25 अप्रैल को बुध का वृषभ में गोचर: इन राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली

जल्द ही यानी 25 अप्रैल को बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करने जा रहा है। अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से आज हम जानेंगे कि बुध ग्रह के वृषभ राशि में गोचर का समय क्या रहने वाला है, साथ ही जानेंगे इस गोचर का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा और किन राशियों को थोड़ा अधिक सावधान या सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ सकती है।

बुध का वृषभ राशि में गोचर: 25 अप्रैल, 2022

सबसे पहले समय की बात करें तो बुध ग्रह 25 अप्रैल, 2022 को सुबह 00:05 बजे वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध की इस चाल का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष में बुध ग्रह को ज्ञान, संचार, और प्रभावी विश्लेषणात्मक, शक्ति आदि का कारक माना गया है। बुध ग्रह के आशीर्वाद के बिना व्यक्ति अपने जीवन में कौशल प्राप्त ही नहीं कर सकता और जीवन में सफल भी नहीं हो सकता है।

यदि किसी व्यक्ति को वाद विवाद में सफल होना है तो बेहद आवश्यक है कि उसकी कुंडली में बुध ग्रह शुभ या मजबूत स्थिति में हो। बुध ग्रह की मजबूत स्थिति के बिना व्यक्ति अपने करियर और अधिकार में शुभ परिणाम देखने में विफल रहता है। इसके अलावा यदि किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति में हो तो उसे जीवन में विशेष रूप से व्यापार में शुभ और बेहद आश्चर्यजनक परिणाम मिलते हैं।

बुध का वृषभ राशि में गोचर: क्या पड़ेगा प्रभाव?

वृषभ राशि शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है और ऐसे में बुध का यह गोचर दर्शाता है कि इस दौरान यानी बुध की यह चाल व्यक्ति की इच्छाओं को पूरा करने के पर्याप्त मौके प्रदान करेगी। बुध ग्रह का यह विशेष गोचर इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि इस दौरान व्यक्ति अपने ज्ञान को बढ़ाने, धन प्राप्त करने, परिवार के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने, और बच्चों में वृद्धि जैसे कुछ शुभ परिणामों का खुलकर आनंद उठा सकते हैं। बुध की वृषभ राशि में यह चाल दर्शाती है कि एक बेहद शुभ स्थिति रहने वाली है जिससे व्यक्ति की इच्छाओं को पूरा करने की ताकत प्राप्त होगी।

भारत और विश्व पर बुध के वृषभ राशि में गोचर का प्रभाव

  • पूरे देश और विश्व में व्यापार के संबंध में समग्र रूप से अच्छा विकास देखने को मिलेगा। 
  • अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और स्थिरता बनी रहेगी।
  • विश्व स्तर पर समग्र सकारात्मक जागरूकता होगी। 
  • सरकार नई विशेष नीतियाँ लेकर आएगी जिससे पूरे परिदृश्य को फायदा होगा और यह नीतियां व्यवसाय विकास के संबंध में हो सकती है। 
  • सरकार की तरफ से आर्थिक स्थिरता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। 
  • इसके अलावा शेयर कीमतों (निफ्टी और सेंसेक्स) में स्थिरता के शुभ संकेत मिल रहे हैं।

जातकों पर क्या पड़ेगा बुध गोचर का प्रभाव

  • जो लोग नए व्यवसाय में हैं उन्हें अपने उद्यम में अच्छी तरह से शुभ फल प्राप्त करनें का मौका मिलेगा। 
  • इस गोचर के कारण धन प्रवाह में वृद्धि होगी और जातक बचत करने की मजबूत स्थिति में भी नजर आएंगे। 
  • इसके अलावा जो जातक शेयर बाजार या शेयर से संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें शुभ फल प्राप्त होगा। 
  • जो लोग धन के संबंध में कोई बड़ा या महत्वपूर्ण फैसला लेना चाहते हैं वह इस दौरान मजबूत स्थिति में नजर आएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध गोचर किन के लिए शुभ-किन राशियों के लिए अशुभ

इन राशियों को मिलेंगे अनुकूल परिणाम

वृषभ राशि: इस राशि के जातक आर्थिक लाभ प्राप्त करने और अच्छी स्थिति में नजर आएंगे। साथ ही इस दौरान आप धन संचित करने में भी कामयाब रहेंगे। वृषभ राशि के जातकों का पारिवारिक विकास होगा और आपको खुशियों के ढेरों अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा यह जातक अपनी बुद्धि को बढ़ाने की स्थिति में भी रहने वाले हैं। इस समय अवधि में आपको पैतृक संपत्ति या शेयर आदि से अप्रत्याशित लाभ मिलने की प्रबल संभावना बन रही है।

कर्क राशि: इन जातकों के लिए स्वयं के प्रयासों से लाभ संभव होगा जिसे आप आगे भी बनाएंगे। इसके अलावा इस दौरान आपको यात्रा से भी लाभ प्राप्त होगा। भाई बहनों का उचित समर्थन प्राप्त होगा। आप अपने प्रभावी संचार के माध्यम से अपने व्यवसाय में सफलता के नए मुकाम हासिल करेंगे।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातक अपने शानदार प्रदर्शन से अपने करियर में अच्छी सफलता प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। यह आपके विश्लेषणात्मक कौशल के चलते मुमकिन हो सकेगा। इसके अलावा इस दौरान आपके प्रमोशन के भी प्रबल योग बन रहे हैं। सिंह राशि के जातकों के जीवन में धन का प्रवाह शानदार रहने वाला है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

इन जातकों को मिलेंगे प्रतिकूल परिणाम

मिथुन राशि: बुध के गोचर के प्रभाव स्वरूप मिथुन राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जैसे गले में दर्द, आंखों से संबंधित परेशानियां आदि के संदर्भ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दौरान आपके परिवार में घरेलू समस्याएं और लोगों के बीच रिश्ते भी कुछ खास अनुकूल नहीं रहने वाले हैं। इस दौरान आपको अवांछित यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है जिससे आपका तनाव बढ़ने की आशंका है। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है।

तुला राशि: बुध के इस गोचर के प्रभाव स्वरूप तुला राशि के जातकों को धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके जीवन में इस दौरान खर्च ज्यादा रहने वाले हैं। सलाह दी जाती है कि अपनी आंखों की जांच कराते रहें। इसके अलावा कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधित नहीं होने वाली है। इस दौरान जहां एक तरफ आपका लाभ शानदार होने वाला है वहीं दूसरी तरफ आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़ने वाले हैं। ऐसे में धन के प्रति आपको ज्यादा सजग रहने की सलाह दी जाती है।

वृश्चिक राशि: बुध के इस गोचर के प्रभाव स्वरूप वृश्चिक राशि के जातकों को धन करियर में वृद्धि और रिश्ते आदि के संबंध में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार और रिश्ते में मुद्दों को समझना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा और मुमकिन है कि ऐसा संचार की कमी के चलते उत्पन्न हो। इसके अलावा इन जातकों को छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां जैसे नर्वस इशू आदि होने की आशंका है। सलाह दी जाती है कि अपने जीवन में ध्यान शामिल करें ऐसा करना आपके लिए उचित रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें 

बुध गोचर के दौरान बुध के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के उपाय

  • प्रतिदिन 41 बार “ॐ बुधाय नमः” का जाप करें।
  • बुधवार के दिन बुध का यज्ञ करें।
  • बुधवार के दिन विकलांग व्यक्तियों को भोजन दान करें।
  • प्रतिदिन ‘ॐ ब्रं ब्रीं ब्रौं सह बुधाय नमः’ का जाप करें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.