बुध के मीन राशि में आने पर इन राशियों का चमक जाएगा बिज़नेस, हो जाएंगे मालामाल

09 अप्रैल, 2024 को रात 10 बजकर 02 बजकर 06 मिनट पर वक्री बुध मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मीन राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं और इनका बुध के साथ शत्रु संबंध है। इस वजह से बुध का वक्री अवस्‍था में बृहस्‍पति की राशि में आना ज्‍यादातर लोगों के लिए अनुकूल साबित नहीं होगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस समय अपने व्‍यापार में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है कि जिन्‍हें वक्री बुध के मीन राशि में आने पर अपने बिज़नेस में असीम लाभ एवं मुनाफा होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। कोई व्‍यक्‍ति कितना बुद्धिमान होगा, यह उसकी कुंडली में बुध की स्थिति से ही पता चलता है। अगर कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्‍थान में हों, तो उस व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही बुध उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रदान करते हैं। बुध की कृपा होने पर जातक उच्‍च ज्ञान प्राप्‍त करता है और अपने व्‍यापार में सही निर्णय ले पाता है।

बुध के मज़बूत होने पर जातक शेयर मार्केट और व्‍यापार में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। यदि इन लोगों का संबंध गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष, रहस्यवाद आदि से होता है, तो वह इन क्षेत्रों में महारत हासिल करते हैं। वहीं बुध के अपनी उच्‍च राशि कन्‍या में होने पर, व्‍यक्‍ति के ज्ञान में असीम वृद्धि होती है और वह किसी भी चीज़ या कार्य को आसानी से समझ लेता है।

इन राशियों का चमकेगा बिज़नेस

 वृषभ राशि

यदि आप पार्टनरशिप में व्‍यापार करने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल इस निर्णय को टाल देना ही बेहतर होगा। आप अकेले व्‍यापार के क्षेत्र में अधिक पैसा कमा सकते हैं। आपको व्‍यापार में अधिक समृद्धि व लाभ पाने के लिए अपने दृष्टिकोण में अधिक गणनात्मक रहने की आवश्यकता हो सकती है। थोड़ी सूझबूझ के साथ काम लेने पर आप अपने बिज़नेस में खूब मुनाफा कमा सकते हैं और अपने लक्ष्‍य को हासिल करने में सफल हो सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के व्‍यापारियों के लिए बुध का यह गोचर बहुत अच्‍छा साबित होगा। आपने शेयर मार्केट में पैसा लगाया हुआ है, तो इस समय आपको बहुत अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। आपके लिए धन लाभ के योग भी बने हुए हैं। हालांकि, इस दौरान व्‍यापारियों को थोड़ा सतर्क रहने की भी आवश्‍यकता है। आपकी कोई गलती आपके मुनाफे को शून्‍य कर सकती है। आपको अपने बिज़नेस पर ध्‍यान देने और अपने प्रतिद्वंदियों के सामने मजबूती से खड़े रहने की सलाह दी जाती है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मिथुन राशि

वक्री बुध का गोचर आपकी राशि के लिए बाकियों की तुलना में थोड़ा अनुकूल रहने वाला है। अगर आप इस समय अपने बिज़नेस में कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप अपने लक्ष्‍य को आसानी से पा सकेंगे। इससे आपका मुनाफा भी अधिक होगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों के सामने अपनी काबिलियत को साबित कर पाएंगे। हालांकि, कभी-कभी, आपको नो-प्रॉफिट/नो-लॉस जैसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है लेकिन आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यह समय भी गुज़र जाएगा और आपको एक बार फिर से धन कमाने के अवसर मिलेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.