अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 13 अगस्त से 19 अगस्त, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (13 अगस्त से 19 अगस्त, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक अत्यधिक कुशल, अपने विचारों में स्पष्ट और व्यवस्थित होते हैं। यह अपने कामों को तेज़ी से करते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता बहुत अच्छी होती है जो इन्हें जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेने में सहायता करती है। इस मूलांक के लोगों की सफलता हासिल करने की रफ़्तार अत्यंत तेज़ होती है और अपने कामों को पूरा करते समय भी इस बात को यह ध्यान में रखते हैं। संभव है कि इस सप्ताह के दौरान आप मन मुताबिक सफलता हासिल न कर पाएं या फिर कामयाबी पाना आपको मुश्किल लग सकता है।

प्रेम जीवन: मूलांक 1 वालों को अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते समय संयम बरतना होगा क्योंकि इस बात की आशंका है कि आपकी साथी के साथ बहस हो सकती है। रिश्ते में अहंकार होने के कारण यह समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में, आपको पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठाना होगा जिससे यह सप्ताह सामान्य रूप से आगे बढ़ सके। इन जातकों को रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के साथ दिल खोलकर बातें करनी होगी ताकि यह समय आपके पक्ष में रहे।

शिक्षा: इस हफ़्ते के दौरान आपको एकाग्रता की कमी का अनुभव हो सकता है और इस वजह से आप पढ़ाई में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपको कम अंक प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही, पढ़ाई में मन न लगने की वजह से आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। इन जातकों को अपनी एकाग्रता में सुधार करने के लिए योग या ध्यान का सहारा लेने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ कार्यस्थल पर अपनी चमक बिखरने में नाकाम रह सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो, आपमें प्रोफेशनलिज्म की कमी दिखाई दे सकती है और फलस्वरूप, आप समय सीमा के अंदर अपने लक्ष्यों को पाने से चूक सकते हैं। काम में दक्षता और सफलता हासिल करने के लिए आपको पेशेवर तौर-तरीके से आगे बढ़ना होगा।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको सिर दर्द और पाचन से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं जो जीवन में आगे बढ़ने में समस्या का काम कर सकती है। ऐसे में, अपने स्वास्थ्य को स्थिर और ख़ुद को फिट रखने के लिए आपको भोजन समय पर करना होगा।

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ सूर्याय नमः: का जाप करें। 

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक सामान्य तौर पर थोड़े भ्रमित प्रवृति के होते हैं और उनके मस्तिष्क में कोई न कोई बात चलती रहती है। इसके परिणामस्वरूप, ये लोग अपने हित को ध्यान में रखते हुए सही फैसले लेने में सक्षम नहीं होते हैं। इस हफ्ते लापरवाही के चलते आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन जातकों के हाथ से प्रगति को बढ़ावा देने वाले कई बेहतरीन  अवसर निकल सकते हैं। कन्फ्यूज़ रहने की वजह से यह लोग अपना नुकसान करवा सकते हैं और खुद को संकट में फंसा हुआ भी पा सकते हैं। इन लोगों के लिए दिल और दिमाग को स्वस्थ और आशावादी रखना बेहद जरूरी होगा जिससे आप विभिन्न आयामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान जब आप पार्टनर के साथ होंगे उस समय आप दुख, दर्द के साथ-साथ दुनिया को भी भूल सकते हैं और इसकी वजह आपका अत्यधिक भावुक होना हो सकता है। संभव है कि बात करते समय और अपने शब्दों का चयन करते हुए आप अपना धैर्य खो दें। ऐसे में, आपको शब्दों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होगा, अन्यथा हालात बिगड़ सकते हैं।

शिक्षा: इस हफ्ते शिक्षा में आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आप अपनी पसंद का सब्जेक्ट पाने में सक्षम नहीं होंगे जिसकी आप पढ़ाई करना चाहते हैं। इन जातकों को अपनी मनपसंद का सब्जेक्ट न मिलकर कोई दूसरा सब्जेक्ट मिल सकता है जो आपके लिए बाधा का काम कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपके लिए जरूरी होगा कि सब्जेक्ट्स के साथ-साथ अपनी पढ़ाई का क्षेत्र भी ध्यानपूर्वक चुनें।

पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा थकानभरा रह सकता है क्योंकि आप पर काम का दबाव हो सकता है। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारी आप पर भरोसा करते हुए कुछ नई जिम्मेदारियां आपको सौंप सकते हैं। इस तरह की समस्याएं आपको चिंता देने का काम कर सकती हैं। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको पार्टनरशिप में चल रही परेशानियों और व्यापार की अच्छी नीतियों की कमी के चलते हानि का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: इस हफ्ते आपको सर्दी-जुकाम की समस्या परेशान कर सकती है जिसकी वजह इस दौरान होने वाली कोई एलर्जी हो सकती है। ऐसे में,आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा ताकि आप ख़ुद को तरोताज़ा रख सकें। 

उपाय: रोज़ाना “ॐ सोमाय नमः” का 20 बार जाप करें। 

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक खुले विचारों के होते हैं और यह सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। यह लोग स्वभाव से सीधे-सादे होते हैं जो हमेशा अपनी बातों पर अड़े रहते हैं। साथ ही, इन जातकों को अच्छे से पता होता है कि इन्होंने क्यों कहा है और उसका क्या अर्थ है। इनके भीतर कभी-कभार अंहकार की झलक देखने को मिल सकती है और ऐसे में, इन्हें अहंकार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसका असर आपके रिलेशनशिप पर हो सकता है।

प्रेम जीवन: आशंका है कि इस सप्ताह पार्टनर और आपके बीच चल रही अहंकार से जुड़ी समस्याओं की वजह से आप दोनों के बीच तालमेल की कमी दिखाई दें। ऐसे में, रिश्ते में प्रेम बनाए रखने के लिए आपको पार्टनर के सामने प्यार जताना होगा और दोनों को ही आपस में सौहार्द बनाए रखना होगा, तभी परिस्थितियों में सुधार आने की संभावना है। 

शिक्षा: यदि आप शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन या फिर टॉप करना चाहते हैं, तो इस बारे में आपको शिक्षकों और मेंटर्स की सलाह लेनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते है और शिक्षा में शीर्ष स्थान पाने के लिए अपने साथी छात्रों को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन थोड़ा प्रभावित हो सकता है और इसकी वजह सहकर्मियों के साथ चल रही समस्याएं हो सकती हैं। इन परेशानियों के कारण आप काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकेंगे और ऐसे में, आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है। यदि आपका स्वयं का व्यापार है, तो संभव है कि इस दौरान आपको न लाभ होगा और न हानि। यह बात आपको निराश कर सकती है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको मोटापे की समस्या घेर सकती है और यह असमय भोजन का परिणाम हो सकता है। ऐसे में, आपको स्वयं को फिट रखने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमः शिवाय” का 21 बार जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के तहत जन्म लेने वाले लोग खुले विचार के होते हैं और ये अत्यधिक जुनूनी होते हैं। साथ ही, रचनात्मकता भी इनमें कूट-कूट कर भरी होती है और यह अपनी इस कला को करियर के रूप में आगे बढ़ाते हैं। इन लोगों का ज्यादातर समय यात्राओं पर बीतने की संभावना है और इस दौरान यह लंबी यात्राओं का आनंद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। कार्यों में सफलता पाने के लिए इन्हें हद से ज्यादा जुनूनी होने से बचना होगा।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, यह जातक अपने रिश्ते में प्रेम और आकर्षण बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल और आपसी समझ कायम होने की संभावना है। आप पार्टनर के साथ रिश्ते में सुखद पलों का आनंद लेंगे और एक-दूसरे के साथ अपने विचार भी शेयर करेंगे।

शिक्षा: मूलांक 4 के जातक विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और दूसरों के लिए मिसाल कायम करेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ आप ऑनसाइट प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकते हैं और इस तरह के अवसर आपके कौशल को बढ़ाने का काम करेंगे।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको विदेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिल सकता है और इसके माध्यम से आप अच्छा धन कमाने में भी सक्षम होंगे। साथ ही, आपके एक साथ कई परियोजनाओं से जुड़ने की भी संभावना है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस दौरान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही, आउटसोर्सिंग व्यापार के माध्यम से भी पैसा कमाने के लिए समय अनुकूल है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। हालांकि, आपको सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। सामान्य तौर पर, आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। 

उपाय: मंगलवार के दिन देवी दुर्गा  के लिए यज्ञ-हवन करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक ज्यादातर बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों की रुचि व्यापार में होती है और यह इस दिशा में आगे बढ़ने पर ही अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। इस दौरान मूलांक 5 वालों को अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और यह यात्राएं इनके उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहेंगी। जैसे कि हमने आपको बताया है कि यह जातक तेज़ बुद्धि वाले होते हैं और इसके दम पर अपने जीवन में कामयाबी हासिल करते हैं। साथ ही, इन लोगों का झुकाव शेयर से जुड़े व्यापार में भी हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस मूलांक के जातक अपने पार्टनर के सामने दिल की भावनाएं रखने में सक्षम होंगे और पार्टनर के प्रति आपके प्रेम में बढ़ोतरी होगी। आपके विनम्र स्वभाव की वजह से आप जीवनसाथी के साथ सुखद जीवन जीने और अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे। 

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, मूलांक 5 के छात्र अपने साथी छात्रों से पढ़ाई में आगे निकलने में सक्षम होंगे। इन लोगों के लिए फाइनेंसियल एकाउंटिंग, कॉस्टिंग और लोजिस्टिक्स आदि विषयों का अध्ययन फलदायी साबित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में योजना बनाकर चलना आपके बेहद जरूरी होगा और आपको इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा तभी आप पढ़ाई में सफलता हासिल कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों का काम में प्रदर्शन शानदार रहेगा और आपको कई बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति होगी जो आपके हितों को बढ़ावा देंगे। साथ ही, इस दौरान पदोन्नति के भी योग बनेंगे और यह आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम होगा।

स्वास्थ्य: इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लेकिन, अगर त्वचा से जुड़ी समस्याओं को हटा दें, तो आप इस अवधि में उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें। 

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह संतुष्ट नज़र आ सकते हैं और एक अनूठे तरीके से इनकी रचनात्मकता में भी वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपके उद्देश्यों की पूर्ति करेगी। इन लोगों का झुकाव रचनात्मकता में होगा और साथ ही, आपका सारा ध्यान इसको बढ़ाने में होगा।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, मूलांक 6 के छात्र दूसरों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और अपने लिए लक्ष्य भी निर्धारित करेंगे। जो छात्र ग्राफ़िक डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए इन विषयों का अध्ययन उपयोगी साबित होगा और ऐसे में, आपको अपनी योग्यता साबित करने का मौका भी मिलने की संभावना है।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्ताह आपको सफलता दे सकता है और आपको अपनी मेहनत से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है और ऐसी यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होगी। जिन जातकों का ख़ुद का व्यापार है, वह प्रतिद्वंदियों पर जीत हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, स्वयं को एक योग्य प्रतिस्पर्धी भी साबित कर सकेंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 6 के जातक उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप स्वस्थ बने रहेंगे। साथ ही, फिट रहने के लिए योग और ध्यान भी मददगार साबित हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।    

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातकों का झुकाव अध्यात्म के प्रति हो सकता है और इस दौरान यह भौतिक चीज़ों से दूरी बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन जातकों के व्यक्तित्व में हर गुण मौजूद होता है जो कि इन्हें जीवन में सफलता पाने में सहायता करता है। इस दौरान यह लोग ज्यादातर धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्राओं में व्यस्त रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके रिश्ते में प्रेम और ख़ुशियों की कमी दिखाई दे सकती हैं। ऐसे में, इस स्थिति को आप दोनों के बीच की समझ और आपसी तालमेल के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। साथ ही, इस दौरान आप और आपका पार्टनर कई यादगार लम्हों को एक साथ साझा करने से चूक सकते हैं। 

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, इस सप्ताह मूलांक 7 के छात्रों को एकाग्रता की कमी का सामना करना पड़ सकता है जो कि पढ़ाई में आगे बढ़ने के मार्ग में रुकावट का काम कर सकता है। हालांकि, यदि आप ज्यादा मेहनत करते हुए पढ़ाई को अधिक समय देंगे, तब भी आप अच्छे अंक पाने में पीछे रह सकते हैं। इसके अलावा, आशंका है कि साथी छात्रों के बीच अपनी योग्यता साबित करने में सक्षम न हो।

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अधिक फलदायी न रहने का अनुमान है। इस दौरान आप पर काम का दबाव अधिक होगा और ऐसे में, काम पर ध्यान केंद्रित न कर पाने के कारण आपसे कोई गलती होने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपको काम बहुत ही प्रतिबद्धता के साथ करना होगा। यदि आपका व्यापार है, तो नई नीतियों के अभाव में प्रतिद्वंदी आपसे आगे निकल सकते हैं।

सेहत: इस सप्ताह एलर्जी से होने वाले संक्रमण के कारण आपको त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और यह आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए चिकनी चीज़ों के सेवन से परहेज़ करें।

उपाय: रोज़ाना 43 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वालों का स्वभाव करियर को लेकर अत्यधिक जागरूक होता है। जब काम की बात आती है, तो यह निरंतर प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं और साथ ही, अपने प्रयासों से कार्यों में उत्कृष्टता हासिल करने में भी सक्षम होते हैं। ये लोग अपने जीवन में काफ़ी यात्राएं करते हैं और चीज़ों को अपने पक्ष में करने के लिए यह हर संभव प्रयास करते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते के दौरान, किसी बात को लेकर आप पार्टनर को मनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं और ऐसे में, आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ सकती है। हालांकि, इसमें आपको ज्यादा सफलता मिलने के आसार नहीं हैं। साथ ही, पार्टनर के साथ रिश्ते में प्रेम की कमी का अहसास आपको हो सकता है।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 8 वाले छात्र मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ शिक्षा में उच्च मूल्यों पर बने रहने में सक्षम होंगे। लेकिन, आशंका है कि इस दौरान आप जो भी पढ़ेंगे और समझेंगे उसे याद रखने में असफल रह सकते हैं। ऐसे में, आप अपने लक्ष्यों को पाने में पीछे छूट हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें संतुष्टि की कमी के चलते इस सप्ताह नौकरी में बदलाव करने पर मज़बूर होना पड़ सकता है या फिर कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आप पर काम का दबाव बहुत ज्यादा होने की आशंका है। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको तकनीकों और योजनाओं के कारण हानि झेलनी पड़ सकती है।

स्वास्थ्य: मूलांक 8 वालों को इस सप्ताह पैरों में दर्द और त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकती हैं। ऐसे में, दवाइयां समय पर लेने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। साथ ही, मेडिटेशन करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। 

उपाय: प्रतिदिन 44 बार “ॐ मंदाय नमः” का जाप करें।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक सामान्यतौर पर प्रतिबद्ध और साहस से भरे होते हैं। यह लोग खुले विचारों वाले होते हैं और कठिन से कठिन कामों को आसानी से कर लेते हैं। यदि ये सरकार और सेना आदि क्षेत्रों से जुड़ते हैं, तो इसमें अपनी चमक बिखरते हैं। इन सेक्टर्स से जुड़ना और अपना दबदबा कायम करना इनके जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह, पार्टनर और प्रियजनों के साथ आपका रिश्ता औसत रहेगा। हालांकि, इस दौरान आपकी कोशिशों से पार्टनर के साथ आप अच्छी आपसी समझ और तालमेल शेयर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने रिश्ते की नींव को मज़बूत करने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, मूलांक 9 के जातक पढ़ाई में दूसरों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम होंगे और ऐसा आपकी मेहनत एवं समर्पण के बल पर होगा।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त होने के साथ-साथ सफलता पाने के भी अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। 

 स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 9 वालों की सेहत सकारात्मक दृष्टिकोण और उच्च ऊर्जा के कारण अच्छी रहेगी। साथ ही, बेहतर स्वास्थ्य को आप पूरे हफ़्ते बनाए रखने में सफल रहेंगे।

उपाय: रोज़ाना 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.