अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 27 मार्च से 2 अप्रैल, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (27 मार्च से 2 अप्रैल, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप जो भी करेंगे, उसमें आपको तरक़्क़ी देखने को मिलेगी। फिर वो चाहे आपके करियर के मामले में हो, व्यवसाय के मामले में हो या फिर सट्टा बाज़ारों जैसे कि शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट आदि के मामले में हो। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप अपने काम पर अच्छी पकड़ बनाए रखेंगे, अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, साथ ही अपने पद पर खरे उतरेंगे तथा अपनी स्थिति को बेहतर बनाए रखने में कामयाबी हासिल करेंगे।

यदि आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपकी पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं। साथ ही अन्य लाभ के साथ-साथ वेतन वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको अच्छी कमाई करने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही अपने व्यवसाय पर बहुत अच्छा नियंत्रण बनाए रखने के भी मौके मिलेंगे।

वहीं दूसरी ओर यदि आप किसी संपत्ति में कोई बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह समय प्रबल नहीं है। इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है।। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपके संबंध अपने प्रियजनों एवं जीवनसाथी के साथ अच्छे रहेंगे।

उपाय: प्रतिदिन 19 बार “ॐ आदित्याय नमः” का जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन सप्ताह के अंत में आपको कुछ परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है।

संकेत मिल रहे हैं कि सप्ताह की शुरुआत आपके करियर, व्यवसाय और नौकरी के लिहाज से अनुकूल रहेगी, इस प्रकार आपके लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से भी लाभकारी सिद्ध होगा। शुरुआत में ही आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

सप्ताह के अंत में आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भ्रमित हो सकते हैं। साथ ही धन का प्रवाह भी कम हो सकता है। ऐसे में आपको अपने ख़र्चों को नियंत्रित करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपके संबंधों में खटास आने की आशंका है। ऐसी स्थिति में ख़ुद को शांत रखते हुए चीज़ों को सुलझाने का प्रयास करें।

उपाय: प्रतिदिन 20 बार “ॐ सोमाय नमः” का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपको अपने सभी प्रयासों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपकी रुचि आध्यात्मिकता की ओर अधिक होगी। अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होने की वजह से आप आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल रहेंगे और इससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा।

करियर के लिहाज से आपको इस सप्ताह नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपको काफ़ी ख़ुशी देंगे। आर्थिक रूप से धन का प्रवाह बहुत अच्छा रहेगा और  ऐसे में धन की बचत भी संभव होगी। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको इस सप्ताह काम के सिलसिले से विदेश जाने का मौका मिल सकता है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी या प्रिय के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। आपके बीच प्रेम व आपसी समझ में वृद्धि होगी और इससे आप दोनों के बीच घनिष्ठता भी बढ़ेगी।

उपाय: गुरुवार के दिन भगवान शिव को दूध चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह कोई भी चीज़ आसानी से प्राप्त नहीं होगी। ऐसे में आपको कुछ भी करने से पहले उसकी सही ढंग से योजना बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। 

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आप पर काम का दबाव अधिक हो सकता है। साथ ही काम के प्रति आपकी एकाग्रता भी कम हो सकती है। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपने मनमुताबिक लाभ की प्राप्ति न हो। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि सट्टा बाज़ारों जैसे कि शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट आदि में निवेश करने से बचें चूंकि इस तरह के सौदों से आपको नुकसान हो सकता है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ संबंध में ग़लतफ़हमियां उत्पन्न हो सकती हैं। इससे आपका निजी जीवन भी काफ़ी प्रभावित नज़र आ सकता है। ऐसे में आपके लिए उचित यही होगा कि जीवनसाथी को वक़्त दें और चीज़ों को सुलझाने का प्रयास करें।

उपाय: प्रतिदिन 40 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से आप इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर अपनी क्षमता एवं योग्यता साबित करने में सफल होंगे। साथ ही आपको नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे। ये आपके लिए काफ़ी ख़ुशी की बात होगी। यदि आप कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको अपने व्यवसाय से अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त होगा। ऐसे में आप धन की बचत भी कर सकेंगे।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी या प्रिय के साथ संबंध में मधुरता देखने को मिलेगी। साथ ही कुछ नए व अच्छे दोस्त बनने के भी संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप अपने उत्तम स्वास्थ्य के साथ पूरे सप्ताह का भरपूर आनंद लेते नज़र आएंगे।

उपाय: बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ करें। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से आपको इस सप्ताह उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में यदि आप बहुत अच्छे भाग्य की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो यह सप्ताह आपको उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकता है।

यदि आपकी नौकरी के संबंध में बात की जाए तो आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। आपके द्वारा कार्यस्थल पर की गई मेहनत की प्रशंसा की जाएगी। आपकी पदोन्नति होने के भी योग बन रहे हैं।

वहीं अगर आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको इस सप्ताह बहुत अच्छा मनाफ़ा नहीं हो सकता है। ऐसे में आपको अपने व्यवसाय की सही ढंग से योजना बनाने की आवश्यकता होगी।

उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से आपको इस सप्ताह बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, साथ ही हर काम की पहले से ही सही ढंग से योजना बनाने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको इस दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि कार्यस्थल पर आप जो मेहनत करें, उसे नज़रंदाज़ कर दिया जाए या उसकी प्रशंसा न की जाए। 

जो व्यवसायी इस सप्ताह कोई बड़ा निवेश करने अथवा कोई नया व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि इस दौरान ऐसा कोई भी निर्णय लेने से बचें क्योंकि यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे में ख़ुद को शांत रखते हुए जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपको अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: प्रतिदिन 16 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में थोड़ी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। करियर के लिहाज से आपको कुछ इस दौरान कुछ समस्याओं जैसे कि नौकरी के नए अवसर न मिलना, कार्यक्षेत्र के अस्त-व्यस्त माहौल, व्यक्तिगत विकास में रुकावट आदि का सामना करना पड़ सकता है। 

यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको इस सप्ताह मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुज़रना पड़ सकता है। ऐसे में व्यवसाय से अपेक्षित लाभ अर्जित करना आसानी से संभव नहीं होगा।

स्वास्थ्य के लिहाज से आप इस सप्ताह मानसिक तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं। आपके लिए बेहतर यही होगा कि योग एवं ध्यान करने जैसी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे आपका मस्तिष्क शांत रहेगा।

उपाय: शनिवार के दिन शनि के लिए यज्ञ करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह निवेश से जुड़ा कोई भी महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। वैसे तो बेहतर यही होगा कि फ़िलहाल के लिए इस प्रकार की किसी भी योजना को स्थगित कर दें अन्यथा आपको कुछ समस्याओं से गुज़रना पड़ सकता है।

पैसों से संबंधित कोई भी फ़ैसला लेते वक़्त भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आपके द्वारा लिया गया कोई भी ग़लत फ़ैसला आपको परेशानी में डाल सकता है। आपका धन फंस सकता है। आपको नुकसान भी हो सकता है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो अहंकार के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। आपको सुझाव दिया जाता है कि ऐसी स्थिति में ख़ुद को शांत रखें तथा धैर्य का परिचय देते हुए जीवनसाथी से संवाद करें और उनके दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें। इन सब मामलों में इस सप्ताह की शुरुआत भले ही अच्छी रहे लेकिन अंत में आपके सामने परेशानियां आने की आशंका है।

उपाय: हनुमान चालीसा का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.