बच्‍चों और पति-पत्‍नी को किस दिशा में सिर कर के सोना चाहिए? जानें वास्‍तु के नियम

वास्‍तुशास्‍त्र की मदद से आप अपने जीवन में सफलता और संपन्‍नता पा सकते हैं। वास्‍तु के कुछ नियम ऐसे हैं जिनकी सहायता से जीवन के सभी दुखों को दूर किया जा सकता है। वास्‍तु में दिशाओं का बहुत महत्‍व है और यदि आप अपने दैनिक जीवन में दिशाओं के अनुसार कार्य करते हैं, तो इससे आपके जीवन के सभी कष्‍ट दूर हो सकते हैं और आपको सफलता एवं खुशियां मिल सकती हैं।

वास्‍तु नियमों के अनुसार सोते समय सही दिशा में सिर रखना भी लाभकारी होता है। अगर आप सही दिशा में सिर कर के नहीं सोते हैं, तो इसके कारण आपके जीवन में कई कष्‍ट, परेशानियां और अड़चनें आ सकती हैं। एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार किस दिशा में सिर कर के सोना चाहिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सोने के लिए शुभ दिशा

नींद के दौरान हमारा शरीर आराम करता है और अगर आपके कमरे में थोड़ा-सा भी शोर हो, तो इससे आपकी नींद में खलल पड़ सकती है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार उत्‍तर दिशा को छोड़कर आप सातों दिशाओं में से किसी भी दिशा में सो सकते हैं।

हर दिशा में सोने का एक अलग प्रभाव पड़ता है। चूंकि, वास्‍तुशास्‍त्र, ग्रहों की गति से मिलने वाली ब्रह्मांडीय ऊर्जा पर आधारित होता है इसलिए हर दिशा में अलग-अलग तरह की ऊर्जा का प्रवा‍ह रहता है और इन दिशाओं में सिर कर के सोने से हमें अलग-अलग तरह के प्रभाव मिलते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

किस दिशा में सोना चाहिए

उत्‍तर दिशा: वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार उत्‍तर दिशा की ओर सिर कर के सोना वर्जित है। वास्‍तु विशेषज्ञ इसकी सलाह नहीं देते हैं। उनका कहना है कि इस दिशा में सिर कर के सेाने से गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है और व्‍यक्‍ति को रात में बेचैनी हो सकती है।

दक्षिण दिशा: दक्षिण वास्‍तुशास्‍त्र में दक्षिण दिशा की ओर सिर के सोने की सलाह दी गई है। इस दिशा में सिर कर के सोने से अच्‍छी नींद आती है और घर में खुशियां एवं संपन्‍नता का आगमन होता है।

पूर्व दिशा: इस दिशा में सिर कर के सोने से व्‍यक्‍ति की याद्दाश्‍त में सुधार होता है और उसका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहता है। इसके साथ ही जातक की अध्‍यात्‍म के प्रति रुचि बढ़ती है। वास्‍तुशास्‍त्र विशेषज्ञ अक्‍सर बच्‍चों का कमरा इस तरह बनाने को कहते हैं कि सोते समय उनका सिर पूर्व दिशा की ओर रहे। इससे बच्‍चों की याद करने की क्षमता और एकाग्रता बढ़ती है।

पश्चिम दिशा: वास्‍तु के अनुसार पश्चिम दिशा में सिर कर के सोना भी अच्‍छा रहता है। इससे व्‍यक्‍ति को नाम, पैसा और शोहरत मिलती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

किस दिशा में रखना चाहिए पलंग

  • सोने के कमरे में बिस्‍तर का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। इससे सोते समय आपके पैर की उंगलियां उत्‍तर या पूर्व की ओर होे जाती हैं।
  • सोते समय आपका सिर दक्षिण की ओर रहे, तो बहुत अच्‍छा है। वास्‍तुशास्‍त्र में इस दिशा को धन, संतुष्टि और अच्‍छी नींद आने का स्‍थान माना गया है।
  • वहीं बच्‍चों के कमरे में सिरहाना पूर्व दिशा की ओर होना चा‍हिए। इस दिशा में सिर कर के सोने से बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहता है और उनकी एकाग्रता बढ़ती है।
  • अगर आप खूब धन कमाना चाहते हैं और लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो आपको पश्चिम दिशा की ओर सिर कर के सोना चाहिए। आपके पैर पूर्व दिशा की ओर आने चाहिए।
  • मेहमानों के कमरे को उत्‍तर-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
  • सोने का बिस्‍तर कमरे के बीच में होना चाहिए और इसे दीवार के नुकीले कोनों से दूर रखें।
  • वास्‍तुशास्‍त्र के नियमों के अनुसार पलंग के सामने आईना या दरवाज़ा नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा आप बिस्‍तर के पीछे खिड़कियां भी न लगवाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

विज्ञान के अनुसार सोने की सही दिशा

वास्‍तु विज्ञान के अनुसार सोने के लिए सबसे उचित दिशा ऐसी होनी चाहिए जिस पर पृथ्‍वी के चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव न पड़े।

पृथ्‍वी के चुंबकीय क्षेत्र का सकारात्‍मक ध्रुव उत्‍तर दिशा की ओर है और इसका नकारात्‍मक ध्रुव दक्षिण दिशा की ओर माना जाता है। चुंबक का नकारात्‍मक पक्ष पैर हैं और सकारात्‍मक पक्ष सिर हैं। अगर आप उत्‍तर दिशा की ओर सिर कर के सोएंगे, तो आप विकर्षक शक्‍तियों से थका हुआ महसूस कर सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

पति-पत्‍नी को किस दिशा में सोना चाहिए

वास्‍तु के अनुसार पति-पत्‍नी का कमरा ऐसी दिशा में बना होना चाहिए जिससे दोनों का रिश्‍ता मज़बूत हो सके। अगर पति-पत्‍नी के नाम पर ही घर है, तो मास्‍टर बेडरूम का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।

नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के साथ रहता है, तो उनका कमरा उत्‍तर-पश्चिम में होना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.