01 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो गई है। ऐसे में, हर किसी के मन में अपने व अपने परिवार को लेकर तरह-तरह के सवाल, उमंग और नई आशाएं आती है। लोगों के मन में आने वाला नया साल हमारे पूरे जीवन के लिए कैसा रहेगा ? आर्थिक रूप से धन लाभ होगा या हानि? प्रेम जीवन के लिहाज से क्या परिवार व साथी का साथ मिलेगा या नहीं? आदि कई सवाल होते हैं, जिन्हें हर कोई जानना चाहता है। वार्षिक राशिफल 2024 का यह विशेष ब्लॉग आपको इन्हीं सभी सवालों के जवाबों के लिए ज्योतिष के विद्वानों द्वारा कई पहलुओं पर भविष्यवाणियां करते हैं। नया वर्ष 2024 आप सभी 12 राशि के जातकों के लिए के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं विस्तार से।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
12 राशि के जातकों का राशिफल
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2024 मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। स्वास्थ्य के लिहाज से इस साल आपको खुद पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। हालांकि आर्थिक रूप से यह साल काफी लाभकारी रहेगा। इस साल आप बचत करने में सक्षम होंगे। पारिवारिक मामले में आपको कुछ अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। प्रेम जीवन में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। हो सकता है आपके पार्टनर से आपकी किसी बात को लेकर नोकझोंक हो जाए इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान दें। मेष राशि के छात्र इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह अवधि अच्छी साबित होगी। जो जातक नौकरीपेशा है उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, वहीं खुद का व्यापार कर रहे जातकों को इस साल धन लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
उपाय: गाय की सेवा करें और रोजाना रोटी खिलाएं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह साल कमजोर परिणाम लेकर आ सकता है। अपने स्वास्थ्य को इस साल आपको सावधान रहना होगा। शनि आपको कमजोर परिणाम दे सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो कुछ अच्छे परिणाम मिलने की आशंका है इसलिए कोशिश करें कि प्रॉपर्टी या अन्य चीज़ों में अधिक निवेश न करें। प्रेम जीवन के लिए भी यह अवधि कुछ खास नजर नहीं आ रही है क्योंकि केतु की मौजूदगी आपको कमज़ोर परिणाम दे सकती है लेकिन मई से लेकर साल के बाकी हिस्से में बृहस्पति की कृपा आपको प्राप्त होगी और साथी से आपके संबंध मजबूत होंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए यह साल अच्छा रहेगा। इस साल आपके लिए विवाह के योग बन रहे हैं। वहीं जो लोग पहले से ही शादीशुदा है, उन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। संतान से जुड़े मामलों में कुछ समस्याओं के बाद अनुकूलता मिलने की संभावनाएं हैं। यदि आप घर या गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको उसमें देरी का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें और साथ नेत्रहीनों की सेवा करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को इस साल अनुकूल परिणाम मिलते नहीं दिख रहे हैं क्योंकि राहु-केतु व शनि का गोचर आपके लिए शुभ साबित नहीं हो रहे हैं। बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक अच्छा रहेगा। इस साल आपको अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देना होगा और योग व्यायाम अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। आर्थिक लिहाज से भी यह साल कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। केतु की मौजूदगी इस साल आपके पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। प्रेम प्रसंग के लिए भी साल मिला-जुला रह सकता है। साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक बृहस्पति की दृष्टि आपके प्रेम जीवन में अनुकूलता बनाए रखेगी जबकि बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस साल अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। घर या गाड़ी खरीदने के लिए ये साल अनुकूल न रहने की संभावना है। ऐसे में, इन मामलों में बिल्कुल भी रिस्क न लें।
उपाय: बड़े बुजुर्गों व गुरुजनों की सेवा करें तथा घर से निकलने से पहले उनका आशीर्वाद लें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शनि का गोचर आपको अच्छे परिणाम देता नज़र नहीं आ रहा है। आठवें भाव में शनि का गोचर आपको स्वास्थ्य के मामले में कई समस्याएं दे सकता है इसलिए सावधान रहें और खुद का अधिक से अधिक ध्यान दें। साल के पहले हिस्से में बृहस्पति का गोचर आपके पक्ष में होते नहीं दिख रहा है। आर्थिक रूप से देखा जाए तो इस वर्ष आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और जिस वजह से आप बचत करने में असफल हो सकते हैं। इस साल का दूसरा हिस्सा आपके लिए अच्छा साबित होगा। आपके खर्चों में कमी आएगी और आपको नौकरी में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। हालांकि यह साल सिंगल जातकों के विवाह के लिए कुछ ख़ास नहीं रहेगा, लेकिन तुलना करें तो साल का दूसरा हिस्सा बेहतर कहा जाएगा। वहीं, वैवाहिक संबंधों में शनि की स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। घर व गाड़ी के लिए यह अवधि अनुकूल नहीं साबित होने की आशंका है क्योंकि शनि की स्थिति प्रतिकूल है। अत: बड़े निर्णय लेने से पहले सोच-विचार कर लें।
उपाय: नियमित रूप से मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं और पीपल की जड़ों पर जल चढ़ाएं तथा 11 बार परिक्रमा करें।
सिंह राशि
साल 2024 में सिंह राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि शनि, राहु और केतु का गोचर पूरे वर्ष आपकी फेवर में नहीं रहेगा। देवगुरु बृहस्पति का गोचर साल के शुरुआती दिनों में अनुकूल रहेगा जबकि मई से लेकर आगे के समय में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर जरा सा भी लापरवाही न करें। विशेषरूप से ठंड के मौसम अपना ख्याल रखें। जरा सी भी लापरवाही आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। आर्थिक लिहाज से बृहस्पति का गोचर आपके लिए औसत परिणाम दे सकता है। वहीं पारिवारिक मामले में राहु-केतु का गोचर कुछ समस्याओं दे सकता है। जबकि शनि का गोचर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। हालांकि साल के शुरुआत में बृहस्पति कुछ परिणाम लेकर आ सकता है। नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में साल 2024 आपको औसत परिणाम मिलेंगे। प्रॉपर्टी, घर या गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सोच-समझ कर फैसला लें क्योंकि आपके साथ धोखाधड़ी होने की पूरी संभावना है।
उपाय: गाय की सेवा करें और नियमित रूप गुड़ व गेहूं के आटे की रोटी खिलाएं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का गोचर अनुकूल साबित नहीं हो रहा है, वहीं बृहस्पति का गोचर अप्रैल तक कमज़ोर रहेगा, लेकिन बाद में अनुकूल रहेगा। इन सबके बीच शनि का गोचर पूरी तरह से आपके सपोर्ट में रहेगा, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित होगी। आर्थिक मामलों में साल 2024 ठीक-ठाक परिणाम दे सकता है क्योंकि धन के कारक बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक धन भाव को देखेंगे जबकि बाद में नौवें भाव से आपको पूरी तरह से अनुकूलता देना चाहेगा। पारिवारिक जीवन में साल काफ़ी हद तक आपके पक्ष में रहेगा। प्रेम जीवन में भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत और मधुर होंगे। आप दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करेंगे। यदि आप विवाह की योजना बना रहे हैं या विवाह के लिए वर-वधू की खोज कर रहे हैं तो इसमें आपको सफलता मिलेगी और आपके लिए विवाह के योग बनेंगे। नौकरी करने वालों के लिए ये साल अच्छा रहेगा लेकिन खुद का बिज़नेस करने वालों को उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं।
उपाय: रविवार के दिन भगवान सूर्य के लिए यज्ञ-हवन करें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही शानदार रहेगा। इस वर्ष आपकी सभी इच्छाएं लगभग पूरी होंगी। आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। यदि आप पहले किसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो उन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, शनि और बृहस्पति की स्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको नियमित दिनचर्या व रहन-सहन अपनाना होगा। आर्थिक मामलों के लिए यह साल मिला-जुला रह सकता है। मई के बाद बृहस्पति का गोचर कमज़ोर होगा, लेकिन धन भाव पर धन के कारक बृहस्पति की दृष्टि आर्थिक मामलों में संतोषप्रद परिणाम दे सकेगी। यदि आप विवाह करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अप्रैल तक का समय काफ़ी अच्छा रहेगा जबकि जो जातक पहले से ही शादीशुदा है, उन्हें मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। भूमि, भवन व वाहन आदि से संबंधित मामलों में यह वर्ष अच्छा साबित होगा और घर खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
उपाय: नहाने के पानी में दूध डालकर नहाएं। साथ ही, नियमित रूप से गणेश जी की पूजा-अर्चना करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि और राहु का गोचर स्वास्थ्य के लिहाज से प्रतिकूल साबित हो रहा है लेकिन देवगुरु बृहस्पति काफ़ी हद तक मददगार साबित हो रहा है। इस अवधि आपको अपनी सेहत का अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप सेहत में गिरावट आ सकती है। आपको सलाह दी जाती है अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें। पारिवारिक जीवन इस साल अच्छा तो वहीं गृहस्थ जीवन औसत रहने की संभावना है। प्रेम प्रसंग के लिए बृहस्पति ग्रह अनुकूलता देना चाह रहा है। वहीं राहु संबंधों को कमज़ोर कर सकता है। ऐसे में, आपके अपने कर्मों के अनुसार परिणाम मिल सकते हैं। विवाह और वैवाहिक जीवन के लिए मई के बाद का समय काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। हालांकि आपके रिश्तों में अहंकार से संबंधित समस्याएं जीवनसाथी के साथ टकराव और मतभेद का कारण बन सकती हैं इसलिए रिश्ते में खुशियां और सौहार्द बनाए रखने के लिए आपसी तालमेल और सामंजस्य बिठाना जरूरी होगा।
संतान पक्ष से जुड़े मामलों में साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपसी गलतफहमियां दूर करने की कोशिश करने से रिश्ते में सुधार आएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको इस साल अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। हालांकि थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
उपाय: शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और बिना प्याज लहसुन का भोजन करें।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बेहद शानदार रहेगा। आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा और आपको किसी भी प्रकार की समस्या परेशान नहीं करेगी। आपके राशि स्वामी बृहस्पति आपके पक्ष में रहेंगे। शनि भी इस साल आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएंगे। हालांकि राहु जीवन में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव लेकर आ सकते हैं। आर्थिक रूप से भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आपने कोई निवेश किया है तो इस साल आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा और यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अवधि अनुकूल है। इस दौरान आपको धन लाभ होगा और आप बचत करने में भी सक्षम होंगे। दूसरे भाव के स्वामी की अनुकूलता पारिवारिक मामलों में संतुलन बनाने में मददगार बनेगी जबकि चौथे भाव में राहु की उपस्थिति गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां दे सकती हैं। शिक्षा प्राप्ति और परीक्षाओं में इस वर्ष आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपकी प्रशंसा करते नज़र आएंगे। आपको पदोन्नति या आपके वेतन में वृद्धि होने की संभावना है।
उपाय: शरीर के ऊपरी हिस्से में चांदी धारण करें तथा माता व माता तुल्य स्त्रियों की सेवा करें।
मकर राशि
मकर राशि की बात करें तो शनि की साढ़ेसाती कुछ कमज़ोर होने की वजह से आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। साल के पहले हिस्से में बृहस्पति प्रतिकूल जबकि बाद में अनुकूल रहेंगे। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए इस साल स्वास्थ्य का खूब ख्याल रखकर आप औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकेंंगे। आर्थिक मामलों के लिए शनि औसत तो बृहस्पति शुरुआत में कमज़ोर नजर आ रहे हैं ऐसे में आपके खर्चे बढ़ने की संभावना है। हो सकता है आप भौतिक चीज़ों के लिए अनावश्यक खर्च करें। आपको सलाह दी जाती है कि बेवजह की खर्चों से बचें और भविष्य के लिए बचत की योजना बनाएं। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो संभावना है कि आपको अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में अहंकार से जुड़े मुद्दों से जूझना पड़े जिसके चलते आप दोनों के बीच विवाद होने की आशंका है। साथ ही, बातचीत की कमी भी दिखाई दे सकती है और इस वजह से साथी के साथ रिश्ते में आपसी समझ और सौहार्द गायब रह सकता है। व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है।
उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना और संभव हो, तो हर तीसरे महीने रुद्राभिषेक करना शुभ रहेगा।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2024 मिला-जुला या फिर औसत से थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। पहले भाव में अपनी राशि के स्वामी शनि औसत परिणाम देंगे जबकि
दूसरे भाव का राहु स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि सही दिनचर्या अपनाएं। आर्थिक मामलों के लिए राहु का गोचर अनुकूल नहीं है। अतः सावधानी पूर्वक धन का निर्वाह करें। प्रेम प्रसंग के लिए यह साल आपको औसत या फिर औसत से थोड़े बेहतर परिणाम दे सकता है। विवाह और वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों में इस साल आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन इन मामलों में गंभीरता व सावधानी पूर्वक निर्णय लेने तथा निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। शिक्षा प्राप्ति और परीक्षाओं में आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आपको इस अवधि अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपका मन इधर-उधर भटक सकता है। यदि आप भूमि, भवन और वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अच्छे से सोच-समझकर विचार करें उसके बाद ही निर्णय लें क्योंकि धोखाधड़ी की संभावना अधिक है।
उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं और ज्योतिषी की सलाह से चांदी की की अंगूठी पहनें ।
मीन राशि
मीन राशि वालों के पहले भाव पर राहु तथा बारहवें भाव पर शनि के प्रभाव के चलते स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह साल थोड़ा कमज़ोर प्रतीत हो रहा है। अतः अपनी दिनचर्या का ध्यान दें और योग व व्यायाम करें। इस अवधि ऊर्जा की कमी और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमज़ोरी महसूस हो सकती है। इसका असर आपके फिटनेस और स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। साथ ही, आशंका है कि सिर दर्द की समस्या आपकी परेशानी का कारण बने।
आर्थिक मामलों के में यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आप धन अर्जित करने में सफल होंगे लेकिन साथ ही आपके खर्चों में भी बराबर से वृद्धि होगी। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि किसी प्रकार का लेन देन न करें क्योंकि संभावना है कि आपको वह पैसे वापिस न मिलें। विवाह से जुड़े मामलों के लिए यह साल अनुकूल रहेगा जबकि वैवाहिक जीवन में इस वर्ष सावधानी बरतनी होगी। शिक्षा प्राप्ति और परीक्षाओं में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने की संभावना है। नौकरी तथा व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में इस वर्ष आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यदि आप भूमि, घर और वाहन आदि खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए कुछ खास प्रतीत होती नजर नहीं आ रही है।
उपाय: गले में चांदी धारण करें और माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!