एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का धनु राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि बुध के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को बुध के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में बुध ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।
बता दें कि बुध का धनु राशि में गोचर 29 दिसंबर 2025 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2026
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
सूर्य के सबसे करीब जो ग्रह है, वह बुध है। इसकी खगोलीय महत्व के साथ-साथ वैदिक ज्योतिष में भी बहुत भूमिका मानी जाती है। वैदिक मान्यता के अनुसार, बुध एक देवता के रूप में पृथ्वी पर आए थे, इसलिए इसे भाग्य और बुद्धि के कारक माना जाता है। माना जाता है कि बुध व्यक्ति को तेज दिमाग, आकर्षक व्यक्तित्व और अच्छी शिक्षा प्रदान करता है।
यह नकारात्मक भावनाओं को दूर करता है और मन व शरीर में नई ऊर्जा भरने का काम करता है। बुध पित्त से होने वाली बीमारियों, कमजोरी और अवसाद जैसी समस्याओं को शांत करने में भी सहायक माना जाता है। परिवार से जुड़ी बातों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बुध को आमतौर पर शुभ ग्रह माना जाता है, लेकिन अगर यह किसी अशुभ ग्रह के साथ बैठ जाए तो इसका प्रभाव भी अशुभ हो सकता है। इसके ग्रहपति यानी सभी ग्रहों के स्वामी भी कहा जाता है। मिथुन और कन्या राशियों के लिए बुध गुरु ग्रह माना जाता है।
बुध का धनु राशि में गोचर: समय
धनु राशि में बुध का गोचर 29 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर होगा। सूर्य का धनु राशि में होना सामान्य तौर पर एक आध्यात्मिक ऊर्जा पैदा करता है। अब देखें कि इस गोचर का बारह राशियों, शेयर बाजार और विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
धनु राशि में बुध: विशेषताएं
धनु राशि में बुध होने से व्यक्ति का सोचने का तरीका दार्शनिक हो जाता है। बुध बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है और जब यह धनु में आता है तो ज्ञान की खोज और समझ बढ़ जाती है। बुध आमतौर पर आईक्यू से जुड़ा होता है, लेकिन धनु राशि में यह भावनात्मक विकास पर भी असर डालता है। इस स्थिति में व्यक्ति हर चीज़ के बारे में जानने की जिज्ञासा रखता है और सीखने की इच्छा बहुत बढ़ जाती है।
धनु में स्थित बुध व्यक्ति को अपने विश्वासों के लिए लड़ने वाला, बहस करने वाला और कुछ हद तक जिद्दी बना देता है। उसका रवैया मजबूत और कभी-कभी कठोर भी दिखाई देता है। बुध यहां एक ऐसे उपदेशक जैसा व्यवहार करता है जो बड़े समूहों को ज्ञान, सलाह या प्रवचन देता है, यानी संवाद उसके ज्ञान का प्रतिबिंब बन जाता है। धनु राशि में बुध शिक्षा, कंसल्टिंग, ज्योतिष, कानून, वित्त या वनस्पति विज्ञान जैसी करियर क्षेत्रों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह व्यक्ति को अच्छे छात्र से ज्यादा अच्छा शिक्षक बनाता है।
धनु का बढ़ा हुआ अहं कभी सीखने में रुकावट डाल सकता है, लेकिन दूसरों को सिखाने की क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ा देता है। इस स्थिति में जन्मे लोग आमतौर पर प्रतिष्ठित अध्यापक, प्रोफेसर, पंडित, एकाउंटेंट, या बड़ी कंपनियों, सरकार, सेना आदि के मुख्य सलाहकार बनते हैं।
बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर बुरा असर पड़ेगा
मेष राशि
मेष राशि जातकों, बुध जो आपकी तीसरी और छठी भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके नौवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आप अपने प्रयासों पर ज्यादा ध्यान देंगे और व्यक्तिगत विकास में आगे बढ़ेंगे। इस धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान आपको सकारात्मक प्रगति महसूस हो सकती है।
करियर के मामले में काम का दबाव बढ़ने से कुछ उबाऊ या थकाने वाले हालात आ सकते हैं। व्यवसाय में, आपकी कमाई अपेक्षा के अनुसार नहीं हो सकती, इसलिए पहले से योजना और तैयारी करना ज़रूरी होगा। ध्यान और फोकस की कमी के कारण आपको आर्थिक लाभ और हानि दोनों का अनुभव हो सकता है।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए, बुध जो आपकी दूसरी और पांचवीं भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके आठवें भाव से गुज़र रहा है। इसकी वजह से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ व्यक्तिगत समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, लेकिन साथ ही कोई अचानक लाभ मिलने की भी संभावना है।
करियर के मामले में, आपको काम समय पर पूरा करने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए अपने काम को ज्यादा प्रोफेशनल और व्यवस्थित तरीके से करना जरूरी होगा।
व्यवसाय में, इस धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान आपको अतिरिक्त हानि हो सकती है। इस कारण नए बिज़नेस अवसर हाथ से निकल सकते हैं। लापरवाही की वजह से धन हानि होने की संभावना है। यात्रा के दौरान भी पैसों का नुकसान हो सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि, बुध जो आपकी पहली और चौथे भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके सातवें भाव में गुजर रहा है। इसकी वजह से दोस्तों और सहकर्मियों के साथ रिश्तों में तनाव आ सकता है। इस धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान आपको कुछ अनचाही यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। करियर में उच्च अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना है, जो नौकरी बदलने या नौकरी खोने जैसी स्थिति भी बना सकता है।
व्यवसाय में मुनाफा बढ़ाने के लिए आपको अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा। पार्टनरशिप में भी समस्याएं आ सकती है। आर्थिक रूप से आपको अपने पैसे बहुत संभालकर खर्च करने की जरूरत होगी, क्योंकि लापरवाही से अनावश्यक धन हानि हो सकती है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि, बुध जो आपकी आठवीं और ग्यारहवीं भाव के स्वामी हैं इस समय आपके दूसरे भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आर्थिक परेशानियां और परिवार में तालमेल की कमी महसूस हो सकती है। हालांकि, किसी विरासत या पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना भी है।
करियर में तरक्की और नौकरी से संतुष्टि कम रह सकती है। आपको अपने काम को बेहतर तरीके से योजना बनाकर करना होगा। व्यवसाय में, पार्टनरशिप में समस्याएं आ सकती हैं, जिससे रिश्तों में भी तनाव बढ़ सकता है। कमाई से आप संतुष्ट नहीं रहेंगे और आय आपकी जरूरतों के अनुसार नहीं लगेगी। निजी जीवन में, जीवनसाथी के साथ मतभेद या बहस होने की संभावना है।
धनु राशि
बुध जो आपकी सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके प्रथम भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आपकी दोस्तों में तनाव आ सकता है। यात्रा के दौरान भी कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। व्यस्त दिनचर्या के कारण करियर में काम का दबाव बढ़ सकता है और सहकर्मियों के साथ मतभेद होने की संभावना है।
व्यवसाय में, पार्टनर्स या सहयोगियों से सहायता न मिलने की समस्या आ सकती है, जिससे आप असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं। कमाई बढ़ने की बजाय खर्च ज़्यादा हो सकते हैं। इस बुध गोचर के दौरान रिश्तों में समझ की कमी के कारण तनाव या गलतफहमियां भी पैदा हो सकती हैं।
मकर राशि
मकर जातकों, बुध जो आपकी छठी और नौवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके बारहवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से इस बुध गोचर के दौरान आपको अचानक लाभ मिल सकता है। यदि पैसों की कमी हो तो लिए गए ऋण (लोन्स) भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
करियर में, आपको दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए असुविधाजनक हो सकती हैं। यात्रा के दौरान कुछ समस्याएं या बाधाएं भी आ सकती हैं। व्यवसाय में, इस समय हानि की संभावना अधिक है, इसलिए सावधानी से काम करना ज़रूरी होगा। आर्थिक मामलों में, खर्चे बहुत बढ़ सकते हैं, जिसका कारण आपकी योजना की कमी या गलत प्लानिंग हो सकती है।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
बुध का धनु राशि में गोचर: ये राशियां होंगी लाभान्वित
सिंह राशि
सिंह राशि जातकों, बुध जो आपकी दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके पांचवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आपको अपने बच्चों की प्रगति और विकास देखकर खुशी होगी। आप अपने बच्चों पर अधिक ध्यान भी दे सकते हैं।
करियर में आप अपने काम से संतुष्ट रहेंगे और नए रोजगार अवसर भी मिल सकते हैं। व्यवसाय में, खासकर ट्रेडिंग या शेयर बाजार से जुड़े कामों में बड़े मुनाफे की संभावना है। आर्थिक रूप से, कमाने की आपकी क्षमता बढ़ेगी और धन प्राप्ति के कई अच्छे मौके मिलेंगे। धनु राशि में बुध का यह गोचर आपके लिए वित्तीय रूप से बहुत शुभ साबित हो सकता है।
तुला राशि
तुला राशि जातकों, बुध जो आपकी नौवीं और बारहवीं भाव का स्वामी है, इस समय आपके तीसरे भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आप अपने विनम्र व्यवहार और साफ़-सुथरी बातचीत से विरोधियों पर भी जीत हासिल कर सकते हैं। इस दौरान यात्रा के अवसर भी बढ़ सकते हैं।
करियर में, यदि आपके वरिष्ठ आपको सराहना दें तो नौकरी में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यवसाय में, आप लाभ की स्थिति में आ सकते हैं और अपने काम पर दोबारा मजबूत पकड़ बना सकते हैं।
आर्थिक रूप से, यदि आप मेहनत और लगातार प्रयास करते रहें तो इस बुध गोचर के दौरान आपकी कमाई बढ़ सकती है। निजी जीवन में, जीवनसाथी के साथ सुखद यादें साझा करने से आपके रिश्ते में और भी मिठास आ सकती है।
कुंभ राशि
कुंभ जातकों, बुध जो आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके ग्यारहवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आपको सट्टेबाज़ी, निवेश या किसी अप्रत्याशित तरीके से लाभ मिल सकता है। आपके बच्चे भी किसी तरह आपका समर्थन कर सकते हैं।
करियर में, आपको बेहतरीन सफलता मिल सकती है और नए नौकरी अवसर आपके लिए खुशी और संतोष लेकर आ सकते हैं। व्यवसाय में, खासकर ट्रेडिंग से जुड़े कामों में आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। यदि आप सट्टा बाज़ार क्षेत्र में हैं, तो वहां भी सफलता प्राप्त हो सकती है।
मीन राशि
मीन राशि , बुध जो आपकी चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके दसवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से इस बुध गोचर के दौरान आपको ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। साथ ही, आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताने की इच्छा भी महसूस करेंगे। करियर में, नौकरी में बदलाव या नई नौकरी की संभावना बन सकती है, और यह परिवर्तन आपके लिए ठीक रहेगा।
व्यवसाय में, यदि आपके बिज़नेस पार्टनर आपका सहयोग करें, तो आपके लाभ बढ़ सकते हैं। आर्थिक रूप से, यह समय अच्छा रहेगा और दोस्तों से भी आर्थिक मदद मिल सकती है। लिए गए ऋण भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। निजी जीवन में, यदि जीवनसाथी सहयोगी और समझदार रहा, तो रिश्ते में अधिक खुशी और सामंजस्य महसूस होगा।
बुध का धनु राशि में गोचर: उपाय
- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का 108 बार जाप करें, खासकर बुधवार को।
- हरा या पेस्टल शेड पहनें।
- बुधवार को हल्का शाकाहारी व्रत रखें।
- किसी मंदिर में हरी मूंग, दूर्वा घास, या हरे पान के पत्ते चढ़ाएं।
- भगवान विष्णु/कृष्ण को अगरबत्ती जलाएं।
- हरी मूंग दाल, किताबें, पेन, नोटबुक, हरे कपड़े, तोते जैसे हरे फल (जैसे अमरूद), गायों के लिए घास, कांसे के बर्तन दान करें।
बुध का धनु राशि में गोचर: विश्व स्तर पर प्रभाव
अनुसंधान और विकास
- धनु राशि में बुध का गोचर दुनिया भर में कई क्षेत्रों, खासकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा।
- यह गोचर वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को उनके आविष्कारों के लिए मजबूत आधार बनाने में मदद करेगा।
- दुनिया भर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को इस अवधि से लाभ मिलेगा।
हीलिंग, चिकित्सा, व्यवसाय और काउंसलिंग
- धनु राशि में बुध का गोचर उन लोगों के करियर को मजबूत करेगा, जो हीलिंग या उपचार से जुड़े पेशों में हैं, जैसे हीलर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर आदि। बुध स्मरण शक्ति बढ़ाता है और बृहस्पति (जो ज्ञान के कारक है) इन पेशो को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
- डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपने करियर में तेज़ तरक्की महसूस करेंगे।
- चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और नवाचारों के कारण अच्छी प्रगति होगी।
- उच्च शिक्षा, जैसे पीएचडी या अन्य उच्च डिग्री करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।
- किसी भी प्रकार की काउंसलिंग का काम करने वाले लोगों को भी यह गोचर फायदा देगा।
- धनु राशि में बुध का गोचर उन व्यापारियों के लिए भी शुभ होगा जो अगरबत्ती, हवन सामग्री जैसे आध्यात्मिक उत्पादों के निर्यात का काम करते हैं।
बुध का धनु राशि में गोचर: शेयर बाज़ार रिपोर्ट
29 दिसंबर 2025 से बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे और देश की अन्य घटनाओं की तरह इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखाई देगा। एस्ट्रोसेज एआई आपके लिए लेकर आया है इस गोचर के दौरान शेयर बाजार से जुड़े प्रमुख पूर्वानुमान और संभावित बदलाव।
- हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
- ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से संबंधित सेक्टर भी मजबूत रहेंगे।
- इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट और संस्थागत कंपनियों को लाभ मिलेगा।
- पब्लिक सेक्टर और फ़ार्मा सेक्टर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
- रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े क्षेत्रों में भी तेजी देखने को मिलेगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बुधवार
पन्ना
अश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती