13 से 19 नवंबर के बीच बन रहा है आयुष्‍मान योग, 5 राशियों की चमकेगी किस्‍मत

नवंबर के महीने में 13 से 19 नवंबर के सप्‍ताह में सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे और इसी सप्‍ताह में मंगल भी वृश्चिक राशि के साथ धन योग का निर्माण करेंगे। वृश्चिक, मंगल ग्रह की ही स्‍वराशि है जिससे इस ग्रह का पराक्रम और बढ़ जाएगा। ग्रहों के इस योग से राशिचक्र की कुछ खास 5 राशियों वाले लोगों को अत्‍यंत लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही इस हफ्ते सूर्य, बुध और मंगल के वृश्चिक राशि में होने पर आयुष्‍मान योग बन रहा है। यह योग पांच राशियों के लिए बहुत ज्‍यादा फलदायी साबित होने वाला है। इस ब्‍लाग में आप उन 5 राशियों के बारे में जान सकते हैं जिन्‍हें इस सप्‍ताह प्रबल लाभ मिलने के संकेत हैं।

Varta Astrologers

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

आयुष्‍मान राजयोग से इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि: आपके लिए नवंबर का यह सप्‍ताह अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होगा। आपके सभी कार्य समय पर पूरे होंगे और आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास बढ़ने की संभावना है। आपने जो भी काम करने की सोची है, वो भी पूरा होगा। वहीं नौकरीपेशा महिलाओं के लिए भी यह समय बहुत फायदेमंद रहेगा। घर और ऑफिस दोनों ही जगहों पर आपका सम्‍मान बढ़ेगा और परिवार के सदस्‍य एवं सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे। व्‍यापार करने वाले जातकों को भी इस सप्‍ताह बहुत मुनाफा होगा। आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय उत्‍तम रहने वाला है।

उपाय: तांबे के लोटे में जलभर उसमें लाल रंग का पुष्‍प डालकर सुबह के समय सूर्य देव का अर्घ्‍य दें।

वृषभ राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सिंह राशि: आपके लिए यह सप्‍ताह खुशियों का सूचक बनकर आया है। आपको कोई अच्‍छी खबर मिलने के संकेत हैं। संपत्ति के मामले में भी यह हफ्ता बहुत शुभ रहने वाला है। अगर आपने कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोची है या आप अपना घर बेचना चाहते हैं, तो इस सप्‍ताह आपका यह काम पूरा हो सकता है। इस सप्‍ताह आपकी यात्राओं के सफल होने के योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन के लिए भी स्थिति सुखद बनी हुई है। आपके दोस्‍त और परिवार के सभी सदस्‍य आपका भरपूर सहयोग करेंगे।

उपाय: आप इस पूरे हफ्ते रोज़ सूर्य नमस्‍कार करें।

सिंह राशिफल 2024

तुला राशि: आपके लिए यह हफ्ता बहुत ज्‍यादा भाग्‍यशाली साबित होगा। आपने अब तक जो भी मेहनत की है, अब आपको उस पूरा फल प्राप्‍त होगा। वहीं अगर आप अपने करियर या कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए बिलकुल सही है। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के आसार हैं। आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि होगी और अगर आपको अपने काम की वजह से यात्राएं करनी पड़ रही हैं, तो उसमें भी आपको सफलता जरूर मिलेगी। प्रेम जीवन और वैवाहिक संबंध के लिए भी अच्‍छा समय है। आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

उपाय: आप किसी भी रूप में अत्‍यधिक मात्रा में नमक और चावल का उपयोग न करें।

तुला राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धनु राशि: आपके लिए नवंबर का यह सप्‍ताह शुभ रहने वाला है। इस समय आपको कई अच्‍छे समाचार मिलने की संभावना है। आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ अत्‍यंत प्रसन्‍न महसूस करेंगे। धनु राशि वाली महिलाएं धार्मिक और मांगलिक कार्यों में लीन रहेंगी। इस समय अध्‍यात्‍म में उनकी रुचि बढ़ सकती है। अगर आप विदेश से संबंधित कोई कार्य या व्‍यापार करते हैं, तो आपको इस हफ्ते अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। यदि आप लंबे समय से कोई चीज़ खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपकी वह इच्‍छा जरूर पूरी होगी। रोज़गार या नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस सप्‍ताह आपको अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होने की संभावना है।

उपाय: रोज़ सूर्य देव को अर्घ्‍य दें और सूर्य नमस्‍कार करें।

धनु राशिफल 2024

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मीन राशि: इस सप्‍ताह आपके परिवार में खूब खुशियां आएंगी। परिवार के किसी सदस्‍य से कोई अच्‍छी खबर मिलने की भी संभावना है। अगर आप विदेश में कारोबार करने पर विचार कर रहे हैं, तो आपके मार्ग में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी। व्‍यापार के लिए की गई यात्रा भी सफल होगी और आपको लाभ प्राप्‍त होगा। इस समय समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। अविवाहित लोगों के जीवन में किसी खास व्‍यक्‍ति का आगमन हो सकता है। आपका रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है। करियर में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आप अपने करियर को लेकर बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

उपाय: आप सरकारी अधिकारी को रिश्‍वत देने और सरकार से धोखाधड़ी करने की गलती न करें।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.