शुक्र का धनु राशि में गोचर (05 दिसंबर 2022): जानें इसके प्रभाव एवं उपाय

ज्योतिषीय दृष्टि से दिसंबर 2022 एक दिलचस्प महीना होने जा रहा है। हालांकि, इस महीने में पड़ने वाले व्रतों और त्योहारों की संख्या ज्यादा नहीं है लेकिन दिसंबर में होने वाले 6 बड़े ग्रहों के गोचर ने इस महीने को ख़ास बना दिया है। ज्योतिष के 3 प्रमुख ग्रह (सूर्य, शुक्र और बुध) अपना राशि परिवर्तन करेंगे। इन्हीं में से एक गोचर शुक्र का धनु राशि में होगा जो मनुष्य समेत देश-दुनिया में भी महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम शुक्र ग्रह से जुड़े कुछ अचूक उपायों के बारे में भी जानेंगे।       

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आइये जानते हैं ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह के महत्व और कुंडली पर इसके प्रभाव के बारे में।  

शुक्र ग्रह का कुंडली पर प्रभाव

शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। साधारण शब्दों में शुक्र धन, समृद्धि, प्रेम, ख़ुशी, आकर्षण, सौंदर्य, प्रेम संबंध और प्रेम में संतुष्टि का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, इन्हें रचनात्मकता, कला, संगीत, कविता, डिजाइनिंग, फैशन, आभूषण, कीमती रत्न और लक्ज़री 

वस्तुओं का भी कारक ग्रह माना गया है। 

अब दिसंबर में शुक्र धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे है। वैदिक ज्योतिष में धनु राशिचक्र की नौवीं राशि है। यह एक उग्र राशि है जो स्वभाव से पुरुष है। धनु राशि धन, प्रेरणा, बुद्धि और भाग्य का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए हम कह सकते हैं कि ये अवधि किसी व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और आर्थिक लाभ लेकर आएगी। अब नज़र डालते हैं शुक्र गोचर की तिथि और समय पर।  

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि में शुक्र का गोचर: तिथि एवं समय

धनु राशि में शुक्र का गोचर 05 दिसंबर 2022 को शाम 05 बजकर 39 मिनट पर होने जा रहा है। शुक्र ग्रह देवताओं के गुरु बृहस्पति की मूलत्रिकोण राशि में प्रवेश करेंगे और इन दोनों को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है। हालांकि, ये दोनों ही ग्रह गुरु और ज्ञानी है इसलिए इन दोनों की स्थिति टीचर्स, धर्म गुरुओं, मोटिवेशनल स्पीकर और जो लोग शादी का फैसला लेने जा रहे हैं उनके लिए अनुकूल हो सकती है।   

साल 2022 में शुक्र गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें। 

शुक्र गोचर का प्रभाव

शुक्र गोचर के प्रभाव से होगी धन लाभ में वृद्धि: शुक्र का धनु राशि में गोचर धन से जुड़े मामलों में लाभ कमाने के लिए अच्छा रहेगा। यदि आपका पैसा कहीं फंस गया है तो इस दौरान वो आपको वापिस मिल जाएगा। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि और समस्त भौतिक मनोकामनाएं पूरी होगी। अगर आपकी चल रही दशा अनुकूल हुई तो आपको अचानक से आर्थिक लाभ हो सकता है।   

इस अवधि में शादी होगी पक्की: अगर आप शादी के फैसले को अंतिम रूप देना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। जो लोग रिलेशनशिप में हैं और पार्टनर को परिवार एवं दोस्तों से मिलवाना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए समय उपयुक्त है। साथ ही, यदि आप डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो इसे फाइनल करने में आप काफ़ी धन खर्च करेंगे। प्री-वेडिंग शूट के लिए आप साथी के साथ किसी ट्रिप की योजना बना सकते हैं।     

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

अध्यात्म की तरफ होगा झुकाव: शुक्र गोचर के दौरान इन जातकों का झुकाव गुप्त विज्ञान की तरफ होगा। साथ ही, आपकी रूचि पूजा और पौराणिक कथाओं को पढ़ने में होगी।  

टीचर्स और गुरुओं के लिए समय है शानदार: यह गोचर टीचर्स, धर्म गुरुओं और मोटिवेशनल स्पीकर के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि आप अपने ज्ञान और क्षमताओं के लिए समाज में प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। साथ ही, इस दौरान धन लाभ होने की भी संभावना है। 

लोगों में दिखाई देगा सद्भाव: धनु राशि में शुक्र गोचर के दौरान लोगों में प्रेम, सद्भाव और उच्च नैतिक मूल्य देखने को मिल सकते हैं, विशेष रूप से धन को लेकर। इस समय लोग ईमानदार रहेंगे और किसी को धोख़ा नहीं देंगे।  

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के सरल उपाय

  • माँ लक्ष्मी की पूजा करें और शुक्रवार के दिन इन्हें कमल के फूल अर्पित करें। 
  • दृष्टिहीन लोगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को दान करें। 
  • शुक्रवार के दिन गुलाबी या क्रीम रंग के कपड़े पहनें। 
  • प्रतिदिन 108 बार “ॐ शुक्राय नमः ” का जाप करें। 
  • प्रतिदिन कई तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करें, विशेष रूप से चंदन से बना परफ्यूम अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। 
  • शुक्र ग्रह द्वारा शुभ फलों की प्राप्ति के लिए किसी ज्योतिषी की सलाह के बाद ओपल या सोने की अंगूठी में हीरा दाहिने हाथ की छोटी उंगली में पहनें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.