कहीं आपके घर में भी तो नहीं मौजूद हैं ये चीज़ें? कलेश और आर्थिक परेशानियों की बनती हैं वजह

वास्तु विशेष इस आर्टिकल में आज जानते हैं घर में मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें घर में रखने से व्यक्ति के जीवन में वास्तु दोष का साया मंडराने लगता है। ऐसे में यदि आपके घर में भी ये चीजें मौजूद हैं तो इन्हें समय रहते ही निकाल दें अन्यथा इनकी वजह से आपको आर्थिक तंगी और तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी घर में नहीं होनी चाहिए ये चीज़ें

  • टूटे-फूटे सामान और बर्तन: अक्सर घरों में होता है कि जब कोई बर्तन टूट जाता है या चटक जाता है तो उन्हें हम फेंकने की बजाय घर में ही कहीं कोने में रख देते हैं। हालांकि वास्तु के हिसाब से यह बेहद ही गलत बात है। कहा जाता है घर में मौजूद टूटे बर्तन या अन्य टूटी फूटी चीजें नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है और साथ ही जीवन में तमाम तरह के संकटों की वजह भी बनती है। ऐसे में यदि आपके घर में कभी गलती से भी कोई कांच का स्टील का या अन्य कोई भी बर्तन टूट गया है तो उसे तुरंत घर से निकाल दें।
  • मेन गेट पर ना रखें जूते चप्पल: अक्सर देखा गया है कि लोग अपने मेन गेट के पास ही शो रैक रख देते हैं जिस पर हम जूते चप्पल रखते हैं। हालांकि वास्तु के हिसाब से इसे भी बेहद ही गलत माना गया है। घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ-सुथरा और जूते चप्पलों से दूर रखना चाहिए क्योंकि यहां से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। ऐसे में यदि आपके घर के मेन गेट पर भी जूते चप्पल रखे हैं उन्हें तुरंत हटा दें अन्यथा न केवल इससे घर में आने वाले पॉजिटिव एनर्जी में अवरोध उत्पन्न होता है बल्कि आर्थिक संकट भी आने लगता है। साथ ही ऐसे घरों में दुख, कष्ट और बीमारियां भी आने लगती है।

यह भी पढ़ें:घर में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य का संचार करने के आसान वास्तु टिप्स

  • बंद घड़ियां या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट: बर्तनों की तरह कई बार ऐसा होता है जब हमारी घड़ियाँ बंद हो जाती है या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खराब हो जाता है तो हम उसे घर से निकालने के बजाय घर में ही कहीं कोने में रख देते हैं। हालांकि वास्तु शास्त्र के हिसाब से इसे भी बेहद गलत बताया गया है। यदि आपके घर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी या वॉच खराब है तो उसे घर से निकाल दें या ठीक करा दें । बंद घड़ियों से घर का विकास भी बंद हो जाता है और साथ ही आर्थिक परेशानियां भी आना शुरू हो जाती हैं।

हालांकि ऐसी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आप जाने-माने ज्योतिषी और वास्तु के जानकारों से घर बैठे फोन या चैट के माध्यम से बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल जान सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपने घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान भगवान की तस्वीर भी लगा सकते हैं ऐसा करने से घर का वास्तु दोष ठीक होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.