21 दिसंबर को बन रहा है चतुर्थ दशम योग, इन 5 राशियों की खुलेगी किस्‍मत

आज 21 दिंसबर को चंद्रमा मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर चुके हैं। इससे सूर्य और चंद्रमा दोनों एक-दूसरे से चौथे और दसवें भाव में आ जाएंगे और सूर्य एवं चंद्रमा की इस स्थिति के कारण चतुर्थ दशम योग बन रहा है।

आगे जानिए कि 21 दिसंबर, बृहस्‍पतिवार के दिन सूर्य एवं चंद्रमा से चतुर्थ दशम योग बनने से किन राशियों को विशेष लाभ होगा एवं इस दिन और कौन-से शुभ योग बन रहे हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

21 दिसंबर को बन रहे हैं शुभ योग

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि 21 दिसंबर के दिन चुतर्थ दशम योग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, वरीयान योग, रवि योग और रेवती नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। इस वजह से ज्‍योतिषीय दृष्टि से 21 दिसंबर के दिन का महत्‍व बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है।

पांच राशियों को होगा लाभ

21 दिसंबर को जो शुभ योग बन रहे हैं, उनसे राशिचक्र की 12 राशियों में से पांच राशियों को विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं। इस ब्‍लॉग में आप उन राशियों के बारे में जान सकते हैं जिन्‍हें इस खास दिन पर अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा और उनकी किस्‍मत के सारे दरवाज़े खुल जाएंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

इन राशियों का होगा भाग्‍योदय

कर्क राशि

21 दिसंबर को बन रहे सर्वार्थ सिद्धि योग से कर्क राशि के लोगों को शुभ फल प्राप्‍त होंगे। इसके अलावा आप पर बृहस्‍पति ग्रह की कृपा भी रहेगी। यह दिन आपके करियर के लिए बहुत ही फलदायी रहने वाला है। आप अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए आगे बढ़ते रहें। अगर आप नौकरी देख रहे हैं, तो आज आपको कुछ अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। समाज सेवा में लगे लोगों को सरकार की ओर से कोई पुरस्‍कार मिलने की संभावना है। आज आपके लिए विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। इसके अलावा आप तीर्थयात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। कर्क राशि के जिन जातकों ने अगर कहीं पैसा निवेश किया था, तो आज उन्‍हें अपने निवेश से अच्‍छा मुनाफा मिलने वाला है। आपकी किसी प्रभावशाली व्‍यक्‍ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके जीवन को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। इस तरह 21 दिंसबर का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए मंगलकारी साबित होगा।

उपाय: आप भगवान शिव के जम्‍बूकेश्‍वर रूप की पूजर करें और 108 बार ‘ॐ जम्‍बूकेयवराय नम:’ का जाप करें। आप 108 बार ‘ॐ नम: शिवाय’ का जाप भी कर सकते हैं।

कर्क राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को 21 दिसंबर पर बन रहे रवि योग से लाभ प्राप्‍त होगा। आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और आपकी छवि में भी सुधार आएगा। यदि आप व्‍यापार करते हैं और आपको अपने व्‍यवसाय में कोई अड़चन आ रही है, तो आज आपको उसका समाधान मिल सकता है। इसके अलावा पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वालों के लिए भी अच्‍छा समय है। आपको अपने जीवनसाथी का भी सहयोग मिलेगा और आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप अपने परिवार के साथ बैठकर किसी शुभ कार्यक्रम के आयोजन पर बात कर सकते हैं। इससे आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरीपेशा जातकों पर काम का दबाव कम रहेगा और वे इस दिन का भरपूर आनंद लेंगे। आज आप अपनी पसंद की चीज़ें खरीदने वाले हैं। आपके विरोधी आपके सामने पस्‍त हो सकते हैं। यदि कोई कानूनी मसला है, तो उसका फैसला भी आपके पक्ष में आ सकता है।

उपाय: आप रुद्राभिषेकम करें। शिवलिंग पर आपको दूध और जल से अभिषेक करना है।

वृश्चिक राशिफल 2024

धनु राशि

इस राशि के लोगों को 21 दिसंबर को बन रहे वरीयान योग से लाभ मिलने की संभावना है। आपके परिवार में खुशियां आएंगी और घर में चहल-पहल रहेगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार भी बढ़ेगा और आप एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे। करियर में आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी। आप खुद को सफलता की ऊंचाईयों पर पा सकते हैं। आपके लिए आकस्मिक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। इसके अलावा लंबे समय से बीमार धनु राशि के जातकों की सेहत में सुधार आएगा और समाज में उनकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। निवेश करने के लिए आज का दिन उत्‍तम साबित होगा। इससे आपको आगे चलकर अच्‍छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं।

यदि आप विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आज आपको उस सपने को साकार करने का कोई बेहतरीन अवसर मिल सकता है।

उपाय: आप आदित्‍य हृदय स्‍तोत्रम का पाठ करें और जल में गुड़ और गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्घ्‍य दें।

धनु राशिफल 2024

कुंभ राशि

21 दिसंबर को शुभ योग बनने से कुंभ राशि के लोगों को लाभ प्राप्‍त होगा। आज के दिन निवेश के मामले में आपको अपने भाग्‍य का साथ मिल सकता है। आपके अपनी संतान के साथ मधुर संबंध बनेंगे और परिवार के अन्‍य बच्‍चों के प्रति आपका प्रेमभाव बढ़ जाएगा। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतन में वृद्धि होने के संकेत हैं। इसके साथ ही आज व्‍यापारियों के लिए भी अधिक मुनाफे के योग बन रहे हैं। आप पैसों की बचत कर पाएंगे। सिंगल लोगों की किसी खास व्‍यक्‍ति से मुलाकात हो सकती है। मां से अनबन चल रही है, तो आज आप दोनों के बीच की दूरियां भी खत्‍म हो जाएंगी। आपके शत्रु आपसे परास्‍त होंगे। छात्रों को अपने पिता का सहयोग मिलेगा।

उपाय: आप ॐ नमो भगवते रुद्राय नम’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से आपको इस योग का संपूर्ण लाभ प्राप्‍त होगा।

कुंभ राशिफल 2024

मीन राशि

21 दिसंबर को रेवती नक्षत्र बन रहा है जिससे मीन राशि के लोगों को लाभ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप जमीन-जायदाद भी खरीद सकते हैं। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको अपनी पसंद का कोई काम मिल सकता है। आपको अपने दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती करने का भी मौका मिलेगा। आप अपने ससुराल वालों की कोई सहायता कर सकते हैं। प्रेम संबंध के लिए भी अच्‍छा समय है। आप दोनों को एकसाथ समय बिताने का मौका मिलेगा। आप शांत और प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

उपाय: गरीबों को गुड़, कपड़ों और जल का दान करें। सूर्य को अर्घ्‍य दें और शिव मंदिर जाएं।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.