अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 22 जनवरी से 28 जनवरी, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (22 जनवरी से 28 जनवरी, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वालों की सफलता का राज़ इन लोगों का आत्मविश्वास होगा और इसी के दम पर ये तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। करियर के क्षेत्र में, इन जातकों को नौकरी में नए अवसर के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट की प्राप्ति होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होगी और इसके परिणामस्वरूप आप अपने समस्त कार्य आसानी से पूरे करेंगे। इन लोगों में कार्यों को अच्छे से प्रबंधित करने की क्षमता मौजूद होगी। हालांकि, इनका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा जो आपके लिए फलदायी साबित होगी। यह सप्ताह महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए अनुकूल रहेगा, साथ ही इस दौरान आप अपनी योग्यता दूसरों के सामने साबित करने में भी सक्षम होंगे। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण संबंधों का आनंद लेंगे और आपके मन में जीवनसाथी के लिए सिर्फ प्यार ही प्यार होगा। ऐसे में, आप दोनों के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी। इस सप्ताह आप दोनों कही घूमने-फिरने भी जा सकते हैं और इस दौरान घर-परिवार में चल रहे गंभीर मसलों को लेकर चर्चा करते नज़र आ सकते हैं। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में ये जातक खुद के लिए नए लक्ष्य स्थापित करेंगे और उन लक्ष्यों को हासिल करेंगे। जो छात्र मैनेजमेंट, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स आदि की पढ़ाई कर रहे हैं वह छात्र इस अवधि के दौरान इन विषयों में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। साथ ही, परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे और इसकी बदौलत साथी छात्रों को भी कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप नई-नई चीज़ों को सीखेंगे जिसका प्रभाव आपकी पढ़ाई पर पड़ सकता है। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है वे लोग मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे और प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने में सफलता हासिल करेंगे। ऐसे में, आपके और प्रतिस्पर्धियों के बीच विश्वास का रिश्ता कायम होगा और संभव है कि आप किसी नए पार्टनरशिप में भी प्रवेश करें।   

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे और इस वजह से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। हालांकि, आपके लिए योग करना फलदायी साबित होगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ आदित्याय नमः” का 108 बार जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 2 के जातक नई-नई चीज़ें सीखेंगे जिससे आपके कौशल में बढ़ोतरी होगी। महत्वपूर्ण फैसले लेते समय आपके खुले विचारों की झलक आपके द्वारा लिये गए फैसलों में साफ़ दिखाई देगी। इनका झुकाव आध्यात्मिकता के प्रति अधिक होगा जो इन्हें सफलता पाने में मदद करेगा। साथ ही, मूलांक 2 वालों की सोच सकारात्मक रहेगी और यही सोच आपको जीवन के बड़े फैसले लेने में मददगार होगी। 

प्रेम संबंध: प्रेम जीवन में आप सातवें आसमान पर होंगे और ऐसे में, आपके संबंध पार्टनर के साथ मधुर बने रहेंगे। पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बेहतर रहेगा और आप उनके साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आएंगे।  

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 2  के छात्र अपने लिए उच्च मूल्यों की स्थापना करेंगे। लॉजिस्टिक्स, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स आदि की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इन विषयों में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। आप अच्छे अंक हासिल करने में तो सक्षम होंगे ही लेकिन साथी छात्रों को भो कड़ी टक्कर देंगे। 

पेशेवर जीवन: इन जातकों को नौकरी में सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी। साथ ही, काम में अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर कार्यक्षेत्र पर आप अपनी योग्यता साबित करेंगे और एक अलग पहचान बनाने में सफल होंगे। ऐसे में, इनके प्रमोशन के योग बनेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार हैं वह अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। ये लोग नए संपर्क भी स्थापित करेंगे। इस सप्ताह इन लोगों को काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है।   

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप प्रसन्न रहेंगे और ऐसे में आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आप उत्साहित और दृढ़ निश्चयी रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप पूरे सप्ताह आप साहस से भरे रहेंगे।   

उपाय: प्रतिदिन “ॐ सोमाय नमः” का 21 बार जाप करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले इस सप्ताह साहसिक निर्णय लेते दिखाई देंगे और यह समय उन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल रहेगा जिसमें आपकी रूचि है। अपना व्यक्तिगत विकास करने के लिए आपके पास कई अवसर मौजूद होंगे। साथ ही, इस दौरान आपका ज्यादातर समय तीर्थस्थल की यात्राओं में बीतेगा। यदि आप कोई नया निवेश करना चाहते हैं तो यह समय इसके लिए उपयुक्त होगा। इस समय किये गये निवेश से आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। संभव है कि आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ें जो आपके लिए सार्थक सिद्ध होगी। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक रोमांटिक मूड में रहेंगे और आप दोनों के बीच बेहतर तालमेल दिखाई देगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम के चलते आपके घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ अच्छी रहेगी और ऐसे में, आप पार्टनर के साथ जीवन में आगे बढ़ने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इन जातकों को अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी और जो लोग मैनेजमेंट, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स आदि की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा। संभव है कि इस सप्ताह ये छात्र किसी वर्कशॉप में हिस्सा लें। साथ ही, पढ़ाई में अपनी योग्यता साबित करने के लिए आप प्रयासरत नज़र आएंगे।   

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र पर अपनी मेहनत का फल मिलेगा। संभव है कि आपको नए प्रोजेक्ट मिलने के साथ-साथ अच्छे काम के लिए सराहना भी मिले। इस सप्ताह आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे और इसी सिलसिले में आपको विदेश जाना पड़ सकता है। ऐसी यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होगी और जिन लोगों का अपना व्यापार है वे नई डील कर सकते हैं। साथ ही, ये लोग अच्छा मुनाफा कमाएंगे और इस मूलांक के जातकों के नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनेंगे। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह ये जातक ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे जिसका कारण आपके अंदर का साहस होगा। इसी ऊर्जा और साहस की वजह से आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मज़बूत बनी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृहस्पतये नमः” का जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह दृढ़ निश्चयी रहेंगे जिसके चलते ये लोग मुश्किल काम भी आसानी से कर लेंगे। इस दौरान ये जातक अपनी रचनात्मक क्षमता का विकास करते हुए नई-नई चीज़ें सीखेंगे और ऐसे में अपनी क्षमताओं को अगले स्तर पर ले जाने में सक्षम होंगे। मूलांक 4 वाले अपनी क्षमताओं और योग्यताओं का प्रदर्शन करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, ये लोग अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, ये समय छात्रों के लिए अच्छा साबित होगा।   

प्रेम संबंध: इस सप्ताह मूलांक 4 के जातक अपने रिश्ते में मिठास बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपके और पार्टनर के बीच बेहतर तालमेल और अच्छी आपसी समझ पनपेगी। इसके परिणामस्वरूप आपका जीवनसाथी रिश्ते में ख़ुश नज़र आएगा। इस दौरान आपका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा रहेगा और आप पार्टनर के साथ मन की बातें शेयर करते दिखाई देंगे। 

शिक्षा: जो छात्र ग्राफ़िक्स, वेब डेवलपमेंट आदि विषयों से संबंध रखते हैं वह इनमें उत्कृष्टता हासिल करेंगे। इस दौरान आप नई चीज़ें सीखेंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। इन छात्रों को स्कॉलरशिप मिलने की भी संभावना है और यह आपकी खुशियों का कारण बनेगी। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह ये जातक अपने काम में व्यस्त रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप आप अपना काम समय से पहले ही पूरा कर सकते हैं। साथ ही, ऑफिस के माध्यम से आपको आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए ये सप्ताह किसी नए व्यापार की शुरुआत करने के लिए अनुकूल रहेगा। आप व्यापार की किसी नई लाइन में विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम हो सकते हैं।      

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा। हालांकि, ऊर्जा का उच्च स्तर आपको फिट बनाए रखेगा लेकिन किसी एलर्जी के कारण आपको त्वचा से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको तले-भूने खाने से परहेज़ करना होगा और अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए अपने खान-पान  पर ध्यान देना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन 22 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें। 

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह अपना व्यक्तिगत विकास करने की दिशा में कुछ सकारात्मक कदम उठा सकते हैं। इन लोगों की रुचि संगीत और ट्रेवल में होगी। साथ ही, इनका रुझान खेलों में भी दिखाई देगा और ये खेल से जुड़ी गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। इस सप्ताह के दौरान शेयर और व्यापार के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

मूलांक 5 के जातकों का ध्यान इस सप्ताह अपने जीवन की नींव मज़बूत करने पर होगा और ये लोग अपने काम में सफलता हासिल करने के लिए तमाम प्रयास करते दिखाई देंगे। इन लोगों का सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा रहेगा और इसका इस्तेमाल ये अपने दोस्तों और करीबियों के सामने कर सकते हैं। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर पर प्रेम की बरसात करते दिखाई देंगे और आप दोनों के पास एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए समय ही समय होगा। रिश्ते में खुशहाली बनाए रखने के लिए आप पार्टनर के साथ मिलकर अपने रिश्ते के लिए उच्च मूल्यों की स्थापना करेंगे।  

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 5 के छात्रों के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपका प्रदर्शन पढ़ाई में शानदार होगा और परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल करेंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। वहीं, फाइनेंस, एकाउंटिंग और मैनेजमेंट आदि विषयों की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। 

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर बेहतर परिणामों की प्राप्ति हो सकती है और काम में की गयी मेहनत के लिए आपको सराहना मिलेगी। जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं उनके लिए ये सप्ताह कई अवसर लेकर आ सकता है और ये समय आपके लिए फलदायी रह सकता है। मूलांक 5 के व्यापार करने वाले जातकों को अच्छे मुनाफे की प्राप्ति होगी। आप नए व्यापार की भी शुरुआत कर सकते हैं, साथ ही प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपको त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है। साथ ही, आपके लिए तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में, आपको अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए अपने खानपान पर नज़र बनाए रखनी होगी। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें। 

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, जो लोग ट्रेवल के क्षेत्र से संबंध रखते हैं उनके लिए भी धन लाभ के योग बनेंगे। इसके परिणामस्वरूप, ये लोग धन की बचत भी कर सकेंगे। इस अवधि में ये जातक कुछ ऐसी क्षमताओं और स्किल्स को अपने अंदर विकसित करेंगे जिससे इनके कौशल में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, जो लोग संगीत सीखने के इच्छुक हैं या संगीत सीख रहे हैं और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए ये सप्ताह अनुकूल साबित होगा।    

प्रेम संबंध: मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ ख़ुश नज़र आएंगे और ऐसे में इनके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आपका रिश्ता प्यार से भरा रहेगा और आप दोनों के पास एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए काफ़ी समय होगा। इसके अलावा, ये जातक जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने के लिए भी जा सकते हैं और इस दौरान आप दोनों यादगार पल बिताते हुए नज़र आएंगे।   

शिक्षा: इस मूलांक के छात्र कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और एकाउंटिंग जैसे विषयों में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में, ये छात्र अपने लिए नए लक्ष्य स्थापित करेंगे और दूसरे छात्रों के लिए भी एक बेहतरीन मिसाल कायम करेंगे। हालांकि, इस सप्ताह इन छात्रों को विदेश में पढ़ाई के अवसर प्राप्त हो सकते है और ये लोग किसी खास क्षेत्र में विशेषज्ञता भी प्राप्त कर सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: ये लोग काम में व्यस्त रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप इन लोगों को काम में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। जिन जातकों का व्यापार है उनके लिए ये समय अच्छा रहेगा और इस दौरान आप अपने बिज़नेस का विस्तार करेंगे। संभव है कि आप किसी नई पार्टनरशिप में प्रवेश करें, साथ ही बिज़नेस के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। 

स्वास्थ्य: यह सप्ताह सेहत की दृष्टि से अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस हफ़्ते आपकी खुशियां ही आपकी अच्छी सेहत की चाबी होगी। 

उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक के जातक अपने भविष्य और प्रगति को लेकर खुद से सवाल करते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में, इन लोगों को छोटे से छोटा कदम उठाते समय भी सोचने-विचारने और योजना बनाकर चलने की जरूरत होगी। इन जातकों को इन परिस्थितियों से बाहर निकलने और उनका डटकर सामना करने के लिए अध्यात्म की तरफ रुख करने की सलाह दी जाती है। इस सप्ताह के दौरान मूलांक 7 वालों का झुकाव धर्म-कर्म के कार्यों में हो सकता है। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह ये जातक घर-परिवार में चल रही समस्याओं की वजह से पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे में, आपके रिश्ते से खुशियां नदारद रह सकती हैं इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि इस सब मामलों में पड़ने के बजाय जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधारने पर ध्यान दें। 

शिक्षा: जो छात्र रहस्यवाद, ज्योतिष आदि की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह फलदायी नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान छात्रों की रिटेंशन रेट औसत रहेगी और इसके परिणामस्वरूप परीक्षा ग्रेड में अंतर देखने को मिल सकता है। संभव है कि ये छात्र कमज़ोर एकाग्रता के चलते पेशेवर तरीके से पढ़ाई करने में सक्षम न हो जिसका असर आपकी पढ़ाई पर भी पड़ सकता है 

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए ये सप्ताह आप कार्यों में सफलता की दृष्टि से औसत रहेगा। साथ ही, आप नई-नई चीज़ें सीखेंगे और इसकी बदौलत आप कार्यस्थल पर भी सराहना प्राप्त करेंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं उनको हानि हो सकती है इसलिए योजना बनाकर चलें और अपने व्यापार पर नज़र बनाए रखें।     

स्वास्थ्य: मूलांक 7 के जातकों को इस सप्ताह पाचन संबंधित समस्याओं और त्वचा में जलन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इन समस्याओं से बचने के लिए समय पर भोजन करें। हालांकि, इन जातकों को किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गं गणपतये नमः” का 43 बार जाप करें। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और इस वजह से वह सफलता पाने में पीछे छूट सकते हैं। संभव है कि किसी यात्रा के दौरान आपसे कोई कीमती सामान गुम हो सकता है जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है इसलिए आपको अपनी चीज़ों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह दोस्तों की वजह से पार्टनर के साथ रिश्तों में मिठास बनाए रखना आपको मुश्किल लग सकता है और ऐसे में, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल का अभाव दिखाई दे सकता है। इस हफ़्ते आपको अपने रिश्ते में खुशियां बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 8 वालों को कड़ी मेहनत करने के बाद भी पढ़ाई में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। अच्छे परिणामों की प्राप्ति के लिए आपको और प्रयास करने होंगे। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि धैर्य बनाए रखें और दृढ़ निश्चयी होकर पढ़ाई करें जिससे आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सकें। 

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे काम के लिए सराहना न मिलने की आशंका है और ये बात आपको परेशान कर सकती है। इसके अलावा, आपको ऐसी परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ सकता है जहाँ आपका कोई सहयोगी आपसे आगे निकलकर उच्च पद पर आसीन हो सकता है। संभव है कि आपको अपने काम पूरे करने में समस्याओं का सामना करने पड़ें और इसके चलते आपके काम में देरी हो सकती है। जिन लोगों की अपनी फर्म हैं उन्हें इस बार हानि होने के साथ-साथ मुनाफा कम रहने की आशंका है। 

स्वास्थ्य: इन जातकों को तनाव और असंतुलित खानपान की वजह से पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। आशंका है कि गलत खानपान की वजह से इन्हें पाचन से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं इसलिए समय पर भोजन करें जिससे आपकी सेहत अच्छी रहे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 11 बार जाप करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 9 वाले हर परिस्थिति को अपने पक्ष में करने में सफल रहेंगे और ये लोग अपने लक्ष्यों को भी पूरा करने में सक्षम होंगे। अगर आप इस दौरान टॉप पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।     

प्रेम संबंध: मूलांक 9 के जातक अपने पार्टनर के साथ बेहद प्रेम से पेश आएंगे जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। ऐसे में, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल अच्छा होगा और आप एक-दूसरे को अच्छे से समझने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप प्यार के समंदर में गोते लगाएंगे और जीवनसाथी के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।  इस दौरान आप पार्टनर के साथ अपने विचारों को शेयर करेंगे जो रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने में मददगार साबित होंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह जो छात्र मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं वह इन विषयों में अच्छा प्रदर्शन के लिए समर्पित नज़र आ सकते हैं। मूलांक 9 के छात्रों की याददाश्त काफ़ी तेज़ होगी जिसके चलते ये जो भी पढ़ेंगे उसे जल्दी से याद कर लेंगे। इसके परिणामस्वरूप, इन छात्रों को परीक्षा में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इसके अलावा, ये छात्र अपनी पसंद के अनुसार किसी कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं और इस कोर्स में ये विशेषज्ञता हासिल करने में भी सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और साथ ही, वरिष्ठ अधिकारी भी इनके काम की प्रशंसा करेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। सीनियर्स द्वारा सराहना मिलने से आप अपनी क्षमताओं और योग्यताओं का विस्तार करने में सक्षम होंगे। जो जातक व्यापार करते हैं उन्हें मुनाफा कमाने के अवसर प्राप्त होंगे और प्रतिद्वंद्वियों के बीच मान-सम्मान बनाने में भी ये लोग सफल होंगे। 

स्वास्थ्य: इन जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा बना रहेगा जिसका कारण आपके भीतर का उत्साह होगा। इस दौरान आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस हफ़्ते आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और इस वजह से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” का 27 बार जाप करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.