अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 19 जून से 25 जून, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (19 जून से 25 जून, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 1 वाले आधिकारिक और सरकारी लोगों के लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान राजनेता एवं नेता अपनी शक्तियों का सदुपयोग समाज के कल्याण और विकास के लिए कर सकेंगे।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके स्वभाव में अनावश्यक अहंकार होने के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद को शांत रखें तथा अपने वैवाहिक जीवन पर अधिक ध्यान दें।  

शिक्षा- जो छात्र प्रशासनिक नौकरियों जैसे सिविल सर्विसेज़ या किसी अन्य सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। यदि आप ऐसी परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आपको सफलता मिलेगी।

पेशेवर जीवन- जो लोग आधिकारिक पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको सरकार या उच्च अधिकारियों से लाभ मिलने की संभावना अधिक है। इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल का माहौल अनुकूल महसूस होगा। ऐसे में आपके अंदर एक नई ऊर्जा होगी। जिसके फलस्वरूप लोगों द्वारा आपके नेतृत्व की सराहना की जाएगी।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपकी इम्युनिटी और शारीरिक फ़िटनेस अच्छी रहेगी। ऐसे में आपको सुझाव दिया जाता है कि योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें ताकि आपका स्वास्थ्य हमेशा उत्तम रहे।

उपाय:-  प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। 

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

यदि आप किसी विवाद या कानूनी मामले से गुज़र रहे हैं तो इस सप्ताह अनुकूल परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है। ऐसे में आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करते हुए केस जीत सकते हैं।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह थोड़ा औसत नज़र आ रहा है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी से किसी प्रकार की बहस करने से बचें। उनकी वफ़ादारी पर शक न करें और उन्हें थोड़ा स्पेस दें।

शिक्षा- इस सप्ताह मन विचलित होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई में अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी अन्यथा वे अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं।

पेशेवर जीवन- जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि आपकी रणनीतियां और प्रयास सफल होंगे। जिसके परिणाम आपको लाभ मिलेगा और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

स्वास्थ्य- आपको इस सप्ताह हीट स्ट्रोक (लू) के कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सुझाव दिया जाता है कि ख़ुद को हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए आप ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें। वहीं महिला जातकों को हार्मोन्स या मेनोपॉज से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय:- अच्छी सेहत के लिए नियमित रूप से गुड़ से बनी मिठाइयों का सेवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपका झुकाव धार्मिकता की ओर अधिक रहेगा। ऐसे में आप कई ऐसी धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं, जो लोगों को सच्चे धर्म और उनके कर्तव्यों के बारे में शिक्षित करती हों।

प्रेम संबंध- सिंगल लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि किसी रिश्ते में प्रवेश होने या प्रतिबद्ध की प्रबल संभावना है। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि अपनी बुद्धि का प्रयोग करें और भावनाओं में कतई न बहें।

शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। आपको अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सही दिशा मिलेगी और आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन- यह सप्ताह विशेष रूप से अध्यापकों, मेंटर्स, धर्म गुरुओं, मोटिवेशनल स्पीकर्स और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा क्योंकि आपको इस दौरान आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य- सेहत के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। अतः आपका स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए योग और मेडिटेशन करें।

उपाय:-  प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को जल में लाल गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर अर्घ्य दें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह फॉरेन कनेक्शन आपकी किस्मत चमकाएगा। अर्थात संकेत मिल रहे हैं कि आप इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा या विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी। इससे आपकी लाइफ़ स्टाइल में सुधार होने के साथ-साथ आपकी आय भी बढ़ेगी।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह सेल्फ ऑब्सेशन के कारण आप अपने साथी का अनादर कर सकते हैं या उनसे कुछ ऐसा बोल सकते हैं, जो उन्हें भावनात्मक रूप से आहत कर दे, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते को समान रूप से प्राथमिकता दें।

शिक्षा- जो छात्र अभी तक उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे थे, उनके सपने इस सप्ताह पूरे हो सकते हैं। वहीं फैशन, थिएटर एक्टिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग या किसी प्रकार की अन्य डिजाइनिंग के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा।

पेशेवर जीवन- जो लोग बिज़नेस पार्टनरशिप फर्म से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित होगा। आप अपने ग्राहकों का विश्वास जीतेंगे और अच्छी डील्स भी करेंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह आमतौर पर अच्छा रहेगा। बस आपको बहुत ज़्यादा पार्टी करने या सामाजिकता में शामिल होने से बचना होगा क्योंकि ज़्यादा शराब पीने आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

उपाय:- प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस सप्ताह सामाजिक रूप से मान-सम्मान मिलेगा और आप सामाजिक कार्यों और समारोहों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नज़र आ सकते हैं। यदि आप अपनी आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने आलोचनात्मक व्यवहार पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत होगी चूंकि हो सकता है कि आप अपने साथी से अचानक कोई ऐसी बात बोल दें, जिससे उन्हें चोट पहुंचे। इससे आपके बीच लड़ाई भी हो सकती है।

शिक्षा- जो छात्र सीए, बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी परीक्षा पास कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन- इस सप्ताह मूलांक 5 वाले जातकों की कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होगी। साथ ही उनके आत्मविश्वास और साहस में भी वृद्धि होगी। जिसके परिणामस्वरूप मार्केटिंग, सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह किसी लापरवाही के कारण आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। संतुलित आहार का सेवन करें।

उपाय:- प्रतिदिन गायों को गुड़ और गेहूं की रोटी खिलाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बुलंद रहेगा। जिससे कि आप अपने आइडियाज़ को बहुत ही क्रिएटिव तरीके से ऐसे पेश कर सकते हैं जैसे जन्मजात आप उस चीज़ में  परफेक्ट हैं। इससे आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।  

प्रेम संबंध- आपको इस सप्ताह अपने साथी के स्वास्थ्य और इमोशनल जरूरतों पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि ज़रा सी लापरवाही उनके स्वास्थ्य और आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकती है। 

शिक्षा- जो छात्र डिजाइनिंग, आर्ट्स, एक्टिंग, मंच कलाकार या अन्य किसी रचनात्मक क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह फलदायी साबित होगा। इस दौरान आप क्रिएटिव आइडियाज़ से भरे होंगे, जिससे आपका प्रदर्शन बेहतर होगा।

पेशेवर जीवन- एक्टिंग, थिएटर, एंकरिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। इस हफ़्ते के दौरान आप सुर्खियों में रहेंगे और दर्शकों की एक बड़ी भीड़ के बीच पहचान हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य- आपको इस सप्ताह हड्डियों से जुड़ी समस्या जैसे कि गठिया और आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं महिलाओं को हार्मोन या मेनोपॉज से जुड़ी कुछ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधानी बरतें।

उपाय:- अपने घर में लाल रंग फूल उगाएं और उनकी देखभाल करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

आशंका है कि इस सप्ताह घर के बुज़ुर्गों से आपका विवाद या बहस हो सकती है। ऐसे में आपको अपने शब्दों पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि आपकी कठोर वाणी आपके प्रियजनों को भावनात्मक रूप से आहत कर सकती है।

प्रेम संबंध- इस दौरान आपको अपने व्यवहार और गुस्से को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपका वैवाहिक जीवन नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है।

शिक्षा- जो छात्र पॉलिटिकल साइंस, ह्यूमन रिसोर्स और इतिहास आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। लेकिन आपको अपने आइडियाज़ को डिलीवर करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि निराश न हों बल्कि अपने शिक्षक या गुरु की मदद लें।

पेशेवर जीवन संकेत मिल रहे हैं कि आप इस सप्ताह कुछ प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाएंगे, जो आगे चलकर आपकी मदद करेंगे और आपकी प्रोफेशनल लाइफ़ को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह आमतौर पर बेहतर रहेगा। लेकिन उग्र स्वभाव होने के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि ख़ुद को शांत रखें और नियमित रूप से मेडिटेशन करें।

उपाय:- हनुमान जी को लाल रंग का आटा चढ़ाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

वैसे तो इस सप्ताह की वाइब बहुत अच्छी नहीं प्रतीत हो रही है, लेकिन फिर भी आपका आत्मविश्वास बुलंद रहेगा। हालांकि इस दौरान आपके स्वभाव में थोड़ा अहंकार आ सकता है, जो दूसरों के साथ संबंध में कुछ विवाद पैदा कर सकता है।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने अहंकार और गुस्से को काबू में रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके कारण आपका अपने प्रिय से वाद-विवाद हो सकता है।

शिक्षा- छात्रों के लिए यह सप्ताह तुलनात्मक रूप से बेहतर साबित होगा क्योंकि इस दौरान पढ़ाई में आ रही बाधाएं दूर होंगी। ऐसे में आपको केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने तथा कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

पेशेवर जीवन– इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों का स्वाभिमान अहंकार में तब्दील हो सकता है। ऐसे में आपको अपने स्वभाव को नर्म रखने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपका बढ़ता अहंकार भविष्य में आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। आपको इस सप्ताह कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य को नज़रंदाज़ न करें। कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं। साथ ही संतुलित आहार का सेवन करें और नियमित रूप से योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें।

उपाय:-  रविवार के दिन मंदिर में अनार दान करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह आपको पेशेवर रूप से सफलता दिलाएगा। आपको अपने काम और व्यवसाय में सफलता और लोकप्रियता हासिल होगी। साथ ही अपने मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी क्योंकि इस दौरान आपका नेतृत्व और डिसीज़न मेकिंग क्वालिटी सभी को प्रभावित करेगी।

प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह अहंकार या क्रोध के कारण, आपसी बहस या वाद-विवाद में पड़ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने प्रेम जीवन पर ध्यान दें और शांतिपूर्वक चीज़ों को समझें।

शिक्षा- संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह छात्रों की समझ और एकाग्रता बढ़ेगी। साथ ही उन्हें कई जगह से समर्थन भी मिलेगा। ऐसे में वे इस समय का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए कार्यस्थल का माहौल अनुकूल रहेगा। वेतन वृद्धि और पदोन्नति होने के योग बनेंगे। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे भी अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लाभ अर्जित कर सकेंगे।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। कोई भी बड़ी परेशानी न होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आप ख़ुद पर अधिक ध्यान देते हुए नियमित रूप से योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें क्योंकि इससे आपको भविष्य में लाभ मिलेगा।

उपाय:- अपनी जेब या पर्स में लाल रुमाल रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.