अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 29 मई से 4 जून, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (29 मई से 4 जून, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप एकदम शांत और सुखद मूड का अनुभव करेंगे, लेकिन आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि ऐसा करने से इमोशनल ब्रेकडाउन हो सकता है और आपकी तबियत बिगड़ सकती है।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंध व वैवाहिक जीवन के संदर्भ में यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है लेकिन आपको सुझाव दिया जाता है कि अपने साथी की भावनाओं तथा दृष्टिकोण को महत्व दें ताकि कोई भी ग़लतफ़हमी या मतभेद पैदा न हो।

शिक्षा- जो छात्र आर्ट, ह्यूमैनिटीज, कविता या कोई अन्य लैंगुएज कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि इस दौरान उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा तथा वे कुछ नई चीज़ें भी सीखेंगे।

पेशेवर जीवन- जो लोग स्थानीय राजनीति से जुड़े हैं और जो लोग मदर केयर आइटम्स या फ़ूड इंडस्ट्री के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उन्हें इस सप्ताह अच्छा धन लाभ होने की संभावना है लेकिन आपको यह सलाह दी जाती है कि नए निवेशों से सावधान रहें क्योंकि इसके लिए समय अनुकूल नहीं है। इस सप्ताह आप किसी काम के सिलसिले से विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखा जाए तो आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि इमोशनल ब्रेकडाउन के कारण आप क्रोधित हो सकते हैं, जो कि आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

उपाय: भगवान कृष्ण की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के पांच फूल चढ़ाएं।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह आपके जीवन में ख़ुशियों की बहार लेकर आने वाला है। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। वहीं वे महिला जातक जो संतान सुख की प्राप्ति के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रही हैं, उन्हें इस सप्ताह गर्भधारण का शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

प्रेम संबंध- जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर और सौहार्दपूर्ण रहेंगे। साथ ही उनके साथ आपका वक़्त अच्छा और सुखद गुजरेगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं और विवाह करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय अनुकूल है। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिल सकती है।

शिक्षा- छात्रों के लिए यह समय अनुकूल है। वे अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर सकेंगे। इससे उनके प्रदर्शन में सुधार होगा, साथ ही वे अपने अन्य साथियों की मदद भी करेंगे।

पेशेवर जीवन- यदि आप होम साइंस, ह्यूमन राइट्स, होम्योपैथी मेडिसिन, नर्सिंग या डाइटीशियन और न्यूट्रीशियन आदि क्षेत्रों में कार्यरत हैं तो आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा साबित होगा। इस दौरान आप अपने आइडियाज़ तथा दूसरों की सेवा करने की प्रकृति से दुनिया को प्रभावित करने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। आप एक स्वस्थ और फ़िट शरीर का अनुभव करेंगे।

उपाय: मोतियों की माला धारण करें। यदि संभव न हो तो अपने पास एक सफेद रूमाल अवश्य रखें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

संभावना है कि इस सप्ताह आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक रहेगा और आप धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नज़र आ सकते हैं।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनका यह सप्ताह प्यार भरा रहेगा। आपका साथी हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देगा। इससे आपका बंधन और अधिक मज़बूत होगा।

शिक्षा- उच्च शिक्षा या रिसर्च एजुकेशन वाले छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। जो छात्र पीएचडी या मास्टर्स जैसे उच्च शिक्षा कोर्स के लिए विदेश के किसी संस्थान या यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि परिणाम उनके पक्ष में आएंगे।

पेशेवर जीवन- जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहेगा। साथ ही रुके हुए या अटके हुए प्रोजेक्ट भी शुरू होने की संभावना है। वहीं जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अधिक अनुकूल नहीं प्रतीत हो रहा है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद की सेहत का विशेष रूप से ख़्याल रखें तथा नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। वहीं महिला जातकों को इस सप्ताह हार्मोनल इम्बैलेंस जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपका मूड पल-पल बदल सकता है यानी कि आप अचानक से भावुक हो सकते हैं, अचानक से किसी बात पर आपको गुस्सा आ सकता है, अचानक से आप बहुत ज़्यादा प्रैक्टिकल हो सकते हैं, जो दूसरों को भावनात्मक रूप से आहत कर सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं और अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा, लेकिन केवल यही सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। न किसी प्रकार की अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दें और न ही गुस्सा करें।

शिक्षा- छात्रों के लिए भी यह सप्ताह फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि वे अपने सीखने के तरीके या पढ़ाई के विभिन्न क्रिएटिव आइडियाज़ को दूसरों के सामने प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे, इसलिए समय का दुरुपयोग न करते हुए अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें।

पेशेवर जीवन- जो लोग अपनी नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी मातृभूमि से दूर के स्थानों से कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं और आपको सलाह दी जाती है कि अपने विकास के लिए इस विकल्प का चुनाव अवश्य करें क्योंकि ये भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। संकेत मिल रहे हैं कि आप इस सप्ताह कुछ ऐसे निवेशों से लाभ कमा सकते हैं, जिनकी पहले से कोई प्लानिंग नहीं होती है। 

स्वास्थ्य- मूलांक 4 के जातकों को सलाह दी जाती है कि बहुत अधिक पार्टी और सामाजिकता में शामिल न हों क्योंकि आवश्यकता से अधिक शराब का सेवन आपके स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। वहीं महिलाओं को कुछ हार्मोनल इम्बैलेंस का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन अपने पैरों की नारियल तेल से मालिश करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप अपने जीवन का भरपूर आनंद उठाते नज़र आएंगे और आप बहुत अच्छे मूड में रहेंगे। साथ ही आप अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए ख़ुद पर अधिक ध्यान देंगे और ख़्याल रखेंगे, लेकिन आपको सुझाव दिया जाता है कि आवश्यकता से अधिक ऐसा न करें और न ही सेल्फ़ ऑब्सेस्ड बनें। 

प्रेम संबंध- यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपके लिए प्रेम भरा रहने वाला है। आप अपने प्रिय के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे। वहीं विवाहित जातक भी अपने जीवनसाथी के साथ सुखी रहेंगे तथा जीवन का लुत्फ़ उठाएंगे।

शिक्षा- जो छात्र आर्ट एंड कॉमर्स में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। उन्हें अपने शिक्षकों से सराहना मिलेगी। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे इस दौरान लापरवाही के कारण कुछ ग़लतियां कर सकते हैं, इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि अपनी मन लगाकर पढ़ाई करें। 

पेशेवर जीवन- जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि वे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग तथा नए बाजारों को एक्सप्लोर करने में सफल होंगे। जो लोग प्रिंट मीडिया में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि आप जो लिखते हैं उसे दोबारा ज़रूर देखें क्योंकि इस सप्ताह आप भावनाओं में बह सकते हैं और बाद में आपको इसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है लेकिन भावनात्मक स्तर पर उतार-चढ़ाव के कारण आप अपनी ऊर्जा में कमी महसूस कर सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें तथा योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें।

उपाय: अपने घर में सफेद फूल उगाए और उनकी देखभाल करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह भावनात्मक स्तर पर आप ख़ुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसलिए सुझाव दिया जाता है कि अपने प्रियजनों के साथ गहरे संबंध स्थापित करें। संकेत मिल रहे हैं कि आप इस सप्ताह के दौरान अपने घर की साज-सज्जा पर भी धन ख़र्च कर सकते हैं।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपने प्रिय के साथ कुछ नई यादें बनाते हुए अच्छा समय बिताएंगे। आपका प्रिय आपको समझेगा और आपके प्रयासों में आपका पूरा साथ देगा। इससे आपके बीच प्रेम व आपसी समझ में वृद्धि होगी।

शिक्षा- फैशन, थिएटर एक्टिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग या किसी अन्य डिजाइनिंग क्षेत्र में अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह लाभकारी सिद्ध होगा। वहीं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें कड़ी मेहनत से अध्ययन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की आवश्यकता होगी अन्यथा परीक्षाओं में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

पेशेवर जीवन- जो लोग लग्ज़री आइटम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट, महिला उत्पाद, मदर केयर आदि से संबंधित व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अच्छा लाभ मिलेगा। जो लोग एनजीओ या किसी ऐसे संगठन से जुड़े हैं जो ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं, वे इस सप्ताह सुर्खियों में रहेंगे।  

स्वास्थ्य- आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा हाइजीन मेंटेन रखने की सलाह दी जाती है। अधिक चिकनाई युक्त और मीठा भोजन करने करने से परहेज करें। साथ ही अपने व्यक्तित्व को निखारने पर भी ध्यान दें।

उपाय: नकारात्मकता को ख़त्म करने के लिए प्रतिदिन शाम को घर के अंदर कपूर जलाएं।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप भावनात्मक रूप से काफ़ी कंफ्यूज रहेंगे। एक मन कहेगा कि छोड़ो जाने दो, वहीं दूसरी ओर एक मन कहेगा कि यही मौका है, इसे करना चाहिए। इस प्रकार आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा और नया अनुभव प्राप्त होगा।  

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि हो सकता है कि किसी कारणवश आप अपने प्रिय के रोमांटिक आइडियाज़ और योजनाओं को ज़्यादा तवज्जो न दे पाएं और इस वजह से आपके संबंध में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो जाएं। वहीं विवाहित जातकों को आपसी समझ में कमी के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में तनाव का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपने जीवनसाथी से उचित संवाद कर सभी मतभेदों को सुलझाने में कामयाब होंगे। 

शिक्षा- एकाग्रता भंग होने के कारण इस सप्ताह छात्रों के ऊपर पढ़ाई का दबाव बढ़ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने आस-पास की गतिविधियों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। 

पेशेवर जीवन- जो लोग अपना ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने व्यवसाय की वृद्धि तथा प्रचार-प्रसार करने के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। नई मार्केटिंग योजनाएं और रणनीतियां बनाने के लिए यह समय अनुकूल है, लेकिन अपने आइडियाज़ को लागू करने के लिए आपको इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह समय केवल शोध कार्य के लिए ही अनुकूल है।  

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आप अपच और जलन जैसी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान के प्रति सावधानी बरतें तथा नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि करें।  

उपाय: प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट तक चंद्रमा की रोशनी में मेडिटेशन करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

आप इस सप्ताह अपने भविष्य को लेकर बहुत अधिक चिंतित हो सकते हैं, जो कि आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि ओवर थिंकिंग न करें बल्कि अभी तक की अपनी मेहनत और उपलब्धियों से ख़ुद को मोटिवेट करें। 

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छे और सुखद पलों का आनंद लेंगे। साथ ही पिछले कुछ अच्छे लम्हों की यादें ताज़ा करते हुए अपने प्रिय को स्पेशल महसूस कराएंगे और पूरे सप्ताह अपने सुखद प्रेम जीवन का लुत्फ़ उठाते नज़र आएंगे।

शिक्षा- छात्रों को इस सप्ताह अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की अधिक आवश्यकता होगी क्योंकि ऐसी आशंका है कि इस दौरान आपकी पढ़ाई में कई बाधाएं आएंगी, जो आपको अपने लक्ष्य से विचलित कर सकती हैं। 

पेशेवर जीवन- आपके लिए इस सप्ताह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन से लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। साथ ही साझेदारी में व्यवसाय करने के लिए भी यह समय अनुकूल है। यदि आपने डोमेस्टिक, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी या फिर प्राचीन वस्तुओं में निवेश कर रखा है, तो इस सप्ताह उच्च लाभ प्राप्त होने की संभावना अधिक है। 

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। आप कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। साथ ही ख़ुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें तथा अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि को शामिल करें। वहीं महिला जातकों को इस दौरान हार्मोनल इम्बैलेंस का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय: घर से बाहर निकलने से पहले अपनी माता जी के चरण स्पर्श करें और उनका आशीर्वाद लें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपको अपने उग्र स्वभाव के बारे में अतिरिक्त सचेत रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप भावनात्मक रूप से काफ़ी परेशान हो सकते हैं और छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर आहत भी हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अचानक से आपका गुस्सा फूट सकता है और इससे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

प्रेम संबंध- आशंका है कि इस सप्ताह आप अपने साथी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े में पड़ सकते हैं और यह आगे चलकर एक बड़ी लड़ाई में बदल सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने दिमाग को ठंडा रखें, अपने साथी की बातों ध्यान से सुनें, उनके दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें और ग़लतफ़हमी से बचें।

शिक्षा- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। वे डिस्टिंक्शन के साथ अपनी परीक्षा पास करेंगे। जो छात्र न्यायपालिका, कानून और सर्जन, डॉक्टर आदि क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन- संभावना है कि इस सप्ताह आप वर्क फ्रॉम होम शुरू कर सकते हैं, जिससे आप अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता पाएंगे। इसके अलावा आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर बिज़नेस फ्रॉम होम भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप प्रॉपर्टी के कारोबार में हैं तो इस हफ्ते आपको अच्छा मुनाफा होगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव होने के कारण कमज़ोरी महसूस हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें तथा नियमित रूप से योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें। 

उपाय: छोटी कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.