अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले अपने हर काम को बेहद पेशेवर तरीके से करते हैं और अपने द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर बने रहते हैं। इन लोगों के व्यक्तित्व में प्रशासनिक गुण पाए जाते हैं और अपने इसी गुण की वजह से यह दूसरों के मुकाबले तेज़ी से आगे बढ़ते हैं। इस मूलांक के जातक राजा के समान दिखाई देते हैं और इनके कार्यों में भी राजसी झलक साफतौर पर दिखाई देती है। इन जातकों को काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यह लोग कठिन कामों को भी आसानी से कर लेते हैं। हालांकि, यह लोग आवेगी होते हैं जिसके चलते कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं। इन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है। मूलांक 1 वाले अपनी मन मर्जी के मालिक होते है और यह तुरंत फैसले लेते हैं।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह इन जातकों के दोस्ताना स्वभाव और पार्टनर के प्रति प्रतिबद्धता के चलते साथी के साथ आपका रिश्ता मज़बूत और खुशियों से भरा होगा। जीवनसाथी को लेकर आपका दृष्टिकोण प्रेमपूर्ण और सम्मानजनक होगा।

शिक्षा: जो छात्र सरकारी नौकरी जैसे सिविल सेवा या फिर किसी अन्य सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। चाहे आप किसी भी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हों, इस बात की प्रबल संभावना है कि इस अवधि में आप सफलता हासिल करेंगे। इस सप्ताह आप पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करते हुए नज़र आएंगे और इसी क्रम में सफलता प्राप्त करेंगे।

पेशेवर जीवन:  पेशेवर जीवन की बात करें तो, इन जातकों को सरकारी नौकरी से जुड़े नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, आपको सरकार या उच्च अधिकारियों से लाभ प्राप्त होने की संभावना है। इस सप्ताह आप कार्यस्थल पर एक नई ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपके भीतर मौजूद नेतृत्व क्षमता की सराहना की जाएगी। ऐसे में, आप दूसरों के सामने खुद को टीम लीडर के रूप में उजागर करने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य: यह हफ़्ता आपकी सेहत के लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपकी शारीरिक शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता काफ़ी अच्छी रहेगी और इसे बनाए रखने के लिए आपको संतुलित भोजन और व्यायाम व ध्यान करने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: रोज़ाना 19 बार “ॐ भास्कराय नमः” का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले अत्यधिक भावुक होते हैं और अपनी भावनाओं में उतार-चढ़ाव की वजह से कई बार प्रियजनों और परिवार वालों के साथ बहस में पड़ कर अपने लिए समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। इन सब कारणों की वजह से वह अपनी प्रगति के मार्ग में खुद ही बाधाएं पैदा करते हैं। साथ ही, भ्रम की स्थिति में होने की वजह से यह अपने जीवन में कोई विशेष उपलब्धि हासिल करने में पीछे रह सकते हैं। अक्सर, मूलांक 2 के जातक अपने दायरे सीमित कर देते हैं जो इनके आगे बढ़ने के मार्ग में समस्या का काम करता है।

प्रेम जीवन: मूलांक 2 वालों को अपने पार्टनर पर किसी बात को लेकर दबाव डालने या उनके साथ बहस में पड़ने से बचना होगा। साथ ही, उन हालातों को समझना होगा जिनसे आपका साथी गुजर रहा है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि पार्टनर की वफ़ादारी पर संदेह न करें और उन्हें थोड़ा समय दें।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, इन जातकों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी होगी क्योंकि मन का भटकाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसे में, आप अपने लक्ष्यों को पाने में चूक सकते हैं। इस वजह से आपके प्रयास असफल रहने की आशंका है इसलिए एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करें। 

पेशेवर जीवन: व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि आपकी रणनीतियां और प्रयास आपके लिए अच्छे परिणामों के साथ-साथ लाभ लेकर आएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपकी स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो इस दौरान आप कार्यस्थल पर ज्यादा प्रतिष्ठा पाने में असफल हो सकते हैं और ऐसे में, प्रमोशन या इन्क्रीमेंट पाना आपके लिए संभव नहीं होगा। 

स्वास्थ्य: मूलांक 2 वालों को गर्मी की वजह से कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने आपको हाइड्रेट रखें और अच्छी मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। इस मूलांक की महिलाओं को भी होर्मोनेस या मीनोपॉज से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। साथ ही, सर्दी और खांसी की समस्या भी आपको परेशान कर सकती है।

उपाय: रोज़ाना “ॐ चंद्राय नमः” का 108 बार जाप करें। 

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले बेहद खुले विचारों के होते हैं और इन लोगों का झुकाव अध्यात्म के प्रति होता है। ज्यादातर यह लोग मानसिक रूप से मज़बूत होते हैं और इस वजह से यह परिवर्तन वाली नीतियों को स्वीकार करने में समय नहीं लेते हैं। काम के सिलसिले में इनका अधिकतर वक़्त यात्राओं में बीत सकता है। अक्सर इन लोगों को अपने अहंकारी स्वभाव के कारण असफलताओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह लोग बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच-समझकर लेते हैं जिनसे इनके हितों को बढ़ावा मिलता है। यह फैसले करियर और आर्थिक जीवन से जुड़े हो सकते हैं। इस मूलांक के लोग अपनी छिपी हुई क्षमताओं को पहचानने में सक्षम होंगे जो इनकी योग्यताओं को बढ़ाने और सफलता पाने में आपक मार्गदर्शन कर सकती है।

प्रेम जीवन: मूलांक 3 के जातकों के इस सप्ताह नए रिश्ते में प्रवेश करने की संभावना है। लेकिन, आपको बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए भावनाओं में बहने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, इस समय आपके लिए जरूरी होगा कि साथी के साथ रिश्ते में प्रेम और सौहार्द  बनाए रखें जिससे आपका रिश्ता दूसरों के लिए मिसाल बन सके।

शिक्षा: यह हफ़्ता उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा रहेगा जो उच्च शिक्षा जैसे मास्टर्स और पीएचडी आदि की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही, इस दौरान आपके मन में चल रही कंफ्यूजन का अंत होगा और आप आगे की दिशा पाने में सफल रहेंगे। ऐसे में, अपने लक्ष्य को पाने को लेकर आपके विचार पहले से अधिक स्पष्ट हो जाएंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जो जातक टीचर, गुरु, धर्म गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और इन्वेस्टमेंट बैंकर आदि हैं, उन्हें इस अवधि में नौकरी के माध्यम से लाभ मिल सकता है। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है। साथ ही, काम में आपकी क्षमताओं में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, इस दौरान बिज़नेस सर्कल में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है और ऐसे में, आप अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप धार्मिक और शारीरिक गतिविधियों जैसे कि ध्यान व योग आदि में अपना समय बिताएंगे जिसका सकारात्मक असर आपके शरीर और आत्मा पर होगा। 

 उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वालों की रुचि लंबी दूरी की यात्राओं में हो सकती हैं और ऐसी यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होने की संभावना है। यह लोग अत्यधिक जुनूनी होते हैं और इनके कार्यों में भी इसकी झलक दिखाई देती है। हालांकि, कभी-कभार यह उदासीन भी नज़र आ सकते हैं जिसके चलते इनका जीवन समस्याओं और चुनौतियों से भरा हो सकता है। इनका झुकाव सट्टेबाजी में होता है और यह इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना पसंद करते हैं। 

प्रेम जीवन: आशंका है कि मूलांक 4 वाले ज्यादातर समय अपने आप में ही खोये रहें और इस दौरान यह अपने पार्टनर का भी अनादर या फिर उन्हें नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। ऐसे में, आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है इसलिए आप दोनों को अपने रिश्ते को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है। साथ ही, अपने भीतर अहंकार लाने से भी बचना होगा, अन्यथा  साथी के साथ आपका रिश्ता बिगड़ सकता है। इस दौरान आपके लिए जरूरी होगा कि अपना स्वभाव दोस्ताना बनाए रखें जिससे रिश्ते में प्यार बना रहे।

शिक्षा: यदि आप उच्च शिक्षा या विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इस सप्ताह आपकी यह इच्छा पूरी न होने की संभावना है। पढ़ाई से मन भटकने और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याओं का सामना आपको शिक्षा में करना पड़ सकता है। अगर आप पढ़ाई से जुड़ा कोई निर्णय लेने की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने के लिए समय उचित समय नहीं कहा जा सकता है। अपनी आकांक्षाओं को नियंत्रण में रखते हुए पढ़ाई में आपको अधिक प्रयास करने होंगे, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के नौकरीपेशा जातकों के लिए उस काम में अपना दबदबा कायम करना मुश्किल हो सकता है जो काम वह कर रहे हैं। साथ ही वरिष्ठों द्वारा आप पर काम का बोझ बढ़ाये जाने की आशंका है। संभव है कि इन्हें अपने सहकर्मियों से भी ज्यादा सहयोग न मिले बल्कि वह आपके लिए परेशानियां पैदा करने का काम कर सकते हैं। हो सकता है कि आपके सहकर्मी आपसे ईर्ष्या करते हों और इस वजह से काम में आपको आगे बढ़ने न दें। यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस सप्ताह अच्छा लाभ कमाना आपके लिए संभव नहीं होगा। व्यापार के क्षेत्र में प्रतिद्वंदी आपसे जलन का भाव रख सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, लाभ कमाने की राह आपके लिए थोड़ी मुश्किलभरी रह सकती है। 

स्वास्थ्य:  इस सप्ताह तला-भुना और वसा युक्त भोजन करने की वजह से आपको त्वचा से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। ऐसे में, आपको चिकनी चीज़ें खाने से बचना होगा जो फिटनेस बनाए रखने में बाधा का काम कर सकती है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक किताबों और रिसर्च के माध्यम से अपने ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने में सक्षम होंगे। साथ ही, इस सप्ताह आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति हो सकता है और इसका उपयोग आप रचनात्मकता को बढ़ाने और इसके माध्यम से तरक्की प्राप्त करने में कर सकते हैं। इस मूलांक वाले इस सप्ताह अपनी क्षमताओं और योग्यताओं की सहायता से अपनी बुद्धि के महत्व को समझ सकेंगे। इसके अलावा, इन जातकों को जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबक सीखने का अवसर मिल सकता है जिसका फायदा उठाने में आप सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन: इस अवधि में इन जातकों का व्यवहार अपने पार्टनर के साथ अच्छा रहेगा। आप दोनों के रिश्ते में उच्च नैतिक मूल्य मौजूद होंगे जिसकी वजह से आपके और पार्टनर के बीच नजदीकियां बढ़ सकती हैं। आप साथी के साथ परिवार में होने वाले किसी शुभ एवं मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं और ऐसे में, आप ख़ुश नज़र आएंगे। इस दौरान आप दोनों को ऐसा लग सकता है जैसे कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।

शिक्षा: मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह पेशेवर कोर्सों जैसे फाइनेंसियल एकाउंटिंग,  कॉस्टिंग, और मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई मन लगाकर करते हुए नज़र आ सकते हैं। इन विषयों की पढ़ाई के दौरान आप जो भी प्रयास करेंगे, वह आपको मान-सम्मान दिलाने का काम कर सकते हैं। इनमें आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, शिक्षा को लेकर आप उच्च मूल्य स्थापित करेंगे।

पेशेवर जीवन: यह जातक नौकरी और व्यापार दोनों में ही उत्कृष्टता पाने में सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। अगर आप नौकरी करते हैं तो आप करियर में आगे बढ़ने में और जो काम आप कर रहे हैं उसमें मान-सम्मान प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं। साथ ही,  आप अपनी जगह बनाने में भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं और ऐसे में, सहकर्मियों से आपके आगे निकलने की संभावना है। इस दौरान आपकी क्षमताओं और योग्यताओं में वृद्धि होने के कारण वरिष्ठ आपकी सराहना कर सकते हैं। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, वह जो भी काम करेंगे उसमें तर्क ढूंढते हुए नज़र आएंगे और इसे अपने व्यापार में लागू करके अच्छा मुनाफा कमाने में भी सक्षम होंगे। इस दौरान आप बिज़नेस को लेकर जुनूनी हो सकते हैं।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको सिर दर्द और थकान जैसी छोटी-मोटी समस्या परेशान कर सकती है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं होगी। 

उपाय: प्रतिदिन कौवे को गुड़ खिलाएं।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के तहत पैदा होने वाले लोग मौज-मस्ती से रहने वाले होते हैं और दूसरों का मनोरंजन करने में भी यह पीछे नहीं रहते हैं। इस मूलांक के लोग अपने लिए उच्च मूल्य स्थापित करने के साथ-साथ लक्ष्य भी निर्धारित करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके विपरीत, इन लोगों को अपने पर बहुत गर्व होता है और यह जो कहते हैं, वह करते हैं। साथ ही, अपने जीवन में कई बार लंबी दूरी की यात्राओं पर जाते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 6 के जातकों को इस हफ़्ते के दौरान अपने पार्टनर की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी क्योंकि किसी भी तरह की लापरवाही उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके रिश्ते को भी ख़राब करने का काम कर सकती है।

शिक्षा: जिन जातकों का संबंध डिजाइनिंग, आर्ट्स, रचनात्मकता, अभिनय या स्टेज परफ़ॉर्मर आदि से हैं, वह इस अवधि में रचनात्मक आइडियाज से भरे रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में चमक बिखरते दिखाई देंगे। 

पेशेवर जीवन: यह समय एक्टर्स, थिएटर आर्टिस्ट, एंकर, स्टेज परफॉर्मर आदि के  लिए अच्छा रहेगा। इस सप्ताह सबकी निगाहें आपकी तरफ होंगी और ऐसे में, दर्शकों के बीच आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे।

स्वास्थ्य: इस हफ्ते आपको आँखों और हड्डियों से जुड़ी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं जैसे गठिया आदि का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, महिलाओं को हार्मोन या मेनोपॉज से संबंधित शिकायत रह सकती है। 

उपाय: प्रतिदिन 24 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातकों के व्यक्तित्व में दुनिया को जीतने की अपार क्षमता मौजूद होती है और इसका फायदा यह टॉप पर पहुँचने के लिए उठाते हैं। पेशेवर जीवन में भी यह लोग अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हुए नज़र आते हैं। हालांकि, इस मूलांक के लोग दार्शनिक और मनोवैज्ञानिक दोनों हो सकते हैं। इन जातकों को अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और यह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं जिसका प्रदर्शन यह दुनिया के सामने करने का प्रयास कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इन लोगों को अपने गुस्से और अहंकार को लेकर सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपना गुस्सा काबू में करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, रिश्ते में खुशियां बनाए रखने के लिए आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी। इस दौरान कोई बड़ी समस्या आपके सामने नहीं आएगी और आप बातचीत के माध्यम से अपना रिश्ते को दोस्ताना बना सकते हैं और आपसी विवादों को सुलझा सकते है। इसके परिणामस्वरूप, आप और पार्टनर के बीच आपसी तालमेल मजबूत होगा। 

शिक्षा: जिन जातकों का संबंध पॉलिटिकल साइंस, ह्यूमन राइट्स, इतिहास आदि से हैं, वह इस अवधि में तरक्की हासिल करेंगे। लेकिन, इन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इस वजह से आप उन लक्ष्यों को पाने में चूक सकते हैं जो आपने अपने लिए निर्धारित किये हैं। हालांकि, इन जातकों को पढ़ाई पेशेवर तरीके से करने की आवश्यकता होगी क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का यह एकमात्र तरीका हो सकता है।

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको कार्यस्थल पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, सहकर्मी भी आपके लिए अड़चनें पैदा करने का काम कर सकते हैं और आशंका है कि वह आपका नाम ख़राब करने की कोशिश करें। इसके परिणामस्वरूप, आपकी छवि ख़राब हो सकती है। यदि आप काम में अच्छे परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको काम योजना बनाकर करना होगा क्योंकि तब ही आप सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें ज्यादा लाभ कमाने के लिए कम लागत पर काम करना पड़ सकता है। साथ ही, यदि आपकी अपनी बिज़नेस से कुछ अपेक्षाएं हैं तो वह इस हफ्ते आपको अच्छा लाभ देने में पीछे रह सकती हैं। 

स्वास्थ्य: आशंका है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि आपको त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी या फिर सनबर्न की समस्या परेशान कर सकती है। इस दौरान कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से आप बेहतर स्वास्थ्य पाने में असफल रह सकते हैं।

उपाय: हनुमान जी को लाल रंग के फूल अर्पित करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के तहत पैदा होने वाले जातक काम को बेहद सावधानी से करते हैं और इस दौरान आपका सारा ध्यान काम पर हो सकता है। इस सप्ताह आपको काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यह लोग अपने कार्यों को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध हो सकते हैं और इसे आगे भी कायम रख सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपको पार्टनर के साथ अनचाहे विवाद का सामना करना पड़ सकता है जिसका कारण रिश्ते में प्रेम की कमी और परिवार में चल रहे विवाद हो सकते हैं। इस वजह से पार्टनर के प्रति आपका विश्वास थोड़ा डगमगा सकता है।

शिक्षा: मूलांक 8 के छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है जिसकी वजह एकाग्रता की कमी हो सकती है। ऐसे में, आपके लिए जरूरी होगा कि आपको अपनी याद रखने की क्षमता पर काम करना होगा जिससे आपको पढ़ा हुआ याद रहें। शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्यों को पाने के लिए पेशेवर तौर-तरीकों को अपनाएं।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक नौकरीपेशा हैं वह इस अवधि में अपनी मौजूदा नौकरी और कार्यस्थल के माहौल से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। संतुष्टि और बेहतरी की तलाश के चलते आप नौकरी में बदलाव करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको बिज़नेस में प्रतिद्वंदियों की तरफ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, व्यापार में अच्छा लाभ कमाना और एक लीडर के रूप में उभरने में आप असफल रह सकते हैं। 

स्वास्थ्य: मूलांक 8 के जातकों को इस अवधि में पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जो कि आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का नतीजा हो सकती है। ऐसे में, आपको डॉक्टर से अपना पूरा चेकअप कराने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को दही चावल का दान करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के तहत जन्म लेने वाले जातक इस सप्ताह अपने अच्छे काम के माध्यम से सफलता और मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। साथ ही, आपकी प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी। इस दौरान आपकी नेतृत्व क्षमता और  तुरंत फैसला लेने के गुण से लोग प्रभावित होंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह पार्टनर और आपके बीच गुस्से और अहंकार से जुड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं जिसका असर आपके प्रेम जीवन पर पड़ेगा। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि साथी के साथ बेकार की बहस और विवादों में पड़ने से बचें। 

शिक्षा: मूलांक 9 के छात्र इस हफ़्ते का पूरा-पूरा इस्तेमाल शिक्षा में सुधार करने के लिए करेंगे। इस दौरान आपकी एकाग्रता और समझने की क्षमता काफ़ी अच्छी रहेगी। साथ ही, आपको कई स्रोतों से समर्थन प्राप्त होगा।

पेशेवर जीवन: इन जातकों के लिए यह सप्ताह प्रगति, पदोन्नति और वेतन वृद्धि लेकर आ सकता है। ऐसे में, आप कार्यक्षेत्र पर ऊर्जा से भरे दिखाई देंगे और आपकी नेतृत्व क्षमता की दूसरों के द्वारा तारीफ की जाएगी। यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस अवधि में आप खुद को एक सफल बिज़नेसमैन बनाने में कामयाब रह सकते हैं और फलस्वरूप, अच्छा लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको एक साथ कई व्यापार करने का मौका मिल सकता है जिससे आप अच्छी मात्रा में लाभ कमाएंगे।

स्वास्थ्य: यह अवधि आपके लिए बदलाव लेकर आ सकती है क्योंकि इस दौरान आप अपनी फिटनेस और ऊर्जा को एक नए स्तर पर ले जाने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य को समय दें जिससे आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति हो सकें। 

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.