वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या फिर आखा तीज मनाई जाती है। इस दौरान सूर्य और चंद्रमा अपने उच्च भाव में होते हैं यानी की इस दौरान उनका तेज सर्वोच्च होता है। यही वजह है कि, अक्षय तृतीया के दिन को हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेहद ही शुभ और अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 14 मई 2021 शुक्रवार के दिन पड़ रही है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
अक्षय तृतीया 2021 शुभ मुहूर्त
इस बार अक्षय तृतीया 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को पड़ रही है। यह 14 मई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 15 मई 2021 को सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इस समय तक आप सभी शुभ कार्य और महत्वपूर्ण खरीददारी आदि कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया को क्यों माना गया है अबूझ मुहूर्त?
अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त में से एक गिना जाता है। ऐसे में इस दिन आप कोई भी शुभ काम करने के लिए इस दिन का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन यदि व्यक्ति अपनी यथाशक्ति अनुसार दान करें तो उसे उस दान से दोगुने फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: इस वर्ष किस दिन है अक्षय तृतीया और क्यों की जाती है इस दिन सोने की खरीददारी?
अक्षय तृतीया का ज्योतिषीय और धार्मिक दृष्टि से महत्व
धार्मिक दृष्टि से अक्षय तृतीया का बेहद महत्व माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में इस दिन से जुड़े कई महत्वपूर्ण वृतांत मिलते हैं। जैसे कि, कहा जाता है,
- अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था।
- इसी दिन से सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था।
- अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के नर नारायण और हयग्रीव अवतार का अवतरण हुआ था।
- इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन ही ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का उदीयमान हुआ था।
- इसी दिन वेदव्यास और भगवान गणेश ने महाभारत लिखना शुरू किया था।
- इसके अलावा महाभारत के युद्ध का समापन भी अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था।
- द्वापर युग का समापन भी अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था।
- इसके अलावा यह वही दिन है जिस दिन मां गंगा का पृथ्वी पर प्राकट्य हुआ था।
- अक्षय तृतीया के दिन ही बद्रीनाथ के कपाट खोले जाते हैं।
- इसके अलावा वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन ही श्री विग्रह के चरणों के दर्शन होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा साल में केवल एक बार अक्षय तृतीया के दिन ही होता है।
इन्हीं सब कारणों और अबूझ मुहूर्त होने की वजह से अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ काम शुरू करना, कोई मांगलिक काम करना या कोई भी खरीददारी आदि करने के लिए हमें शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस दिन का हर एक पल शुभ माना जाता है।
ज्योतिषीय दृष्टि से अक्षय तृतीया की बात करें तो इस दौरान चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थित होता है जिससे गजकेसरी योग का निर्माण होता है। इसके अलावा इस दिन सूर्य भी अपनी उच्च राशि में होता है इसलिए इस दिन सोने की खरीद का विशेष महत्व बताया जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन यदि भाग्येश ग्रह मंत्र का जाप किया जाए तो इससे व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
अब जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन अपनी राशि के अनुसार क्या कुछ खरीदना आपके लिए फलदाई साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया : इस दिन किया इन वस्तुओं का दान तो मिलेगा जन्म-जन्मांतर का लाभ
अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या खरीदें
- मेष राशि: मेष राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ साबित हो सकता है।
- वृषभ राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी की कामधेनु की गाय या चांदी की कटोरी खरीदना शुभ साबित होगा।
- मिथुन राशि के जातकों को चांदी की इत्रदानी खरीदना बेहद फलदाई रहेगा।
- कर्क राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन तांबे का लोटा खरीदना या फिर गेहूं खरीदना शुभ रहेगा।
- सिंह राशि के जातकों के लिए इस दिन सोने के आभूषण खरीदना बेहद ही शुभ रहेगा।
- कन्या राशि के जातकों के लिए कान में पहनने वाले सोने के आभूषण शुभ और फलदायी रहेगा।
- तुला राशि के जातकों को इस दिन चांदी का ब्रेसलेट, या फिर फोटो फ्रेम खरीदने की सलाह दी जाती है।
- वृश्चिक राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन गोल आकार के सोने के सिक्के खरीदने की सलाह दी जाती है।
- धनु राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन चौकोर सोने के सिक्के खरीदने की सलाह दी जाती है।
- मकर राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी की डिब्बी खरीदने की सलाह दी जाती है। इस डिब्बे में आप इलायची रख सकते हैं।
- कुंभ राशि के लोगों को इस दिन चांदी की ईंट खरीदना शुभ साबित होगा।
- और मीन राशि के जातकों को चांदी की चेन या फिर हाथी खरीदना शुभ फलदाई साबित हो सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।