भाग्यशाली होते हैं इस नक्षत्र में पैदा होने वाले जातक, शनि देवता देते हैं शुभ फल

ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र हैं। हर नक्षत्र के अपने अलग गुण होते हैं और इन्हीं गुणों के आधार पर इन नक्षत्रों में जन्म वाले लोगों का जीवन प्रभावित होता है। इन 27 नक्षत्रों में कुछ नक्षत्र बहुत ही विशेष माने जाते हैं जिनमें जन्म लेने वाले जातकों का जीवन बड़ा ही सौभाग्यशाली होता है और उन्हें अपने जीवन में ज्यादा कठिनाइयों का सामना भी नहीं अर्ण पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही एक नक्षत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जन्म लेने वाले जातक को बहुत भाग्यशाली माना जाता है।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

आइये जानते हैं कौन सा है ये नक्षत्र और इसमें जन्म लेने वाले जातकों का जीवन कैसा होता है।

अनुराधा नक्षत्र

अनुराधा नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों में से 17वें स्थान पर आता है। इसका आकार किसी हल या फिर किसी कमल के फूल की तरह होता है। इस नक्षत्र के स्वामी तीनों लोकों के न्यायाधीश भगवान शनि माने जाते हैं। ऐसे में आइये देखते हैं कि अनुराधा नक्षत्र में पैदा होने वाले जातकों का जीवन कैसा होता है।

कैसा होता है अनुराधा नक्षत्र में जन्मे लोगों का जीवन?

अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों को काफी भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे जातकों के ऊपर मंगल देवता की कृपा होती है। मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति माना जाता है। अनुराधा नक्षत्र में जन्मे लोगों पर मंगल की कृपा होने की वजह से ऐसे जातक बेहद साहसी और पराक्रमी माने जाते हैं। साथ ही इन जातकों के अंदर किसी भी कार्य को करने को लेकर अलग ही उत्साह और ऊर्जा नजर आती है।

अनुराधा नक्षत्र में जन्मे जातक अपने जीवन में किसी की भी गलती बर्दाश्त नहीं करते और इनका रवैया स्पष्टवादी होता है यानी कि ये किसी भी इंसान को उसके मुंह पर कुछ भी कहना ज्यादा पसंद करते हैं, फिर चाहे सामने वाला इंसान इनके इस व्यवहार के लिए इनसे नाराज ही क्यों न हो जाये। 

ऐसे जातक स्वभाव से काफी धार्मिक होते हैं। यही वजह है कि ये बड़ी से बड़ी समस्या का भी बेहद आसानी से सामना कर लेते हैं। साथ ही इंका निडर व्यवहार भी इन्हें किसी भी समस्या को लेकर अधीर नहीं होने देता है।

कम उम्र में ही आय शुरू कर देना अनुराधा नक्षत्र के जातकों की एक खास पहचान होती है। ये 18 से 20 साल की उम्र में ही कमाने का साधन ढूंढ निकालते हैं और इनका मेहनती व लगनशील स्वभाव इन्हें किसी भी कार्य में ऊंचाइयों तक ले जाता है। ऐसे जातक जमीन और जायदाद से जुड़े निवेश में काफी सक्रिय दिखते हैं और इसी वजह से इनकी ज़िंदगी में पैसों का अभाव नहीं रहता। ये जातक नौकरी करने से ज्यादा व्यापार करने में रुचि रखते हैं और उस व्यापार में तरक्की भी करते हैं। यदि ऐसे जातक नौकरी करते हैं तो इनके वरिष्ठ अधिकारी इनके स्वभाव से हमेशा प्रसन्न नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: 27 नक्षत्र और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

अनुराधा नक्षत्र में जन्मे जातकों के अंदर किसी अवसर को पहचानने और उसका सही समय पर फायदा उठाने की अद्भुत समझ होती है। ऐसे जातक निजी जीवन में अनुशासन भरा जीवन जीना पसंद करते हैं जिसकी वजह से सफलता इनके कदम चूमती है। वहीं इनका स्वभाव भी दूसरों की मदद करने वाला होता है।

खास बात यह भी है कि इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अपने जन्मस्थान से हमेशा दूर जाकर काम करते नजर आते हैं। इनकी संतानें अपने जीवन में इनसे ज्यादा तरक्की करती हैं। हालांकि अनुराधा नक्षत्र के जातकों का अपने पिता से अनबन रहने की आशंका भी बनी रहती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभ चिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.