेटवर्क से जुड़ा होता है। यह समय किसी भी बड़े बिजनेस या पैसों से जुड़े फैसले लेने के लिए अनुकूल है। घर या गाड़ी खरीदने के लिए भी यह अच्छा समय है। इस दौरान शादी के योग भी बन सकते हैं या फिर आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ते हुए पार्टनर को परिवार से मिलवा सकते हैं। 

करियर के लिहाज से भी यह समय फायदेमंद है। नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो बदलाव आपके आपके पक्ष में जा सकता है। बुध की दृष्टि पढ़ाई के भाव पर भी पड़ रही है इसलिए छात्रों के लिए यह समय खास तौर पर अच्छा रहेगा। मास कम्युनिकेशन, लेखन या आईची जैसे कोर्स करने वाले छात्रों को इस दौरान अच्छा लाभ मिल सकता है।

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप 

बुध का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर थोड़ा संवेदनशील रह सकता है। बुध आपकी लग्न राशि के स्वामी हैं और इस समय चौथे भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आमतौर पर आठवें भाव में बुध का गोचर बहुत शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन एक राहत की बात यह है कि बुध शनि की राशि मकर में जा रहे हैं, जो उनके मित्र माने जाते हैं।  इसलिए असर बहुत ज्यादा नकारात्मक नहीं होगा। फिर भी इस दौरान सेहत को लेकर सावधानी जरूरी है।

त्वचा से जुड़ी दिक्कतें या नर्वस सिस्टम से संबंधित परेशानी हो सकती है। अचानक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव महसूस हो सकता है। अगर आप रिसर्च, खोज, रहस्यमय विषयों या गूढ़ विद्याओं से जुड़े काम करते हैं, तो यह समय  आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप विरासत या पार्टनर के साथ साझा संपत्ति को लेकर किसी जवाब या समाधान का इंतज़ार कर रहे थे, तो इस महीने कुछ स्पष्टता मिल सकती है। 

इस गोचर में आपकी वाणी पर भी असर पड़ेगा। आप भले ही सोच-समझकर बोलें, लेकिन व्यंग्य या मज़ाक किसी को बुरा लग सकता है और परिवार में गलतफहमी पैदा हो सकती है। इसलिए बोलचाल में थोड़ा संयम रखें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर कई मामलों में अच्छा साबित होगा। बुध आपके द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं और साथ ही सातवें और दसवें भाव के स्वामी भी हैं। इससे परिवार में आपसी तालमेल बेहतर होगा और करियर से जुड़े महत्वपूर्ण आर्थिक फैसले लेने के मौके मिल सकते हैं। हालांकि पार्टनर के साथ रिश्तों में सावधानी जरूरी है, खासकर अगर आप बिजनेस से जुड़े हैं। सातवें भाव के स्वामी बुध का अपने ही भाव से आठवें स्थान में होना रिश्तों में भ्रम और चुनौतियों ला सकता है।

परिवार और जीवनसाथी के बीच खींचतान की स्थिति भी बन सकती है, खासकर संयुक्त परिवार में। इस समय निजी और पेशेवर दोनों तरह के रिश्तों में तनाव की संभावना है, इसलिए शांति बनाए रखें, खुलकर बातचीत करें और छोटी बातों को बढ़ने न दें।

करियर के लिहाज से देखा जाए तो दसवें भाव के स्वामी बुध का यह गोचर संकेत देता है कि अगर आप समझदारी और विवेक से काम लेंगे, तो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा पाएंगे और कुछ अहम फैसले भी ले सकेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

मंगल का मकर राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव

रिसर्च और डेवलपमेंट (अनुसंधान और विकास)

  • बुध के मकर राशि में जाने से अलग-अलग क्षेत्रों में, खासकर इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा। 
  • क्योंकि बुध और मकर दोनों का संबंध ज्ञान, समझ और शिक्षा से है इसलिए यह गोचर रिसर्च को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और वैज्ञानिकों को अपनी खोजों के लिए मजबूत आधार बनाने में सहयोग देगा।
  • यह गोचर दुनिया भर में रिसर्चर्स, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगा।

हीलिंग और चिकित्सा

  • मकर राशि में बुध का गोचर याददाश्त को मजबूत करता है और शनि चिकित्सा व उपचार से जुड़े पेशों का समर्थन करता है। इसलिए मकर राशि में बुध का यह गोचर इन क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए लाभदायक रहेगा। इन पेशों में टैरो रीडर, डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ और हीलर शामिल हैं। 
  • डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल प्रोफेशनल्स के काम में तेज़ी और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खासतौर पर मेडिकल क्षेत्र में नए रिसर्च और खोजें सामने आ सकती हैं, जो इस क्षेत्र के लिए फायदेमंद होंगी। जो लोग उच्च शिक्षा जैसे पीएचडी आदि कर रहे हैं, उनके लिए यह समय लाभकारी रहेगा।
  • जो लोग अपनी कौशल क्षमता बढ़ाना या आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है।

बिज़नेस और काउंसलिंग

  • यह गोचर किसी भी तरह की काउंसलिंग से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। 
  • जो व्यापारी धार्मिक या आध्यात्मिक वस्तुएं जैसे अगरबत्ती, हवन सामग्री आदि का व्यापार या निर्यात करते हैं, उन्हें भी लाभ मिलेगा।
  • यह समय शिक्षकों और शिक्षाविदों के लिए भी शुभ रहेगा। आप अपने ज्ञान और  अनुभव को ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचा पाएंगे।

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से 

बुध का मकर राशि में गोचर: शेयर बाज़ार रिपोर्ट

27 जनवरी 2026 से बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेगा। किसी बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम की तरह इसका असर शेयर बाज़ार पर भी देखने को मिलेगा। बुध के मकर राशि में जाने पर बाज़ार में क्या बदलाव हो सकते हैं, इस बारे में एस्ट्रोसेज एआई भविष्यवाणियां देता है।

  • मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग, टेलीकम्युनिकेशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और ऑटोमोटिव सेक्टर के अच्छा करने की उम्मीद है।
  • ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की इंडस्ट्री के भी अच्छा करने की उम्मीद है।
  • इस समय इंस्टीट्यूशनल कॉर्पोरेशन, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट सभी में तरक्की होगी।
  • फार्मास्यूटिकल और पब्लिक दोनों सेक्टर के अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है।
  • रिसर्च और डेवलपमेंट के फील्ड में तरक्की होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. मकर राशि पर कौन सा ग्रह राज करता है?

शनि

2. बुध किन दो राशियों पर राज करता है?

मिथुन और कन्या

3. शनि किन दो राशियों पर राज करता है?

मकर और कुंभ