राशि के अनुसार जानें कोरोना से बचने के ज्योतिषीय उपाय

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में दोबारा डर का माहौल है। यह वायरस अब दुनिया के ज्यादातर देशों में दोबारा फैलना शुरू कर चुका है। जहाँ अभी कोविड-19 की वैक्सीन आयी ही थी वहीं कोरोना के दूसरे और पहले से ज़्यादा विकराल रूप ने लोगों को फिर से हद से ज़्यादा डरा दिया है।  स्कूल, कॉलेज और ऑफिस दोबारा बंद हो रहे हैं। यहाँ तक की देश के कई शहरों में लॉकडाउन की भी शुरुआत हो चुकी है इसलिए सावधानी के तौर पर स्वच्छता बनाए रखने की सलाह चिकित्सकों के द्वारा दी जा रही है।

ऐसे में स्वाभाविक है कि, आप भी कोरोना के डर के साये में जीने को दोबारा मज़बूर होंगे आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आप इस वायरस से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। तो आइए अब आपको बताते हैं कि सभी 12 राशियों को इस वायरस से बचने के लिए कौन से ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए। यदि इस संदर्भ में आपको कुछ और जानना है या व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करनी है तो, अभी जाने-माने ज्योतिषी आचार्य सुनील बरमोला से फोन या चैट के माध्यम से जुड़ें। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के  लिए कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी का योग प्रभावशील रह सकता है क्योंकि आपकी राशि के अनुसार रोग भाव का स्वामी बुध ग्रह का मीन राशि में उपस्थित वह राशि स्वामी मंगल का द्वितीय भाव यानी कि मारक भाव में उपस्थित होना मेष राशि वाले जातकों के लिए कष्टकारी जैसा योग बन सकता है इसके लिए आपको इस समय सावधानी बरतनी होगी। साथ ही में आप योग उपाय करते हैं तो आप इस महामारी से दूरी बना कर रख सकते हैं।

उपाय: ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप करें व किसी से कोई वस्तु मुफ्त में न लें। लाल रंग का रूमाल प्रयोग करें। सदाचार का पालन करें। वैदिक नियमों का पालन करें। बुजुर्गों की सहायता करें और उनका आशीर्वाद लें। मीठी रोटी गाय को खिलाएं। 

वृषभ राशि

वृष राशि का स्वामी शुक्र शुक्र की गोचर में स्थिति मजबूत होने से स्वाभाविक है कि आप इस कोरोना वायरस जैसी महामारी को टक्कर दे सकते हैं और साथ ही में इस महामारी जैसे योग से आप दूरी बना कर रख सकते हैं क्योंकि राशि स्वामी शुक्र का उच्च राशि का होना वह मंगल का आपकी राशि में उपस्थित होना स्वाभाविक है कि आप इस महामारी से काफी दूर रहकर अपने जीवन में हर प्रकार के सुखों का अनुभव कर सकते हैं परंतु फिर भी आपके लिए उपाय के माध्यम से आप अपने अंदर उत्पन्न हो रहे डर को दूर कर सके अपने जीवन का आनंद ले सकेंगे।

उपाय: ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः  मंत्र का जाप करें व सफेद चीजों का प्रयोग अधिक करें। चांदी के बर्तन में पानी पिएं। मंदिर में ध्वजा दान करें। अनैतिक संबंधों से जितना हो दूर रहने की कोशिश करें।

मिथुन राशि 

आपकी राशि के अनुसार वर्तमान समय में चल रही है कोरोना जैसी महामारी के समय में आपकी राशि के अनुसार आप अपने को सचेत व सावधान की आवश्यकता है क्योंकि आपकी राशि का स्वामी बुध ग्रह नीच होने से आपको हर प्रकार का तनाव और परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं। स्वाभाविक है की ये बीमारी आपको हो सकती हैं। परंतु आप को सचेत और सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि बुध ग्रह का नीच का होना व रोग भाव का स्वामी का द्वादश में स्थित होना यानी कि मंगल ग्रह का बारहवें भाव में जाना वर्तमान स्थिति में आपको इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपके लिए उपयुक्त उपाय कर आप अपने को इस रोग से बचाव इसे टक्कर दे सकते हैं।

उपाय:ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें व तामसिक भोजन का परित्याग करें। अस्पताल में मुफ्त दवाएं दान करें। गाय की सेवा करें व हरा चारा खिलाएं। फिटकरी से दांत साफ करें और आसपास स्वच्छता बनाए रखें।

कर्क राशि 

आपकी राशि के अनुसार आपका राशि स्वामी चंदा मामा रोग भाव का स्वामी बृहस्पति मकर राशि में स्थित होने से यानी नीच राशि में स्थित होने से जो आपको इस बीमारी से घिर सकता है इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान और अपने खानपान का ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि रोग भाव का स्वामी बृहस्पति का सप्तम भाव यानी कि मारक भाव में उपस्थित होना आपके लिए कष्टकारी योग बना रहा है इसलिए आपको इस समय का स्वास्थ्य के प्रति विशेष कर ध्यान देना होगा 

उपाय: ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमःमंत्र का जाप करें व चांदी, चावल लेकर अपने पास रखें और दुर्गा पाठ करें। धार्मिक कार्यों में मन लगाएं। तीर्थ स्थान की यात्रा करने से किसी को न रोकें। यदि आप डॉक्टर हैं तो रोगियों को मुफ्त में दवा दें।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए कोरोना जैसी बीमारी एक सामान्य की तरह बनी रहेगी क्योंकि राशिफल में सूर्य का मजबूत होना वह आपके रोग भाव का स्वामी शनि का अपने ही घर में मजबूत स्थिति में होना महामारी जैसी बीमारी का कहीं से भी आप को आघात नहीं पहुंचा सकती हैं परंतु फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति व खान-पान का ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि बृहस्पति का आपके रोग भाव में रहना कहीं आप अपने विवेक या घमंड में ना उठा देना इस समस्या को हर प्रकार से आप समय ना बना दें इसलिए आपको धैर्य व क्षमता रखनी होगी साथ ही में आप इन उपायों करते हैं तो आपके हर मार्ग में सरलता व शुभ स्थिति बनी रहेगी।

उपाय: ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें अखरोट व नारियल का किसी धार्मिक स्थान में दान करें। अंधे को भोजन कराएं। किसी का अहित न करें। वैदिक एवं सदाचार के नियमों का पालन करें।

कन्या राशि 

 इस राशि के जातकों के लिए यह कोरोना जैसी बीमारी प्रभावशाली रह सकती है। इन राशि के जातकों के ऊपर अपना आधिपत्य बना सकती हैं क्योंकि राशि का स्वामी नीच व रोग भाव का स्वामी का अपने से बारहवें भाव में चला जाना यानी कि शनि का छठे भाव का स्वामी होकर पंचम भाव में चला जाना ऐसी स्थिति में आपके लिए वर्तमान में चल रही हो महामारी जैसी बीमारी परेशान कर सकती है इसलिए आप इन उपायों को लेकर चलते हैं तो स्वाभाविक है कि आप इस कोरोना से अपने आप को सचेत और सावधान रहकर अपने हर सुख का अनुभव कर सकते हैं।

उपाय: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें दुर्गा सप्तशती का पाठ कर छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें। शनि से संबंधित उपचार करें। चांदी का छल्ला धारण करें व गणेश जी  की आराधना करें।  

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह बीमारी सामान्य स्थिति में रह सकती है क्योंकि राशि का स्वामी कुंभ राशि का वह रोग भाग्य स्वामी नीच राशि का होने से स्थितियां कुछ नहीं जैसी बनी रह सकती हैं परंतु इस माह में जैसी बीमारी से आप अपने को बचा कर रख सकते हैं क्योंकि शुक्र की स्थिति पूर्ण रूप से शुभ होने में यह मददगार साबित होगा। साथ ही इस दौरान अपने खानपान का ध्यान अवश्य दें। वह इन उपायों को करते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपने इस वर्तमान समय को मजबूत आनंद बनाकर इस बीमारी से दूर रह सकते हैं।

उपाय:ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें गोमूत्र का पान करें। तवा, चिमटा, चकला और बेलन धर्मिक स्थान में दान दें। कुल देवी का पाठ करें व घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लें।  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह बीमारी सामान्य स्थिति में रहेगी क्योंकि मंगल का शुभ स्थिति में होना स्वाभाविक है कि आपका राशि स्वामी आपको हर प्रकार के छोटी-मोटी बीमारियों व वर्तमान समय में चल रही इस महामारी से आपको सचेत वह सावधान रहना है। रूप भाव यानी कि छठे भाव का शुभ स्थिति में होना स्वाभाविक है कि आप इस बीमारी से पूर्ण रूप से दूरी बनाकर रखेंगे। साथ ही आप इन उपायों को करते हैं तो निसंदेह आपके हर मार्ग में चल रही परेशानियां हो मन के अंदर बना हुआ है स्वास्थ्य के प्रति डर दूर हो सकता हैं।

उपाय: ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमःमंत्र का जाप करें तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाएं। किसी से मुफ्त का माल न लें। प्रातःकाल शहद का सेवन कर हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं। 

धनु राशि

आपकी राशि के अनुसार आपकी राशि से द्वितीय भाव यानी कि मकर राशि में राशि स्वामी का नीच का होना स्वाभाविक है कि आपके लिए है यह करो ना जैसी महामारी परेशान कर सकती हैं क्योंकि बृहस्पति का नीच राशि का होना आपके लिए एक अशुभ सूचक बनता है इसलिए इस समय का जितना हो सके आप सचेत और साधनों के पालन करते हैं आप अगस्त माह तक अपने को बचा कर रखते हैं आगे आपके जीवन में रोग संबंधित इस बीमारी से परेशानियां नहीं दिखेगी परंतु आपके लिए विशेष के उपाय करना ही होगा क्योंकि आप डर व भय के शिकार होकर खुद इस बीमारी से अपने को भेज सकते हैं इसलिए उपाय करना आपके लिए अति आवश्यक है।

उपाय: ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमःमंत्र का जाप करें व भिखारियों को निराश न लौटने दें। तीर्थयात्रा के लिए दूसरों की मदद करें। गुरु, साधु और पीपल की पूजा करें। पीले फूल वाले पौधे लगाएं व भगवान विष्णु जी को अर्पित करें। 

मकर राशि 

आपकी राशि का स्वामी शनि का अपनी ही भाव जाने की आपकी राशि में स्थित होना स्वाभाविक है कि आप इस बीमारी से पूर्ण रूप से दूरी बनाकर रखेंगे वह हर नियमों का पालन कर आप इस बीमारी से बचाव करने की पूर्ण कोशिश करेंगे परंतु विशेषकर आपको ध्यान देना होगा क्योंकि आपकी राशि स्वामी शनि के साथ बृहस्पति का युक्त होना वह इस राशि में नीच का होना आप किसी चीज को लेकर उत्तेजित हो सकते हैं जिस कारण से आप इस बीमारी को मध्य नजर ना रखते हुए आप समाज के बीच में प्रवेश कर सकते हैं इसलिए आपको इस समय अपने पर ध्यान देते हुए वह अपने कार्य पर ध्यान देते हुए अपने को आगे बढ़ाना है नहीं तो आपके लिए यह बीमारी परेशान कर सकती है वह साथ ही में इन उपायों का अवश्य करें स्वाभाविक है कि आप अपने को बचाव कर सकते हैं।

उपाय:ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमःमंत्र का जाप करें और साधु संतों की सेवा करें। असत्य न बोलें। पूर्व दिशा वाले मकान में निवास करें। अखरोट धर्म स्थान में चढ़ाएं और थोड़ा बहुत घर में लाकर रखें। भैंस, कौओं और मजदूरों को भोजन कराएं।

कुंभ राशि 

आपकी राशि के अनुसार आपका राशि स्वामी शनि योग और वह भाव का स्वामी चंद्रमा होने से आप कहीं ना कहीं कमजोरी महसूस कर सकते हैं वह साथ ही आप इस वर्तमान समय में यात्रा की तैयारी कर सकते हैं जिस कारण से आप इस बीमारी के भी शिकार बन सकते हैं इसलिए आप यात्रा पर विशेष कर ध्यान दें क्योंकि आपका राशि स्वामी  अपनी राशि से द्वादश भाव में हो ना आपको यात्राओं से जुड़ सकते हैं इसलिए इस समय को यात्राओं से वंचित करके रखते हैं तो आप अपने को इस महामारी जैसी बीमारी से बचा सकते है।

उपाय:  ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमःमंत्र का जाप करें व दक्षिण दिशा वाले मकान का परित्याग करें। चांदी का टुकड़ा अपने पास रखें। भैरव मंदिर में तेल और शराब का दान करें। सोना धारण करें।

मीन राशि

आपकी राशि के अनुसार राशि स्वामी बृहस्पति व रोग भाव का स्वामी सूर्य होने से आप इस करुणा जैसी बीमारी से पूर्ण रूप से बचाव करेंगे क्योंकि रोग भाव का स्वामी सूर्य बड़ी से बड़ी बीमारियों को बचाने में सहायक होता है परंतु इस समय ध्यान दें कि लाई ना रखें क्योंकि राशि का स्वामी बृहस्पति का नीच राशि में होने से आपको इस बीमारी से गिरने के लिए तत्पर रह सकती हैं इसलिए किसी भी प्रकार से आप अपने को इस बीमारी के बचाव के लिए अपने खानपान व साफ सफाई का ध्यान अवश्य दें क्योंकि नीच राशि का ग्रह सदैव व्यक्ति को दरिद्रता की ओर अग्रसर करता है।

उपाय: ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः मंत्र का जाप करें  हल्दी पानी से स्नान करें । धार्मिक स्थल पर जाकर पूजन करें। कुल पुरोहित का आशीर्वाद प्राप्त करें, संतों की सेवा करें और धर्म स्थान की सफाई करें।

हमारे विद्वान आचार्य सुनील बरमोला जी से, सीधा फोन पर बात करें। 

हम आशा करते हैं कि हमारे इस लेख से, अब आप अपने लिए बेहतर करियर विकल्प का चयन करने में समर्थ होंगे। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.