अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 26 फरवरी से 04 मार्च 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (26 फरवरी से 04 मार्च, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। आप अन्य लोगों की समस्याओं को समझने में सक्षम होंगे और जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता भी करेंगे। हालांकि कई बार आप पर आलस्य हावी हो सकता है और यह रवैया भविष्य में आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता है।

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो यह समय आपके लिए अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन गलतफहमी और अहंकार के टकराव के कारण, विचारों के मतभेद हो सकते हैं। यह समय उन जातकों के लिए अनुकूल रह सकता है जो अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश में हैं चूंकि उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे लेकिन जो छात्र रिसर्च, रहस्य विज्ञान के अध्ययन से जुड़े हैं या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपके पेशेवर जीवन में कई सकारात्मक बदलाव होंगे। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। यात्रा का अवसर भी प्राप्त होगा। आप एक लीडर के रूप में अपने सहकर्मियों को प्रेरित करने में सक्षम होंगे और उनके लिए स्टैंड भी लेंगे। इससे आपका मान-सम्मान और अधिक बढ़ेगा। इस दौरान आप अपने काम के माध्यम से सफलता और लोकप्रियता हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से, इस हफ़्ते आपको अपनी सेहत का ख़्याल रखना होगा। व्यर्थ की चिंताएं और आलसपन आपके मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि व्यर्थ की चिंताओं से बाहर निकलकर फिट रहने पर ध्यान दें। व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

उपाय: अपने दफ़्तर या घर में काम करने वाले कर्मियों की सहायता करें। संभव हो तो उन पर से काम का बोझ कम करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

आर्थिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आय का प्रवाह उत्तम रहेगा। यदि आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा।

प्रेम संबंध: अगर आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए आनंददायक रहेगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होगा। हालांकि आपको अपने पार्टनर के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि साथी को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्र इस सप्ताह नई-नई चीजों को सीखने में सक्षम होंगे। जो छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह समय फलदायी साबित होगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से यह हफ़्ता उनके लिए बेहतर साबित होगा जो इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिज़नेस कर रहे हैं या एमएनसी कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो इस अवधि में आप काफी दबाव महसूस करेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस दौरान यात्रा करते समय आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी और वाहन चलाते समय भी सावधान रहें।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपकी रुचि आध्यात्मिकता की तरफ ज्यादा होगी और आप दूसरों की सेवा करने के लिए तैयार रहेंगे। आप अधिक परिपक्व बनने का प्रयास करेंगे। ये जातक जो भी करेंगे, उसमें विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम होंगे। बड़े फैसले लेने के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा।

प्रेम संबंध: इस अवधि में अपने साथी को ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश करें और उनके साथ कोई भी बहस करने या फिर दबाव बनाने की स्थिति से बचें। इसके अलावा अपने पार्टनर की वफादारी पर शक न करें और एक-दूसरे को जितना हो सके स्पेस देने की कोशिश करें। आपके रिश्ते के लिए यह बेहतर रहेगा।

शिक्षा: रिसर्च क्षेत्र या प्राचीन साहित्य और इतिहास में पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है चूंकि इस दौरान आपका झुकाव ज्योतिष शास्त्र, रहस्य विज्ञान या पौराणिक अध्ययन की ओर अधिक हो सकता है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर मोर्चे की बात करें तो इस मूलांक के जातकों को अपने जीवन में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कार्यस्थल पर वरिष्ठ लोगों और सहकर्मियों से सहयोग की कमी भी महसूस हो सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह ज्यादा से ज्यादा शांत रहें और धैर्य के साथ काम करें। इसके अलावा आप अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर अपने कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपके जीवन में छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आने वाला साबित हो सकता है। इसके अलावा आपको पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए सावधानी बरतने और स्वस्थ आहार लेने के साथ-साथ नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें 5 बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और इस वजह से आप सफलता पाने में पीछे छूट सकते हैं। आपके लिए जरूरी होगा कि सावधानी बरतते हुए योजना बनाकर चलें। साथ ही, इस समय निवेश से जुड़ा किसी भी तरह का बड़ा फैसला लेने से बचें वरना हानि हो सकती है। 

प्रेम संबंध: इस हफ़्ते पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में साथी के साथ रिश्तों में मधुरता बनाए रखना मुश्किल लग सकता है। संभव है कि आप किसी बात को लेकर पार्टनर पर शक करें जिससे आपको बचने की जरूरत है क्योंकि ये आपके रिश्ते के लिए अच्छा साबित नहीं होगा।

शिक्षा: मूलांक 4 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन साबित हो सकता है क्योंकि वे अपनी लर्निंग या क्रिएटिव आइडियाज़ को दूसरों के सामने डिलीवर करने में समस्या महसूस कर सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों को नजरअंदाज करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के पेशेवर जातकों को अपने काम में की गई मेहनत के लिए सराहना न मिलने की आशंका है और ये बात आपको परेशान कर सकती है। इस दौरान आपको ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है, जहां आपके सहयोगी आपसे आगे निकलकर नया पद हासिल कर कर सकते हैं। अपनी खास पहचान बनाने के लिए आप नई चीजें सीख सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी, लेकिन आपको सुझाव दिया जाता है कि मानसिक तनाव से दूर रहें क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

उपाय: मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप काफी रचनात्मक और मेहनती रहेंगे। आपकी तारीफ हर कोई करेगा लेकिन किसी के बहकावे में न आएं और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

प्रेम संबंध: यदि आप किसी के संग प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह आपके लिए परीक्षा की घड़ी होगी। अगर आप वास्तव में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव रखते हैं तो आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा, वरना अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से इस सप्ताह एकाग्रता मजबूत होने से आप अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। यदि आप फाइनेंशियल अकाउंट, लॉजिस्टिक जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर मोर्चे पर आपको इस सप्ताह अपनी मेहनत और परिश्रम का फल प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी काफी प्रतिष्ठा बढ़ेगी जिससे आपके सहकर्मी आपसे सलाह व प्रेरणा लेंगे। जो लोग सट्टा बाजार से जुड़े हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

स्वास्थ्य: इस अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि आशंका है कि त्वचा संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।

उपाय: पेड़-पौधे लगाएं। विशेषकर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और उसकी अच्छी तरह से देखभाल करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आप जीवन की सच्चाई से रूबरू होंगे और इसे स्वीकार करने का प्रयास करेंगे। संभव है कि आपका झुकाव भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर न होकर जरूरतमंदों की सेवा करने की ओर अधिक हो।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपका झुकाव सामाजिकता की ओर अधिक रहेगा। ऐसे में हो सकता है कि आप दूसरों की मदद या सेवा करते नज़र आएं। यदि आप पहले से ही किसी एनजीओ या लोक कल्याण समूह के साथ जुड़े हुए हैं तो आप इस सप्ताह ज़ोर-शोर से दुनिया के लिए काम करते दिखाई आएंगे।

शिक्षा: छात्रों को अपनी पढ़ाई में अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी क्योंकि ध्यान भटकने और लापरवाह रवैये के कारण कुछ गलतियां हो सकती हैं, जो आपकी मेहनत और ग्रेड्स को प्रभावित करेंगी। 

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। कार्यस्थल पर की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा, जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। साथ ही वरिष्ठों एवं सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं जैसे- पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सावधानी बरतने व स्वस्थ आहार लेने के साथ-साथ नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: दही से स्नान करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

आशंका है कि शुभ परिणाम में देरी होने के कारण आप निराश हो सकते हैं और आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अध्यात्म की ओर रुख करें और नियमित रूप से मेडिटेशन ज़रूर करें।

प्रेम संबंध: जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह अपने प्रिय को किसी कारणवश नजरअंदाज कर सकते हैं, जिससे रिश्ते में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर जो लोग विवाहित हैं, उन्हें भी इसी वजह से अपने रिश्ते में तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा: इंजीनियरिंग या किसी अन्य तकनीकी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है। इस दौरान आपका झुकाव थ्योरी की बजाय रिसर्च और एक्सपेरिमेंट की ओर अधिक हो सकता है। ऐसे में आपको सुझाव दिया जाता है कि अपनी पढ़ाई को भी उतनी ही प्राथमिकता दें।

पेशेवर जीवन: आप इस सप्ताह अपने पेशेवर जीवन से हताश हो सकते हैं। हो सकता है कि आप अपने जीवन में कुछ ऐसा नया करना चाहें, जो आपको संतुष्टि और विकास प्रदान करें या आपके जीवन को एक नई दिशा दे।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आपको त्वचा संबंधी और एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें और दिनचर्या में  व्यायाम, योग शामिल करें।

उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएं और उनके रहने की व्यवस्था करें। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है

इस सप्ताह के दौरान, मूलांक 8 के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में भी सक्षम होंगे जिससे आप खुशी महसूस करेंगे। इस समय आप धन की बचत करने में सफल होंगे। साथ ही आप अपने पारिवारिक जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे।

प्रेम जीवन: प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय का लुत्फ़ उठाएंगे और साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होगा। इस मूलांक के जो जातक लंबे समय से संतान प्राप्ति की योजना बना रहे थे उन्हें भी इस समय खुशखबरी मिल सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से यह सप्ताह छात्रों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। आप अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह से केंद्रित रहेंगे, जिससे कि आप अच्छे अंक प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी की पढ़ाई कर रहे छात्र इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: सेवा क्षेत्र से जुड़े जातकों का व्यवहार इस सप्ताह शांत और विनम्र रहेगा और आप अपने इस व्यवहार से मान-सम्मान और प्रशंसा प्राप्त करेंगे। इससे कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के योग भी बनेंगे।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपकी इम्यूनिटी और शारीरिक फिटनेस अच्छी रहेगी। ऐसे में आपको सुझाव दिया जाता है कि योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें ताकि आपका स्वास्थ्य हमेशा उत्तम रहे।

उपाय: प्रतिदिन शनि बीज मंत्र का 108 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों को आमतौर पर हाइलाइट होना पसंद नहीं होता है लेकिन इस सप्ताह आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने दुश्मनों का सामना करेंगे। जरूरतमंद लोगों की बेहतरी के लिए आप पूरी ताकत से शत्रुओं का सामना करेंगे। इस लड़ाई में आपको लोगों का समर्थन भी प्राप्त होगा।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपके संबंध में रोमांस औसत रहेगा। आपको अपने साथी की सेहत का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि हो सकता है उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़े।

शिक्षा: मूलांक 9 के छात्र अपनी पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के क्रम में कुछ अच्छे कदम उठाएंगे। इससे आपकी पढ़ाई और प्रोफेशनल होगी। खास तौर पर जो छात्र फिजिक्स में मास्टर्स कर रहे हैं या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वे आसानी से ध्यान लगाने में सफल होंगे। इसका फायदा आपको आने वाले वक्त में मिलना तय है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यस्थल पर कुछ समस्याओं जैसे कि काम का अधिक दबाव, वरिष्ठों के साथ मतभेद आदि का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप इन सब समस्याओं को अपनी मेहनत व लगन से हल कर सकते हैं। यदि आप खुद का बिज़नेस चला रहे हैं तो हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपने मनमुताबिक लाभ न प्राप्त हो।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य औसत रहेगा। इस दौरान आप अधिक शारीरिक मेहनत की वजह से थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि थोड़ा आराम करें।

उपाय: हनुमान जी को शनिवार या मंगलवार के दिन चोला चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *