अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह जागेगा किसका भाग्य?

कैसे जानें अपना मूलांक? (मुख्यांक)

आपकी जन्म तिथि को एकल संख्या में बदलने के बाद जो अंक आता है उसे ही मूलांक कहते हैं। यह मूलांक या मुख्यांक 1 से लेकर 9 अंकों के बीच का कोई भी अंक हो सकता है। चलिये उदाहरण के तौर पर समझते हैं तो मान लीजिए आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख को हुआ है और आप अपना मूलांक जानना चाहते हैं। ऐसे में हमें एक और एक का जोड़ लेना पड़ेगा। जिसका जोड़ आता है 2। इस तरह से आपका मूलांक 2 होगा। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आप अपना मूलांक जान सकते हैं। 

तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसी मूलांक पर आधारित आने वाले 7 दिनों की भविष्यवाणी आपके बारे में क्या कहती है।

इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

मूलांक से जाने अपना साप्ताहिक भविष्यफल (12 जून से 18 जून, 2022)

अंक ज्योतिष का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अंक हमारे जन्म की तारीख से जुड़े हुए होते हैं और आजीवन हमारे जीवन पर अपना शुभ अशुभ प्रभाव दिखाते रहते हैं। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि जन्मतिथि के जोड़ से जो एकल अंक निकलता है उसे मूलांक कहते हैं और यह मूलांक अलग-अलग ग्रहों के शासन में आते हैं जैसे कि,

अंक 1 पर सूर्य का शासन होता है। दो पर चंद्रमा का शासन होता है, मूलांक 3 पर बृहस्पति का शासन होता है, 4 अंक पर राहु का, 5 पर बुध ग्रह का शासन होता है, अंक 6 पर शुक्र ग्रह का शासन होता है सातवां ग्रह केतु द्वारा शासित होता है, आठवां अंक ग्रह शनि द्वारा शासित होता है और नौवां अंक मंगल द्वारा शासित होता है। 

इन महत्वपूर्ण ग्रहों के बदलाव के चलते व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह के शुभ अशुभ परिवर्तन और बदलाव देखने को मिलते हैं क्योंकि मूलांक की ही तरह यह ग्रह भी व्यक्ति के जीवन को महत्वपूर्ण ढंग से प्रभावित करते हैं।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा)

इस सप्ताह मूलांक 1 के जातक लोगों को अपने धर्म और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में प्रेरित करने और शिक्षित करने के लिए काफी तत्पर नज़र आएंगे। ऐसे में यदि आप धर्मगुरु हैं, कोई सामाजिक नेता है, या राजनेता है तो समाज को सही दिशा दिखाने के लिहाज से यह एक अच्छा सप्ताह साबित हो सकता है।

प्रेम संबंध: मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और अहंकार और तर्क वितर्क से जितना हो सके बचें क्योंकि बेवजह का अहंकार या वाद-विवाद गलतफहमी और लड़ाई की वजह बन सकता है। साथ ही इसके चलते आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी आ सकता है।

शिक्षा: जो छात्र परास्नातक और पीएचडी के लिए उच्च शिक्षा के बारे में विचार कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने जीवन में आगे की राह साफ और स्पष्ट नजर आएगी। साथ ही आप अपने लक्ष्यों को लेकर और भी ज्यादा निर्धारित महसूस करेंगे और आपके जीवन से सभी भ्रम दूर होंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह आधिकारिक पदों पर नए अवसर लेकर आने वाला है। इसके अलावा इस दौरान आपको सरकार या उच्च अधिकारियों से भी लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। साथ ही आपके नेतृत्व गुणों की सराहना की जाएगी। इसके अलावा इस मूलांक के जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। थोड़े प्रयास करने से आपको अच्छे नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको ह्रदय, लीवर, और मधुमेह से संबंधित स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी। अज्ञानता के चलते आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है जिससे आपके मेडिकल खर्चों में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि ज्यादा गुस्सा आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दे सकता है। 

उपाय: जल में पीले फूल और हल्दी डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

मूलांक 2 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है)

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप ज़्यादा सतर्क और आशावादी रहने वाले हैं। साथ ही आपको ज्ञान की प्राप्ति होगी और आपकी क्षमताओं में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। क्षमता में यह वृद्धि आपको जीवन के किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने में मददगार साबित होगी। इसके साथ ही आप मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।

प्रेम जीवन: प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय का लुफ्त उठाएंगे और साथ ही आपके रिश्ते भी मजबूत बनेंगे। इस मूलांक के जो जातक लंबे समय से संतान प्राप्ति की योजना बना रहे थे उन्हें भी इस समय खुशखबरी मिल सकती है।

शिक्षा: मूलांक 2 के जो छात्र जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें परिणाम अपने पक्ष में मिल सकता है। आप अपनी कड़ी मेहनत में सफल होंगे और परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। इसके अलावा इस सप्ताह आपको अपने शिक्षकों और गुरु का भी भरपूर सहयोग मिलेगा।

पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के पेशेवर जातकों को इस सप्ताह अचानक से लाभ, पदोन्नति, या वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। इसके अलावा इस मूलांक के जो लोग व्यवसाय से संबंधित है उनके लिए भी यह सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान आप अपने नकदी प्रवाह, आय और कमाई का विश्लेषण कर सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य पक्ष की बात करें तो इस सप्ताह आपका स्वास्थ आपके हाथों में रहने वाला है। ऐसे में आपको उचित व्यायाम करने, सही खान-पान का ध्यान देने, और ध्यान आदि करने की सलाह दी जाती है। साथ ही बहुत ज्यादा तला भुना और मीठा खाने से परहेज करें।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है)

मूलांक 3 के जो जातक दार्शनिक, सलाहकार, गुरु, गाइड या शिक्षक हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद ही शानदार रहने वाला है। इस सप्ताह आप दूसरों को बेहद ही आसानी से प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे और साथ ही आपके रिश्तो में सद्भावना देखने को मिलेगी।

प्रेम जीवन: इस राशि के जो सिंगल जातक विवाह का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इस सप्ताह मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है और विवाहित जातक अपने जीवन साथी के साथ एक मजबूत रिश्ते का लुफ्त उठाएंगे और अपने घरों में कुछ धार्मिक गतिविधियां जैसे सत्यनारायण की पूजा यह होरा आदि की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो इस मूलांक के जो जातक शोध के क्षेत्र से जुड़े हैं या फिर प्राचीन साहित्य और इतिहास में पीएचडी कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। इसके अलावा ज्योतिष, तांत्रिक, विज्ञान या पौराणिक अध्ययन में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है।

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के पेशेवर जातकों के लिए भी यह सप्ताह काफी शुभ फलदाई रहेगा। इस दौरान आपको प्रसिद्धि और मान सम्मान प्राप्त होगा। व्यापारी जातकों का भी व्यापार समृद्ध होगा और आपकी मार्केट में ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो मूलांक 3 के जातकों को अपने खाने की लालसा को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ज्यादा मीठा या तला भुना भोजन करने से आपका स्वास्थ्य डामाडोल हो सकता है। साथ ही वजन से संबंधित समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती है।

उपाय: मुमकिन हो तो अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पीले रंग के कपड़े पहनें। हालांकि अगर यह मुमकिन नहीं है तो कम से कम अपने पास पीले रंग की रुमाल हमेशा रखें। 

मूलांक 4 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है)

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़े मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आप नकारात्मक और भ्रमित करने वाले विचारों से घिरे रहने वाले हैं। इसके अलावा इस दौरान आपके मन में अचानक से कई तरह के विचार चलते रहेंगे जिससे आप अपने आसपास के लोगों से कटा कटा महसूस कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 4 के जो जातक लंबे समय से सिंगल हैं उन्हें इस दौरान कोई खास व्यक्ति मिल सकता है जिसके साथ आप प्यार के रिश्ते में बंधने का विचार कर सकते हैं।

शिक्षा: उच्च शिक्षा का विचार कर रहे छात्र या विदेश में पढ़ाई की संभावना तलाश रहे छात्रों का सपना इस सप्ताह पूरा हो सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको इसमें ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: प्रोफेशनल तौर पर यह सप्ताह मूलांक 4 के उन जातकों के लिए बहुत ही शानदार रहेगा जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की चाहत रखते हैं या फिर जो जातक आय के नियमित स्त्रोत के अलावा आय के अन्य स्त्रोत तलाश रहे हैं। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान आपको कई लाभकारी अवसर भी मिलने की प्रबल संभावना है।

स्वास्थ्य: मूलांक 4 के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधान रहने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है। बहुत सारा तला-भुना और मीठा भोजन करने से आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही अपने व्यक्तित्व को निखारने पर भी ध्यान दें।

उपाय: मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

मूलांक 5 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, और 23 तारीख को हुआ है तो आपका 5 मूलांक है)

इस सप्ताह मूलांक 5 वाले जातकों के जीवन में धार्मिक और दान पुण्य की भावना प्रबल रहेगी। साथ ही आप अपने अच्छे कर्मों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयत्न करते नजर आएंगे। इसके अलावा धार्मिक ग्रंथों में भी आपकी रूचि देखने को मिल सकती है।

प्रेम जीवन: मूलांक 5 के विवाहित जातक इस सप्ताह अपने जीवन साथी के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। इसके अलावा जो लोग प्रेम संबंध में है वो अपने रिश्ते के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने पार्टनर को अपने परिवार और दोस्तों से मिलवाने की योजना भी बना सकते हैं। इसके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा।

शिक्षा: उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक छात्रों के लिए विशेष तौर से जो गणित, जनसंचार, लेखन, और किसी भाषा के पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों से संबंधित है उनके लिए यह सप्ताह बेहद ही उत्पादक रहने वाला है। इस दौरान आपके सीखने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको छात्रवृत्ति भी मिल सकती है।

पेशेवर जीवन: मीडिया, प्रकाशन, लेखन, परामर्श, कंसल्टेशन, मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद ही अनुकूल साबित होगा क्योंकि इस दौरान आपके बोलने का तरीका लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकता है और वह आपकी विचार प्रक्रिया से बेहद ही आश्वासित नजर आएंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 5 वाले जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य और फिटनेस का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप एक स्वस्थ आहार और अच्छी जीवन शैली का पालन करें तो आपके लिए अनुकूल रहेगा।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मूलांक 6 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक  6 है)

मूलांक 6 के अधिकतर जातक इस सप्ताह अपनी आंतरिक सुंदरता और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देते नजर आएंगे। आप अपने अंदर शांति की तलाश करने की कोशिश करेंगे। जिससे आपके व्यक्तित्व में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही आपके इस शानदार व्यक्तित्व पर इस सप्ताह ढेरों लोग मोहित होते भी नजर आएंगे।

प्रेम जीवन: इस मूलांक के जो जातक प्रेम संबंध में है इस सप्ताह वह प्रेम को विवाह में बदलने का विचार कर सकते हैं। साथ ही सिंगल लोगों के लिए भी शादी करने के लिए यह सप्ताह बेहद ही योग्य समय साबित होगा। शादी नहीं तो कम से कम तारीख तो इस सप्ताह तय की ही जा सकती है। इसके अलावा विवाहित जातक इस सप्ताह अपने जीवन साथी के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना सकते हैं या फिर अपने जीवन साथी के साथ किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं।

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र जातक रचनात्मक, लेखन, कविता के क्षेत्र में है वह इस सप्ताह रचनात्मक विचारों से भरे नज़र आएंगे और साथ ही इस सप्ताह आप हर तरह से फले फूलेंगे। इसके अलावा यदि आप वैदिक ज्योतिष व टैरो रीडिंग जैसे गुप्त विज्ञान में कुछ सीखना शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बेहद ही अनुकूल साबित होगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर मोर्चे पर बात करें तो मूलांक 6 के जातकों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि जो लोग नौकरी बदलने या बेहतर अवसरों की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस सप्ताह सफलता मिल सकती है। इसके अलावा आपके रचनात्मक और नए विचारों से आपको व्यवसायिक दृष्टिकोण से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलने की भी पूरी संभावना बन रही है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य पक्ष के लिहाज से बात करें तो आपको अपने संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य का अच्छा ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इसके लिए व्यायाम करें और स्वस्थ भोजन खाएं क्योंकि बहुत ज़्यादा  तला भुना और मीठा भोजन करने से आपका वजन बढ़ सकता है और आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।

उपाय: अपने घर में पीले फूल उगाएँ और उनकी देखभाल करें।

मूलांक 7 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25  तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है)

मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह आध्यात्मिकता से भरपूर नज़र आएंगे और साथ ही आप जरूरतमंदों को दान पुण्य करने की ओर भी अग्रसर नजर आएंगे। इस सप्ताह पौराणिक दुनिया में भी आपकी रूचि और कल्पना देखने को मिल सकती है।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो जो लोग पहले से किसी रिश्ते में बंधे हुए हैं उनके लिए यह सप्ताह थोड़ा ढीला रहने वाला है। इस दौरान आपके ठंडे व्यवहार और रोमांटिक विचारों की कमी के चलते आपका साथी आपसे नाखुश हो सकता है। इसके अलावा अविवाहित जातकों को भी इसी व्यवहार के चलते अपने जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र सीए, बैंकिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहेगा। आप अपनी अपेक्षा के अनुसार अपने परीक्षा पास करने में कामयाब रहेंगे। साथ ही आप अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। खासकर के वह छात्र जो वित्त और बैंकिंग के क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई कर रहे हैं।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के पेशेवर जातकों को सलाह दी जाती है कि आप अपने पेशेवर जीवन के विकास में ज्यादा प्रयास करें और इस सप्ताह को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाएं। इस मूलांक के व्यापारी जातक इन 7 दिनों में ज्यादा स्मार्ट बनने और बेहतर रणनीतियों की योजना बनाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कौशल को दिखाने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह समय इसके लिए अनुकूल है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह पेट और पाचन संबंधित समस्याओं के चलते आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस मूलांक की महिलाओं को हार्मोनल या मेनोपॉज से जुड़ी कुछ समस्याओं की भी आशंका है।

उपाय: गली के कुत्तों को रोज खाना खिलाएँ।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 8 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है)

मूलांक 8 वाले जातक इस सप्ताह धार्मिक स्वभाव के नजर आएंगे। साथ ही आप लोगों की सेवा करने की और भी ज्यादा झुकाव रखेंगे। इसके अलावा आप अपने आसपास के लोगों के साथ बेहद ही परिपक्व तरीके से व्यवहार करते भी नजर आएंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह अपने साथी को ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश करें और साथ ही उनके साथ कोई भी बहस करने या फिर दबाव बनाने की स्थिति से बचें। इसके अलावा अपने पार्टनर की वफादारी पर शक ना करें और एक दूसरे को जितना हो सके स्पेस देने की कोशिश करें। आपके रिश्ते के लिए यह अनुकूल रहेगा।

शिक्षा: उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा समय है इसलिए यदि आप किसी विदेशी विश्वविद्यालय से अपने पीएचडी या उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर मोर्चे पर बात करें तो इस मूलांक के जातकों को अपने जीवन में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कार्यस्थल पर वरिष्ठ लोगों और सहकर्मियों से सहयोग की कमी भी महसूस हो सकती है इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह ज्यादा से ज्यादा शांत रहें और धैर्य के साथ काम करें। इसके अलावा आप इन 7 दिनों में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर अपने कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से बात करें तो यह सप्ताह आपके जीवन में छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आने वाला साबित हो सकता है। इसके अलावा आपको पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है इसीलिए सावधानी बरतने और साफ-सुथरी जगहों पर ही खाना खाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करें।

मूलांक 9 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है)

इस सप्ताह 9 मूलांक वाले जातकों का झुकाव ज्यादातर अपने परिवार और रिश्तेदारों की तरफ रहने वाला है और आप इनके साथ क्वालिटी समय बिताना चाहेंगे। इस दौरान आपको किसी भी तरह के उखड़े व्यवहार के चलते मूड स्विंग्स का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में इसके लिए सावधान रहें।

प्रेम जीवन: प्रेम और विवाह से जुड़े पक्ष पर आपको सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि आपको बस अपने दिमाग को ठंडा रखने और किसी भी तरह के तर्क होता है उससे बचने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि अनावश्यक तर्क वितर्क के चलते आप अपने जीवनसाथी या पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थितियां पैदा कर सकते हैं।

शिक्षा: मूलांक 9 के छात्र पढ़ाई में दबाव से परेशान महसूस कर सकते हैं। आपकी एकाग्रता खराब रहने वाली है। जिसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप पढ़ाई का ज्यादा तनाव न लें और अपनी पढ़ाई का आनंद ले कर उसे पूरा करने की कोशिश करें।

पेशेवर जीवन: पेशेवर मोर्चे पर यह सप्ताह करियर पेशेवर जातकों के लिए प्रगतिशील साबित होगा। साथ ही आपके पास इस दौरान विकास के नए विचार होने की संभावना है। आप इस दौरान नई रणनीतियां बनाएंगे और व्यवसायिक निर्णय लिए बिना नए सिरे से शुरूआत करने की अपनी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से आप इस दौरान ऊर्जा से भरपूर और बेहद उत्साहित नजर आ सकते हैं। हालांकि उच्च ऊर्जा स्तर के चलते आप आवेगी निर्णय भी ले सकते हैं इसलिए आपको अपनी उर्जा और आवेग के स्तर को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है। इससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें बूंदी के लड्डू चढ़ाएँ।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.