अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 12 नवंबर से 18 नवंबर, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (12 नवंबर से 18 नवंबर, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातक बहुत फुर्तीले होते हैं। पैसा कमाना हो, करियर की बात हो या फिर बिजनेस हो, ये अपने हर काम को बड़ी फुर्ती के साथ करते हैं। इस सप्‍ताह आप अपने रिश्‍ते के प्रति ईमानदारी दिखा सकते हैं। आप खासतौर पर अपने दोस्‍तों के प्रति अपना प्‍यार दिखाएंगे। इन लोगों में प्रशासनिक गुण बहुत होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों के दम पर ये खुद को साबित करेंगे। इनमें मैनेजमेंट गुण भी होते हैं और इस हफ्ते सफल होने में इनके यही गुण इनकी मदद करेंगे। 1 मूलांक वाले लोगों में राजा बनने की क्षमता होती है।

प्रेम जीवन: प्‍यार और रिलेशनशिप की बात करें, तो आपके रिश्‍ते में इस समय खूब प्‍यार रहेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध के मानक स्‍थापित करेंगे। आप अपने रिश्‍ते में ईमानदार और समर्पित रहेंगे।

शिक्षा: प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे मास्‍टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन, एडवांस अकाउंटेंसी और इकोनोमेट्रिक्‍स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को परीक्षा में अच्‍छे अंक प्राप्‍त होंगे। आप अपने साथी छात्रों को भी कड़ी टक्‍कर दें पाएंगे। आपको पढ़ाई के सिलसिले में विदेश तक जाने का मौका मिल सकता है और आपको निश्‍चित ही इस दिशा में सफलता हासिल होगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्‍छा समय है। इन्‍हें नौकरी के ऐसे नए अवसर भी मिल सकते हैं, जो इनकी इच्‍छाओं को पूरी करने की क्षमता रखते हों। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और इसे पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। व्‍यापारी किसी नई बिजनेस डील पर काम शुरू करेंगे। इस डील को लेकर आप काफी संतुष्‍ट रहने वाले हैं। व्‍यापार में हो रहे मुनाफे की वजह से आपका मन काफी संतुष्‍ट रहेगा। वहीं आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे।

सेहत: इस समय इम्‍यूनिटी मज़बूत रहने की वजह से आप उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। इससे आप अपने अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा और ताकत भी महसूस करेंगे।

उपाय: रोज़ 19 बार ‘ॐ आदित्‍याय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। हो सकता है कि यह आपकी रोज़मर्रा की जिंदगी का ही एक हिस्‍सा बन जाए। निर्णय लेने के मामले में आपको अपनी किस्‍मत के भरोसे बैठने के बजाय अपने दिमाग की सुननी चाहिए।

प्रेम संबंध: आप अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग करेंगे और इससे आपके रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रहेगी। यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत आनंदमय रहने वाला है और आपकी यह खुशी आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में भी झलकेगी। आप इस समय प्‍यार की एक सफल प्रेम कहानी लिखेंगे और अपने रिश्‍ते एवं पार्टनर के प्रति ईमानदार रहेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप दूसरों को पीछे छोड़कर आगे निकल पाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्‍छे तरीके से मानक स्‍थापित करेंगे। इस हफ्ते आपकी सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी जो आपको उन्‍नति दिलाने का काम करेगी। आप जिस भी क्षेत्र या फील्‍ड में पढ़ाई कर रहे हैं, आपको उसमें प्रगति मिलेगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने काम और नौकरी को लेकर ईमानदार रहेंगे और पेशेवर ढंग से अपना काम करेंगे। अपने इस तरह के व्‍यवहार की वजह से इन्‍हें नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है। आप अपनी नौकरी में खुद को सर्वोच्‍च और श्रेष्‍ठ साबित करेंगे। व्‍यापारी आउटसोर्सिंग के ज़रिए बिज़नेस करने में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपको इस तरह के बिजनेस में खूब मुनाफा होगा और इस तरह आप अपने प्रतिद्वंदियों पर पहले से ज्‍यादा कंट्रोल रखने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस हफ्ते आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा जिससे आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी। वहीं ऊर्जा, जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से आपकी ताकत में भी इजाफा होगा।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए पुष्‍प पूजा करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते आप अपनी भलाई या फायदे के लिए महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने का साहस दिखा सकते हैं। आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इस समय आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। खुद को प्रोत्‍साहित करने के अपने गुण की वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। आप खुले विचारों वाले बनेंगे और इससे आपको अपनी पसंद और रुचि वाले काम करने में मदद मिलेगी। इस हफ्ते आपके लिए अधिक यात्राओं के योग बन रहे हैं और अच्‍छी खबर यह है कि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के प्रति ज्‍यादा समर्पित और प्रतिबद्ध रहने वाले हैं। इससे आपका रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। आप अपने पार्टनर के प्रति ज्‍यादा प्रतिबद्ध रहेंगे और अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने में कामयाब होंगे।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह काफी अच्‍छा रहने वाला है। इस समय का लाभ उठाते हुए आप अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे। आप अपने साथी छात्रों से प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम होंगे और उनसे ज्‍यादा अंक लाकर उत्तीर्ण होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस हफ्ते अपने काम को बेहद पेशेवर तरीके से कर पाएंगे। आपने जो मेहनत की है, अब आपको उसका लाभ मिलने वाला है। आपकी मेहनत को लोग पहचान पाएंगे और आप आगे बढ़ेंगे। नई नौकरी में आपको कोई ऊंचा पद मिलने की संभावना है। वहीं व्‍यापारी अपने क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयों को छू पाएंगे और खूब मुनाफा कमाएंगे।

सेहत: इस हफ्ते आपकी सेहत अच्‍छी रहेगी और आपको ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान नहीं करेंगी। हालांकि, आपको रात में अच्‍छी नींद न आने की वजह से परेशानी हो सकती है।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ का जाप करें।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मन कर सकता है। इस समय आप अपने शौक को पूरा करने पर ध्‍यान देंगे। आपके साथ ऐसी कोई घटना घटित हो सकती है जिससे आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा और प्रोत्‍साहन मिले। इस समय आपका सारा ध्‍यान अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने पर रहेगा।

प्रेम संबंध: आपके मन में अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक भावनाएं पैदा होंगी और आप दोनों के रिश्‍ते में भी मज़बूती आएगी। आप प्रेम संबंध में अच्‍छे मानक स्‍थापित करेंगे। जीवनसाथी के साथ आपका आपसी तालमेल बेहतर रहेगा। अपने पार्टनर के प्रति आपका प्‍यार बढ़ेगा और आप उनकी ओर आकर्षित होंगे।

शिक्षा: इस हफ्ते छात्र अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे। आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर सकते हैं। इस समय आप आगे बढ़ने और अच्‍छे अंक लाने का प्रयास करेंगे। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे छात्र अच्‍छे अंक लाकर उत्तीर्ण होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को लाभ हाेगा और इस समय आपकी मेहनत की भी सराहना होगी। आप कोई नई चीज़ सीख सकते हैं। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोग अपने पार्टनर की मदद से ज्‍यादा मुनाफा कमाएंगे। वहीं आप जो बिजनेस कर रहे हैं, उसमें और पैसा लगा सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपमें भरपूर उत्‍साह और जोश रहेगा जिससे आपकी सेहत काे भी फायदा होगा। आपको छोटी-मोटी परेशानियां जैसे कि पेट या पाचन खराब हाेने की शिकायत हो सकती है। ज्‍यादातर समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा। आपको योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों का सारा ध्‍यान कुछ नया सीखने और अपने ज्ञान को बढ़ाने पर रहेगा। इस समय आपकी रुचि संगीत सीखने में भी हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने रचनात्‍मक गुणों को बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे। आपका लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मन करेगा।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह अपने पार्टनर के प्रति आपका रवैया पहले से ज्‍यादा अच्‍छा हो रहने वाला है। आपके व्‍यवहार में परिपक्‍वता आने की वजह से ऐसा हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ प्‍यार के अच्‍छे मानक स्‍थापित करेंगे। इससे आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। अपने किसी विशेष गुण की वजह से आप शिक्षा के क्षेत्र में खुद को साबित कर पाएंगे। आपको अपने प्रयासाें में सफलता मिलेगी। वहीं आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपनी समझदारी और बुद्धिमानी से लाभ पाने में सफल हाेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमानी और समझदारी की वजह से आपको पदोन्‍नति और अन्‍य लाभ मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने और उसे सफलता की ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्‍सुक और केंद्रित रहेंगे। व्‍यापार के क्षेत्र में आप बाकी लोगों के लिए एक अच्‍छा उदाहरण पेश कर सकते हैं।

सेहत: इस हफ्ते अधिक खाने की वजह से आपका वजन बढ़ने की आशंका है। इससे आपको अहसज महसूस हो सकता है इसलिए आप वजन घटाने पर ध्‍यान दे सकते हैं। खुद को स्‍वस्‍थ और फिट रखने के लिए आप योग और शारीरिक व्‍यायाम की मदद भी ले सकते हैं। ध्‍यान करने से भी आपको फायदा होगा।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातकों को अपने प्रयासों को लेकर और ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय आप कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। वहीं इस सप्‍ताह मूलांक 6 के लोगों के आत्‍मविश्‍वास में कमी आने के भी संकेत हैं। अपार सफलता पाने के लिए आपको अपना मनोबल बढ़ाने की जरूरत है।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपको अपने पार्टनर पर गुस्‍सा आ सकता है और आप दोनों के बीच बहस होने की भी आशंका है। इससे आप दोनों के रिश्‍ते में तनाव बढ़ सकता है। अगर आप अपने रिश्‍ते में सुख-शांति को बनाए रखना चाहते हैं और अपने रिश्‍ते को मज़बूत करना चाहते हैं, तो आपको अपने गुस्‍से पर काबू रखना होगा और जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह की अनबन से बचने की कोशिश करें। पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से आप दोनों के रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है।

शिक्षा: रचनात्‍मकता, डिज़ाइनिंग, विकास और संगीत आदि के क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल समय है। अपने उन्‍नत ज्ञान और गुण की मदद से छात्र अच्‍छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों और व्‍यापारियों को अपने काम में बहुत ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय आपके व्‍यवहार में थोड़ी सुस्‍ती आ सकती है। अगर आप इस चीज़ को अपने से दूर नहीं करते हैं, तो आपको इसकी वजह से नकारात्‍मक परिणाम और नुकसान देखना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको त्‍वचा पर चकत्ते और आंखों में खुजली की शिकायत हो सकती है। इसकी वजह से आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट आने की भी आशंका है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप ध्‍यान और योग की मदद ले सकते हैं।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 के जातकों को अपने काम पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय इनका ध्‍यान अपने काम से भटक सकता है। काम पर ध्‍यान न देने की वजह से आपका काफी सारा काम अटक सकता है। अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ाने से आपको फायदा होगा। आपको इस समय धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। इन लोगों में रचनात्‍मक गुण विकसित होंगे।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इसकी वजह आपको अपने पार्टनर के प्रति अपने प्‍यार को दिखाने में दिक्‍कत आ सकती है। वहीं आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस होने की भी आशंका है। इस हफ्ते आप दोनों के बीच आपसी समझ में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम को अच्‍छी तरह से करने पर ध्‍यान देने की जरूरत है। वहीं व्‍यापारियों को अपने मुनाफे को बरकरार रखने के लिए अपने बिजनेस पर लगातार नज़र रखनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस में घाटा होने की संभावना है।

सेहत: इस हफ्ते आप स्‍वस्‍थ रहने के लिए योग और ध्‍यान की मदद ले सकते हैं। आपको तनाव और पाचन संबंधी समस्‍याएं होने के संकेत हैं इसलिए योग और ध्‍यान करें क्‍यों‍कि ये आपको सेहतमंद रखने में सहायता कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस सप्‍ताह त्‍वचा संबंधी परेशानियां हाेने की भी आशंका है।

उपाय: रोज़ 43 बार ‘ॐ गं गणपताये नम:’ का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 वाले जातकों के व्‍यवहार में थोड़ी सुस्‍ती देखने को मिल सकती है और यह सुस्‍ती इनके कामों में भी नज़र आएगी। ये रुढिवादी हो सकते हैं। इनके लिए लंबी यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। इन्‍हें काम करने में सुस्‍ती और आलस महसूस हो सकता है। इसकी वजह से इन्‍हें अपने काम तुरंत पूरा करने में दिक्‍कत आ सकती है। वहीं इन्‍हें समय आने पर कोई बड़ा निर्णय लेने में हिचकिचाहट या झिझक महसूस हो सकती है। इस मूलांक वाले जातक अपने काम को लेकर ज्‍यादा प्रतिबद्ध और समर्पित रहेंगे।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो यह समय आपके रिश्‍ते के लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपकी अपने जीवनसाथी के साथ बहस होने की आशंका है। इसकी वजह से आपका रिश्‍ता भी कमज़ोर हो सकता है और आपके रिश्‍ते की सुख-शांति के भंग होने की संभावना है। आपको अपनी तरफ से सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत है। अगर आप ऐसा करने में सफल हो पाते हैं, तो आपका रिश्‍ता पहले से ज्‍यादा बेहतर होगा और आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छे पल बिताने का भी मौका मिलेगा।

शिक्षा: छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है जिसकी वजह से आपकी एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं। इससे आपको अच्‍छे अंक पाने में दिक्‍कत हो सकती है। आपको पढ़ाई को लेकर थोड़ा पेशेवर तरीके से पेश आने की जरूरत है। हालांकि, ध्‍यान भटकने की वजह से इसमें रुकावटें आ सकती हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए काम में पहल करने के लिए यह समय अच्‍छा नहीं है। बेहतर संभावनाओं और सम्‍मान पाने के लिए आप नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को भी अच्‍छा मुनाफा कमाने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी तरफ से कोई कमी रहने की वजह से आपको नुकसान हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपने व्‍यापार में न तो फायदा हो और न ही कोई नुकसान देखना पड़े। आपको इस समय अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है।

सेहत: आपको टांगों में दर्द, जोड़ों में अकड़न और जांघों में दर्द आदि की शिकायत हो सकती है। अगर आप इसके लिए सही उपचार लेते हैं, तो आपकी सेहत में भी सुधार आ सकता है। इसके अलावा आपको ध्‍यान और योग से भी फायदा होगा।

उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते मूलांक 9 वाले जातक अपने सिद्धांतों पर चलना पसंद करेंगे। भाई-बहनों के साथ आपका रिश्‍ता अच्‍छा रहेगा। इस हफ्ते आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी और आप अपने कामों को लेकर दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे। आपको इस सप्‍ताह लंबी यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। मूलांक 9 के जातक साहसी और निडर बनेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छी आपसी समझ रहेगी और आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप अपने रिश्‍ते में आपसी तालमेल को बनाए रखने में सफल होंगे। इससे आपके रिश्‍ते में मधुरता आएगी।

शिक्षा: इलेक्‍ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विषयों में पढ़ाई कर रहे छात्र अच्‍छे अंक लाने में सफल होंगे। प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर रहे छात्र सफलता की ऊंचाईयों को छू पाएंगे और परीक्षा में अच्‍छे अंक लेकर आएंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों का सारा ध्‍यान अपने काम पर रहने वाला है। इसके साथ ही आपको इस हफ्ते नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं जो आपको अपने करियर में आगे बढ़ने और सफलता पाने में मदद करेंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए मुनाफे के योग बन रहे हैं। अधिक लाभ के लिए आपको नए ऑर्डर मिलने की भी संभावना है।

सेहत: मूलांक 9 वाले जातकों की सेहत उत्तम रहेगी। आपको इस हफ्ते कुछ मामूली स्‍वास्‍थ्‍य परेशानियां जैसे कि सिरदर्द हो सकता है। आपको ऊर्जा में कमी या सुस्‍ती की वजह से ऐसा हो सकता है। इससे बचने के लिए आप ध्‍यान करें और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की प्रार्थना करें।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ राहवे नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.