अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 5 फरवरी से 11 फरवरी 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (5 फरवरी से 11 फरवरी, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

आर्थिक दृष्टि से मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। आपको पिछले निवेश से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। साथ ही आप अपने संचार कौशल में बेहतर होंगे, जो भविष्य में फलीभूत होगा।

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण रहेंगे। आपके बीच आपसी समझ बढ़ेगी जिसके कारण आपका रिश्ता और मजबूत होगा।

शिक्षा: मूलांक 1 के छात्र इस सप्ताह मन लगाकर पढ़ाई करेंगे जिसके परिणामस्वरूप वे अपने विषयों पर अच्छी पकड़ बना पाएंगे। जो छात्र उच्च शिक्षा जैसे कि पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि उन्हें अपने शिक्षकों और मेंटर्स का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से यह अवधि व्यवसायियों के लिए अधिक फलदायी सिद्ध होगी। वहीं नौकरीपेशा जातक भी काफी भाग्यशाली साबित होंगे। इस अवधि आप अपने मुश्किल कार्यों को महत्वपूर्ण अवसरों और उपलब्धियों में बदलने की क्षमता रखेंगे। साथ ही कुछ प्रभावशाली लोगों से अच्छे संबंध स्थापित करेंगे। ऐसे में आपकी आय में वृद्धि और पदोन्नति होने की प्रबल संभावना रहेगी। 

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपको किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से योग, व्यायाम करें और खानपान पर ध्यान दें।

उपाय: अपने पर्स या बटुए में हरे रंग का रुमाल रखें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपके खर्च आपकी आय से अधिक हो सकते हैं। संभावना बन रही है कि आप बिजली के उपकरणों को अपग्रेड करने पर पैसा खर्च कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो आप मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे और अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान और दृढनिश्चयी रहेंगे। साथ ही नई योजनाएं बनाकर आगे बढ़ेंगे।

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। पार्टनर के साथ खुशनुमा पल साझा करेंगे और हो सकता है कि आप उनके साथ किसी ड्राइव या डिनर पर जाने की योजना भी बनाएं।

शिक्षा: छात्रों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि आप एकाग्रचित्त होकर अपने विषयों का अध्ययन कर सकेंगे। जो छात्र प्रिंट मीडिया, साहित्य या कविता के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह कई क्रिएटिव आइडियाज मिलेंगे, जिससे वे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

पेशेवर जीवन: जो लोग मार्केटिंग, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और विदेशी डीलिंग से जुड़े हैं उन्हें इस सप्ताह अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इसके अलावा जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी या विदेशी निवेश से जुड़े हैं वे अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप थका हुआ और ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे जिसके कारण नींद न आने की समस्या से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने और अच्छे से आराम करने की जरूरत है।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और नियमित रूप से 1 पत्ते का सेवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप आध्यात्मिक होने और थोड़े से भौतिकवादी होने के बीच असमंजस की स्थिति में रहेंगे। लेकिन किसी एक चीज़ में शांति पाना आपके लिए मुश्किल होगा। हालांकि इस सप्ताह के अंत तक दोनों पहलुओं के बीच संतुलन बनाए रखेंगे और सही फैसला लेने में सक्षम होंगे।

प्रेम संबंध: जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पेश आएंगे और सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे। वहीं जो लोग अपने प्रेम संबंध में हैं और अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने के लिए प्रेमी को माता-पिता से मिलवाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 3 के छात्रों की सीखने की क्षमता बेहतर होगी। जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए बुध से संबंधित विषयों जैसे- गणित, मास कम्युनिकेशन, राइटिंग या किसी अन्य भाषा का कोर्स कर रहे हैं उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल साबित होगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से देखा जाए तो यह सप्ताह शिक्षकों, मेंटर्स, धर्म गुरुओं, मोटिवेशनल स्पीकर्स और इन्वेस्टमेंट बैंकर आदि लोगों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी साबित होगा।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी इसलिए खानपान पर ध्यान दें और स्वच्छता बनाए रखें।

उपाय: भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें दूर्वा या दूब घास चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी, जिसकी मदद से आप अपने संपर्क में कुछ प्रभावशाली लोगों को जोड़ सकेंगे। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि कुछ भी बोलने से पहले अच्छे से सोच-विचार लें क्योंकि उन लोगों को आपके आइडियाज बचकाने भी लग सकते हैं, जो अलग ढंग से सोचने की क्षमता नहीं रखते हैं।

प्रेम संबंध: प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को लेकर आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी से बहस या विवाद करने से बचें और उन पर किसी प्रकार का दबाव न डालें। साथ ही उनकी वफादारी पर शक न करें। ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप दोनों एक-दूसरे को स्पेस देने की कोशिश करें।

शिक्षा: जो छात्र मास कम्युनिकेशन, राइटिंग या फिर कोई लैंग्वेज कोर्स कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतर साबित होगा। कार्यस्थल का माहौल सौहार्दपूर्ण और सहज रहेगा। सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। जो लोग प्रोफेशनल सर्विसेज में हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि वे इस दौरान अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकेंगे और बेहतर डीलिंग करने में कामयाबी हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह अपने खानपान को लेकर सतर्क रहें क्योंकि आपको अपच और फूड एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

उपाय: छोटे बच्चों को हरे रंग का कोई उपहार दें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। आप नए विचारों और व्यावसायिक समझ से परिपूर्ण रहेंगे जिसके कारण आप अपने  निवेशकों और अधिकारियों को आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे। इस सप्ताह आप युवाओं की तरह जोश से भरे रहेंगे और अपना स्वभाव हंसमुख बनाए रखेंगे। साथ ही बुद्धिमत्ता के साथ आगे बढ़ेंगे।

प्रेम संबंध: प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप अपने साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। इससे आपके बीच प्रेम व आपसी समझ में वृद्धि होगी। हालांकि इस सप्ताह ज़्यादा हंसी-मजाक और व्यंग करने की वजह से रिश्ते में गलतफहमी पैदा हो सकती है।

शिक्षा: विशेष रूप से जो छात्र मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी अन्य भाषा का कोर्स कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि वे अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से यह अवधि आपके लिए फलदायी सिद्ध होगी। राजनीति, टेक्निकल और कम्युनिकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए यह समय सबसे अच्छा रहने वाला है। आप इस दौरान अपनी योग्यता एवं क्षमता से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। साथ ही आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे जिसके परिणामस्वरूप आपके करियर में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आप अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे, जिससे आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि सकारात्मक परिणाम के लिए योग, व्यायाम आदि करें।

उपाय: कोशिश करें कि ज़्यादातर हरे रंग के कपड़े पहनें। अगर ऐसा संभव न हो तो हरे रंग का रुमाल अपने पास ज़रूर रखें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी करना व सामाजिक मेलजोल करना पसंद करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह आप अपना धन विलासिता और सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर खर्च करेंगे। ऐसे में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है।

प्रेम संबंध: प्रेम और रोमांस के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। साथ ही आप अपने साथी के साथ क्वालिटी समय का आनंद भी लेंगे जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। 

शिक्षा: जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने या विदेश के किसी कॉलेज में पढ़ाई करने का मौका तलाश रहे हैं, उनके सपने इस सप्ताह पूरे हो सकते हैं। वहीं जो छात्र फैशन, थिएटर एक्टिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग या किसी अन्य डिजाइनिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी सिद्ध होगा।  

पेशेवर जीवन: व्यावसायिक रूप से देखा जाए तो यह अवधि उद्यमियों के लिए फलदायी साबित हो सकती है क्योंकि वे इस दौरान बाजार में खुद के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने में सफल होंगे। मार्केट में आपकी प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि आपके व्यवसाय को अधिक फलदायक बनाने में मदद करेगी जिससे आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। संभावना है कि इस अवधि में आप अपने व्यवसाय की तरक्की के लिए कुछ यात्राओं की योजना बनाएंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह अपनी शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दें। स्वस्थ भोजन ही करें क्योंकि अपच और सूजन की समस्या परेशान कर सकती है।

उपाय: अपने घर में सफेद रंग के फूल लगाएं और उनकी अच्छे से देखभाल करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

व्यक्तिगत रूप से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप इस दौरान अपनी कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन स्किल पर ध्यान देंगे और उसे निखारने के लिए प्रयास करते नज़र आएंगे। इस अवधि में आपके अंदर कई रचनात्मक विचार पैदा होंगे, जिससे आपके द्वारा अपने परिवार या दोस्तों को दी गई कोई भी सलाह उनके लिए मददगार साबित हो सकती है।

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन इस दौरान बहुत अच्छा रहने की संभावना है। यूं समझिए कि इस दौरान आप सातवें आसमान पर होंगे और अपने प्रिय के साथ यादगार पल बिताएंगे। साथ ही आप दोनों के बीच आपसी समझ और प्रेम में वृद्धि होगी। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के बीच बेहतर समझ स्थापित होगी।

शिक्षा: शिक्षा के दृष्टिकोण से यह सप्ताह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल साबित होने की संभावना है। आपके अंदर अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रता और दृढ़ता में वृद्धि देखी जा सकती है जिसकी सहायता से आप अपनी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से आपको यह सलाह दी जाती है कि आप इस सप्ताह किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें अन्यथा आपको भारी नुकसान होने की आशंका है। आप इस दौरान अपने व्यवसाय में नवीनीकरण के लिए कुछ योजनाएं बना सकते हैं लेकिन इन योजनाओं को फिलहाल लागू नहीं करना चाहिए। वहीं नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने की संभावना है। विशेष रूप से यदि आप बीमा, खनन या रहस्य विज्ञान आदि के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं तो आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी सेवाओं की वजह से एक अलग पहचान बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मार्केट में आपकी प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इस दौरान आप कुछ नए ग्राहक बनाने में भी सफल होंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको इस सप्ताह कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आप एलर्जी, सर्दी, त्वचा रोग और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ सकते हैं। साथ ही यह भी आशंका है कि आप इस अवधि में किसी पुरानी बीमारी से भी दोबारा ग्रसित हो सकते हैं। ऐसे में आपको स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: घर में मनी प्लांट या हरे रंग का कोई अन्य पौधा जरूर लगाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप अधिक ऊर्जावान और अपनी बोलचाल में प्रभावी होंगे जिसकी वजह से आप लोगों के बीच काफी चर्चित रहेंगे। साथ ही आपके सभी काम भी पूरे होंगे।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ मजबूत होंगे और आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी। आप इस दौरान अपने जीवनसाथी के साथ अधिक संवाद करते नजर आ सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। 

शिक्षा: जो छात्र शोध और पीएचडी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आपके अंदर अपनी पढ़ाई के प्रति रुचि, ध्यान और एकाग्रता बढ़ेगी और आपको अपने मेंटर्स का सहयोग भी मिलेगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से, इस सप्ताह आप अपनी मेहनत का फल प्राप्त करने में सफल रहेंगे जो कि आपको प्रोत्साहन के रूप में हासिल हो सकता है और आपके सहकर्मी आपसे सलाह और प्रेरणा लेंगे। जो लोग सट्टा बाजार जैसे कि शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उनके लिए भी यह अवधि लाभकारी साबित होगी उन्हें इस दौरान लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

स्वास्थ्य: सेहत के दृष्टिकोण से इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि त्वचा संबंधी समस्या होने की आशंका है।

उपाय: पेड़-पौधे लगाएं, खासकर तुलसी के पौधे लगाएं और उनकी अच्छे से देखभाल करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपके बातचीत करने की कुशलता में सुधार हो सकता है और इसको लेकर आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि देखी जा सकती है। साथ ही आप महत्वपूर्ण फैसले लेने में सक्षम होंगे जो भविष्य में आपको सकारात्मक परिणाम देंगे। लेकिन आपको अति आत्मविश्वास का शिकार होने से बचना चाहिए क्योंकि इससे कार्यस्थल पर टकराव या विवाद हो सकता है। यह भी आशंका है कि इस दौरान आप कड़े शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं जिससे कोई भी आहत हो सकता है।

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए औसत रहेगा। जो लोग विवाहित हैं उन्हें अपने साथी के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत हो सकती है।

शिक्षा: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को डिस्टिंक्शन के साथ सफलता मिल सकती है क्योंकि वे इस सप्ताह अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जो छात्र मास कम्युनिकेशन, राइटिंग या किसी अन्य भाषा कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा।

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगा जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या कई स्रोतों से कमाई करना चाहते हैं। इस दौरान आपको कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की आवश्यकता होगी इसलिए अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें और अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को शामिल करें। इससे आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सक्षम होंगे।

उपाय: रोजाना गायों को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.