कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (02 जुलाई से 08 जुलाई, 2023)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे रहेंगे, लेकिन ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में न करने से आप चिड़चिड़े और आक्रामक हो सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपको परिवार या गुरु का समर्थन मिलेगा। इस सप्ताह आप भौतिक इच्छाओं को पूरा करने, समाज में मेलजोल बढ़ाने और प्रभावी लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने में भी सक्षम होंगे जो कि पेशेवर जीवन में लाभ प्रदान करेंगे। धन की बचत और लाभ प्राप्ति के लिए यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा।
प्रेम जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको अपने प्रेम और शादीशुदा जीवन पर ध्यान देना होगा। मूलांक 1 के जो जातक अपने वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो अब उनका समाधान ढूंढ़ने में आप सफल रहेंगे और इसकी बदौलत शादीशुदा जीवन में शांति कायम कर सकेंगे। लेकिन, जो जातक हाल ही में किसी नए रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें भावनात्मक उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आपको जीवनसाथी की भावनाओं को समझना होगा और उन्हें महत्व देना होगा। ऐसे में, आप पार्टनर के साथ आनंददायक समय बिता पाएंगे।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हासिल करने की दृष्टि से यह सप्ताह मूलांक 1 के छात्रों के लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान आप पढ़ाई मन लगाकर और एकाग्रचित होकर करेंगे। यह हफ़्ता उन छात्रों के लिए विशेष रूप से अच्छा रहेगा जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं या फिर आप किसी विदेशी गुरु या टीचर के संपर्क में आ सकते हैं जो आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करवाने में मददगार साबित होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 1 वालों को इस सप्ताह अपनी कड़ी मेहनत के लिए बॉस से सराहना मिल सकती है। साथ ही, इंसेंटिव मिलने की भी संभावना है। यह हफ़्ता उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायी होगा जो एमएनसी या किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं। इस अवधि में इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यापार से संबंध रखने वाले लोग अच्छी मात्रा में पैसा कमाएंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 1 वालों की सेहत की बात करें तो, इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। हालांकि, अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करें, अन्यथा यह आवेग और आक्रामकता का कारण बन सकती है जो कि उन लोगों के लिए समस्या बन सकती है जिन्हें पहले से बीपी की परेशानी है।
उपाय: भगवान कृष्ण की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 वाले इस सप्ताह खुद भी ख़ुश रहेंगे और दूसरों को भी ख़ुश रखेंगे। साथ ही, यह लोगों पर प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे। विशेषकर, इस मूलांक की महिलाओं में मातृत्व की भावना उच्च स्तर पर रहेगी और ऐसे में, आप अपने आसपास के लोगों की देखभाल बेहद प्यार से करेंगी। अंकज्योतिष भविष्यवाणी कहती है कि इस हफ़्ते आपका ज्यादातर समय सामाजिक मेलजोल बढ़ाने और दोस्तों के साथ पार्टी करने में बीतेगा। इस अवधि में आपकी सभी तरह की भौतिक इच्छाएं पूरी होंगी और आप धन कमाने में भी सक्षम होंगे।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 के उन जातकों के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा जो अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाना चाहते हैं। इस दौरान आपका साथी परिवार को प्रभावित करने में सफल रहेगा और परिवार आपकी पसंद की सराहना करेंगे। वहीं, इस मूलांक के शादीशुदा जातक अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई निवेश कर सकते हैं और इस निवेश से मिलने वाला लाभ समय के साथ बढ़ता रहेगा। साथ ही, यह भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
शिक्षा: मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आप शिक्षा में प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने आइडियाज और रचनात्मकता को आत्मविश्वास के साथ दूसरों के सामने रखेंगे। इस हफ़्ते अपने ज्ञान और बातचीत के तरीके से आप दूसरों को प्रभावित करेंगे। वहीं, जो जातक जॉब के लिए किसी इंटरव्यू या फिर आगे की पढ़ाई के लिए साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें उसमें सफलता मिलने की अच्छी संभावना है। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि भावनात्मक रूप से संतुलित बने रहें क्योंकि भावनाओं में उतार-चढ़ाव के चलते सुनहरे अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं।
पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के जिन जातकों का संबंध होम साइंस, ह्यूमन राइट्स, होमियोपैथी मेडिसिन, नर्सिंग, डायटीशियन, नुट्रिशन या फिर ऐसे क्षेत्र जहाँ आप दूसरे लोगों का पोषण करते हैं आदि से हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। इस दौरान आप अपने समर्पण और सेवा के भाव से दूसरों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे।
स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, मूलांक 2 वालों को यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हफ़्ते की शुरुआत में आपको पेट में संक्रमण या फिर अपच जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा आपकी सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा।
उपाय: मोती की माला धारण करें। यदि संभव न हो, तो सफ़ेद रंग का रुमाल अपने पास रखें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अप्रत्याशित घटनाएं लेकर आ सकता है। लेकिन जीवनसाथी और अपने मेंटर का आपको हर कदम पर समर्थन मिलेगा जिसके बल पर आप उन चुनौतियों का सामना पूरे आत्मविश्वास के साथ करेंगे। साथ ही, आपको सलाह दी जाती है कि इन समस्याओं से बाहर आने के लिए आप अध्यात्म और ध्यान का सहारा भी ले सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 वालों का प्रेम और वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करेगा। संभावना है कि बुरी नज़र के कारण आपको पार्टनर के साथ विवादों और ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ें, लेकिन बुद्धि और समझदारी के चलते आप इन समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ, विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान जीवन की हर चुनौती का सामना आप पार्टनर के साथ मिलकर करेंगे।
शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 3 के छात्रों के लिए अच्छा रहेगा, विशेष रूप से उनके लिए जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। विदेश में उच्च शिक्षा पाने की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। वहीं, जो पुलिस में या फिर सेना में नौकरी की चाह रखते हैं, उन जातकों के लिए भी सप्ताह फलदायी साबित होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह मूलांक 3 के व्यापार करने वाले जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको सरकार या सरकार से जुड़े लोगों का समर्थन मिलेगा जो कि आपको बिज़नेस में तरक्की पाने में मदद करेगा। साथ ही, आपको बिज़नेस मीटिंग या प्रचार-प्रसार के कामों के चलते किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यह हफ़्ता उन लोगों के लिए भी शानदार रहेगा जो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी निवेशक या बिज़नेस पार्टनर की खोज़ में हैं।
स्वास्थ्य: मूलांक 3 के जातकों को भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव के चलते इस सप्ताह ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, विशेषकर जब आप वाहन चला रहे हों।
उपाय: भगवान शिव की पूजा करें और सोमवार के दिन उन्हें दूध अर्पित करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। साथ ही, इस दौरान आप अच्छा ख़ासा पैसा कमाएंगे और लाभ अर्जित करेंगे। लेकिन कभी-कभार भावनात्मक नियंत्रण खोने के कारण आप चिंतित और तनावग्रस्त नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं को काबू में रखें।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह अपने पार्टनर पर हावी होते हुए दिखाई दे सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप आपके प्रेम जीवन में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हालांकि, आपका बेहतरीन संचार कौशल और प्रेम जताने का तरीका आपको इन समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाएगा। साथ ही, यह सप्ताह पार्टनर के आगे शादी का प्रस्ताव रखने के लिए भी अनुकूल साबित होगा। शादीशुदा जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते में उच्च मूल्य और नैतिकता बनाए रखें क्योंकि ऐसी संभावना है कि आप एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ सकते हैं और यह आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों के लिए यह सप्ताह फलदायी रहेगा क्योंकि इस दौरान आप शिक्षा में प्रगति प्राप्त करने में सक्षम होंगे। विशेष रूप से यह हफ़्ता वित्त, बिज़नेस स्टडीज, डाटा साइंटिस्ट या इंटरनेशनल बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए अच्छा साबित होगा। जो बैंकिंग, सीए या अन्य सरकारी वित्तीय क्षेत्रों में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह अवधि अच्छी रहेगी।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह कंस्ट्रक्शन या रियल स्टेट के व्यापार से जुड़े लोगों के लिए शानदार रहेगा। इस दौरान आप व्यापार में मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। मूलांक 4 के जो जातक सरकारी इंजीनियरिंग या बड़े उद्योगों से जुड़ी आर्गेनाइजेशन में काम कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आप तरक्की पाने में सफल होंगे। साथ ही, आप किसी आकस्मिक निवेश के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमाएंगे जो कि आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगा।
स्वास्थ्य: मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह सेहत से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा पार्टियों में जाने से बचें क्योंकि शराब का अधिक सेवन आपकी सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।
उपाय: प्रतिदिन नारियल के तेल से पैरों की मालिश करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 वालों के लिए यह सप्ताह ख़ुशियों से भरा रहेगा। आपमें कूट-कूट कर आत्मविश्वास भरा होगा जिसके चलते आपकी सामाजिक छवि में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप घरेलू जीवन का आनंद लेते हुए भी नज़र आएंगे। साथ ही, सुख-सुविधाओं की वस्तुओं समेत घर के लिए लक्ज़री आइटम्स पर भी धन ख़र्च कर सकते हैं। इस हफ़्ते घर-परिवार में आपको मौज-मस्ती का अवसर मिल सकता है जिसमें आप व्यस्त रहेंगे और यह आपके उत्साह के स्तर को उच्च बनाए रखेंगे।
प्रेम जीवन: मूलांक 5 के जातकों के प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ी समस्या तो नहीं आएगी, लेकिन आपको रिश्ते में ख़ुशी और प्रेम की कमी का अनुभव हो सकता है। आपसी समझ की कमी और छोटी-मोटी बातों पर विवाद होने की भी संभावना है। वहीं, परिवार के किसी सदस्य की दखलंदाज़ी की वजह से शादीशुदा जातकों को अचानक से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 5 के उन छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इस समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, विशेषकर वह लोग जो मास कम्युनिकेशन, लेखन या किसी भाषा के कोर्स से जुड़े हैं।
पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो राजनेता हैं या फिर जनप्रतिनिधि हैं। इस दौरान आपकी सामाजिक छवि में सकारात्मक रूप से सुधार आ सकता है। जिन जातकों का संबंध प्रिंट मीडिया से हैं या टीचर हैं (जो मुख्यतः दिव्यांग बच्चों के साथ काम करते हैं और उनका पालन-पोषण करते हैं) या फिर बैंकिंग के क्षेत्र में काम करते हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य: सेहत की बात करें तो, मूलांक 5 के जातकों को अपने खानपान की आदतों पर निगरानी रखनी होगी क्योंकि असंतुलित और अस्वच्छ खाने की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है और आपको इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: घर पर सफ़ेद रंग के फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 6 के जातक अत्यधिक भावुक नज़र आएंगे और इनके मन में समाज के असहाय लोगों के प्रति करुणा का भाव होगा। साथ ही, इस अवधि में आप दिव्यांगों, गरीबों, अनाथ बच्चों, बुजुर्गों आदि की सहायता करेंगे जिससे उनकी स्थिति में सुधार आ सके। ऐसे में, इस बात की अत्यधिक संभावना है कि लोगों की मदद करने की भावना के चलते आप अपनी सेहत को अनदेखा कर दें जिससे कभी भी सही नहीं कहा जा सकता है क्योंकि दूसरों का ध्यान रखने के साथ-साथ आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। ऐसे में, आपको संतुलन बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।
प्रेम जीवन: मूलांक 6 के जो जातक किसी के साथ गंभीर रिश्ते में हैं उनके लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। ऐसे में, जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मज़बूत होगा। वहीं, जो लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर गंभीर और वफादार नहीं हैं उन्हें इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और बात रिश्ते के टूटने तक पहुँच सकती है। जो जातक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं उन्हें इस बात की जांच-पड़ताल करनी होगी कि उन्होंने सही पार्टनर का चुनाव किया है या नहीं, क्योंकि धोख़ा होने की संभावना अधिक है।
शिक्षा: मूलांक 6 के छात्रों को इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित होकर कड़ी मेहनत करनी होगी, अन्यथा परीक्षा में सफलता पाना आपको मुश्किल लग सकता है। इस दौरान कुछ विषयों को लेकर आपके मन में संदेह और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में, माता और टीचर का आपको सहयोग मिलेगा।
पेशेवर जीवन: यह सप्ताह मूलांक 6 के उन जातकों के लिए अनुकूल रहेगा जो कि सोशल एक्टिविस्ट के रूप में कार्य करते हैं या किसी एनजीओ से संबंध रखते हैं या फिर जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं। इस दौरान सोशल मीडिया रिप्रेजेन्टेटिव या इंफ्लुएंसर भी तरक्की हासिल करेंगे, लेकिन जो जातक पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उन्हें इस अवधि में सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके साथ छल होने की आशंका है।
स्वास्थ्य: मूलांक 6 वालों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि आप इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करें।
उपाय: नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए प्रतिदिन संध्या के समय घर में कपूर जलाएं।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 वालों को यह हफ़्ता भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव के कारण थोड़ा कठिन लग सकता है। साथ ही, भ्रम और विचारों में स्पष्टता की कमी के चलते अपनी बात दूसरे के सामने रखना आपको मुश्किल लग सकता है। ऐसे में, विचारों में स्पष्टता लाने के लिए आप अध्यात्म और ध्यान की मदद ले सकते हैं।
प्रेम जीवन: मूलांक 7 के सिंगल जातक किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर धार्मिक स्थल की यात्रा के दौरान किसी के साथ प्रेम में पड़ सकते हैं। दूसरी तरफ, इस मूलांक के शादीशुदा जातक अपने पार्टनर के साथ लंबी दूरी की यात्रा या तीर्थ स्थल जाने की योजना बना सकते हैं जो कि साथी के साथ आपके संबंध मज़बूत करने में सहायता करेगी।
शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 7 के उन छात्रों के लिए अच्छा साबित होगा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, पढ़ाई को लेकर बाकी छात्रों को यह हफ़्ता चुनौतीपूर्ण लग सकता है और इसके परिणामस्वरूप उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी।
पेशेवर जीवन: मूलांक 7 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आपका सारा ध्यान अपने लक्ष्यों को पाने में होगा और इसके लिए आप समर्पित होकर काम करेंगे। आत्मविश्वास और उच्च ऊर्जा के बल पर अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे और इसके फलस्वरूप ऑफिस में आप दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। लेकिन, आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अपने सहकर्मियों पर हावी होने से बचें, अन्यथा भविष्य में यह आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता है।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, मूलांक 7 वालों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने का अनुमान है क्योंकि आपको इस दौरान सर्दी-जुकाम या फ्लू जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इस वजह से अस्पताल जाने की भी नौबत आ सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतने से बचें और अच्छे से इलाज़ करें।
उपाय: प्रतिदिन चंद्रमा की रोशनी में 10 मिनट ध्यान करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 वालों का स्वभाव इस सप्ताह भविष्य की चिंता को लेकर थोड़ा चिड़चिड़ा रह सकता है जिसके कारण आपको भावनात्मक असंतुलन का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, मानसिक शांति भी भंग हो सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा सोचने से बचें और अभी तक हासिल की गई उपलब्धियों को याद करते हुए ख़ुद को आत्मप्रेरित करें।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 8 के जो जातक अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और रिलेशनशिप को शादी में बदलना चाहते हैं उनके लिए यह सप्ताह श्रेष्ठ रहेगा। इस अवधि में आप पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज़ कर सकते हैं। वहीं, शादीशुदा जातक अपने पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण समय का आनंद लेंगे।
शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, जिन छात्रों का संबंध रचनात्मक क्षेत्रों जैसे डिजाइनिंग या आर्ट्स आदि से हैं उनके लिए सप्ताह फलदायी होगा। दूसरी तरफ, जो छात्र ह्यूमन राइट्स, नर्सिंग या कला से जुड़े हैं, उन्हें इस हफ्ते सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
पेशेवर जीवन: मूलांक 8 वालों के पेशेवर जीवन के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान नौकरी करने वाले जातक अपनी नौकरी या फिर जो काम वह कर रहे हैं उससे असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। लेकिन दूसरी तरफ, यह सप्ताह व्यापार करने वाले जातकों के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस अवधि में आप नए ग्राहक बनाने और मुनाफे वाली डील्स करने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 8 वालों को इस सप्ताह नींद न आने के कारण तनाव, ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि बेकार का तनाव लेने से बचें, साथ ही स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए योग और ध्यान का रुख करें।
उपाय: घर से बाहर निकलने से पहले अपनी माता के पैर छुएं और उनका आशीर्वाद लें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इस दौरान आपका व्यवहार कभी परिपक्वता से पूर्ण और बुद्धिमानी वाला होगा, तो कभी आप मूर्खतापूर्ण व्यवहार करेंगे। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, वरना आप छोटी-छोटी बातों को लेकर भावनात्मक रूप से परेशान हो सकते हैं और इसके फलस्वरूप, आपका गुस्सा अचानक से फूट सकता है जो कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में समस्याएं पैदा कर सकता है।
प्रेम जीवन: मूलांक 9 वालों का व्यवहार अपने पार्टनर के प्रति अत्यधिक पजेसिव हो सकता है जिसके चलते आपका साथी थोड़ा चिढ़ सकता है और आपको गलत भी समझा जा सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अति किसी भी चीज़ की बुरी होती है इसलिए किसी भी कार्य की अति न करें। विवाहित जातकों को भी पार्टनर के साथ रिश्ते में दूरी महसूस हो सकती है।
शिक्षा: इस मूलांक के जो जातक मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी या फिर पढ़ाई कर रहे हैं या किसी तकनीकी कोर्स से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए भी समय सकारात्मक होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 9 वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान अतीत में की गई मेहनत का फल आपको मिलेगा। जो जातक इन्क्रीमेंट या प्रमोशन की उम्मीद लगाए हुए थे, तो इस हफ़्ते में यह हो सकता है। हालांकि, पेशेवर जीवन में मिलने वाली ये सफलता किसी तरह के बदलाव जैसे ट्रांसफर या फिर कंपनी या विभाग में परिवर्तन के साथ आएगी।
स्वास्थ्य: सेहत की बात करें तो, यह सप्ताह मूलांक 9 वालों के लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन आपको भावनात्मक उतार-चढ़ाव के कारण ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है इसलिए आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना होगा।
उपाय: छोटी कन्याओं को सफ़ेद रंग की मिठाई खिलाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!