अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 14 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2024: यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (14 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातक अपने कार्यों में बहुत पेशेवर होते हैं और बड़े या महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते समय अपने उच्‍च मूल्‍यों का उपयोग कर सकते हैं। इन लोगों में गजब की प्रशासनिक क्षमता पाई जाती है और अपने इस गुण की वजह से ये तेजी से आगे बढ़ते हैं। मूलांक 2 के जातक राजाओं जैसा व्यक्तित्व रखते हैं और उनके जीवन में सब कुछ वैसे ही होता भी है। यह मूलांक 1 के जातकों की सबसे बड़ी विशेषता भी मानी जाती है। इन जातकों को काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। ये बड़े और मुश्किल कामों को करने में माहिर होते हैं। ये बिना सोचे-समझे काम करते हैं जिसकी वजह से इनके सामने मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं। इन लोगाें को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है और इनके मन में यही चलता रहता है।

प्रेम जीवन: आपको अपने प्रेम जीवन में मनचाहे परिणाम न मिल पाने की संभावना है और इस समय आपका रिश्‍ता ज्‍यादा प्रभावी नहीं रहेगा। आप दोनों के बीच आपसी समझ कम होने की वजह से विचारों में मतभेद आ सकते हैं और इसके कारण आपके रिश्‍ते में बाधाएं भी उत्‍पन्‍न हो सकती हैं।

शिक्षा: अगर आप मास्‍टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और फाइनेंशियल अकाउंटिंग जैसे किसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इस समय सफलता पाने के लिए आपको और ज्‍यादा ध्‍यान लगाने और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। आपको पढ़ाई के मामले में प्रोफेशनल कोचिंग भी लेनी पड़ सकती है। इसकी मदद से आप पढ़ाई में पीछे रहने से बच सकते हैं और यह कोचिंग आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

पेशेवर जीवन: बात करें नौकरी पेशा जातकों की तो इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ी थकावट महसूस हो सकती है। आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ने की भी आशंका है और इसकी वजह से आप नाखुश रह सकते हैं। आपको अपने काम को लेकर अधिक पेशेवर तरीके से योजना बनाकर चलने की जरूरत है। आपके लिए कार्यक्षेत्र में सफलता पाने का यही एकमात्र तरीका है। इस सप्‍ताह आपके हाथ से नए प्रोजेक्‍ट के अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को इस समय ज्‍यादा अच्‍छा मुनाफा न होने के संकेत हैं और इन्‍हें कभी-कभी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए ज्‍यादा शानदार नहीं रहने वाला है। आपके अंदर इम्‍यूनिटी और स्‍वास्‍थ्‍य मानकों की कमी भी हो सकती है। इसकी वजह से आपकी ऊर्जा में कमी आ सकती है जिसकी आपको इस समय सख्‍त जरूरत है। आपको इस सप्‍ताह तेज जुकाम होने की आशंका है। इसके कारण आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। आपको पैरों और जोड़ों में भी दर्द हो सकता है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको प्रार्थना और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रोज़ 19 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने करीबी लोगों और परिवार के सदस्‍यों के साथ बहस कर के अपने लिए ही परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। अपने इस रवैये के कारण मूलांक 2 वाले जातक इस अवधि में अकेले रहने की कोशिश कर सकते हैं। कभी-कभी इन लोगों का दिमाग अस्थिर हो सकता है और यह इनके लिए कुछ बड़ा हासिल करने में रुकावट बन सकता है। कभी-कभी इन लोगों की सोच बहुत सीमित हो सकती है और ये ज्‍यादा खुले विचारों वाले नहीं रहते हैं। इससे इनकी प्रगति के मार्ग में बाधा आ सकती है।

प्रेम जीवन: इस समय आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस होने के संकेत हैं। परिवार में चल रही समस्‍याओं की वजह से ऐसा हाे सकता है और इन्‍हें लेकर आप परेशान हो सकते हैं। इस विकट परिस्थिति में आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत है और अपने आसपास चल रहे मुद्दों के फायदे-नुकसान के बारे में सोचकर उनका सही समाधान निकालने पर विचार करें।

शिक्षा: पढ़ाई के संबंध में इस दौरान आपको एकाग्रता की कमी देखने को मिलेगी और इसकी वजह से आपने अब तक जो भी पढ़ा है, उसे याद रख पाने में आपको दिक्‍कत आ सकती है। इसके कारण आप सफलता पाने में विफल हो सकते हैं। पढ़ाई के स्‍तर में सुधार लाने के लिए आपको बेहतर क्‍लास लेने पर ध्‍यान देना चाहिए। इसकी मदद से आप शिक्षा के क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। इस सप्‍ताह आपके लिए परेशानी यही है कि आप जो भी सीखेंगे, वो सब भूल सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए इस सप्‍ताह काम के सिलसिले में अधिक यात्रा करने के योग बन रहे हैं। दुख की बात तो यह है कि आपको इन यात्राओं से अधिक लाभ होने की संभावना कम है। इस समय आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है इसलिए आप अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलें। इससे आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आपको अपने सहकर्मियों की ओर से भी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है और इसकी वजह से आप बेहतर संभावनाओं की तलाश में नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं।

सेहत: इस सप्ताह के दौरान आपको गंभीर सर्दी और सिर दर्द परेशान कर सकता है और मुमकिन है कि ऐसा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट की वजह से हो। इस समय साहस में भी कमी आने के कारण आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। सेहत को दुरुस्‍त करने के लिए आप योग और ध्‍यान की मदद भी ले सकते हैं।

उपाय: रोज़ 108 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक खुले विचारों वाले होते हैं। ये धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और धार्मिक नीति पर चलना पसंद करते हैं। इन्‍हें करियर से संबंधित लंबी दूरी की यात्राएं अधिक करनी पड़ती है। अपने निजी जीवन में कभी-कभी इन जातकों को अपने अहंकार की वजह से हार का सामना भी करना पड़ सकता है और ये ज्‍यादा सहयोगी व्‍यवहार वाले नहीं होते हैं। ये जातक महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में बहुत समझदारी दिखाते हैं और इससे इनके हितों को बढ़ावा मिलता है। अक्सर देखा गया है कि अगर मूलांक 3 के जातक किसी निर्णय पर आगे बढ़ते हैं तो यह उनके करियर की आदि से संबंधित हो सकता है। इस सप्‍ताह आप अपने किसी छिपे हुए कौशल को पहचान सकते हैं जो आपकी क्षमता को बढाने और मुश्किल लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में आपका मार्गदर्शन करेगा।

प्रेम जीवन: आप इस समय अपने प्रेम जीवन में नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस समय अपने रिश्‍ते में भावनाओं में बहने के बजाय दिमाग से काम लेने की सलाह दी जाती है। आपके मन में अपने पार्टनर के लिए प्रेमभरी भावनाएं उत्‍पन्‍न होंगी और आप अपने पार्टनर के प्रति अधिक आकर्षण महसूस करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: अगर आप मास्‍टर डिग्री और पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। आपको आगे बढ़ने की दिशा मिलेगी और सारी कंफ्यूज़न दूर हो जाएगी। आप अपने लक्ष्यों को लेकर ज्यादा स्पष्टता महसूस करेंगे।

पेशेवर जीवन: शिक्षकों, मेंटर, धर्म गुरु, मोटिवेशनल स्‍पीकर और इंवेस्‍टमेंट बैंकर के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा साबित होगा। आपको आर्थिक स्‍तर पर लाभ होने की संभावना है। व्‍यापारियों के लिए मल्‍टी लेवल नेटवर्किंग बिज़नेस अच्‍छा रहेगा और आप अधिक मुनाफा कमाएंगे। यदि आप साझेदारी में व्‍यापार करते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आप आध्‍यात्मिक और शारीरिक क्रियाओं जैसे कि योग और ध्यान करने में समय बिताएंगे। इससे आपके शरीर और मन, दोनों को ही लाभ मिलेगा।

उपाय: रोज़ सुबह सूर्य देव को जल दें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस समय इस मूलांक वाले जातक जुनून से भरे रहेंगे और इस वजह से ये किसी मुश्किल में भी फंस सकते हैं जिसका इन्‍हें बिल्‍कुल भी अनुमान नहीं होगा। आप मुश्किल काम करने और बहुत कीमती चीज़ों को खरीदने का प्रयास कर सकते हैं और हो सकता है कि इन्‍हें पाने के चक्‍कर में आप अपना ही नुकसान कर लें। इस समय मूलांक 4 वाले लोगों की जरूरतें बहुत ज्‍यादा बढ़ सकती हैं और इसकी वजह से आपके खुद किसी परेशानी में फंसने के संकेत हैं।

प्रेम जीवन: आपके रिश्‍ते में सुख-शांति तो रहेगी लेकिन इसके बावजूद आप अपने प्रेम जीवन को लेकर संतुष्ट महसूस नहीं कर पाएंगे। हो सकता है कि आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता खत्‍म होने की कगार तक पर पहुंच जाए और आपको ऐसा महसूस हाे जैसे आपके हाथ से सब कुछ छूट रहा है। यह बस आपकी कल्‍पना हो सकती है जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और आपके मन में कोई ऐसी भावना आ सकती है जैसे कुछ अप्रिय घटित होने वाला है। इस वजह से आपको अपने रिश्‍ते और जीवन में सुख-शांति लाने के लिए अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह कौशल होने के बावजूद आप पढ़ाई पर ध्‍यान देने या एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने में पीछे रह सकते हैं। ऐसा आपके मन में चल रही कंफ्यूज़न और पढ़ाई में शिखर तक पहुंचने की उत्‍सुकता की वजह से हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए आपको बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है। आप सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और विजुअल कम्‍युनिकेशन जैसे विषयों काे चुन सकते हैं जिसमें आपके लिए उच्‍च अंक प्राप्‍त करने की संभावना बहुत कम है। आपको ये विषय मुश्किल लग सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्‍ताह अपनी परिस्थिति थोड़ी मुश्किल लग सकती है। इस समय कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है और आप अपने काम को ठीक तरह से संभालने में असफल हो सकते हैं। चूंकि, इस समय आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ने की संभावना है इसलिए इसे संभालने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा योजना बनाकर चलने और अपने काम में सफल होने का प्रयास करने की जरूरत है। इस सप्‍ताह काम पर से आपका ध्‍यान भटक सकता है इसलिए इस समय आपको अधिक एकाग्रता के साथ कार्य करने की आवश्‍यकता है।

सेहत: इस समय आप त्‍वचा संबंधित एलर्जी होने की वजह से परेशान हो सकते हैं। आप इस सप्‍ताह मोटापे की चपेट में भी आ सकते हैं और यह चीज़ स्‍वस्थ रहने में बाधा का काम कर सकती है। आपको इस समय वसा वाली चीज़ें खाने और रात को देर से खाना खाने से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 22 ‘ॐ राहवे नम: मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और जीवन में बहुत आगे बढ़ते हैं। जीवन में सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए इनमें आवश्‍यक कौशल होते हैं और सफल होने के लिए ये कड़ी मेहनत करते हैं। ये जातक बहुत हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं और इसकी मदद से जीवन में बहुत कुछ प्राप्‍त करते हैं। इनकी रचनात्‍मक चीज़ों में रुचि होती है और इसकी सहायता से वो अपने अंदर कुछ सुधार ला सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप काफी हंसमुख स्‍वभाव के रहने वाले हैं और इसकी मदद से आप रोमांस से भरपूर महसूस करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं और इस ट्रिप से आपकी जीवनशैली में सुधार आने की संभावना है और आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। इस ट्रिप से आप काफी उत्‍साहित और प्रसन्‍न महसूस करेंगे और आपके रिश्‍ते में आकर्षण बढ़ेगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे और आप पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे। कॉस्टिंग, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसे विषयों में प्रगति करेंगे और आपकी क्षमता में सुधार आएगा। यह सब आपके आसपास आनंदित या खुशहाल माहौल रहने की वजह से संभव हो पाएगा और इससे आपको उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। 

पेशेवर जीवन: काम के मामले यह सप्‍ताह आपके पक्ष में रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। नौकरी के क्षेत्र में मिल रहे अच्‍छे अवसरों से आपकी विश्‍वसनीयता बढ़ेगी और इसकी मदद से आप अच्‍छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस समय व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी रहेंगे और इस तरह आप अपने प्रतिस्‍पर्धियों को कड़ी टक्‍कर देगे। इस दौरान आप रणनीतियां विकसित करने और उन्हें अपने व्यापार में लागू करने की स्थिति में नजर आएंगे

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। आपको इस समय कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं।

उपाय: रोज़ विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोगों को इस सप्‍ताह औसत परिणाम मिलने की संभावना है। इस समय आपकी रचनात्‍मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आप इस दिशा में काम कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस सप्‍ताह लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सि द्ध होंगी। इस समय आपके अंदर कोई विशेष कौशल विकसित होगा और आप अच्‍छे से काम कर पाएंगे।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां आने की संभावना है। आप दोनों के बीच में अहंकार संबंधी समस्‍याएं होने की वजह से ऐसा हो सकता है। अपने रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत है। इस समय पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच अधिक बहस होने की आशंका है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के लिए आपको अपनी ओर से अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है वरना आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने से पीछे रह सकते हैं। उच्‍च शिक्षा को लेकर आपके हाथ से कुछ अच्‍छे अवसर भी छूट सकते हैं और ये अवसर आपको प्रगति और लाभ प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। हाे सकता है कि आपके साथी छात्र आपसे आगे निकल जाएं और कुछ शानदार करें। इसकी वजह से आप सफलता की ऊंचाई क पहुंचने और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्‍मक प्रभाव डालने में विफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन:  इस समय नाैकरीपेशा जातकों के लिए अपने कार्यक्षेत्र में औसत सफलता प्राप्‍त होने के योग बन रहे हैं। आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी हाेने के संकेत हैं और इसकी वजह से आपके प्रदर्शन में भी गिरावट आ सकती है और आपसे काम में गलतियां हो सकती हैं। आपके सहक‍र्मी आपका लाभ उठाने की सोच सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को बेहतर योजना बनाने और अपने व्‍यवसाय पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको नुकसान होने के आसार हैं। इस सप्‍ताह अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको अपनी रणनीति में बदलाव करने की आवश्‍यकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको त्‍वचा से संबंधित समस्‍याएं और अन्‍य एलर्जी होने की आशंका है। इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा आपको आंखों में संक्रमण की शिकायत हाेने के भी संकेत हैं और यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य में बाधा बन सकता है।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों के कौशल में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आपके अंदर अच्‍छे और बुरे की पहचान करने और दुनिया में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाने का कौशल भी विकसित हो सकता है। इस समय आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ेगी और आप आध्‍यात्मिक कार्यों में व्‍यस्‍त रहेंगे। आप अपने लिए कोई बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपको धार्मिक कार्यों को लेकर अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपके उद्देश्‍य की पूर्ति होने की भी संभावना है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में खटास आने के संकेत हैं। ऐसा आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी और सकारात्‍मक विचारों या भावनाओं की कमी की वजह से हो सकता है। आप अपने रिश्‍ते में इन दोनों चीज़ों को बढ़ाने पर ध्‍यान दें। आप अपने रिश्ते में प्रेम और खुशी को बरकार रखने के लिए प्रयास करते रहें। ऐसा करने से आपका रिश्‍ता बेहतर हो सकता है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए औसत रहने वाला है। आप इस समय बहुत ज्‍यादा तनाव में रह सकते हैं और इसकी वजह से आप सफलता पाने और अपने लिए एक खास जगह बनाने में असफल हो सकते हैं। इस सप्‍ताह आपके कानून के विषय में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की संभावना है। आपको अपनी ओर से पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है ताकि आप शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का बेहतरीन उदाहरण पेश कर सकें। इसके अलावा पढ़ाई में उच्‍च अंक और अधिक सफलता पाने के लिए आपको धैर्य बनाए रखने की आवयश्‍कता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के सिलसिले में अपनी इच्‍छा के विरुद्ध यात्रा करनी पड़ सकती है। इसकी वजह से अपनी मौजूदा नाैकरी को लेकर आप थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों से इस समय अपने बिज़नेस में कुछ गलतियां होने की संभावना है और इसके कारण आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके प्रतिस्‍पर्धी इस बात का फायदा उठाकर आपसे आगे निकल सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको सनबर्न होने की समस्या हो सकती है या आपको गर्मी से कोई परेशानी और ट्यूमर होने की आशंका है। ये चीज़ें आपके स्‍वास्‍थ्‍य में बाधा बन सकती हैं।

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूंलाक वाले सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं और अपने कार्यों के प्रति समर्पित होते हैं। इनकी लंबी दूरी की यात्रा करने में अधिक रुचि होती है। मूलांक 8 वाले जातक अपने परिवार के साथ समय कम बिताते हैं और इनका सारा ध्‍यान अपने काम पर ही रहता है।

प्रेम जीवन: प्‍यार के मामले में आप बुद्धिमानी से काम करेंगे और अपने रिश्‍ते में प्‍यार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आप अपनी बुद्धिमानी और समझदारी से अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बनाने और अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने में सफल होंगे। आपकी बुद्धिमानी की वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्‍यार बढ़ेगा।

शिक्षा: आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करेंगे और आपके अंदर सकारात्‍मकता बढ़ेगी। इस सकारात्‍मकता की वजह से आप पढ़ाई में उच्‍च अंक और ग्रेड प्राप्‍त करने में सफल होंगे। प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र इस सप्‍ताह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता दिखाएंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे और वे काम में आपके कौशल को पहचान सकते हैं। व्‍यापारियों को इस सप्‍ताह अच्‍छा मुनाफा होने के आसार हैं। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह अनुकूल रहने वाला है। आपके अंदर ऊर्जा और उत्‍साह दोनों में वृद्धि होगी और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आपको इस समय कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, आपको मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या जैसे कि सिरदर्द और पैरों में दर्द आदि हो सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक तेजी से अपना काम करते हैं और समय पर अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने पर ध्‍यान देते हैं। कभी-कभी अपनी तेजी या जल्‍दबाज़ी की वजह से ये मुश्किल में भी फंस जाते हैं। इनके आवेग में आकर काम करने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। अपने आवेगपूर्ण व्‍यवहार की वजह से इन जातकों के हाथ से अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपके प्रेम जीवन की बात करें, तो इस सप्‍ताह आपके अंदर अहंकार की भावना पैदा हो सकती है। इससे आपके रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है। आपको अपने पार्टनर के साथ अपने व्‍यवहार में पारदर्शिता दिखाने और अपने जीवनसाथी से खुलकर बात करने की जरूरत है। अगर आप अपने रिश्‍ते में सुख-शांति को बनाए रखना चाहते हैं, तो अहंकार से दूर रहें।

शिक्षा: इस समय पढ़ाई के मामले में छात्रों का अधिक प्रयास करने को लेकर धैर्य छूट सकता है। आपके धैर्य में कमी आने के संकेत हैं जिसकी वजह से आप पढ़ाई में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने से पीछे रह सकते हैं। पढ़ाई को लेकर आपको अपने तरीके और दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है। ऐसा करके आप अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने में सफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने और एकाग्रता के साथ काम करने की सलाह दी जाती है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपसे काम में ज्‍यादा गलतियां हो सकती हैं और इसकी वजह से आपके हाथ से पदोन्‍नति और इंसेंटिव जैसे कीमती अवसर छूट सकते हैं। वहीं व्‍यापारी आवेग में आकर बिज़नेस से संबंधित कोई गलत निर्णय ले सकते हैं और इस वजह से इन्‍हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको अपना बिज़नेस सही दिशा में ले जाने के लिए महत्‍वपूर्ण मूल्‍यों और तथ्‍यों को जानने की जरूरत है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको तेज सिरदर्द और थकान होने की आशंका है। इस समय इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है और इससे आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की संभावना है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने के लिए आपको योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की कृपा प्राप्‍त करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.