बुध के मकर में गोचर से देश-दुनिया में आएंगे अहम बदलाव-7 राशियों पर भी पड़ेगा विशेष असर!

ऐस्ट्रोसेज की हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की जानकारी आपको समय से पहले दे सकें और इसी कड़ी में हम आपके लिए यह खास ब्लॉग लेकर आए हैं जिसमें हम जानेंगे जल्द होने वाले बुध के गोचर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों की जानकारी। आपकी जानकारी के लिए बता दें 1 फरवरी 2024 को बुध मकर राशि में गोचर कर जाएगा। यह खास ब्लॉग इसी विषय पर तैयार किया गया है।  

तो चलिए अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जान लेते हैं कि बुध के मकर राशि में गोचर का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जानेंगे बुध के इस गोचर का देश दुनिया पर क्या असर पड़ने की संभावना है, कुंडली में मजबूत बुध जीवन में क्या सुख जातक को प्रदान करता है, आदि बातों की जानकारी। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें बुध गोचर से जुड़ी हर जानकारी

कुंडली में मजबूत बुध 

सबसे पहले बात करें मजबूत बुध की तो, अगर कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो इससे जातक के जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, उत्तम स्वास्थ्य और मजबूत दिमाग व्यक्ति को प्राप्त होता है। कुंडली में मजबूत बुध व्यक्ति को ज्यादा ज्ञान प्राप्त करने में उच्च सफलता के साथ सभी सकारात्मक परिणाम भी प्रदान करता है और यह ज्ञान जातकों को व्यवसाय के संबंध में अच्छे निर्णय लेने में मददगार साबित होता है।

जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है ऐसे लोग सट्टेबाजी और व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे जातक ज्योतिष, रहस्यवाद आदि जैसी गुण विद्याओं में ज्यादा सफलता प्राप्त करते हैं।

बात करें मकर राशि की तो, यह राशि मुख्यतः सुरक्षा, आत्मा, आश्वासन से जुड़ी हुई राशि मानी जाती है और यह शनि द्वारा शासित होती है। ऐसे में शासक शनि की गंभीरता भी मकर राशि में देखने को मिलती है। बुध शनि के साथ मित्रता वाले संबंध रखते हैं इसलिए मकर राशि में अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए अधिकतर अच्छा व्यवहार करते हैं।

राशिफल 2024 से जानें आपका भविष्य रहेगा कैसा?

बुध का मकर राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो, बुध का यह गोचर 1 फरवरी 2024 को होने वाला है। जब 14:08 पर बुध शनि द्वारा शासित मकर राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध और शनि एक दूसरे के मित्र हैं और मकर राशि में गोचर के दौरान बुध ज्यादातर राशियों के लिए अनुकूल ही रहने वाले है। चलिए अब जान लेते हैं इसका राशियों, देश, दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

बुध का मकर राशि में गोचर: विशेषताएं 

सबसे पहले बात करें मकर राशि की तो यह एक चर पृथ्वी राशि मानी जाती है जिसका स्वामित्व शनि ग्रह के पास है जबकि शनि और बुध मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं लेकिन फिर भी यह गोचर शनि की सर्वव्यापी उपस्थिति के चलते कुछ बाधाएँ लेकर आ सकता है। मकर राशि में बुध वाले जातक व्यवस्थित और सतर्क स्वभाव के होते हैं। यह जातक कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लेते हैं।

बुध और मकर दोनों का तत्व पृथ्वी ही है इसलिए मकर राशि में बुध वाले जातक काफी यथार्थवादी और जमीन से जुड़े हुए होते हैं और वह ख्याली पुलाव नहीं पकाते हैं। उनके पास औसत से बेहतर व्यवसाय कौशल देखने को मिलता है और उनकी संगठन क्षमता भी शानदार होती है। इसे स्वाभाविक रूप से उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ाने के मौके प्राप्त होते हैं। इस स्थान का नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति को स्वभाव से कठोर धोखेबाज चतुर और आरक्षित बनता है।

लाल किताब 2024 में छुपे हैं गहरे राज़: आपने पढ़े क्या?

बुध का मकर राशि में गोचर- क्या पड़ेगा विश्व पर असर 

अनुसंधान एवं विकास

  • मकर राशि में बुध का यह गोचर कई क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दे सकता है। खासकर इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में। 
  • इसके अलावा यह गोचर निश्चित रूप से अनुसंधान और विकास में भी मददगार साबित होगा और वैज्ञानिकों को उनके आविष्कार के लिए कोई ठोस आधार बनाने में मदद करेगा क्योंकि बुध ग्रह शिक्षा और ज्ञान से संबंधित ग्रह माना गया है। 
  • दुनिया भर में वैज्ञानिकों और इंजीनियरों, शोधकर्ताओं और मेडिकल छात्रों, डॉक्टर को इस गोचर से लाभ मिलने वाला है। 

उपचार एवं चिकित्सा 

  • मकर राशि में बुध का गोचर उपचार के पेशे से जुड़े लोगों जैसे हीलर्स, चिकित्सक, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर के करियर को बढ़ावा दे सकता है क्योंकि बुध चीजों को याद रखने में मददगार साबित होता है और साथ ही यह ज्ञान का कारक भी है। ऐसे में इन व्यवसाययों को बढ़ावा मिल सकता है। 
  • डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्स आदि अपने पेशे में वृद्धि देखेंगे। विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नए शोध और नवाचारों से निकट चिकित्सा क्षेत्र को लाभ मिलने की संभावना है। 
  • उच्च अध्ययन जैसे पीएचडी और अन्य उच्च डिग्री कर रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा जो लोग आगे पढ़ाई करना चाहते हैं या अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें भी इस गोचर का शुभ लाभ प्राप्त होगा।

व्यवसाय एवं परामर्श 

  • किसी भी तरह की काउंसलिंग में शामिल लोगों को इस गोचर से लाभ प्राप्त होगा। 
  • मकर राशि में बुध उन व्यापारियों को भी मदद करेगा जो आध्यात्मिक उत्पादों जैसे की अगरबत्ती, हवन सामग्री आदि के निर्यात में शामिल है। 
  • इस गोचर से शिक्षकों और गुरुओं को लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने ज्ञान और बुधिमत्ता को असीमित रूप से फैलने में कामयाब रहेंगे।

टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 से देखें भविष्य की अनोखी झलक

मकर राशि में बुध के गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दसवें घर में आ जाएगा। बुध के इस गोचर के फल स्वरुप आप अपने करियर के संबंध में जबरदस्त लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप इस दौरान प्रसन्न और संतुष्ट नजर आएंगे। आपको विदेश में नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। आपको अपनी नौकरी में की गई कड़ी मेहनत के लिए पहचान प्राप्त होगी लेकिन मुमकिन है कि आप पूरी तरह से संतुष्ट ना हों। 

इस अवधि में आपको अपनी नौकरी में कोई बड़ा बदलाव प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर के संबंध में ज्यादा यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। मुमकिन है कि, आप अपनी नौकरी में मौजूद कौशल से अपनी बुधिमत्ता का परिचय देते भी नजर आयें। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो व्यावसायिक साझेदारों के सहयोग से आप अच्छा मुनाफा प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा करने में भी सफल रहेंगे।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके नवम भाव में आ जाएगा। आमतौर पर बुध का यह गोचर जातकों को विकास और सफलता प्रदान करने वाला साबित हो सकता है।

इस गोचर के दौरान आप अपनी धन संभावनाओं को बढ़ाने और इन्हें और आगे ले जाने में ज्यादा इच्छुक नजर आएंगे। 

साथ ही आप अपने भाग्य पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपको नए मौके प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपकी इच्छाओं को पूरा करने वाले साबित होंगे। वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान पदोन्नति और प्रोत्साहन प्राप्त होगा जो आपके कौशल की प्रशंसा करने के लिए आपको दिया जा सकता है।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध लग्न स्वामी और दशम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव में आ जाएगा। बुध के इस गोचर के फल स्वरुप आपको अपने जीवन में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएंगे। इसके अलावा इस गोचर के दौरान आप अपने काम के संबंध में कोई बड़ी सफलता हासिल करते या उसके बारे में केंद्रित होते भी नजर आ सकते हैं। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप जो भी काम कर रहे हैं या जो भी प्रयास कर रहे हैं उसमें शानदार रुचि पैदा करने की स्थिति में नजर आएंगे। बुध के इस गोचर के दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है या फिर आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। आप अपने काम को इस तरह भी व्यवस्थित कर सकते हैं कि आप अगले स्तर पर आसानी से जा सकें और कार्य क्षेत्र में एक टीम लीडर के रूप में उभर सकें।

अंक ज्योतिष 2024 से जानें मूलांक आधारित नए साल का हाल 

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम भाव और 12वें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में आने वाला है। इसके चलते आपके जीवन में सुख सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपने परिवार और परिवार के सदस्यों के साथ खुशहाल वक्त का आनंद उठाएंगे। आप घर खरीदने में पैसा भी लगा सकते हैं और आपके घर में कोई शुभ अवसर भी देखने को मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा से सौभाग्य प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको नई नौकरी के मौके प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपके लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक साबित होंगे। करियर के संबंध में आपके जीवन में काफी कुछ अनुकूल होने वाला है और आप अच्छी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और संतुष्टि प्राप्त करेंगे। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो यह गोचर आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा और इस दौरान आप उच्च स्तर का लाभ प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें घर का शासक स्वामी है और कुंभ राशि के जातकों के लिए इस गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें घर में प्रवेश कर जाएगा जिससे इन व्यक्तियों के लिए धन योग बनने वाला है। ऐसे में आपके लिए यह गोचर बेहद ही शुभ साबित होने वाला है। इसके चलते कुंभ राशि के जातकों को विरासत और सट्टेबाजी के रूप से अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। 

ग्यारहवें भाव में मौजूद बुध जातकों को अच्छे और मजबूत सामाजिक रिश्ते बनाने और उनके माध्यम से लाभ कमाने के मौके देगा। कार्यक्षेत्र में भी इस राशि के जातक अपने लीक से हटकर सोचने, समझने और काम करने के हुनर से अपने वरिष्ठों का मान सम्मान प्राप्त करेंगे। आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा साथ ही इस समय आप पदोन्नति या कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद अपने नाम करने में कामयाब भी हो सकते हैं। 

बुध का मकर राशि में गोचर- इन राशियों पर डालेगा नकारात्मक प्रभाव 

कर्क राशि 

बुध कर्क राशि के जातकों के तीसरे घर का स्वामी और 12वें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके सातवें घर में आ जाएगा। यूं तो यह मित्र राशि में स्थित है फिर भी लग्न के लिए यह मित्र ग्रह नहीं माना गया है इसीलिए यहां बुध व्यापार करने वाले जातकों और अन्य व्यावसायिक संपर्कों के बीच विवाद पैदा कर सकता है। इस दौरान आपको पैसों और अन्य कीमती सामान के खोने का डर भी लगा रहेगा।

बुध के इस गोचर के दौरान काम या व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा करने से आपको बचाने की सलाह दी जाती है। अपनी यात्रा योजनाओं के लिए कुछ समय के लिए स्थगित करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप कार्यस्थल पर प्रयास करते भी नजर आएंगे लेकिन चीज़ें उस तरह से काम नहीं करेंगी जैसा आप चाहते हैं।

धनु राशि 

बुध आपके लिए सातवें और दसवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दूसरे घर में आ जाएगा। बुध के इस गोचर के परिणाम स्वरुप आपके परिवार में कम संतुष्टि और मध्यम धन लाभ का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको अपने जीवनसाथी के साथ भी रिश्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपके लिए व्यवसाय में दिक्कतें आने की आशंका है जिससे आपको चिंता हो सकती है। 

इसके साथ ही आपको अपने जीवनसाथी के साथ सुख प्राप्त करने में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने काम के संबंध में प्रगति हासिल करने में कुछ बाधाएँ और देरी उठानी पड़ सकती है। जीवन में विकास की कमी आपको इस दौरान महसूस होगी और यह सभी बातें आपके लिए चिंता की वजह बन सकती हैं।

बुध का मकर राशि में गोचर- नोट कर लें प्रभावशाली उपाय 

  • बुध की पूजा करने के लिए सबसे सर्वोत्तम तरीकों में से एक है भगवान बुध के जप के मंत्र ‘ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सः बुधाय नमः’ का जाप करना। 
  • बुध ग्रह को शांत करने के लिए तोता, कबूतर और अन्य पक्षियों को दाना खिलाएँ।
  • खाने से पहले दिन में काम से कम एक बार गाय को खाना अवश्य खिलाएं। इससे बुध संतुलित बना रहता है। 
  • हरी सब्जियां जैसे पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियां विशेष रूप से गरीब बच्चों को दान करें या फिर उन्हें खिलाएँ।
  • पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाने से भी कुंडली में मौजूद कमजोर बुध मजबूत बनता है। 
  • बुध के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए अपने मौखिक स्वच्छता का ध्यान दें। यह भी एक कारगर उपाय माना गया है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.