अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 30 अक्टूबर से 05 नवंबर, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (30 अक्टूबर से 05 नवंबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। ऊपर हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण फ़ैसले आसानी से लेने में सक्षम होंगे। यदि आप एक नौकरीपेशा हैं तो आपको अपने करियर में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट और अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा आप अपने काम को बहुत ही अच्छे और व्यवस्थित ढंग से कर सकेंगे।

प्रेम संबंध- जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे क्योंकि इस सप्ताह आप दोनों के बीच बेहतरीन कम्युनिकेशन देखने को मिलेगा। इससे रिश्ते में ढेर सारी खुशियां भी संभव होंगी। संभावना है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ यादगार लम्हे बिताने के लिए किसी यात्रा की योजना भी बना सकते हैं, जिससे कि आपके दांपत्य जीवन में घनिष्ठता और आत्मीयता भी बढ़ेगी। 

शिक्षा- छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है क्योंकि आप इस सप्ताह अपनी पढ़ाई को निखारने के लिए कुछ ज़रुरी कदम उठा सकते हैं। मैनेजमेंट और फिज़िक्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी, जिससे कि वे अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। लिहाजा परिणाम भी अनुकूल प्राप्त होंगे। यदि आपने कोई काफ़ी कठिन विषयों का चुनाव किया हुआ है तो आप अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उनमें भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन- यदि आप पब्लिक सेक्टर से जुड़ी नौकरी में हैं तो आपके लिए यह सप्ताह बेहतरीन सिद्ध होगा। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आप आउटसोर्सिंग के ज़रिए अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। साथ ही किसी पार्टनरशिप में शामिल होने के भी योग बन रहे हैं, जिससे आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखा जाए तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप ख़ुद को स्वस्थ और फिट महसूस करेंगे और पूरे सप्ताह का आनंद लेते दिखाई देंगे। आपको सुझाव दिया जाता है कि ख़ुद को चुस्त-तंदरुस्त रखने के लिए नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि ज़रूर करें।

उपाय: प्रतिदिन 19 बार “ॐ सूर्याय नमः” का जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस हफ़्ते हो सकता है कि आप जल्दीबाजी में कोई ग़लत निर्णय ले लें, जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़े या फिर आपको किसी प्रकार की परेशानी हो। ऐसे में आपको हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना होगा। बेहतर होगा कि इस सप्ताह उन दोस्तों से दूरी बनाकर रखें, जो कम वफ़ादार हैं क्योंकि वे आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। आशंका है कि इस सप्ताह यदि आप किसी काम के सिलसिले से लंबी दूरी की यात्रा करेंगे तो आपका मकसद पूरा नहीं होगा, इसलिए लंबी दूरी की यात्रा करने से भी बचें।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके दांपत्य जीवन में वाद-विवाद या बहस होने की आशंका है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ विनम्र व्यवहार करें। उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय व्यतीत करें। आपसी समायोजन बनाकर रखें और बातचीत से मुद्दों को हल करने की कोशिश करें। 

शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 2 के छात्रों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि एकाग्रता भंग होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में आपको हर काम लॉजिकल और योजनाबद्ध तरीके से करना होगा अन्यथा परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए आशंका है कि आप इस हफ़्ते अपनी नौकरी में निरंतरता नहीं दिखा पाएंगे, जिससे आपके प्रदर्शन में गिरावट आएगी और आप अपने काम में पिछड़ भी सकते हैं। ऐसे में आपको अधिक मेहनत करने की ज़रूरत पड़ सकती है। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें प्रतिद्वंदियों के दबाव के चलते हानि का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि समझदारी से काम लें। जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय न लें।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आप खांसी और अनिद्रा की शिकायत से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि बदलते मौसम में ख़ुद का ख़्याल रखें और मेडिटेशन करें ताकि आप अच्छी तरह से नींद ले सकें।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ/हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपका झुकाव अध्यात्म की ओर अधिक रहेगा और आप जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी सक्षम होंगे। संभव है कि इस दौरान आपका सेल्फ मोटिवेट होना आपकी प्रतिष्ठा में चार चाँद लगाएगा। आपको काम के सिलसिले से या व्यक्तिगत मामलों में कई यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। हालांकि इन यात्राओं से आपको लाभ होगा।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह प्रिय के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। आप उनका भरपूर ख़्याल रखते नज़र आएंगे। इससे आपके बीच आपसी समझ बढ़ेगी। संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह परिवार में होने वाले किसी कार्यक्रम को लेकर आप अपने जीवनसाथी से चर्चा करेंगे और उनके साथ कामकाज में व्यस्त रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियों की बहार लेकर आने वाला है।

शिक्षा- शिक्षा से दृष्टिकोण से छात्रों के लिए यह सप्ताह लाजवाब रहने वाला है। इस दौरान आप अपने विषयों में उत्कृष्टता हासिल करते हुए परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। जो छात्र इकोनॉमिक्स और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहेगा।

पेशेवर जीवन- कार्यस्थल पर नौकरीपेशा जातकों का अच्छा प्रदर्शन, उन्हें कई तरह से लाभ पहुंचाएगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, जो आपके लिए काफ़ी ख़ुशी की बात होगी। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे इस सप्ताह कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिससे उन्हें अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य- शारीरिक स्वास्थ्य की बात करें तो आप बेहद सहज महसूस करेंगे और ऊर्जा से भरे रहेंगे। आपकी अच्छी इम्युनिटी इस सप्ताह आपको स्वस्थ रखने में मददगार साबित होगी।

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृहस्पतये नमः” का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

आशंका है कि आप इस सप्ताह कई प्रकार की असुरक्षित भावनाओं से ग्रस्त रहेंगे, जिसके कारण हो सकता है कि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय न ले सकें। आपको सुझाव दिया जाता है कि कोई भी अहम निर्णय लेते समय बड़े-बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा करने से भी बचें क्योंकि संकेत मिल रहे हैं कि आपका उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

प्रेम संबंध- इस हफ़्ते आपको अपने दांपत्य जीवन में न चाहते हुए भी ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वाद-विवाद या बहस होने की भी आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें और जितना संभव हो सके उनके साथ वक़्त बिताएं और बातचीत करें क्योंकि बातचीत से सभी समस्याओं का हल निकाला। जा सकता है।

शिक्षा- शिक्षा के लिहाज से देखा जाए तो छात्रों की एकाग्रता में कमी आ सकती है, जिसके कारण पढ़ाई से आपका ध्यान भटक सकता है। ऐसे में आपको पढ़ाई पर ज़्यादा देने की ज़रूरत होगी। दूसरी ओर, आपको अपने नए प्रोजेक्ट पूरे करने में भी ज़्यादा समय लग सकता है।

पेशेवर जीवन- इस हफ़्ते हो सकता है कि कार्यस्थल पर आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को नज़रंदाज़ कर दिया जाए। ऐसे में ज़ाहिर है कि आपको निराशा महसूस होगी। आपको सुझाव दिया जाता है कि अपने कार्यों की सही योजना बनाएं और सहकर्मियों एवं वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह बहुत अच्छी डील्स न मिलने की आशंका है। साथ ही बिज़नेस पार्टनर के साथ संबंध ख़राब होने के भी संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आपका काम प्रभावित होगा और आप मनमुताबिक लाभ अर्जित नहीं कर सकेंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आप पैरों और कंधों में दर्द के साथ-साथ पाचन संबंधी समस्याओं के शिकार हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि समय पर भोजन करें और प्रतिदिन योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि ज़रूर करें।

उपाय:  प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का पाठ करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी साबित होगा। आशंका है कि किसी कारणवश मनोबल टूट जाने से आप महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय भ्रमित हो सकते हैं या फिर ग़लत निर्णय ले सकते हैं। इसके कारण आपको अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि धन निवेश से जुड़ा कोई बड़ा फैसला न लें अन्यथा हानि हो सकती है।

प्रेम संबंध- परिवार में चल रही समस्याओं और आपसी समझ की कमी के कारण आपको अपने दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी महसूस हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ स्पष्ट रूप से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें अन्यथा परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं।

शिक्षा- इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर की पढ़ाई कर रहे छात्र, अपने प्रदर्शन और कौशल को साबित करने में थोड़ा पिछड़ सकते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले तो ख़ुद की क्षमता पता करने की आवश्यकता होगी और साथ ही कड़ी मेहनत करने की भी ज़रूरत होगी, तब जाकर आपका प्रदर्शन बेहतर होगा और आप शिखर तक पहुंच सकेंगे।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण हो सकता है कि आप उन मौकों से भी हाथ धो बैठें, जिनके बल पर आप अपनी योग्यता, क्षमता और कौशल साबित कर सकते हैं। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें अपने कमज़ोर प्रदर्शन के कारण उम्मीद से कम मार्जिन मिलने की आशंका है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की बात करें तो मानसिक तनाव के कारण आप पीठ और पैरों में दर्द की शिकायत से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि मानसिक तनाव लेने से बचें और प्रतिदिन सुबह योग और मेडिटेशन आदि ज़रूर करें।

उपाय:  प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। संभव है कि इस दौरान आपको अपने अंदर छिपी हुई क्षमता का पता लगेगा, जिससे कि आप अपनी रचनात्मकता का विस्तार कर पाएंगे और काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संकेत मिल रहे हैं कि आप अपनी बुद्धिमत्ता से कोई ऐसा काम करेंगे, जिसके लिए आपको पुरस्कृत किया जाएगा। अपने साथ इतना सब सकारात्मक होता हुआ देखकर, आप काफ़ी ऊर्जावान भी रहेंगे।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी/प्रिय के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आपके बीच बेहतरीन आपसी समझ होगी, जिसके परिणामस्वरूप आप दोनों साथ मिलकर अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय बेहद समझदारी से लेने में सक्षम होंगे। योग बन रहे हैं कि इस हफ़्ते आप अपने पार्टनर के साथ छुट्टियाँ मनाने और यादगार पल बिताने के लिए किसी यात्रा की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा- हायर स्टडीज़ और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने के संकेत मिल रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एक अलग पहचान बनाएंगे। यदि आप हायर स्टडीज़ के लिए विदेश जाने के इच्छुक हैं तो आपका सपना इस हफ़्ते पूरा हो सकता है यानी कि आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, जो आपके लिए बड़ी ख़ुशी की बात होगी। साथ ही आपको किसी काम के सिलसिले से विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है और ऐसी यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह आप मनमुताबिक लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य से काफ़ी अच्छा रहेगा। आपको कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी। अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें और नियमित रूप से व्यायाम करें।

उपाय:  प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस हफ़्ते मूलांक 7 के जातकों को कोई भी काम करते समय अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि लापरवाही के कारण ग़लतियां होने की आशंका है। ऐसे में आपको कोई भी छोटा कदम उठाने से पहले उसकी सही ढंग से योजना बनाने की ज़रुरत होगी। इस दौरान आपका ध्यान आध्यात्मिकता की ओर अधिक रहेगा और आप कई आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल भी हो सकते हैं।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके दांपत्य जीवन में वाद-विवाद, नोक-झोंक या बहस आदि होने की आशंका है। इसलिए सलाह दी जाती है कि शांति का परिचय दें। हर बात पर तीखी प्रतिक्रिया न दें। बजाय इसके आप जीवनसाथी से बातचीत करें और चीज़ों को सुलझाने का प्रयास करें।

शिक्षा- हो सकता है कि इस सप्ताह मूलांक 7 के छात्र अपनी पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं क्योंकि स्मरण शक्ति थोड़ी कमज़ोर होने की आशंका है। ऐसे में आप जो कुछ भी पढ़ेंगे, उसे बहुत देर तक याद नहीं रख पाएंगे, जिसका असर परिणामों पर पड़ेगा। उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पेशेवर जीवन- इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने वरिष्ठों से बातचीत करते समय सतर्क रहें क्योंकि तर्क-वितर्क होने की आशंका है। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ आपके काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाएं और आप उत्तेजित होकर कुछ उल्टा-सीधा बोल दें। ऐसी स्थिति में बेहतर यही होगा कि वरिष्ठों द्वारा बोली गई चीज़ों को गंभीरता से लें और अपने काम को अच्छे ढंग से करने का प्रयास करें। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको इस सप्ताह कोई भी लाभकारी डील करते समय सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऊंच-नीच होने की आशंका है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखें तो इम्युनिटी पॉवर कमज़ोर होने के कारण आपको पेट से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने खानपान के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको सलाह दी जाती है कि सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय भी सतर्क रहें क्योंकि चोट लगने की आशंका है।

उपाय:  प्रतिदिन 41 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस हफ़्ते मूलांक 8 के जातक कुछ परिस्थितियों में अपना धैर्य खो सकते हैं, जिसके कारण हो सकता है कि आप सफलता हासिल न कर पाएं। दूसरी ओर, यात्रा के दौरान धन या किसी कीमती वस्तु का खो जाना, आपकी चिंता का कारण बन सकता है। ऐसे में आपके लिए ज़रूरी होगा कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी काम को करने से पहले उसकी सही ढंग से योजना ज़रूर बनाएं। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो इस सप्ताह आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक हो सकता है और आप अपने दिव्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।

प्रेम संबंध- पारिवारिक समस्याओं के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में दूरियां बढ़ने की आशंका है। ऐसी स्थिति में आपको महसूस हो सकता है कि आपने अपना सब कुछ खो चुके हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर जीवनसाथी के साथ चर्चा करें और एकसाथ मिलकर सुलझाने की कोशिश करें। यदि जीवनसाथी का मूड ज़्यादा उखड़ा हो तो तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें और सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने की भरपूर कोशिश करें।

शिक्षा- छात्रों को इस सप्ताह धैर्य से काम लेने की ज़रूरत होगी क्योंकि यही आपको सशक्त बनाएगा। आशंका है कि जो छात्र इस हफ़्ते प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, उन्हें परीक्षा काफ़ी कठिन लग सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अच्छे ढंग से मन लगाकर तैयारी करें अन्यथा परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कुछ समस्याओं से गुज़रना पड़ सकता है। आशंका है कि कभी-कभी आप अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो जाएंगे और कभी-कभी आपके काम की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं होगी। ऐसे में आप काफ़ी निराश हो सकते हैं और नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे इस हफ़्ते आसानी से लाभ अर्जित नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आपको न्यूनतम निवेश पर व्यवसाय चलाने की आवश्यकता होगी अन्यथा नुकसान हो सकता है।

स्वास्थ्य- इस हफ़्ते के दौरान आपका मानसिक तनाव पैरों और जोड़ों में दर्द तथा अकड़न का कारण बन सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि प्रतिदिन सुबह योग, व्यायाम और मेडिटेशन करें ताकि मानसिक तनाव से राहत मिल सके।

उपाय:  प्रतिदिन 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप अपने जीवन के सभी पहलुओं के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की स्थिति में होंगे और सही समय पर सही निर्णय भी ले सकेंगे। संभावना है कि इस हफ़्ते आपको कई यात्राएं करनी पड़ेंगी। हालांकि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी साबित होंगी।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ सामंजस्यपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहेंगे। आप उनके साथ एक बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आप अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छे ख़ुशनुमा पल साझा करेंगे।

शिक्षा- मूलांक 9 के छात्रों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है क्योंकि संभावना है कि आप अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करेंगे। यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान आदि की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि आप पढ़ाई के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान हासिल करने में कामयाब होंगे।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। जो लोग सरकारी नौकरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, उन्हें इस हफ़्ते आशाजनक परिणाम मिलने की संभावना प्रबल है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने में कामयाब होंगे। संकेत मिल रहे हैं कि आपको किसी भी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरल शब्दों में कहें तो आप एक स्वस्थ और फिट शरीर के साथ पूरे सप्ताह का आनंद लेते दिखाई देंगे।

उपाय:  प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.