अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (19 से 25 फरवरी, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। जो जातक पब्लिक सेक्टर में काम कर रहे हैं, उन्हें अपने उच्चाधिकारियों से बात करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि टकराव की स्थिति बन सकती है। जो जातक राजनीति में शामिल हैं, वे इस सप्ताह किसी मामले में असफल हो सकते हैं, जिसके बाद राजनीति से भरोसा उठ जाने की संभावना बन सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह धैर्य से काम लेने की ज़रूरत होगी क्योंकि यही आपको विषम परिस्थितियों से बाहर निकेलगा अन्यथा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंधों की बात करें तो इस सप्ताह हो सकता है कि आपसी समझ की कमी के कारण जीवनसाथी से आपकी अनबन हो जाए। आप में से किसी एक के अंदर अहंकार की भावना भी जाग सकती है, जिसके परिणामस्वरूप ख़ुशियों में कमी आएगी। इस स्थिति में आपको सलाह दी जाती है कि अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करें अन्यथा परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं।

शिक्षा- मूलांक 1 के छात्रों को पढ़ाई और परीक्षाओं में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है चूंकि एकाग्रता भंग होने की आशंका है। ऐसे में हो सकता है कि आप अच्छी तरह से पढ़ाई करें लेकिन बेहतर प्रदर्शन न कर पाएं। आप कड़ी मेहनत करें और आपको उसके अनुसार फल न प्राप्त हों। ऐसी भी स्थिति भी बन सकती है कि आपके सहपाठी अच्छा प्रदर्शन करें और आप उनसे नाराज़ हो जाएं। जो छात्र किसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अधिक अनुकूल नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में एक टाइम टेबल बनाएं और उसका अनुसरण करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। हो सकता है कि आप कार्यस्थल पर पूरा ज़ोर लगाकर काम करें और फिर भी आपकी मेहनत को नज़रंदाज़ कर दिया जाए। यदि आपको प्रमोशन मिलने वाला है या यूं कहें कि यदि आप प्रमोशन होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो उसमें थोड़ी देरी हो सकती है, जिसके कारण आप निराश हो सकते हैं। ऐसे में आपको योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें व्यवसाय के संबंध में कई करनी पड़ सकती हैं।

स्वास्थ्य- आप इस हफ़्ते पाचन और त्वचा संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। इसके अलावा गर्मी से संबंधित समस्याएं जैसे कि सनबर्न, ट्यूमर आदि होने की भी आशंका है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान के प्रति विशेष सावधानी बरतें। ज़रा भी लापरवाही न करें, कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और उचित इलाज कराएं।

उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

आशंका है कि मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं, जिससे काम में बाधाएं आने के योग बनेंगे। आपको इन 7 दिनों के दौरान अपने दोस्तों से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि उनकी वजह से कोई परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके अलावा, यदि आप किसी काम के सिलसिले से लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो फ़िलहाल के लिए उस योजना को रद्द कर देना उचित होगा चूंकि संभावना बन रही है कि आपका उद्देश्य पूरा नहीं होगा। साथ ही यात्रा के दौरान किसी कीमती वस्तु का नुकसान भी हो सकता है, इसलिए अधिक सतर्क रहें। कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको बहुत समझदारी से काम लेने की आवश्यकता होगी।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंधों की बात करें तो यह हफ़्ता आपके दांपत्य जीवन के लिए अधिक अनुकूल नहीं नज़र आ रहा है चूंकि परिवार में चल रही समस्याओं के कारण जीवनसाथी से वाद-विवाद या बहस होने की आशंका है। हालांकि किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। आपको सुझाव दिया जाता है कि जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें और साथ ही उन समस्याओं को भी हल करने की कोशिश करें, जो आपके पारिवारिक माहौल में उथल-पुथल मचा रही हैं। 

शिक्षा- शिक्षा से दृष्टिकोण से यह सप्ताह आशाजनक नहीं प्रतीत हो रहा है। मूलांक 2 के छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होगी क्योंकि आपको उच्च अंक प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि पढ़ाई में आ रही किसी भी समस्या के लिए अपने गुरु/अध्यापक/शिक्षक की सहायता अवश्य लें क्योंकि उनके मार्गदर्शन से ही आप अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह न चाहते हुए भी यात्रा करनी पड़ सकती है। साथ ही आपके ऊपर कार्यभार बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हो सकता है कि आप अपने काम और नौकरी से असंतुष्ट हो जाएं। मगर इस स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप अपने कार्यों की सही ढंग से योजना बनाएं और सूझबूझ से काम लें। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपके सामने ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ की स्थिति आ सकती है या फिर उम्मीद से कम लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह आप मानसिक तनाव से घिरे रहेंगे, जिसके कारण पैरों में दर्द और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है। अतः आपको सलाह दी जाती है कि अपनी आंखों का ख़्याल रखें और प्रतिदिन सुबह थोड़ी देर मेडिटेशन ज़रूर करें।

उपाय:  प्रतिदिन 21 बार “ॐ सोमाय नमः” का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

यदि आपका मूलांक 3 है तो आपके लिए 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक का समय अनुकूल रहने वाला है। आपको कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और आप कड़े फैसले लेने में भी सक्षम होंगे। संभावना बन रही है कि इस सप्ताह आप लंबी दूरी की यात्राओं में व्यस्त रहेंगे। हालांकि इन यात्राओं से आपको फ़ायदा होगा। यदि आप किसी नए वेंचर में प्रवेश करना चाहते हैं तो आप प्रयास कर सकते हैं क्योंकि समय अनुकूल है।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके रिलेशनशिप में आपसी समझ बढ़ेगी। इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। यदि आप शादीशुदा हैं या यूं कहें कि आप वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आपको अपने परिवारजनों और जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने का मौका मिलेगा। संभावना है कि इस दौरान आपके घर में कई मेहमान आएंगे, जिनकी मेहमाननवाजी करने में आप काफ़ी व्यस्त दिखाई देंगे।

शिक्षा- शिक्षा के दृष्टिकोण से यह सप्ताह काफ़ी हद तक अनुकूल प्रतीत हो रहा है। यदि आप मैनेजमेंट और बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना अधिक है। इसका कारण यह है कि आप पूरी तरह से अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहेंगे और हो सकता है कि अपने सहपाठियों के बीच एक अलग पहचान भी हासिल करें। हालांकि भविष्य में आपको उच्च सफलता प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखा जाए तो भी आने वाले 7 दिन फलदायी साबित होंगे। जो नौकरीपेशा जातक लंबे समय से पदोन्नति की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें इस दौरान ख़ुशख़बरी मिल सकती है। साथ ही नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना प्रबल है। इसके अलावा विदेश में करियर बनाने का भी मौका आपको मिल सकता है। यदि आप स्वयं का व्यवसाय चला रहे हैं तो संभव है कि इस हफ़्ते आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे और सफलता की नई कहानियां बुनते नज़र आएंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक अपनी शारीरिक फिटनेस अच्छी पाएंगे। हालांकि आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं लेकिन यदि आप अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम आदि को शामिल करते हैं तो इस समस्या से ख़ुद को बचाने में सफल होंगे। 

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातक इस हफ़्ते दृढ़ निश्चयी होंगे यानी कि आप जिस चीज़ की ज़िद पकड़ेंगे, उसे हासिल करके ही रहेंगे। आपके अंदर रचनात्मकता का विकास होगा, जिसके परिणामस्वरूप आप कला में लिप्त होने और कला को आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखाई देंगे। साथ ही आप अपनी क्रिएटिव स्किल को बढ़ाने की भरपूर कोशिश करेंगे। इसके अलावा आपको किसी काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है।

प्रेम संबंध- यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए बेहद शानदार साबित होगा। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग डेवलप करते हुए प्रेमपूर्ण पलों का आनंद लेंगे। आपके रिश्ते में घनिष्ठता बढ़ेगी और आपका पार्टनर आपके समर्पण और देखभाल से काफ़ी प्रसन्न होगा।

शिक्षा- शिक्षा के दृष्टिकोण से, यह सप्ताह ग्राफिक्स और वेब डेवलपमेंट जैसे विषयों की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपके पास कई यूनिक स्किल्स होंगी, जिनकी मदद से आप अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में कामयाब होंगे। इसके अलावा आप अपने सभी विषयों में से किसी एक में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके करियर के लिए भी हितकारी साबित होगा।

पेशेवर जीवन-  पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस हफ़्ते आप अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित दिखाई देंगे, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर ही पूरा कर लेंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बुलंद होगा। आपको नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति भी होगी, जो आपके लिए बड़ी ख़ुशी बात होगी। जो लोग ख़ुद का बिज़नेस चला रहे हैं, वे इस सप्ताह के दौरान किसी नए उद्यम में रुचि ज़ाहिर कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे। लिहाजा, आप ख़ुद को स्वस्थ और फिट भी महसूस करेंगे। आपको सुझाव दिया जाता है कि अपनी दिनचर्या को बरकरार रखें और हमेशा समय पर भोजन करें ताकि आप आगे भी स्वस्थ रह सकें।

उपाय:  प्रतिदिन 22 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल नज़र आ रहा है। आप अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देंगे। हो सकता है कि आपकी रुचि संगीत, खेल और यात्रा जैसी गतिविधियों के प्रति अधिक हो जाए। यदि आप शेयर मार्केट या ट्रेडिंग से जुड़े हुए हैं तो इस सप्ताह आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। साथ आप एक-दूसरे का भरपूर ख़्याल रखेंगे। हर चीज़ में आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। इससे आपके रिश्ते में आपसी समझ बढ़ेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो आप इस सप्ताह एक सुखद दांपत्य जीवन का आनंद लेने में सक्षम होंगे।

शिक्षा- शिक्षा के दृष्टिकोण से, इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि मूलांक 5 के छात्रों को सफलता मिलेगी। आप अपनी पढ़ाई में अच्छे ग्रेड और अंक प्राप्त करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले हैं तो प्रबल संभावना है कि आप अच्छा स्कोर करेंगे। यदि आप फाइनेंस या वेब डिज़ाइनिंग जैसे विषयों के छात्र हैं तो आपके कौशल में बेहतरीन विकास देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर, बुध ग्रह के अधीन आने वाले इस मूलांक के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन- नौकरी के संबंध में आपको इस सप्ताह सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर आप अपनी क्षमता और योग्यता साबित करने में सफल होंगे और आपकी कड़ी मेहनत को सराहा जाएगा। ऐसे में आपकी पदोन्नति होने के योग बन सकते हैं। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। इस प्रकार यह सप्ताह आपके पेशेवर जीवन के लिए शानदार साबित होगा।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखें तो इस हफ़्ते आपकी त्वचा में जलन या खुजलाहट हो सकती है, इसलिए आपको स्वच्छता का विशेष ख़्याल रखने की सलाह दी जाती है। बाकी कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपकी परेशानी का कारण नहीं बनेगी।

उपाय:  प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायणाय” का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

शुक्र देव के स्वामित्व वाले मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह को आर्थिक रूप से अनुकूल महसूस करेंगे। आपकी आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और आप धन की बचत करने की स्थिति में भी होंगे। जो जातक संगीत सीख रहे हैं या संगीत का रियाज़ करते हैं, उन्हें भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कुल मिलाकर देखें तो आपका झुकाव कलात्मक क्रियाओं की ओर अधिक रहेगा और आप इसके लिए प्रयासरत भी दिखाई देंगे।

प्रेम संबंध- यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपको बहुत अनुकूल प्रतीत होगा। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। आपसी समझ बढ़ने से आपके रिश्ते में नजदीकियां भी बढ़ेंगी। योग बन रहे हैं कि आप अपने जीवनसाथी के साथ ख़ुशनुमा लम्हों का आनंद लेने के लिए किसी यात्रा पर जा सकते हैं। 

शिक्षा- यदि आप कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपका प्रदर्शन जबरदस्त रहने वाला है। यहां तक कि आप अपने सहपाठियों से भी आगे निकल सकते हैं। इसका कारण यह है कि इस दौरान आप अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे। मगर आपको सलाह दी जाती है कि एक सही टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें, अपने मन को भटकने न दें अन्यथा कुछ ऐसी ग़लतियां हो सकती हैं, जो आपकी प्रगति में रुकावटें डाल सकती हैं।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह कामकाज में व्यस्तता रहेगी, लेकिन आपको इसका फ़ायदा भी मिलेगा। संभावना बन रही है कि आपको मनचाही नौकरी का मौका मिल सकता है। यदि आप ख़ुद का बिज़नेस चला रहे हैं और विस्तार करना चाहते हैं तो यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। आपको पार्टनरशिप में बिज़नेस करने के मौके मिल सकते हैं। हालांकि आपको बिज़नेस के किसी काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और काम में भी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह के लिए आपका स्वास्थ्य काफ़ी अच्छा नज़र आ रहा है। हो सकता है कि कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या भी न हो। मगर फिर भी आपको सुझाव दिया जाता है कि नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि ज़रूर करें ताकि भविष्य में भी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे।

उपाय:  प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

केतु महाराज आपके मूलांक स्वामी हैं और आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा कम अनुकूल प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि आप इस दौरान अपने भविष्य और अपनी प्रगति को लेकर चिंतित रहेंगे। ऐसे में हो सकता है कि आप किसी चीज़ में ख़ुद को पिछड़ा हुआ महसूस करें। इस सप्ताह के दौरान आपके लिए बेहतर यही होगा कि सोच-समझकर ही कोई फ़ैसला लें, योजनाबद्ध तरीके से काम करें और जितना ज़्यादा हो सके आध्यात्मिक साधना में मन लगाएं।

प्रेम संबंध- आपको अपने दांपत्य को लेकर थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि परिवार मे चल रही समस्याओं के कारण आपके रिश्ते से ख़ुशियां गायब हो सकती हैं। आशंका है कि प्रॉपर्टी ख़रीदने को लेकर सगे-संबंधियों के साथ आपका वाद-विवाद हो जाएगा, जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। ऐसी स्थिति में आपको सलाह दी जाती है कि शांतिपूर्वक ढंग से चीज़ों को संभालने की कोशिश करें और जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखें।

शिक्षा- शिक्षा के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहा है। आशंका है कि इस दौरान छात्रों का ध्यान भटकेगा, जिससे सफलता मिलने की गुंजाइश कम होगी। यदि आप लॉ, फिलॉसफी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो हो सकता है कि आप अपनी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर न कर पाएं। हालांकि आपकी स्किल निखरेगी, बस समय की कमी के कारण आप पूरी क्षमता से प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। इस हफ़्ते यदि आप अपने कार्यस्थल पर अतिरिक्त मेहनत करते हुए अपना कौशल साबित करने का प्रयास करते हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। इसके लिए आपको अपने कार्यों की सही योजना बनाने की आवश्यकता होगी। यदि आप ख़ुद का कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह नुकसान होने के योग बन सकते हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने बिज़नेस पर ध्यान दें।

स्वास्थ्य- शारीरिक स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आप एलर्जी, त्वचा में जलन या खुजलाहट और पाचन संबंधी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि समय पर भोजन करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो इन दिनों में आपको कोई  भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। 

उपाय:  प्रतिदिन 41 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। आपके मूलांक के स्वामी शनि देव हैं। 19 से 25 फरवरी तक की बात करें तो इस दौरान आप अपना धैर्य खो सकते हैं। हो सकता है कि सफलता मिलते-मिलते रह जाए। किसी यात्रा के दौरान आपकी कोई कीमती वस्तु गुम हो जाने की भी आशंका है, इसलिए आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। बेहतर होगा कि इस दिनों में आप जो भी काम करें, उसे बहुत सोच-समझकर ही करें।

प्रेम संबंध- आशंका है कि संपत्ति को लेकर परिवार में चल रहे विवाद के कारण, आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे। कुछ परेशानियां दोस्तों की वजह से भी खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में आपके रिश्ते में कई समस्याएं आ सकती हैं और ग़लतफ़हमियां पैदा हो सकती हैं। अतः आपको सलाह दी जाती है कि अपने वैवाहिक जीवन को लेकर सावधान रहें। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखें। जितना ज़्यादा हो सके, जीवनसाथी से बात करें, उनसे हर चीज़ डिस्कस करें अन्यथा परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं।

शिक्षा- मूलांक 8 के छात्रों को इस सप्ताह कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। आप अपनी पढ़ाई में प्रयास तो करेंगे लेकिन इसके बावजूद आपको सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सकते हैं। इस स्थिति में आपके लिए बेहतर यही होगा कि धैर्य रखें और दृढ़ निश्चय के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें। इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपका एकाग्रचित्त मन ही एकमात्र उपाय होगा।

पेशेवर जीवन- इन 7 दिनों के दौरान हो सकता है कि आप अपने कार्यस्थल पर जो भी काम करें, उसे नज़रंदाज़ कर दिया जाए। आपके सामने ऐसी भी स्थिति भी आ सकती है, जब आपके सहकर्मी नई-नई उपलब्धियां हासिल करेंगे और आप वंचित रह जाएंगे। यह सब आपको काफ़ी निराश करेगा। यदि आप ख़ुद का बिज़नेस चला रहे हैं तो इस सप्ताह उम्मीद से कम लाभ होने की संभावना बन रही है। कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए बहुत सावधानी से कदम उठाएं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो मानसिक तनाव के कारण आपके पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है। आपको सुझाव दिया जाता है कि संतुलित आहार का सेवन करें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि को ज़रूर शामिल करें।

उपाय:  प्रतिदिन 11 बार “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मंगल देव के आधिपत्य वाले इस मूलांक के जातकों को 19 से 25 फरवरी तक की अवधि के दौरान अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। आप सही समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। यदि आप कोई निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि आपका फ़ैसला सही साबित होगा और सकारात्मक फल प्रदान करेगा।

प्रेम संबंध- आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आएंगे। इससे आप दोनों के बीच घनिष्ठता एवं आत्मीयता बढ़ेगी। कुछ ऐसे भी क्षण होंगे, जब आप दोनों साथ मिलकर पारिवारिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उनका हल निकालने की कोशिश करेंगे। इससे आपके रिश्ते में जो आपसी समझ विकसित होगी, वह आपके सुखी दांपत्य जीवन में चार चांद लगाएगी।

शिक्षा- यदि आप मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस हफ़्ते आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसका कारण यह है कि आपकी स्मरण शक्ति प्रबल होगी, जिसके परिणामस्वरूप आप जो पढ़ेंगे, उसे लंबे समय तक याद रख पाएंगे। ऐसे में जब आप अपनी परीक्षाएं देंगे तो अच्छा स्कोर करने की संभावना ज़्यादा रहेगी। आप में से कुछ छात्र अपनी रुचि के अनुसार एक्स्ट्रा प्रोफेशनल कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखें तो नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार साबित होगा। कार्यस्थल पर आप अपने काम में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अन्य लोगों के सामने आपकी एक अलग पहचान बनेगी। आपके वरिष्ठ एवं बॉस आपकी मेहनत की सराहना करेंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो इस सप्ताह आपको अपने बिज़नेस से अच्छा मुनाफ़ा होगा। आप मार्केट में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए सफलता प्राप्त करेंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास और प्रबल उत्साह की वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संभव है कि आपको कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी और आप इस पूरे सप्ताह एक स्वस्थ और फिर शरीर के साथ भरपूर आनंद लेते दिखाई देंगे।

उपाय:  प्रतिदिन 27 बार “ॐ भूमि पुत्राय नमः” का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.