इन राशियों के लिए फरवरी लाएगा ‘गुड-लक’- बुध-शुक्र युति से राजाओं जैसा चमकेगा भाग्य!

ग्रहों की युति का अर्थ होता है जब दो ग्रह या दो से ज्यादा ग्रह एक साथ किसी राशि या भाव में आ जाते हैं। फरवरी के महीने में ऐसा ही होने वाला है। दरअसल इस दौरान मकर राशि में बुध और शुक्र जैसे दो शुभ ग्रह युति करने वाले हैं। जब भी बुध और शुक्र की युति होती है तो इससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है।

आज अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि फरवरी में बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग का किन राशियों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा जिससे उनकी किस्मत चमकने वाली है। इसके अलावा लक्ष्मी नारायण योग क्या होता है और इसके शुभ फल प्राप्त करने के लिए आप क्या कुछ उपाय कर सकते हैं इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से देंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

फरवरी में कब होगी यह युति 

सबसे पहले बात करें समय की तो, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुख और विलासिता का कारक शुक्र 12 फरवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। यहां पर बुद्धि के दाता बुध पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में 12 फरवरी को मकर राशि में दोनों ग्रहों की युति होने वाली है जिससे लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग बनेगा। 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि इस लक्ष्मी नारायण योग से किन राशियों को लाभ मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

लक्ष्मी नारायण योग 

ज्योतिष के अनुसार लक्ष्मी नारायण योग को बेहद ही उत्तम योगों में से एक माना गया है। यह योग तब बनता है जब शुक्र और बुध ग्रह की युति होती है। यह योग जिसकी भी कुंडली में बनता है उनके जीवन में सफलता अवश्य मिलती है साथ ही यह योग आर्थिक संपन्नता भी दिलाता है। जिन लोगों की भी कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है ऐसे लोग हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं।

लक्ष्मी नारायण योग उपाय 

जिस भी व्यक्ति की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बनता है उन्हें तो लाभ प्राप्त होते हैं लेकिन अगर आपको इस योग का लाभ नहीं मिल रहा है या आपकी कुंडली में यह योग नहीं बन रहा है तो भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। भगवान विष्णु के लिए गुरुवार और मां लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का उपवास रखना चाहिए। ऐसा करके भी आप अपने जीवन में सफलता और आर्थिक संपन्नता का वरदान प्राप्त कर सकते हैं

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में बुध-शुक्र की युति इन राशियों के लिए वरदान 

मेष राशि: पहली जिस राशि की बात हम यहां करने जा रहे हैं वह है मेष राशि। लक्ष्मी नारायण योग मेष राशि के जातकों के दशम भाव में बनेगा। ऐसे में मेष राशि के जातकों को अपार धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपके जीवन में इस दौरान आय के नए स्रोत भी प्राप्त होने वाले हैं। इसके अलावा अगर आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको अपार सफलता मिलेगी। अगर आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए भी यह समय बेहद अनुकूल रहेगा ।आप इस दौरान निवेश कर सकते हैं। शुक्र क्यूंकि रिश्तो का कारक भी है ऐसे में इस दौरान आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी और आपके जीवन के तमाम पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य भी इस दौरान उत्तम रहने वाला है।

कन्या राशि: दूसरी राशि के लिए लक्ष्मी नारायण योग बेहद ही शुभ रहेगा वह है कन्या राशि। इस दौरान कन्या राशि के जातकों का अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा। अगर आप नया व्यापार शुरू करते हैं तो आपको शुभ परिणाम हासिल होंगे। इसके अलावा आर्थिक लाभ के भी शुभ योग बनते नजर आ रहे हैं। जो लोग नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अपार सफलता और नौकरी में तरक्की मिलेगी। आपके काम से आपके बॉस प्रसन्न होंगे जिससे भविष्य में आपको प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं। इसके अलावा सैलरी में भी वृद्धि मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहेगा। आपको संतान पक्ष की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस दौरान उत्तम रहने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि: तीसरी जिस राशि के लिए लक्ष्मी नारायण योग बेहद ही शुभ साबित होगा वह है मकर राशि। लक्ष्मी नारायण योग आपके लग्न भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में करियर में आपको सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। बात करें करियर की तो आपको यहां पर वृद्धि और उन्नति दोनों प्राप्त होगी। आपके काम की हर तरफ प्रशंसा होगी, कार्य क्षेत्र में आपकी लगन और मेहनत को देखते हुए आपके बॉस आपकी पदोन्नति या वेतन वृद्धि का विचार बना सकते हैं। अगर आप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो निश्चित तौर पर इस दौरान आपको उन्नति मिलेगी और बड़ा लाभ भी प्राप्त होगा। आप कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं जिससे आपको लाभ मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से आपका व्यवसाय फले फूलेगा और आप वृद्धि प्राप्त करेंगे। इसके अलावा आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा। परिवार और दोस्तों के साथ आप अनुकूल वक्त व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी या फिर पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बेहद ही मजबूत बनेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.