अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 25 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (25 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह के दौरान मूलांक 1 के जातक साहसी, निडर और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। बस आपको केवल ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा क्योंकि आपकी दूसरों के साथ बहस हो सकती है जो भविष्य में आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है।

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह इन जातकों की मुलाकात अपने फ्रेंड सर्कल में किसी ख़ास से हो सकती है या आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं जो जातक शादीशुदा हैं उन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी। इस दौरान आप अपने आक्रामक स्वभाव को अपने ऊपर हावी न होने दें, अन्यथा इससे पार्टनर के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।  

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से, विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। आप अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाएंगे और इस दौरान आपको अपने शिक्षकों, सलाहकारों, परिवार के सदस्यों, दोस्तों और साथी छात्रों का पूरा समर्थन मिलेगा। यह सप्ताह खासतौर से उन छात्रों के लिए अच्छा साबित होगा जो बैंकिंग, मैथमेटिक्स, मास कम्युनिकेशन और क्रिएटिव राइटिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई में की गई मेहनत के लिए इन छात्रों को सराहना मिलेगी। 

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह नौकरीपेशा जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। इन लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही, अच्छे काम के लिए आपको वरिष्ठों से सराहना और समर्थन भी मिलेगा। जो जातक कार्यक्षेत्र में बदलाव के इच्छुक थे, उनके लिए भी यह समय अच्छा है। प्रॉपर्टी डीलिंग का बिज़नेस कर रहे लोगों को इस सप्ताह अच्छा मुनाफा हो सकता है।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। ऊर्जा के उच्च स्तर के कारण ये लोग जल्दबाज़ी में फैसले ले सकते हैं इसलिए आपको अपने ऊर्जा के स्तर को नियंत्रित रखने की सलाह दी जाती है।

उपाय:  मां दुर्गा को रोज़ाना लाल फूल चढ़ाएं।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव के कारण मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। संभव है कि स्पष्टता की कमी की वजह से इस दौरान आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम न हो। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि विचारों में स्पष्टता के लिए अध्यात्म का सहारा लें।

प्रेम संबंध: मूलांक 2 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह औसत रहेगा। लेकिन पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रिश्ते को मजबूत बनाएगा।

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान, मूलांक 2 के छात्रों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में समस्याएं आ सकती है। आप अत्यधिक भावुक होंगे और ऐसे में, आपका ध्यान पढ़ाई से हट सकता है और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज से, ये सप्ताह आपके लिए फलदायी साबित होगा। जो लोग एमएनसी या विदेशी कंपनी में काम कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। वहीं, जो विदेशी व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें  इस अवधि में अच्छा मुनाफा होगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है। आपको मानसिक तनाव और चिंता के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा सोच-विचार करने से बचें।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा क्योंकि इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। दूसरों के लिए अच्छे प्रेरक साबित होंगे। आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी और आपके आकर्षक व्यक्तित्व के चलते इस सप्ताह सबकी निगाहें आप पर होगी। 

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो, अगर आप सिंगल है तो इस सप्ताह आपको प्रेम के कई प्रस्ताव मिलने की संभावना है। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि सोच-समझकर कर ही किसी रिश्ते में प्रवेश करें। अगर आप शादीशुदा हैं तो इस सप्ताह साथी का प्यार और सहयोग प्राप्त करेंगे।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से, मूलांक 3 के जो छात्र रिसर्च, पीएचडी या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विचार कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।  

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह पेशेवर रूप से थोड़ा मुश्किल रहने वाला है, लेकिन भाग्य आपका साथ देगा। विशेष रूप से जो लोग लीडर, मेंटर, मोटिवेशनल स्पीकर या फिर गाइड हैं, उन्हें इस दौरान कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से, यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अनुकूल है। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सात्विक भोजन करने के साथ-साथ योग करें। 

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें 5 बेसन के लड्डू चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है। रुका हुआ धन वापस मिलने की उम्मीद बनेगी। इस सप्ताह आपका समय सामाजिक मेलजोल को बढ़ाने और पुराने दोस्तों से मिलने में बीतेगा।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह ये जातक पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सफल होंगे। इसके परिणामस्वरूप आप पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं। मूलांक 4 वाले डेट या शॉपिंग पर भी जा सकते हैं। कुल मिलाकर ये जातक इस सप्ताह का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।

शिक्षा: शिक्षा के दृष्टिकोण से, मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह चुनौतियों से भरा रह सकता है। इस दौरान आप बाहरी गतिविधियों में शामिल रहेंगे और इस वजह से मन पढ़ाई से हट सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि दूसरी गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें।

पेशेवर जीवन: पेशेवर लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए औसत  रहने वाला है। नौकरीपेशा लोग अपने काम में निरंतरता बनाए रखेंगे। जो लोग रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं, उनके लिए ये हफ़्ता अच्छा रहेगा। 

स्वास्थ्य: मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान नहीं करेगी। बस आपको बहुत ज्यादा पार्टी करने से बचना होगा क्योंकि शराब का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन काली माता को नारियल चढ़ाएं।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों के लिए ये सप्ताह सकारात्मक रहेगा। आप अपनी बातचीत में काफी स्पष्ट नजर आएंगे जिससे प्रभावशाली लोगों का ध्यान आपकी ओर खिंचेगा और इस मेलजोल का फायदा आपको भविष्य में मिल सकता है। आपको ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे संबंध खराब हो सकते हैं।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं या फिर घर पर होरा या सत्य नारायण कथा जैसा कोई धार्मिक कार्यक्रम करवा सकते हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होंगे और इससे आपके पार्टनर के साथ संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से, इस सप्ताह आपकी पढ़ाई में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है और इन बाधाओं को दूर करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं। हालांकि सप्ताह के अंत तक आप अपनी मेहनत से सारी मुश्किलों को पार करने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के जातकों के पेशेवर जीवन में इस सप्ताह स्थिरता बनी रहेगी। यदि आप अपनी नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो इस योजना को आगे के लिए स्थगित कर दें। संभावना है कि कुछ कारणों जैसे- खराब स्वास्थ्य या किसी पर्सनल वजह से आप वर्क फ्रॉम होम ले सकते हैं।

स्वास्थ्य: मूलांक 5 के स्वास्थ्य की बात करें तो, इस सप्ताह आपको त्वचा संबंधी परेशानी और एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको उचित स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही खूब पानी पिएं जिससे शरीर में पानी की कमी न हो पाएं। 

उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 6 के जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने व्यक्तित्व से अलग काम करेंगे। दूसरों को अधिक प्राथमिकता देंगे। जरूरतमंद लोगों के लिए लगन से काम करेंगे जो कि अच्छी बात है लेकिन खुद के बारे में सोचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आपको सलाह दी जाती है कि आप खुद को समान रूप से प्राथमिकता दें।

प्रेम संबंध:  इस सप्ताह आप समाज सेवा से जुड़े कार्य करते दिखाई देंगे जिसके चलते आप पार्टनर को नजरअंदाज कर सकते हैं। आपके इस व्यवहार से साथी को बुरा लग सकता है। इस वजह से आप दोनों के बीच मतभेद होने की आशंका है। हालांकि आपको अपने सामाजिक और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: जो छात्र डिजाइनिंग, कला, रचनात्मकता, कविता, अभिनय या संगीत आदि रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े हैं उन्हें इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में भी आपको मुश्किल हो सकती है। लेकिन अगर आप ह्यूमैनिटी, ह्यूमन राइट्स, सोशल साइंस जैसे विषयों के छात्र हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। आप अपने विचारों को दूसरों के सामने व्यक्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर लिहाज से, यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है जो एनजीओ या समाज की भलाई के लिए काम करते हैं।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत होगी। लेकिन, आपको अपनी स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है। काम के दबाव में खुद को नजरअंदाज न करें। कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगाएं।

उपाय: नेत्रहीन संस्थाओं को दान करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा जिससे आप टारगेट को पूरा करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपका झुकाव पौराणिक कथाओं को जानने में होगा और इससे आपको शांति मिलेगी।

प्रेम संबंध: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को लेकर काफी भावुक रहेंगे। ऐसे में, आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए प्रयास करते नज़र आएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर और रिश्ते के प्रति ज्यादा पजेसिव न हों क्योंकि इससे आपके प्रेम जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

शिक्षा: खेल के क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा, खासकर उनके लिए जो छात्र मार्शल आर्ट का शौक रखते हैं। जो लोग सेना या पुलिस में शामिल होने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये सप्ताह शानदार रहेगा।  

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातकों का पेशेवर जीवन इस सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान धन लाभ की संभावना है। अतिरिक्त आय के माध्यम से आप धन की बचत करने में सफल हो सकते हैं। आय के नए स्रोत तलाशने के लिए समय अनुकूल है।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होगी और शारीरिक क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से व्यायाम करें। साथ ही, संतुलित आहार लें और ध्यान करें।

उपाय: सौभाग्य के लिए ज्योतिषी से सलाह लेकर कैट आई ब्रेसलेट धारण करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 वाले इस सप्ताह आलस से भरे रहेंगे जिसके कारण आपको हर काम में देरी का सामना करना पड़ सकता है और ये आपके विकास में बाधा उत्पन्न कर सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने आलस्य को दूर रखें और पूरी ऊर्जा के साथ अपना काम करें।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। इस समय पार्टनर आपके साथ समय बिताने और आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे। ऐसे में, आप साथी के साथ आनंददायक लम्हें बिताएंगे। 

शिक्षा: जो जातक इंजीनियरिंग कर रहे हैं या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी अन्य तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय शानदार रहेगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप अपने पेशेवर जीवन से काफी असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। आप कुछ नया शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं और यह विचार आपके जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इस सप्ताह आलस छोड़कर व्यायाम या अन्य शारीरिक गतिविधियों को करने के बारे में सोचें। 

उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएं और उन्हें आश्रय दें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह ऊर्जावान रहेंगे। कार्यस्थल पर वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे जिसका लाभ आपको भविष्य में मिल सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि आपके आक्रामक व्यवहार से दूसरों को चोट पहुंच सकती है।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप साथी के आगे शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं। पार्टनर आपके प्रस्ताव को हाँ कह सकता है और आप उन्हें परिवार से मिलवा कर शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह आप अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सजग और संजीदा रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे। यह अवधि उन लोगों के लिए भी अनुकूल होगी जो लोग पीएचडी जैसे उच्च अध्ययन कर रहे हैं। उन्हें इस दौरान अपने शिक्षकों और सलाहकारों का सहयोग मिलेगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान अपने काम की ओर रहेगा। आपकी मेहनत आपके स्किल को निखारने का काम करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि देर से परिणाम मिलने पर अपना धैर्य न खोएं क्योंकि आपके विकास की गति धीमा होगी लेकिन स्थिर होगी।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से, इस सप्ताह आप ऊर्जा और उत्साह से भरे नज़र आएंगे, लेकिन अपनी ऊर्जा के स्तर को नियंत्रित करना भी जरूरी होगा। इस दौरान माइग्रेन और उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है। आपको इस सप्ताह सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.