अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 फरवरी 2023: क्या है स्पेशल?

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अपना मूलांक जानने का एक साधारण सा तरीका है कि आप जिस भी महीने की जिस तारीख को पैदा हुए हैं, उस आंकड़े को इकाई में बदलें। उदाहरण के तौर पर यदि आप 11 तारीख को पैदा हुए हैं तो 1+1=2, इस हिसाब से आपका मूलांक हुआ 2। इस प्रकार आप साधारण तरीके से अपने मूलांक को जान सकते हैं। तो आइए अब जानते हैं, अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के हिसाब  से 12 से 18 फरवरी का सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है। 

इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (12 से 18 फरवरी, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और आपकी कामयाबी का एक ही रास्ता है कि अपने आत्मविश्वास के साथ आगे तेजी से लक्ष्यों का पीछा करते रहें। इस सप्ताह आपको करियर में नए अवसर मिलने की संभावना है। साथ ही आप पूरी सूझबूझ के साथ फैसले लेने में कामयाब होंगे, जिसकी मदद से आप अपने लक्ष्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। आप प्रशासनिक क्षमता की मदद से अपने कामों को पूरा करने में पूरी तरह से सफल होंगे। हालांकि आपको कई यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम संबंध: आप अपने साथी के साथ सुखद और प्यार से भरा हुआ वक्त बिताएंगे। आप खुल कर अपने दिल की बातें रखने में भी सफल होंगे। इससे आपके रिश्ते में बेहतर समझ और सामंजस्य स्थापित होगी।

शिक्षा: इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफल होंगे और आप खुद के लिए बड़े टारगेट सेट करेंगे। मूलांक 1 के जातक बिज़नेस, मैनेजमेंट और स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हो सकते हैं। आप अच्छे अंक हासिल करने में सफल होंगे और अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जातकों के लिए इस सप्ताह कार्यस्थल पर स्थिति अच्छी रहने की संभावना है। आप अपने साथियों के साथ आगे बढ़ने में सफल होंगे। वहीं अगर आप बिजनेस करते हैं, तो आप अच्छा धन लाभ कमा सकेंगे। इसके साथ ही आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए बिजनेस में नए अवसर आने की संभावना है। आपको नई साझेदारी और नए बिजनेस के प्रस्ताव मिल सकते हैं।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके अंदर काफी ज्यादा ऊर्जा रहेगी। इसके कारण आपकी सेहत भी बेहतर रहेगी। कुल मिलाकर, आप खुद को फिट रखने में सफल होंगे।

उपाय: रोज़ाना ॐ भास्कराय नम: का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह अपना अतिरिक्त कौशल दिखाने में सफल होंगे और इसकी मदद से आपकी क्षमता में भी वृद्धि होगी। इस सप्ताह आप अपने उत्साह के साथ प्रोफेशनल ढंग से काम करने में सफल होंगे।

मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह किसी भी बड़े निर्णय को लेने में काफी व्यापक सोच से साथ आगे बढ़ेंगे। इस सप्ताह आपके अंदर आध्यात्मिक प्रवृत्ति की वृद्धि होगी और इसकी मदद से आपको सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आप अपनी सकारात्मक सोच की मदद से सभी कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह मूलांक 2 के जातक काफी रोमांटिक रहेंगे। आपके संबंध अपने पार्टनर के साथ काफी बेहतर होंगे। आप अपने साथी के साथ अच्छे ढंग से संवाद स्थापित करने में भी सफल होंगे। ऐसे में आप दोनों को यह एहसास होगा कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह अपने लिए नए मापदंड बनाएंगे। आप अच्छे अंक हासिल करेंगे, ख़ास तौर पर बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, लॉजिस्टिक्स जैसे विषयों में जातक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। जातक अपनी पढ़ाई को लेकर आश्वस्त रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए, यह अवधि अच्छी साबित होगी।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में आपको नए मौके मिलने की संभावना है। आप अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिसके कारण आप खुद को साबित करने में सफल होंगे और अपनी नई पहचान बनाने में कामयाब होंगे। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आपको इस सप्ताह प्रमोशन भी मिल सकता है। वहीं बिजनेस करने वाले जातक इस सप्ताह अच्छा मुनाफा कमाएंगे और नए लोगों से जान-पहचान बनाएंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 2 के जातक उत्साह से भरे रहेंगे और इसके प्रभाव से आपकी सेहत भी काफी अच्छी रहेगी। आप ख़ुद को स्वस्थ और फिट बनाए रखने में सक्षम होंगे।

उपाय: रोज़ाना 21 बार ॐ सोमाय नमः का जाप करें।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह जरूरी फैसले लेने में अधिक साहस के साथ आगे बढ़ेंगे। इसकी मदद से आप व्यापक ढंग से आगे बढ़ने में भी सफल होंगे। इस सप्ताह आपको आध्यात्मिक कारणों से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी। इसके साथ ही किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए यह वक्त अच्छा है।

प्रेम संबंध: आप इस पूरे सप्ताह रोमांटिक मूड में रहेंगे और ऐसे में आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे। शादीशुदा जातकों के घर पर किसी शुभ कार्य के लिए मेहमानों का आना-जाना हो सकता है। इस वजह से आप अपने जीवनसाथी के साथ कम वक्त बिता पाएंगे।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। मैनेजमेंट और बिजनेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। अपनी कड़ी मेहनत से आप इन विषयों में शानदार प्रदर्शन करने में सफल हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने असाधारण कौशल की मदद से आगे बढ़ेंगे। 

पेशेवर जीवन: नौकरी की बात करें तो मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह शानदार फॉर्म में रहेंगे। इस सप्ताह आपको नए प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है और आप अपने काम से अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे। इसके साथ ही आपको नौकरी में नए अवसर भी मिल सकते हैं, जिससे आप संतुष्ट होंगे। बिजनेस करने वाले जातकों को अच्छी डील मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक होगी।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों के अंदर उत्साह रहेगा। आपका आशावादी रवैया आपको स्वस्थ रहने में मदद करेगा।

उपाय: रोज़ाना 21 बार ॐ गुरुवे नम: का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को ज्यादा तैयारी करने की जरूरत होगी। आपको अपनी तरफ से योजनाएं बनाकर तैयार रहना चाहिए। यह सप्ताह आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होने की आशंका है। इस बात के संकेत हैं कि अहम फैसले लेते वक्त आप असमंजस की स्थिति में पड़ जाएंगे, इसलिए आपको सूझबूझ से चलने की जरूरत होगी ताकि आप किसी परेशानी में न पड़ें। साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह लंबी दूरी की यात्रा से भी बचें चूंकि यह आपके लिए फायदेमंद नहीं रहेगी। हालांकि इस दौरान आप शेयर बाज़ार से कुछ धन कमाने में सफल हो सकते हैं।

प्रेम संबंध: मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में चुनौतियों से भरा हुआ रह सकता है। आपको अपने रिश्ते में सामंजस्य बिठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको अपनी ओर से तालमेल बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता बेहतर बने। इसके अलावा आपको पारिवारिक मामलों को समझदारी और शांति के साथ सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप अपने साथी के साथ किसी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे थोड़े वक्त के लिए टाल देना उचित होगा।

शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 4 के जातकों के लिए शिक्षा के लिहाज से मुश्किलों से भरा रह सकता है। आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप विजुअल कम्युनिकेशन या वेब डिजाइनिंग पढ़ रहे हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। मूलांक 4 के जातकों को अपनी पढ़ाई के लिए एक प्लान बनाने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा शिक्षा के लिहाज से इस सप्ताह कोई नया फैसला लेना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रहेगा।

पेशेवर जीवन: आपको इस सप्ताह काम में ज्यादा दबाव का सामना करना पड़ सकता है। आप कड़ी मेहनत के बाद भी पहचान न मिलने के कारण परेशान हो सकते हैं। आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे ख्याल आपके मन में आने की आशंका है, इसलिए आपको सही योजना के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके साथ ही आपको प्रतिद्वंदियों से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा न करने से आपको पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी के प्रभाव से आपकी शारीरिक ताकत में भी कमी आ सकती है। आपको ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ाना 22 बार ॐ दुर्गाय नमः का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह कामयाबी का स्वाद चखने में कामयाब होंगे। आप अपने लिए बनाए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मकता बढ़ेगी और आप तर्क के साथ सभी कामों को पूरा करेंगे। मूलांक 5 के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको कई नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। अगर आप किसी तरह का निवेश प्लान कर रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए परफेक्ट साबित होगा।

प्रेम संबंध: प्रेम संबंध के लिहाज से यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। यह समय रोमांस के लिए उत्तम रहेगा और आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। हालांकि आप दोनों इस सप्ताह पारिवारिक मुद्दों की चर्चा में भी व्यस्त रहेंगे।

शिक्षा: इस सप्ताह पढ़ाई के संबंध में आप अपने कौशल को साबित करने के लिए तेज़ी से कदम उठाएंगे। इसके अलावा आप इस सप्ताह अच्छे अंक हासिल करने में भी सफल हो सकते हैं। मूलांक 5 के जातकों को विदेश में पढ़ने का मौका मिल सकता है और यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस सप्ताह जातक बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह अपने काम में शानदार प्रदर्शन करने में सफल होंगे। अपनी कड़ी मेहनत के लिए आपको काफी सराहना मिलेगी। साथ ही आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। अगर आप विदेश जाने के योजना बना रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए सही साबित होगा। अगर आप बिज़नेस करते हैं तो इस सप्ताह कई सारे बदलाव आएंगे और यह आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

स्वास्थ्य: आपके अंदर का उत्साह आपको अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करेगा। सेहत के लिहाज से आपको इस सप्ताह कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।

उपाय: रोज़ाना 41 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी और आप अच्छा धन लाभ कमाने में भी सफल होंगे। इसके साथ ही आप पैसे की बचत करने में भी सफल होंगे। पेशेवर जीवन में आप खुद को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करेंगे और आपको सफलता भी मिलेगी। जो जातक गायन के क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंध में ज्यादा संतुष्टि महसूस करेंगे और आप दोनों के बीच आकर्षण और बढ़ेगा। बस आपको एक-दूसरे की जरूरतों को समझने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और आपके लिए यह काफी सुखद एहसास होगा।

शिक्षा: इस सप्ताह आप कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने साथियों के बीच जगह बनाने में सफल होंगे और प्रतिस्पर्धा में एक अच्छा उदाहरण बनेंगे। अपनी एकाग्रता की मदद से आप पढ़ाई में खुद को और बेहतर बनाएंगे। मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह शिक्षा के मामले में अपना कौशल साबित करने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने काम को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं और आपको इसके अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। इसके अलावा आपको मनपसंद क्षेत्र में नई नौकरी भी मिल सकती है। अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो आप उसका विस्तार करने का विचार कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी होगा। साथ ही आप नई बिजनेस पार्टनरशिप भी शुरू कर सकते हैं और इसी सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। 

स्वास्थ्य: अगर मूलांक 6 के जातकों की सेहत की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। आपको सेहत से जुड़ी कोई भी दिक्कत नहीं होगी। आपका खुशनुमा व्यवहार आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।

उपाय: रोज़ाना 33 बार ॐ शुक्राय नम: का जाप करें।

पाएँ अपनी सभी समस्याओं का निजीकृत और सटीक जवाब: विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें सवाल

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह कम आकर्षक रहने की आशंका है। आप इस दौरान अपनी प्रगति को लेकर ज्यादा सोच-विचार में रहेंगे। आकर्षण की कमी के कारण आपको जीवन में स्थिर होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे-छोटे कदम उठाने में भी आपको काफी सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा। आपको आध्यात्मिक चीजों में ध्यान लगाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान भी कर सकते हैं।

प्रेम संबंध: लव लाइफ की बात करें तो इस सप्ताह मूलांक 7 के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पारिवारिक समस्याओं के चलते आपकी खुशियों में खलल पड़ सकती है। इसके अलावा पैतृक संपत्ति को लेकर भी आपके परिवार में कुछ विवाद हो सकते हैं, जिससे आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा। इन बातों से चिंतित होने की बजाय आपको घर के बड़ों की सलाह लेकर विवादों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। आपस में सामंजस्य बिठाकर आप दोनों को अपना रिश्ता बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

शिक्षा: जो छात्र रहस्य विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र जैसे विषय पढ़ रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होगा। छात्रों को इस सप्ताह चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आशंका है कि आप अच्छे अंक हासिल करने में सफल नहीं होंगे। आपको चीजों को याद रखने में दिक्कत हो सकती है, जिसके कारण आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। हालांकि आप अपने कौशल को बनाए रखने में सफल रहेंगे लेकिन समय की कमी के कारण प्रदर्शन ज्यादा अच्छा न रहने की संभावना बन रही है। मूलांक 7 के छात्रों को इस सप्ताह योग करने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इसके अलावा आप अपने अंदर के अतिरिक्त कौशल की मदद से लोगों से सराहना पाने में सफल होंगे। लेकिन इस दौरान आपको कार्यस्थल पर अधिक दबाव झेलना पड़ सकता है। अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो आपको समझदारी से फैसले लेने होंगे, नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस सप्ताह आपको किसी नई बिजनेस पार्टनरशिप या डील से दूर रहने की सलाह दी जाती है। 

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से आपको स्किन से संबंधित परेशानी या एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको पाचन से संबंधित दिक्कत हो सकती है। समय पर खाना-पीना करें ताकि आपकी सेहत सही रहे। आपको तला हुआ खाना न खाने की सलाह दी जाती है।  हालांकि इस सप्ताह आपको सेहत से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।

उपाय: रोज़ाना 41 बार ॐ गणेशाय नमः का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपना संयम खो सकते हैं और यह आपकी सफलता में रुकावट बन सकता है। इस सप्ताह घूमने-फिरने के दौरान आपका कोई कीमती सामान भी खो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। इसलिए इस सप्ताह को बेहतर बनाने के लिए आपको पहले से ही योजनाएं बनानी होंगी। इसके अलावा जातकों का रुझान अध्यात्म की ओर बढ़ेगा और इस सिलसिले में यात्राएं भी संभव होंगी।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में समस्याओं के चलते आपके प्रेम संबंधों में दूरियां आने के आशंका है। इन्हीं कारणों से आपके रिश्तों में खुशियों की कमी हो सकती है और आप ऐसा महसूस करेंगे जैसे आपने सब खो दिया है। इसलिए अपने रिश्ते को बेहतर ढंग से चलाने के लिए तालमेल बनाए रखने की कोशिश करें।

शिक्षा: आपको इस सप्ताह पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से एकाग्र रहने की सलाह दी जाती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए एग्जाम थोड़े मुश्किल हो सकते हैं इसलिए अच्छे अंक लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

पेशेवर जीवन: आप अपनी नौकरी से संतुष्ट न होने के कारण दूसरी नौकरी की तलाश कर सकते हैं, जो आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता है। इस बात के भी संकेत हैं कि आप काम में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं होंगे। बिजनेस करने वाले जातक इस सप्ताह ज्यादा मुनाफा कमाने में विफल हो सकते हैं। हो सकता है कि नुकसान बचाने के लिए आपको कम मार्जिन पर बिजनेस चलाना पड़े।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको पैरों में दर्द, घुटनों में अकड़न जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि प्रतिदिन योग, व्यायाम और ध्यान करें।

उपाय: रोज़ाना 11 बार ॐ वायुपुत्राय नमः का जाप करें।

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह संतुलित रहने वाला है और चीजें आपके पक्ष में रहेंगी। आप इस सप्ताह आप पूरे साहस के साथ फैसले लेने में सक्षम होंगे। योग बन रहे हैं कि आपको इस सप्ताह किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो कि फायदेमंद साबित होगी।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध में सामंजस्य और तालमेल बना रहेगा। आप अपने रिश्ते में काफी खुश रहेंगे। शादीशुदा जातकों के जीवन में भी प्यार बढ़ेगा और आप अच्छा वक्त बिताएंगे।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार साबित होगा और आप अच्छे अंक लाने में सफल होंगे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री जैसे विषयों में जातक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको नौकरी से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे। जो जातक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अच्छे नतीजे मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य: आपके अंदर के उत्साह और ऊर्जा होने के कारण आपकी सेहत इस सप्ताह शानदार रहने वाली है। इस सप्ताह सेहत से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।

उपाय: मंगलवार के दिन गरीबों को अन्न दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.