जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (27 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 27 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 9 है। मूलांक 9 के अंतर्गत जन्म लेने के कारण आप का स्वामी ग्रह मंगल बनता है जो कि ऊर्जा का कारक ग्रह है। यही वजह है कि आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और आपकी कद काठी मजबूत होगी। आप ताकतवर होने के साथ-साथ तीखी और ऊंची आवाज वाले भी हो सकते हैं। आपके अंदर किसी भी चुनौती का सामना करने का पूरा साहस होता है और आप कभी पीछे नहीं हटते। आपके अंदर कुशल नेतृत्व क्षमता पायी जाती है और आपके अंदर गज़ब का उत्साह होता है। कई बार आपको संघर्षों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन आप उनसे निपटने में पूरी तरह से समर्थ साबित होते हैं। आपके अंदर कुछ कलात्मक गुण भी मौजूद हो सकते हैं। कई बार आपको अपनी खुशामद करवाना पसंद होता है। आपके लिए मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, चिकित्सा, अग्नि, बिजली, राजनीति, होटल, घुड़सवारी, सर्कस, टूरिज्म, रियल एस्टेट, आदि से संबंधित काम ज्यादा सफलता प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की सेना में काम करना आपको और भी ज्यादा सफल बना सकता है। आपको अपने जीवन में ठहराव की आवश्यकता होती है क्योंकि कई बार आप जल्दबाजी में आकर कुछ निर्णय ले लेते हैं जिसके कारण बाद में आपको पछताना पड़ता है। आपको कला और विज्ञान में अच्छी रूचि हो सकती है और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में आप सफल हो सकते हैं।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – मंगलवार, गुरुवार, रविवार, सोमवार  
  • शुभ अंक – 9, 1, 3, 2
  • शुभ रंग – लाल, गुलाबी

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपके लिए कैसा रहेगा यह वर्ष 

यह वर्ष आपके लिए सामान्य से बेहतर रहने वाला है आप इस वर्ष जीवन में बहुत कुछ सीख पाएंगे। अपनी कुछ ग़लतियों से सीखने का मौका भी आपको इस वर्ष मिलेगा। यदि आप जॉब करते हैं तो आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आप अनेक महत्वपूर्ण अवसरों को हाथ से निकाल देंगे। वर्ष की शुरुआत आपके लिए बेहद अच्छी रहेगी और शुरुआत में ही आपको कोई पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की सौगात मिल सकती है। वर्ष का मध्य कुछ कमजोर रहेगा और इस दौरान आपको अपने विरोधियों की चालों में ना आकर अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना आवश्यक होगा। साल के अंतिम महीने आपके लिए कारगर साबित होंगे। यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो इस वर्ष आपका बिज़नेस उन्नति करेगा। आपकी योजनाओं के सही तरीके से और सही समय पर फलीभूत होने से आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी। आपके बिज़नेस साझेदार का भी आपको पूरा सहयोग प्राप्त होता रहेगा जिसकी वजह से आपका बिज़नेस तेजी से आगे बढ़ेगा। आपको इस वर्ष अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी।

यदि शिक्षार्थियों की बात की जाए तो यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक परिणाम दिखा रहा है लेकिन आपको अपनी लगन दिखाते हुए वर्ष की शुरुआत से ही मेहनत करते हुए आगे बढ़ना होगा। जितना जोश आप अपनी पढ़ाई में दिखाएँगे, उतने ही अच्छे परिणाम आपको प्राप्त होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इस साल काफी खुश नजर आएँगे क्योंकि उनको सफलता मिल सकती है। यदि आपके निजी जीवन की बात की जाए तो पारिवारिक जीवन काफी सामंजस्य से भरा रहेगा। जीवन साथी से आप की नज़दीकियां बढ़ेगी और एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का विकास होगा जिससे आपका दांपत्य जीवन मधुर बनेगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके प्रियतम से आपको काफी अटैचमेंट महसूस होगी और आप उनकी कमियों को जानबूझकर नज़रअंदाज़ करेंगे क्योंकि ऐसा करना आपको खुशी देगा और आपको उनके और नज़दीक लेकर जाएगा। आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा। आंखों से संबंधित कोई समस्या इस साल आपको परेशान कर सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.