अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 फरवरी से 10 फरवरी, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (4 फरवरी से 10 फरवरी, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक दृढ़ निश्‍चयी होते हैं और अपने जीवन में चीज़ों को व्यवस्थित तरीके से पाने की कोशिश करते हैं। ये लोग जो भी निर्णय लेते हैं बहुत ही सोच समझ कर लेते हैं और इन्‍हें अपने सिद्धांतों पर चलना पसंद होता है। इसके अलावा, मूलांक 1 के जातक अपने उद्देश्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ये अपने जीवन को सही आकार देने के लिए अत्यधिक प्रोफेशनल होते हैं और जीवन में स्थिरता पाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हो सकता है कि इनकी अपने जीवन में कुछ बड़ी महत्वाकांक्षाएं हों और वे उसी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हों।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपके स्वभाव में अहंकार की भावना झलक सकती है। इस वजह से जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है और आपका विवाद व झगड़ा हो सकता है। संभावना है कि इस अवधि पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है और धीरे-धीरे प्यार भरी भावनाएं खत्म हो सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश लगातार करनी होगी। अपने रिश्ते में प्रेम भाव रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ हर पल का आनंद लें और हर पलों को उनके साथ साझा करें। आप एक-दूसरे के साथ ऐसे जुड़े जैसे आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इस दौरान आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है और पढ़ाई से आपका मन हट सकता है। ऐसे में, आपको सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस अवधि जो जातक मैनेजमेंट स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, जैसे व्यावसायिक अध्ययन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस दौरान आपको सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास और एकाग्रता की जरूरत पड़ेगी।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों से चुनौतियां झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में, आप अच्छे अवसरों की तलाश के लिए अपनी नौकरी में परिवर्तन करने का विचार बना सकते हैं और ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इस सप्ताह आपको अपने काम में समायोजन करना पड़ सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको औसत परिणामों की प्राप्ति होने की संभावना है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का बहुत अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आपको त्वचा में खुजली हो सकती है और तंत्रिका संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ आदित्याय नमः” का जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के तहत जन्म लेने वाले जातक इस सप्ताह अपने प्रियजनों और परिवार के लोगों के साथ बहसबाजी में फंसकर अपने रिश्तों में खुद ही परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। आप अपने इसी स्वभाव के चलते इस अवधि में खुद को औरों से दूर कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको बड़े फैसले लेने में भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। संभावना है इस दौरान आपको तुरंत सफलता हासिल नहीं होगी इसके लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

प्रेम संबंध: मूलांक 2 के जातकों का इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा हो सकता है। आप अपने रिश्ते को लेकर भ्रमित हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आशंका है कि आपका रिश्ता कमजोर हो जाए। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इन सभी विवादों से बचकर रहें और छोटी-छोटी बातों तूल न दें। संभावना है कि पार्टनर के प्रति अपने दृष्टिकोण की वजह से आपके हाथ से रिश्ते में उच्च मूल्य और नैतिकता बनाए रखने के मौके निकल जाए। इस दौरान आपको जीवनसाथी के साथ चल रही सभी समस्याओं को खत्म करने की आवश्यकता होगी और रिश्ते में प्रेम की भावनाओं को बरकरार रखने के लिए आप एक-दूसरे को उपहार भी दे सकते हैं।

शिक्षा: इन जातकों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा क्योंकि आशंका है कि आपका मन पढ़ाई से भटक जाए। यदि आप केमिकल इंजीनियरिंग, बायो केमिस्ट्री जैसे विषयों का अध्ययन कर रहे हैं, तो एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करना आपके लिए जरूरी होगा। साथ ही, आपको अपनी याददाश्त को मज़बूत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि संभव है कि आप जो भी पढ़ें उसे याद न रख पाएं। ऐसे में, आप अच्छे अंक प्राप्त करने में असफल रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के नौकरीपेशा जातकों से काम में गलतियां होने की संभावना है। साथ ही, कार्यक्षेत्र पर आपको सहकर्मियों की तरफ से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपके पास अच्छे स्किल्स होने के बावजूद भी आपको कार्यक्षेत्र में सराहना प्राप्त न हो, जिसकी वजह से आपके असंतुष्टि महसूस हो सकती है और इस बात से आप परेशान भी हो सकते हैं। यदि आपका खुद का व्यवसाय हैं तो इस अवधि आपको सफलता प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रतिद्वंदियों से आपको कड़ी टक्कर मिल सकती है और संभावना है कि वे आपसे आपका व्यवसाय हथियाने की कोशिश करें इसलिए आपको अपने कार्यों में तेज होना होगा।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों को अपने शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान आपको गंभीर सिरदर्द की समस्या हो सकती है और यह  उच्च रक्तचाप के कारण उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में, आपको खुद पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है और समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहे। इसके अलावा, ध्यान, व्यायाम और योग करना आपके लिए अत्यधिक उचित होगा।

उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ चंद्राय नमः” का जाप करें।

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों का झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक हो सकता है। इस नीति को अपनाने में वे अपनी मानसिक स्थिति में सुसंगत होते हैं। इसके अलावा मूलांक 3 के जातक अपने जीवन में करियर के संबंध में ढ़ेरों यात्राएं करते हैं। हालांकि कई बार इनमें अहंकार की भावना देखने को मिलती है और जिस वजह से इन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ता है। इनकी खास बात यह होती है कि ये बड़े निर्णय लेने में अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं और सोच विचार कर ही कोई भी फैसला लेते हैं।

प्रेम संबंध: इस दौरान आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मधुर बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे के साथ बेझिझक होकर अपनी भावनाएं शेयर करेंगे जिससे आपके बीच आपसी समझ मज़बूत होंगी। पार्टनर के प्रति आपका दृष्टिकोण स्पष्ट रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, रिश्ते को आप परिपक्वता के साथ संभालेंगे। इसके अलावा, इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और आप दोनों मिलकर धैर्य के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: इस सप्ताह आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आप पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में समर्थ होंगे और साथ ही, बिज़नेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंसियल एकाउंटिंग, कास्टिंग और बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स आदि विषयों का अध्ययन अच्छी तरह से कर सकेंगे और इन विषयों में अपनी अलग छाप छोड़ने में सक्षम होंगे। इस अवधि आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने की मौके मिल सकते हैं और ये अवसर आपके लिए अधिक फलदायी साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको नई नौकरी मिलने की संभावना है जो कि आपके करियर को आगे ले जाने में मददगार साबित होगी। इस दौरान आपको नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं और इसके संबंध में आपके विदेश जाने के योग बन सकते हैं। इन प्रोजेक्ट को लेकर आप अधिक व्यस्त रहेंगे। यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आपको आउटसोर्सिंग के माध्यम से नए व्यापार करने के मौके मिल सकते हैं। आपके लिए ट्रेडिंग, शिपिंग आदि बिज़नेस अच्छे साबित होंगे। इस दौरान आप प्रतिद्वंद्वियों से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे और उन पर हावी होंगे।

स्वास्थ्य: आपने अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जो मेहनत की है, उसका परिणाम आपको इस सप्ताह प्राप्त होगा और आपकी शारीरिक फिटनेस अच्छी होगी। आपके अंदर सकारात्मकता देखने को मिलेगी। हालांकि फिर भी आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा और बाहर की चीजों जैसे तेल, मसाला वाला आहार खाने से बचना होगा। साथ ही, आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के तहत जन्म लेने वाले लोग अत्यधिक जुनूनी होते हैं और इनके कार्यों में भी इसकी झलक दिखाई देती है लेकिन कई बार अत्यधिक जुनूनी होना इन्हें उल्टा पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, यह लोग कई बार अपने हाथ में आए बेहतरीन मौके भी गंवा सकते हैं। इन जातकों को लग्जरी वस्तुएं खरीदना पसंद होता है और यह उस पर दिल खोलकर पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। कई बार इनकी फिजूलखर्ची की वजह से ये कर्ज में फंस सकते हैं या फिर इन्हें जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने के कारण लोन लेना पड़ सकता है।

प्रेम संबंध: मूलांक 4 के जातकों को पार्टनर के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ावों देखने को मिल सकता है और इस वजह से आपके रिश्ते में तालमेल की कमी भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में, रिश्ते को उच्च स्तर पर ले जाना आपके लिए संभव नहीं होगा। सामंजस्य की कमी के कारण इस दौरान आपको जीवनसाथी की तरफ से जिस तरह के समर्थन की आवश्यक होगी वह नहीं मिलने की आशंका है। आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ रोमांस बनाए रखने और रिश्ते में उच्च मूल्य बनाए रखने की कोशिश करें। साथ ही, बातचीत जारी रखें रहें और अपनी वाणी में मधुरता लाएं।

शिक्षा: इस सप्ताह आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको एकाग्रता की कमी महसूस हो सकती है, जिससे आपकी पढ़ाई में चुनौतियां आ सकती है। इस दौरान आपका मन इधर-उधर भटक सकता है और इस वजह से आपको प्रतिकूल परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में, आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो सकती है और प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ना आपके लिए जरूरी होगा। यदि आप कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं तो आपको मेहनत करने की आवश्यकता होगी ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल हो सके।

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जातकों के पेशेवर जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको नौकरी में दबाव महसूस हो सकता है और संभावना है कि आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त न हो। आपके वरिष्ठ भी आपके खिलाफ हो सकते हैं। ऐसे में, आपको कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए अपने कार्य में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी। इस दौरान आपको अपने सहकर्मियों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। काम को अधिक कुशलता से करने और अपनी पहचान बनाने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता होगी। यदि आपका खुद का व्यापार है तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और हानि भी उठानी पड़ सकती है इसलिए आपको बिज़नेस सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापार का पूरा नियंत्रण अपने हाथों में लेना होगा ताकि आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सके और खुलकर उनके द्वारा दी गई चुनौतियों का सामना कर सके।

स्वास्थ्य: इस दौरान आपको सनबर्न के कारण गर्मी और त्वचा संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में, खुद को स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। इसके अलावा, इस अवधि आपके अंदर प्रतिरोधक क्षमता की कमी हो सकती है और इस वजह से आपको ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है, जिसके चलते आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

उपाय: “ऊँ दुर्गाय नमः” का प्रतिदिन 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह कामयाबी का स्वाद चखने में कामयाब होंगे। आप अपने लिए बनाए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मकता बढ़ेगी और आप तर्क के साथ सभी कामों को पूरा करेंगे। मूलांक 5 के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको कई नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। अगर आप किसी तरह का निवेश प्लान कर रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए परफेक्ट साबित होगा।

प्रेम संबंध: मूलांक 5 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आप सातवें आसमान पर होंगे। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी और साथ ही, अच्छा सामंजस्य देखने को भी मिलेगा। आप एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पलों का आनंद लेंगे। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ पारिवारिक मामलों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह पढ़ाई के संबंध में आप अपने कौशल को साबित करने के लिए तेज़ी से कदम उठाएंगे। इसके अलावा आप इस सप्ताह अच्छे अंक हासिल करने में भी सफल हो सकते हैं। मूलांक 5 के जातकों को विदेश में पढ़ने का मौका मिल सकता है और यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस सप्ताह आप बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 5 के जातक करियर के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी योग्यता साबित करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको आपकी मेहनत के लिए सराहना प्राप्त होगी। साथ ही, आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। इस सप्ताह आपके विदेश जाने के योग बन सकते हैं और ऐसे मौके आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह उत्साह से भरे रहेंगे और यह उत्साह पूरे सप्ताह आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने में मदद करेगा। आपको इस अवधि में किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपकी अच्छी इम्यूनिटी आपको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगी और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेगी।

उपाय: “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” का प्रतिदिन 41 बार जाप करें।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी और आप अच्छा धन लाभ कमाने में भी सफल होंगे। इसके साथ ही आप पैसे की बचत करने में भी सफल होंगे। इस सप्ताह आप नए-नए स्किल्स सीखने में सफल होंगे। यदि आप संगीत सीख रहे हैं तो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए यह अवधि अनुकूल साबित होगी।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे और इस दौरान आप दोनों के बीच प्यार ही प्यार देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आप दोनों के बीच आपसी तालमेल और समझ शानदार रहेगी। आप एक-दूसरे की जरूरतों को समझने की पूरी कोशिश करेंगे। संभव है कि आप अपने पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए काफ़ी यादगार साबित होगी और आप उनके साथ प्रेमपूर्ण लम्हें बिताएंगे।

शिक्षा: मूलांक 6 के जो छात्र कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और एकाउंटिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस दौरान इन विषयों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। आप अपने लिए नए लक्ष्य स्थापित करेंगे और दूसरे छात्रों के लिए एक अच्छा उदाहरण बनकर उभरेंगे। इस दौरान आपकी एकाग्रता अच्छी रहेगी, जो नए स्किल्स सीखने में आपकी मदद करेगी। इसके अलावा आप हर विषय में अपना अनोखा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे और जिसके फलस्वरूप अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस हफ़्ते आपको अपनी रुचि के मुताबिक नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। अगर आप बिज़नेस कर रहे हैं तो आपके लिए यह अवधि उत्तम रहेगी और आप अपने व्यवसाय को फैलाने में सफलता हासिल करेंगे। इस दौरान आपको पार्टनरशिप के नए प्रस्ताव मिलेंगे और संभव है कि काम के सिलसिले से आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे। आपको इस दौरान किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपका हंसमुख व्यवहार आपके सेहत को बेहतर बनाए रखने में सहायक होगा और आप दूसरों के लिए एक मिसाल बनेंगे। इस अवधि आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक बेहद खुश रहेंगे और स्वस्थ रहने की ये एक बड़ी वजह हो सकती है।

उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा उत्साहवर्धक न रहने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि इस दौरान आपको असुरक्षा की भावना महसूस हो सकती है। आकर्षण की कमी के कारण आपको जीवन में स्थिरता होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे-छोटे कदम उठाने में भी आपको काफी सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा और योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। इस अवधि आपको आध्यात्मिक चीजों में ध्यान लगाने की सलाह दी जाती है।

प्रेम संबंध: मूलांक 7 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पारिवारिक समस्याओं के चलते आपकी खुशियों में खलल पड़ सकती है। इन बातों से चिंतित होने की बजाय आपको घर के बड़ों की सलाह लेकर विवादों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। आपस में सामंजस्य बिठाकर आप दोनों को अपना रिश्ता बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

शिक्षा: यह सप्ताह शिक्षा के लिहाज से आपके लिए अनुकूल प्रतीत होता नहीं दिख रहा है। इस दौरान पढ़ाई से आपका मन हट सकता है और इस वजह से अच्छे अंक प्राप्त करने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आप अपने अंदर छिपे हुए कौशल को बनाए रखने में सफल होंगे लेकिन समय की कमी के कारण प्रदर्शन ज्यादा अच्छा न रहने की संभावना बन रही है। मूलांक 7 के छात्रों को इस सप्ताह अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इसके अलावा आप अपने अंदर के अतिरिक्त कौशल की मदद से लोगों से सराहना पाने में सफल होंगे। यदि आप बिज़नेस कर रहे हैं तो आपको समझदारी से फैसले लेने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको इस अवधि अपने बिज़नेस में पूरी निगरानी रखने की आवश्यकता होगी। साथ ही, आपको किसी नई बिजनेस पार्टनरशिप या डील से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य: मूलांक 7 के जातकों के स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको स्किन से संबंधित परेशानी या एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आपको पाचन से संबंधित दिक्कत हो सकती है। खाना-पीना समय पर खाएं ताकि आपकी सेहत अच्छी बनी रहे। आपको तला व मसालेदार खाना न खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य को पूरी तरह खराब कर सकती है।

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ केथवे नमः” का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातकों को इस दौरान, किसी यात्रा करते समय अधिक सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपका कोई कीमती सामान गुम हो सकता है जो आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है, इसलिए इन लोगों के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। साथ ही, इन जातकों को इस समय निवेश से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने ले बचना होगा।

प्रेम संबंध: मूलांक 8 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो आप परिवार में चल रहे संपत्ति से जुड़े विवादों के कारण चिंतित हो सकते हैं, जिसके कारण पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी देखने को मिलेगी। ऐसे में आपके लिए रिश्ते में प्रेम बनाए रखना मुश्किल लगेगा। इसके अलावा, आप अपने जीवनसाथी पर संदेह भी कर सकते हैं, जिससे आपको बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपके प्रेम जीवन में खुशियां नष्ट हो सकती है।

शिक्षा: इस सप्ताह शिक्षा में आपको उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आप जितनी भी मेहनत करेंगे, उसके बावजूद टॉप पर पहुंचना आपको मुश्किल लग सकता है। इसलिए इस समय आपको धैर्य बनाए रखते हुए, पूरे ध्यान और लगन के साथ पढ़ाई करनी होगी तब जाकर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करनी होगी।

पेशेवर जीवन: आपका पेशेवर जीवन इस सप्ताह चुनौतियों से भरा रहने की आशंका है। संभव है कि कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को तवज्जो न दी जाए और ये बात आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए कई तरह के स्किल्स अपने अंदर लाने होंगे। यदि आपका खुद का व्यवसाय हैं तो हो सकता है कि इस हफ़्ते आपको किसी डील से मनमुताबिक लाभ प्राप्त न हो।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह अधिक मानसिक तनाव के चलते आप पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में, आपको स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और असंतुलित आहार से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय: “ॐ वायुपुत्राय नमः” का प्रतिदिन 11 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के अंदर इस सप्ताह एक अलग सा आकर्षण होगा, जिसके साथ ये अवधि में आगे बढ़ेंगे। इस दौरान ये जातक कई महत्वपूर्ण और साहसिक फैसले भी ले सकते हैं जो इनके लिए फलदायी साबित होंगे। ये जातक अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आपका आत्मविश्वास इस समय बुलंद होगा, जिसके कारण आप खुद के विकास और मजबूती पर अधिक जोर देते दिखाई देंगे।

प्रेम संबंध: आप रिश्ते में पार्टनर के साथ बेहद प्यार और आदर के साथ पेश आएंगे। ऐसे में, आप अपने रिश्ते के लिए उच्च मूल्य स्थापित करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप और आपके साथी के बीच आपसी समझ अच्छी बनी रहेगी और आप पार्टनर के साथ कहीं घूमने-फिरने भी जा सकते हैं जहां आप एक-दूसरे के साथ खूबसूरत लम्हें बिताएंगे और इस वजह से जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।

शिक्षा: इस सप्ताह जो छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस दौरान पढ़ाई को लेकर बेहद दृढ़ निश्चयी रहेंगे। इस अवधि में ये लोग जो भी पढ़ेंगे उसे बहुत तेजी से याद कर लेंगे और इसकी बदौलत परीक्षा में बेहतरीन परिणाम हासिल करने में सफल होंगे। संभव है कि इस मूलांक के छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लें।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 जातकों का पेशेवर जीवन बेहद अनुकूल रहेगा। इस मूलांक के नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और फल इन्हें अपने वरिष्ठों के द्वारा सराहना के रूप में प्राप्त होगा। आपके प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप आपका पद बढ़ेगा ही साथ ही सहकर्मियों की नज़रों में आपके लिए मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। मूलांक 9 के जिन जातकों का अपना खुद का व्यापार है उन्हें अच्छा मुनाफा कमाने के अनेक अवसर प्राप्त होंगे, जिसके दम पर आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे और उनके बीच अपनी प्रतिष्ठा बनाएंगे। इस दौरान आप अपने व्यापार के लिए नई नीतियां भी बना सकते हैं।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप उत्साह से भरे रहेंगे और ऐसे में, आपका स्वास्थ्य भी शानदार रहेगा। साथ ही, इस दौरान आपको किसी भी प्रकार की बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप बेहद खुश नज़र आएंगे और इसी प्रसन्नता की वजह से आप ऊर्जावान और फिट दिखेंगे।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.