अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 5 जून से 11 जून, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (5 जून से 11 जून, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपकी वाणी में सुधार होगा, जिसके माध्यम से आप पिछले सप्ताह में हुए नुकसान को ठीक कर सकेंगे। साथ ही जो भी मिसकम्युनिकेशन हुई होगी, उसे भी अपनी मधुर वाणी से सुलझा सकेंगे।

प्रेम संबंध- वाणी में सुधार होने की वजह से इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध में मधुरता देखने को मिलेगी। सभी ग़लतफ़हमियां एवं मतभेद दूर हो जाएंगे। आपसी समझ में भी वृद्धि होगी।

शिक्षा- विशेष रूप से मास कम्युनिकेशन, लेखन या फिर किसी अन्य लैंगुएज कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। पढ़ाई में आ रही बाधाएं दूर होंगी, जिससे कि वे अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों का यह सप्ताह अच्छा बीतने वाला है। कार्यस्थल का माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। साथ ही उनकी लीडरशिप क्वालिटी और कम्युनिकेशन को उनके वरिष्ठों और सहकर्मियों द्वारा सराहा जाएगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या न होने के संकेत मिल रहे हैं। आपको सुझाव दिया जाता है कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम आदि करें तथा खानपान पर ध्यान दें।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी के पौधे को पानी दें और नियमित रूप से एक पत्ती का सेवन करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

आप इस सप्ताह अधिक भावुक हो सकते हैं, जिसकी वजह से आप अपने परिवार तरफ़ ज़्यादा झुकाव महसूस करेंगे। ऐसे में हो सकता है कि आप अपनी भावनाओं को कविता या किसी अन्य वर्बल कम्युनिकेशन के माध्यम व्यक्त करने की कोशिश करें। वहीं दूसरी ओर आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को अपग्रेड करने पर धन ख़र्च कर सकते हैं।

प्रेम संबंध- यदि आप किसी प्रेम संबंध हैं या वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपके संबंध अपने प्रिय/जीवनसाथी के साथ अच्छे रहेंगे। आप उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे और अपने प्रेम जीवन/वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे।

शिक्षा- जो छात्र प्रिंट मीडिया, साहित्य या कविता, लेखन आदि के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह कई क्रिएटिव आइडियाज़ मिलेंगे, जिससे वे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखा जाए तो नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी क्योंकि आपको अपनी नौकरी में बदलाव करने के लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। जो लोग लेखन, बैंकिंग, शिक्षण और काउंसिलिंग आदि क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उन्हें भी अपने करियर में वृद्धि देखने को मिलेगी।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह वैसे तो अनुकूल रहेगा क्योंकि कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या न होने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन इमोशनल लेवल पर उतार-चढ़ाव होने की वजह से आपको कमज़ोरी महसूस हो सकती है। अतः आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें तथा नियमित रूप से मेडिटेशन करें।

उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपका झुकाव धार्मिकता की ओर अधिक रहेगा। ऐसे में आप किसी तीर्थ यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने गुरु, पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का आशीर्वाद लें।

प्रेम संबंध-  विवाहित लोग इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ किसी मनपसंद जगह घूमने जा सकते हैं। वहीं जो लोग अपने प्रेम संबंध में हैं और अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने के लिए प्रिय को माता-पिता से मिलवाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।

शिक्षा- उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है, इसलिए यदि आप विदेश के किसी विश्वविद्यालय/संस्थान में पीएचडी या मास्टर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि परिणाम आपके पक्ष में आएगा।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातक अपने कार्यस्थल पर अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे और दिए गए कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप वरिष्ठों एवं बॉस द्वारा उनकी तारीफ़ की जाएगी। जो लोग टीचर, मेंटर या लाइफ़ कोच हैं, वे अपने आइडियाज़ को बहुत अच्छे ढंग से डिलीवर कर सकेंगे।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, इसलिए अधिक चिकनाई युक्त भोजन और अधिक मीठी चीज़ों के सेवन से परहेज करें।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा या दूब घास अर्पित करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 4 वाले जातकों की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी, जिसकी मदद से वे अपने संपर्क में कुछ प्रभावशाली लोगों को जोड़ सकेंगे। लेकिन आपको सुझाव दिया जाता है कि कुछ भी बोलने से पहले सोच-समझ लें क्योंकि उन लोगों को आपके आइडियाज़ बचकाने भी लग सकते हैं, जो अलग ढंग से सोचने की क्षमता नहीं रखते हैं।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं या वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने साथी से बहस या विवाद करने से बचें, उनकी वफ़ादारी पर शक न करें। ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप उनके दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें और उन्हें स्पेस दें।

शिक्षा- जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्ति या विदेश में पढ़ाई करने के मौके तलाश रहे हैं, उनके सपने इस सप्ताह पूरे हो सकते हैं। वहीं जो छात्र मास कम्युनिकेशन, थिएटर एक्टिंग, कम्प्यूटर साइंस आदि क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।

पेशेवर जीवन- जो जातक बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे हैं या फिर आयात-निर्यात के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उन्हें इस सप्ताह आर्थिक रूप से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य- आमतौर पर इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन बीमार होना न होना आपके हाथों में होगा, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान के प्रति सावधान रहें। अधिक चिकनाई वाले भोजन और अधिक मीठी चीज़ों के सेवन से परहेज करें। नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि करें।

उपाय: छोटे बच्चों को हरे रंग का कोई उपहार दें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि इस समय का सदुपयोग आप अपने स्वास्थ्य और व्यक्तित्व को निखारने में लगाएं। 

प्रेम संबंध- विवाहित जातकों के संबंध अपने जीवनसाथी के साथ मधुर और सौहार्दपूर्ण रहेंगे। वहीं जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह ज़्यादा हंसी-मज़ाक और व्यंग करने की वजह से रिश्ते में कुछ ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा- विशेष रूप से जो छात्र मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी अन्य लैंग्वेज कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उनका यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि वे अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकेंगे, जिसके परिणामस्वरूप उनका प्रदर्शन अच्छा होगा।

पेशेवर जीवन- जो लोग डेटा साइंटिस्ट, नेगोशिएटर्स और बैंकर्स जैसे प्रोफेशन में हैं या इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिज़नेस चला रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित होगा क्योंकि प्रोफेशनल लाइफ के लिए यह समय अनुकूल है।

स्वास्थ्य- संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि अपने स्वास्थ्य और शारीरिक फ़िटनेस को दुरुस्त रखने के लिए योग, व्यायाम आदि करें।

उपाय: कोशिश करें कि ज़्यादातर हरे रंग के कपड़े पहनें। यदि संभव न हो तो कम से कम हरे रंग का रुमाल अपने पास ज़रूर रखें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह आर्थिक लाभ होने की संभावना अधिक है। इस दौरान आप अपने प्रयास से दुनिया जीतने की कोशिश करेंगे। हो सकता है कि आप गायन, नृत्य, मेकअप और ख़ुद के ब्यूटीफिकेशन पर भी धन ख़र्च करें।

प्रेम संबंध- यह सप्ताह प्रेम, रोमांस और अपने प्रेम का इज़हार करने के मामले में अनुकूल है, इसलिए जो लोग एकतरफ़ा प्रेम में हैं, वे इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वहीं जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम का आनंद लेंगे। 

शिक्षा- जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने या विदेश के किसी कॉलेज में पढ़ाई करने के मौके तलाश रहे हैं, उनके सपने इस सप्ताह पूरे हो सकते हैं। वहीं जो छात्र फैशन, थिएटर एक्टिंग, इंटीरियर डिज़ाइनिंग या किसी अन्य डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी सिद्ध होगा।  

पेशेवर जीवन- इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है क्योंकि संकेत मिल रहे हैं कि आपको इस सप्ताह कुछ नई ज़िम्मेदारियां दी जाएंगी, जो असल में आपके प्रदर्शन की परीक्षा भी होगी। आपको सुझाव दिया जाता है कि अपने संचार कौशल, आइडियाज़ और बुद्धि से लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करें।    

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप एक स्वस्थ और फ़िट शरीर का अनुभव करेंगे।  

उपाय: अपने घर में सफेद रंग के फूल उगाएं और उनकी देखभाल करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह अपनी वाणी और शब्दों को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि गुस्से में बोले गए शब्द ग़लतफ़हमी का कारण बन सकते हैं और आपके प्रियजनों को भावनात्मक रूप से आहत कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि सोच-समझकर बोलें। ख़ुद को शांत रखने को कोशिश करें।

प्रेम संबंध- आमतौर पर आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे रहेंगे, लेकिन आपको केवल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी।

शिक्षा- विशेष रूप से मास कम्युनिकेशन, लेखन या किसी अन्य लैंगुएज कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर सकेंगे, जिससे आपका प्रदर्शन बेहतर होगा।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातक अपने एस्पिरेशन और एम्बिशन का मूल्यांकन करेंगे और उसी के हिसाब से भविष्य की योजना बनाएंगे। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे कुछ नए कौशल सीखते हुए अपने पब्लिक रिलेशन और टीम वर्क में सुधार करेंगे।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको इस सप्ताह कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान के प्रति सतर्क रहें और ख़ुद का ख़्याल रखें।

उपाय: अपने घर में मनी प्लांट या हरे रंग का कोई अन्य पौधा लगाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप अपनी बोल-चाल में अधिक प्रभावी होंगे, जिसकी वजह से आप लोगों के बीच काफ़ी चर्चित रहेंगे। साथ ही आप अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति के दम पर लोगों को आसानी से कन्विंस कर सकेंगे और आपके सभी काम भी पूरे होंगे।

प्रेम संबंध- जो लोग एकतरफ़ा प्रेम में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इसलिए यदि आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो ज़रूर करें क्योंकि बदले में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की संभावना प्रबल है। वहीं शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और हो सकता है कि किसी यात्रा पर भी जाएं।

शिक्षा- छात्रों के लिए यह सप्ताह फलदायी सिद्ध होगा। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और कड़ी मेहनत के बदले अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप में से कुछ छात्र लॉ के क्षेत्र में उच्च शिक्षा की योजना बना सकते हैं।

पेशेवर जीवन- लॉ, चार्टर्ड अकाउंटेंसी और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह लाभकारी सिद्ध होगा क्योंकि आपको इस दौरान कुछ अच्छे ग्राहक मिलेंगे। ऐसे में आप अपने लिए कुछ बेहतर सुविधाएं अर्जित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- आपको इस सप्ताह त्वचा से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद का ख़्याल रखें और हाइजीन मेंटेन रखें।

उपाय: पेड़ लगाएं, विशेष रूप से तुलसी के पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखें तो नौकरीपेशा जातक अपने कार्यस्थल पर अपनी मैनेजमेंट स्किल और कड़ी मेहनत के बल पर चीज़ों को व्यवस्थित करते नज़र आएंगे, जो उनकी प्रोडक्टिविटी और परफॉर्मेंस के लिए अच्छा साबित होगा। ऐसे में वे अपने शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त करेंगे।

प्रेम संबंध- जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस सप्ताह अपना जीवनसाथी मिलने की संभावना प्रबल है क्योंकि आपकी कम्युनिकेशन स्किल और चार्म दूसरों को आकर्षित करने में मदद करेगा। ध्यान रहे कि इस दौरान बोलने की ऊर्जा एवं पिच का ख़ास ख़्याल रखें चूंकि आपके उच्च स्वर को ग़लत या आक्रामक समझा जा सकता है।

शिक्षा- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को डिस्टिंग्शन के साथ सफलता मिल सकती है क्योंकि वे इस सप्ताह अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मास कम्युनिकेशन, लेखन या किसी अन्य लैंगुएज कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा।

पेशेवर जीवन- जो लोग ख़ुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या कई स्रोतों से कमाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपको इस दौरान कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि को शामिल करें। इससे आप अपने स्वास्थ्य को तुलनात्मक रूप से बेहतर बनाए रखने में कामयाबी हासिल करेंगे।

उपाय: प्रतिदिन गायों को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.