अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 02 अप्रैल से 08 अप्रैल 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (2 अप्रैल से 08 अप्रैल, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 1 के जातक अपने गुस्सैल रवैये और आक्रामक व्यवहार को नियंत्रित करने में सफल होंगे। हालांकि, आप इस दौरान जरूरत से ज्यादा भावनात्मक बन जाएंगे, जिसका बुरा प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इस वक्त में आपको जीवन में कई सारी अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है साथ ही आपको लंबी दूरी की यात्राओं पर भी जाना पड़ेगा। मूलांक 1 के जातक जो शोधकर्ता हैं या वैज्ञानिक हैं, उनके लिए ख़ास तौर से यह सप्ताह फलदायी परिणाम लेकर आएगा।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन इस सप्ताह बिल्कुल संतुलित रहेंगे। आप अपने संबंध में बिल्कुल रियल रहेंगे और आप दोनों में कुछ भी दिखावटी नहीं होगा। नए विवाहित जोड़ों को अपनी शादीशुदा जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने पार्टनर की सोच और भावनाओं को सम्मान देना चाहिए और सुनना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप आपका रिश्ता बहुत बेहतर बनेगा। हालांकि, इस दौरान आप अपने साथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं।

शिक्षा- कुल मिलाकर देखें तो, मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। शोध करने वाले छात्रों, रिसर्च करने वाले छात्रों और कल्ट साइंस जैसे टैरो रीडिंग, वैदिक ज्योतिष की पढ़ाई करने वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम परिणाम लेकर आएगा।

पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह मूलांक 1 के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है, इसके अलावा, आपको अपनी मेहनत का भी भरपूर फल प्राप्त होगा। आपके सीनियर या बॉस आपकी सराहना करेंगे और वह आपको इंसेंटिव भी दे सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि आप अपने प्रतिद्वंदियों से पूरी तरह से सावधान रहें, क्योंकि वह आपकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होगी। इस वक्त में आप पार्टी या जश्न के माहौल में ज्यादा बाहर का खाना खाएं, जिसके प्रभाव से आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान का विशेष ख्याल रखें  और अपने शुगर और ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल करें।

उपाय- भगवान कृष्ण की पूजा करें और उन्हें 5 लाल फूल अर्पित करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है। इस वक्त में आप काफी खुश रहेंगे और अपने पूरे परिवार के साथ अच्छा और आनंदमय वक्त बिताएंगे। आपकी संवाद शैली भी काफी बेहतर होगी और आप पूरे आत्मविश्वास और अथॉरिटी के साथ अपनी बातों को रखेंगे। इसके परिणामस्वरूप आप अच्छा बैंक बैलेंस बनाने में सफल होंगे।

प्रेम संबंध- मूलांक 2 के जातकों की लव लाइफ और प्रेम संबंध के बारे में बात करें तो आपको इस सप्ताह कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेमी जोड़ों के बीच इस सप्ताह भौतिक सुख और लालच के कारण विवाद होने की आशंका है। शादीशुदा जातक अपने पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आने के आसार हैं। हालांकि, अपनी अच्छी वाणी से आप परिस्थिति पर नियंत्रण पाने में सफल होंगे।

शिक्षा- मूलांक 2 के जातकों के लिए शिक्षा के लिहाज़ से यह सप्ताह अच्छे अवसर लेकर आएगा। जो छात्र विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, या विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह अवधि उत्तम परिणाम लेकर आएगी। वहीं, स्कूली छात्रों को इस सप्ताह चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी भावनाओं को पूरी तरह से काबू में रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसा न करने से आप कई अहम अवसर गंवा सकते हैं।

पेशेवर जीवन- इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों को विदेश से नौकरी के नए मौके मिलने के योग हैं। अगर आप प्रिंट और सोशल मीडिया में काम करते हैं तो, आपको अपने कामों के लिए सराहना और पहचान दोनों ही प्राप्त होगी। कुल मिलाकर कहें तो, यह सप्ताह आपके प्रोफेशनल जीवन की दृष्टि से फलदायी साबित होगा। साथ ही आप दूसरों की मदद करने वाली अपनी आदत के कारण, लोगों पर अपनी छाप छोड़ने में भी कामयाब होंगे।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य शानदार रहने वाला है। आप पूरे वक्त ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे, जिसकी बदौलत आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।

उपाय-मोती की माला पहनें और अपने साथ एक सफेद रुमाल जरूर रखें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों के पारिवारिक जीवन के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। इस सप्ताह, आप नया घर या कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस सप्ताह आप कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर देखें तो, इस सप्ताह आप नई चीजों की जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

प्रेम संबंध- अगर आप प्रेम संबंध में हैं और आपके पार्टनर किसी अलग सभ्यता से आता है और आप अपने घरवालों से उन्हें मिलवाने में संकोच कर रहे थे, तो यह सप्ताह आपके लिए बिल्कुल सही साबित होगा। आपको इस कार्य में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आप आसानी से परिस्थितियों को काबू करने में सक्षम होंगे। वहीं, विवाहित जातकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी ढंग के लोभ में न पड़े, यह आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है। आसान शब्दों में कहें तो, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बचें।

शिक्षा- मूलांक 3 के जातकों को इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में पूरी कामयाबी हासिल होने के योग हैं। आपकी कड़ी मेहनत और कई दिनों के परिश्रम का फल आपको इस सप्ताह प्राप्त होंगे। हालांकि, आपको अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई में लगाना होगा, किसी ढंग के भटकाव के कारण आप खुद पर हल्का दबाव महसूस कर सकते हैं इसलिए तनाव से बचने के लिए पढ़ाई को लेकर एकाग्र रहें।

पेशेवर जीवन- इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक अपने घरेलू कारणों के कारण घर से ही काम करने के पक्ष में होंगे। अगर आप पार्टनरशिप में व्यवसाय चला रहे हैं, तो यह सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम देगा। अगर आपका कोई भी प्रोजेक्ट ज्यादा समय से अटका हुआ था, तो इस सप्ताह वह शुरू हो सकता है। इसके अलावा, वर्क फ्रॉम होम आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि आप बेहतर और आरामदायक स्थिति में होंगे।

स्वास्थ्य-आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह कोई बड़ी परेशानी न आने की संभावना है। लेकिन, यह मुमकिन है कि आप ज्यादा भावनात्मक हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आपकी ऊर्जा में कमी आ सकती है।आपको सलाह दी जाती है कि इस पर काबू रखें और ख़ास तौर पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।

उपाय- भगवान शिव की पूजा अर्चना करें और सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। आप भौतिक और भावनात्मक विषयों को लेकर थोड़ा कंफ्यूज महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह आप ज्यादा भावनात्मक होकर, अधिक प्रतिक्रिया दे सकते हैं। वहीं कई बार आप विषयों को लेकर प्रैक्टिकल सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।इस अवधि में आपको अपने इमोशन पर काबू रखने की सलाह दी जाती है। 

प्रेम संबंध- इस सप्ताह मूलांक 4 के जातक अपने पार्टनर के साथ डॉमिनेटिंग व्यवहार कर सकते हैं और इसका नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ेगा। विवाहित जोड़ों के बीच ज्यादा इमोशनस होने के कारण  विवाद का सामना करना पड़ सकता है।आपको अपने पार्टनर के साथ भावनाओं पर काबू रखने की जरूरत होगी।

शिक्षा- मूलांक 4 के जातकों को इस सप्ताह पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में बाधाएं झेलनी पड़ सकती है और मुमकिन है कि आप अपनी सोच जितना अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं। इसके अलावा, जैसे-जैसे आपके एग्जाम करीब आएंगे, आप तनाव से घिर सकेत हैं, इसलिए सतर्कता बरतें।

पेशेवर जीवन- आपके पेशेवर जीवन की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ रहेगा। आपकी प्रोफेशनल लाइफ में कई दिनों से अटके हुए कामों की पूर्ति होने की संभावना है और आपको अपनी मेहनत के लिए सराहना और इंसेंटिव भी प्राप्त हो सकता है। अगर आप नौकरी बदलने के विचार में हैं तो, अच्छे अवसर मिलने के आसार हैं। साथ ही इस सप्ताह जातकों को किसी पुराने निवेश के माध्यम से धन लाभ प्राप्त हो सकता है।

स्वास्थ्य- मूलांक 4 के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ख़ास ध्यान देने की जरूरत होगी। आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा पार्टी में अपना समय ना बिताएं, क्योंकि बाहर का खान-पान और शराब का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा, महिलाओं को इस सप्ताह को हार्मोन से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय- अपने पैरों पर नारियल के तेल से मालिश करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है। इस वक्त में आपको जीवन में कुछ अनिश्चित घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसका प्रभाव आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, आर्थिक पक्ष और प्रेम संबंध पर भी पड़ने के आसार हैं। मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह शांत रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही आपको इस वक्त में कोई बड़ा फैसला लेने से भी बचने का प्रयास करना चाहिए।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपका व्यवहार अधिक भावनात्मक रहने के संकेत हैं और इसी कारण आप कई बातों पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे सकते हैं।आपको अपने साथी का भरपूर साथ प्राप्त होगा और वह आपकी सभी बातों को समझने का कार्य करेंगे, फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी परेशानियों के बारे में खुल कर बात करें और अपने साथी के सब्र का इम्तिहान न लें।

शिक्षा- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। इसके साथ ही गुप्त विज्ञान, शोधकर्ता और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले जातकों के लिए भी यह वक्त अनुकूल रहने के आसार हैं।

पेशेवर जीवन- अगर आप प्रिंट मीडिया में काम करते हैं या फिर शिक्षक हैं (जो छोटे बच्चों या विकलांग बच्चों को पढ़ाते हैं या उनका ध्यान रखने का काम करते हैं) या फिर अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में हैं, जो ख़ास तौर पर कैश में डील करते हैं, उनके लिए यह सप्ताह उत्तम परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कार्य के लिए आधिकारिक और वरिष्ठ लोगों से भरपूर सराहना प्राप्त होगी।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल न रहने की आशंका है। इस सप्ताह आप यूटीआई, स्किन से संबंधित परेशानी, एलर्जी जैसी परेशानियों से घिर सकते हैं, इसलिए आपको साफ-सुथरा रहने और अपने आस-पास भी सफाई रखने की सलाह दी जाती है।

उपाय-घर में सफेद फूल लगाएं और उसकी देखभाल करें।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

इस सप्ताह मूलांक 6 के जातकों को अधिक ऊर्जावान महसूस होगा और आप दूसरों की मदद करने में आगे रहेंगे। इसके साथ ही आपका प्रेम संबंध भी अधिक आनंदमय रहेगा हालांकि इस बात की भी संभावना है कि आप दूसरे कार्यों और लोगों में उलझ कर खुद को ही अनदेखा कर बैठें।

प्रेम संबंध- मूलांक 6 के जातक जो सीरियस रिलेशनशिप में हैं वह इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ मिलकर कई उतार-चढ़ावों का सामना करेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपका रिश्ता और प्रगाढ़ होंगे। अगर आप अपने रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं हैं तो इस सप्ताह आपके प्यार में दरार पड़ने की आशंका है। कुल मिलाकर कहें तो, प्रेमी जोड़ों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 6 के जातकों को पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको अधिक दबाव महसूस होने के आसार हैं। आपको इस सप्ताह कुछ विषयों को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि इस दौरान आपको अपने गुरु और माता जी का भरपूर साथ प्राप्त होगा।

पेशेवर जीवन-  मूलांक 6 के जातकों के लिए यह सप्ताह पेशेवर जीवन के लिहाज़ से बहुत शानदार रहने वाला है। बीते समय में आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको आर्थिक रूप में प्राप्त होने के आसार हैं। अगर आप महिलाओं के प्रोडक्ट का व्यापार करते हैं, तो आपके लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होने की संभावना है। वहीं, इस अवधि में एनजीओ में काम करने वाले जातकों को अपने काम के लिए भरपूर सम्मान और पहचान भी प्राप्त होगी।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको सेहत से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी न होने के संकेत हैं, हालांकि भावनात्मक बदलावों के कारण आपकी ऊर्जा का स्तर गिर सकता है। इसी कारण आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर काबू रखें।

उपाय- नकारात्मकता को कम करने के लिए रोज़ शाम को घर में एक कपूर जलाएं।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 7 के जातकों को भावनात्मक स्तर पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी बातों को खुल कर किसी के सामने रखने में परेशानी का सामना कर सकते हैं क्योंकि आपके खुद ही कुछ चीजों को लेकर कन्फ्यूज रहेंगे। इसलिए आपको ध्यान करने की सलाह दी जाती है, जिसकी मदद से आप अपने विचारों को लेकर स्पष्ट हो सके।

प्रेम संबंध- आपके प्रेम संबंध के बारे में बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने के आसार हैं। आपकी लव लाइफ में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी को संयमित रखें और अपने अहंकार को काबू करें।

शिक्षा- मूलांक 7 के जातकों के लिए शिक्षा के लिहाज़ से यह सप्ताह उत्तम रहने के आसार हैं। पढ़ाई में आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और आपको अपने टीचर्स से भी भरपूर साथ की प्राप्ति होगी।

पेशेवर जीवन- मूलांक 7 के जातकों के पेशेवर जीवन के बारे में बात करें तो, होम साइंस, मानवाधिकार के कार्यकर्ता, होम्योपैथी, नर्सिंग, डाइटिशियन जैसे फील्ड जिसमें आप लोगों की मदद करते हैं और उनका ध्यान रखते हैं। ऐसे जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम परिणाम लेकर आएगा।

स्वास्थ्य- मूलांक 7 के जातकों की सेहत में इस सप्ताह कोई बड़े बदलाव न आने की संभावना है। हालांकि, आपको वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।

उपाय- रोज़ाना 10 मिनट चंद्रमा की रोशनी में ध्यान करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन बेहद शानदार रहेगा। इस सप्ताह आप अपने घर के नवीनीकरण में या लग्जरी सामान पर भी धन खर्च कर सकते हैं। मूलांक 8 के जातक इस वक्त में कोई पार्टी भी प्लान कर सकते या फिर आपके घर में कई मेहमान भी आ सकते हैं।

प्रेम संबंध- प्रेम संबंध के लिहाज़ से आपके लिए यह अवधि उत्तम साबित होगी। आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और आप दोनों खुल कर अपनी बातें कहने में सक्षम होंगे। साथ ही आप अपने मनपसंद व्यक्ति को प्रपोज भी कर सकते हैं। हालांकि, विवाहित जातकों को अपने पार्टनर के सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

शिक्षा- मूलांक 8 के जातकों को इस सप्ताह शिक्षा के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाने के  लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि कुछ कारणों से आपकी एकाग्रता भंग होने के आसार हैं।

पेशेवर जीवन-  मूलांक 8 के जातकों को इस सप्ताह कार्यस्थल पर अच्छा माहौल मिलेगा और आपको अपने सहकर्मियों से मदद और समर्थन मिलता रहेगा। अगर आप प्रोफेशनल फील्ड में हैं तो यह अवधि आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगी क्योंकि आप आसानी से फायदेमंद डील प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य-मूलांक 8 के जातकों को इस सप्ताह स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको तनाव या पैनिक अटैक होने की आशंका है। वहीं, महिलाओं को हार्मोन से संबंधित दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।

उपाय- घर से निकलने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लें और उसके बाद ही घर से निकलें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों पर सभी लोगों का ध्यान लगा रहेगा। आसान भाषा में कहें तो आपके आस-पास के सभी लोग आप पर अधिक ध्यान देंगे। इसी कारण आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वभाव को काबू में रखें, क्योंकि आप छोटी-मोटी चीजों को लेकर परेशान हो सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप आपकी छवि ख़राब होने के आसार हैं और इसका प्रभाव आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर पड़ेगा।

प्रेम संबंध-मूलांक 9 के प्रेमियों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल न रहने की आशंका है। आप दोनों के बीच छोटी-छोटी चीजों को लेकर या सोच की भिन्नता को लेकर विवाद हो सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर की बातों को समझने का प्रयास करें, जिससे आपका रिश्ता अच्छे ढंग से चल सके।

शिक्षा- अगर आप कला, ह्यूमैनिटी, भाषा, कविता, कहानी के क्षेत्र में हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। कुल मिलाकर कहें तो रचनात्मक और लेखन से जुड़े लोगों के लिए यह वक्त अच्छा रहेगा और आप खुल कर अपने विचारों को लोगों के सामने रखने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन- आपके पेशेवर जीवन में चीजें बेहतर होंगी और आप समय पर अपने काम को पूरा करने में सफल होंगे। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अच्छे अवसर मिलने के आसार हैं। वहीं अगर आप प्रॉपर्टी के बिज़नेस से जुड़े हैं, तो आप निश्चित ही धन लाभ अर्जित करने में सफल होंगे।

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए साधारण रहने के आसार हैं, आपको कोई बड़ी परेशानी न होने के संकेत हैं। हालांकि, भावनात्मक कारणों से आपकी ऊर्जा में उतार-चढ़ाव आने के आसार हैं  इसलिए आपको अपने इमोशन पर काबू करने की सलाह दी जाती है।

उपाय- छोटी लड़कियों को सफेद रंग की मिठाई खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.