बुध का धनु राशि में गोचर: जानें इस गोचर का देश-दुनिया पर क्या पड़ेगा प्रभाव!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह बुध के आशीर्वाद के बिना किसी भी व्यक्ति को ज्ञान प्राप्त नहीं होता है। साथ ही व्यक्ति में किसी कार्य को सीखने की रुचि नहीं रहती है। समझदारी के साथ किसी भी निर्णय को लेने के लिए और उसे लागू करने के लिए व्यक्ति के अंदर शैक्षिक ज्ञान और कुशलता होनी जरूरी है और यह सब बुध की कृपा से संभव होता है। इस तरह के जातक आसानी से कामयाबी की ओर बढ़ते हैं।

बुध गोचर से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए करें सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से कॉल/चैट पर बात!

एस्ट्रोसेज अपने सभी पाठकों का इस बुध का धनु राशि का गोचर विशेष ब्लॉग में आपका स्वागत करता है। इसमें हम गोचर का समय, तिथि और लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में जानेंगे। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि भारत और विश्व पर इसका क्या प्रभाव रहने वाला है। इसी के साथ इस गोचर के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के अलग-अलग उपायों के बारे में भी हम सारी जानकारी हासिल करेंगे। तो आइए बिना देर किए इस ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।

बुध का धनु राशि में गोचर: तिथि और समय

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ज्ञान और तर्क का कारक माना गया है। कुंडली में बुध अगर मजबूत स्थिति में न हों तो व्यक्ति को पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी बुद्धि का विकास करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं, वे लोग जो भी काम करते हैं उस पर पूर्ण रूप से नियंत्रण प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इसी के साथ ऐसे जातकों की सोचने की क्षमता भी बेहतर होती है। बुध धनु राशि में 3 दिसंबर 2022 को सुबह 6 बजकर 34 मिनट पर गोचर कर रहे हैं। आइए अब इस गोचर से होने वाले अलग-अलग प्रभावों के बारे में जानते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का धनु राशि में गोचर: कैसा होगा प्रभाव?

बुध 3 दिसंबर 2022 को धनु राशि में गोचर करेंगे। धनु राशि पर बृहस्पति का शासन है। बुध और बृहस्पति एक दोनों के शत्रु ग्रह हैं, इसलिए धनु राशि में बुध का ये गोचर चुनौतियों से भरा और प्रतिस्पर्धा से भरा रहने की उम्मीद है। धनु राशि में बुध के इस गोचर से जातकों के अंदर अध्यात्म के प्रति अधिक रुझान विकसित होना संभव है। साथ ही यह शिक्षा में और किसी चीज को सीखने में मार्गदर्शक साबित हो सकता है।

इसके प्रभाव से जातकों की तीर्थ यात्रा पर जाने की संभावना बन रही है। साथ ही जातकों के अंदर आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में रुचि भी बढ़ने के संकेत हैं। इस गोचर के प्रभाव से जातक अपने कौशल को विकसित करने के प्रति काम कर सकते हैं, लेकिन साथ ही छात्रों को शिक्षा में अपने सहपाठियों से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा इस गोचर का प्रतिकूल प्रभाव जातकों के संबंधों और सेहत पर पड़ने की आशंका है। आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन में कुछ विवाद या आपसी समझ की कमी कारण आपको अपने प्रेम संबंधों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेमी जोड़ों के बीच सामंजस्य की कमी के कारण बहस या विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। साथ ही अहंकार के कारण भी कुछ परेशानियां आने के संकेत मिल रहे हैं। इस गोचर के दौरान जातक पारिवारिक मुद्दों में कुछ गलत निर्णय कर सकते हैं, जिसके कारण परिवार में अनचाहे भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

बुध गोचर का भारत और दुनिया पर प्रभाव

  • भारत और विश्व भर में लाभ के मध्यम अवसर रहेंगे।
  • इस गोचर के दौरान, धन हानि होने की आशंका है।
  • सॉफ्टवेयर, टेलीकम्युनिकेशन और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्रों में कमी आ सकती है और इसके कारण इन क्षेत्रों को परेशानियों और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
  • भारत इस गोचर में प्रभावित हो सकता है क्योंकि पड़ोसी देशों से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • पड़ोसी देशों में संबंध और बातचीत कम हो सकती है, जिसके प्रभाव से कई नए अवसर हाथ से जा सकते हैं।
  • वैश्विक स्तर पर प्रभाव की बात करें तो कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों को बिजनेस के संबंध में प्रतिकूल प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।
  • प्रमुख देशों की बात करें तो मुमकिन है कि इस वक्त में लिए गए निर्णय सही ना हों। इसके प्रतिकूल प्रभाव से प्रमुख देशों में संबंध टूटने की आशंका है।
  • यूनाइटेड किंगडम और चीन जैसे देशों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि कोई नया वायरस इन देशों को परेशान कर सकता है।
  • इस गोचर के दौरान रहस्य और मनोगत विज्ञान जैसे विषयों का प्रचलन बढ़ सकता है।
  • इस गोचर के समय में बिजनेस में नुकसान और गिरावट आने की भी आशंका है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

जातकों पर धनु राशि में बुध के गोचर का प्रभाव

  • इस गोचर के दौरान लोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए बिजनेस और अकाउंटिंग जैसे काम शुरू कर सकते हैं।
  • बिजनेस करने वाले जातकों को ज्यादा धन लाभ न होने की आशंका है। वहीं जो लोग नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं, उनके लिए यह गोचर फलदायी सिद्ध होगा।
  • नेटवर्किंग बिजनेस वाले जातकों को इस गोचर में लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
  • इस वक्त में लोगों को पीठ दर्द और त्वचा संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
  • जो लोग जादू-टोने में शामिल हैं, वे इस वक्त में काफी आगे बढ़ेंगे।

धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान करने वाले आसान उपाय

  • बुधवार को बुध ग्रह के लिए हवन करें।
  • प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।
  • प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप  करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.