मंगल गोचर का वैश्विक स्तर पर असर

मंगल का मकर राशि में गोचर: इन राशियों की बदलेगी किस्मत, इन्‍हें रहना होगा सावधान!

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का मकर राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि मंगल के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को मंगल के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में मंगल ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि शुक्र का मकर राशि में गोचर 16 जनवरी 2026 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

ज्योतिष में मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस, कर्म, जोश और खुद को आगे बढ़ाने की शक्ति का प्रतीक माना जाता है। वैदिक ज्योतिष में इसे मंगल कहा जाता है। यह ग्रह बताता है कि व्यक्ति कितनी पहल करता है, मुश्किल हालात से कैसे निपटता है और अपने लक्ष्यों को कितने दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करता है। 

मंगल ग्रह शारीरिक बल, महत्वाकांक्षा, नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना और व्यक्ति के भीतर छिपे योद्धा स्वभाव को दर्शाता है। जब कुंडली में मंगल शुभ स्थिति में होता है, तो जातक को आत्मविश्वास, अनुशासन, निडरता और बाधाओं पर विजय पाने की शक्ति देता है। लेकिन यदि मंगल अशुभ या पीड़ित हो, तो व्यक्ति में गुस्सा, अधीरता, आक्रामक स्वभाव, जल्दबाजी में फैसले लेना और रिश्तों में टकराव देखने को मिल सकता है। 

मंगल ग्रह रक्त मांसपेशियों, भूमि, संपत्ति और तकनीकी कौशल का भी कारक है। इसलिए यह ग्रह इंजीनियरिंग, रक्षा, खेल, सर्जरी, पुलिस और सुरक्षा सेवाओं जैसे पेशों में विशेष महत्व रखता है। कुल मिलाकर मंगल ग्रह यह दर्शाता है कि कोई व्यक्ति अपनी आंतरिक शक्ति और जीवन ऊर्जा का उपयोग कितनी हिम्मत और प्रभावी तरीके से करता है।

मंगल का मकर राशि में गोचर: समय व तिथि

16 जनवरी की दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर मंगल ग्रह मकर राशि में गोचर करेगा। सामान्य रूप से ज्योतिष में मकर राशि में मंगल को उच्च का माना जाता है और इसे मंगल की सबसे श्रेष्ठ स्थिति कहा जाता है। अब हम जानेंगे कि इस गोचर का प्रभाव वैश्विक घटनाओं, शेयर बाज़ार और सभी राशियों पर किस प्रकार पड़ सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में मंगल : विशेषताएं

मकर राशि में मंगल का होना जिम्मेदारी और समय प्रबंधन से जुड़ा होता है। इस स्थिति में व्यक्ति में अच्छा आत्म-संयम होता है, वह व्यावहारिक योजनाएं बना पाता है और अपने अनुभव व ज्ञान से गलतियां से सीखकर आगे बढ़ने की इच्छा रखता है, ताकि सफलता हासिल कर सके। मकर राशि में मंगल आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक ऊर्जा देता है। 

यह गोचर आपके ठोस योजना बनाने, अपनी मजबूत नींव खोजने और भौतिक व जीवन से जुड़ी चिंताओं पर काबू पाने में मदद करता है। इस स्थिति में व्यक्ति हमेशा खुद को बदलने और ढालने के लिए तैयार रहता है, ताकि वह अपनी परेशानियों और डर का सामना कर सके और उन पर विजय पा सके। 

हालांकि, कभी-कभी यह आत्म-रक्षा की भावना अंदर ही अंदर डर की एक श्रृंखला भी पैदा कर सकती है। मकर राशि के लोग बाहर की दुनिया का सामना बहादुरी से करते हैं, लेकिन भीतर ही भीतर अपने आंतरिक संघर्षों से लगातार जूझते रहते हैं। मकर राशि जैसे उच्च स्थान में स्थित मंगल, जो कि कर्म और क्रियाशीलता का ग्रह है, व्यक्ति को काम करने, पहल करने और अधूरे कार्य पूरे करने की जबरदस्त प्रेरणा देता है। इसका ऊर्जावान प्रभाव व्यक्ति की मूल प्रवृत्तियों और अपनी इच्छाओं को व्यवहार में कैसे लाया जाए, इसे नियंत्रित करता है।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

मंगल का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव 

मेष राशि

इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं या वे नेतृत्व की भूमिका में नजर आ सकती हैं। व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन, दोनों में ही अनुशासन, व्यवस्था और सही योजना का महत्व अब आपको पहले से कहीं अधिक समझ में आएगा। हालांकि इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की पूरी संभावना है, फिर भी आप अपनी उपलब्धियों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होंगे। आपकी आगे बढ़ने की तीव्र इच्छा और जुनून आपको और भी बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।

रिश्तों की बात करें तो, आपके आपसी संबंध मजबूत होंगे और जीवन में खुशी के पल आएंगे। समझदारी और गहराई से भरे रिश्ते बनेंगे। साथ ही, किसी रोमांचक यात्रा या खास समय के संकेत भी मिल सकते हैं, जो आपके रिश्तों को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

सिंह राशि

मंगल जब सिंह राशि के जातकों के छठे भाव में गोचर करेंगे, जो कि ऋण, शत्रु और रोग से संबंधित होता है, तब शुरुआत में आपके कामकाज में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे भाव (घर, सुख-सुविधा) और नौवें भाव (धर्म, लंबी यात्राएं आदि) के स्वामी होते हैं। हालांकि, अगर आप ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं, तो आपकी करियर में प्रगति अवश्य होगी। आपके प्रयासों को वरिष्ठ अधिकारी सराहेंगे और आप कार्यक्षेत्र में मौजूद प्रतिस्पर्धियों और बाधाओं पर समझदारी व नेतृत्व क्षमता से विजय प्राप्त करेंगे।

इस दौरान लंबी दूरी की यात्राओं में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं और खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। फिर भी, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अच्छा है और सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस गोचर के दौरान काम और यात्रा के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी होगा, क्योंकि इससे आपको पेशेवर रूप से लाभ मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। इस दौरान धन लाभ के कई अवसर मिल सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मंगल का यह शुभ प्रभाव आपके धन से जुड़े मामलों पर सकारात्मक असर डालेगा और समृद्धि बढ़ने के संकेत देगा। साथ ही, इस समय करियर से जुड़े नए अवसर भी सामने आ सकते हैं। यह गोचर आपको लाभकारी कामों या निवेश की ओर प्रेरित कर सकता है, जो आगे चलकर आपको अच्छा फायदा देंगे। 

निजी जीवन की बात करें तो आपके रिश्ते मधुर रहेंगे, खासतौर पर भाई-बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ। इस दौरान आपसी संबंधों में सहयोग और समझदारी साफ नजर आएगी।

धनु राशि

धनु राशि  वालों के लिए पेशेवर क्षेत्र में करियर प्रगति सकारात्मक रहने की संभावना है, खासतौर पर विदेशी या  अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े कामों में विकास और लाभ मिल सकता है। हालांकि, आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपके सहकर्मी आपके कड़े प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं। किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने के लिए कार्यस्थल पर कूटनीति और समझदारी से व्यवहार करना बहुत जरूरी होगा।

आर्थिक मामलों में कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि लेन-देन में धोखाधड़ी, बेईमानी या विरोधी गतिविधियों की संभावना बनी रह सकती है। इसलिए इस समय सोच-समझकर और सावधानी से फैसले लेना बेहतर रहेगा। निजी जीवन में रिश्तों को ध्यान, धैर्य और शांत स्वभाव की आवश्यकता होगी। जब मंगल दूसरे भाव में रहेगा, तब लंबी दूरी की यात्राओं के लिए यह समय बहुत अनुकूल नहीं माना जाता।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल नौवें भाव (संस्कृति, धर्म और विदेश यात्रा) और दूसरे भाव (परिवार, धन और वाणी ) के स्वामी हैं। जब मंगल आपकी ग्यारहवें भाव, जो कि आय, इच्छाओं की पूर्ति और लाभ से जुड़ा है, से गोचर करता है, तब यह आपके जीवन के कई क्षेत्रों में लंबे समय तक लाभ देने वाले सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। इस दौरान करियर के क्षेत्र में आपके अच्छा प्रदर्शन करने के संकेत हैं। 

व्यापार से जुड़े जातकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। साथ ही आय में वृद्धि , पदोन्नति या वेतन बढ़ोतरी जैसे शुभ परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। यह सब आपकी पिछली मेहनत और समर्पण का फल होगा। आगे चलकर यात्रा के अवसर भी बन सकते हैं, जिनसे आपको लाभ मिलने की संभावना है। निजी जीवन की बात करें तो आप मित्रों के साथ मेलजोल बढ़ाने सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने और जीवनसाथी व परिवार के साथ खुशहाल समय बिताने की इच्छा रखेंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मंगल का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल ग्यारहवें भाव (लाभ और इच्छाएं) और छठे भाव  (ऋण, रोग और शत्रु) के स्वामी हैं। मकर राशि में मंगल का यह गोचर आपके आठवें भाव में होगा, जिसके कारण इस दौरान कामकाज में परेशानियां और निजी रिश्तों में मतभेद देखने को मिल सकते हैं। इस समय अचानक होने वाले बदलाव सामने आ सकते हैं, जो कभी लाभ तो कभी हानि का कारण बन सकते हैं। इसलिए मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी होगा। 

करियर के रास्ते में इस गोचर के दौरान कठिनाइयां बढ़ सकती हैं, जिनसे निपटने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की सहनशक्ति की जरूरत पड़ेगी। यदि काम में लापरवाही बरती गई, तो रुकावटें या कानूनी परेशानियां भी सामने आ सकती हैं। इसलिए हर कार्य को पूरी लगन, सावधानी और एकाग्रता के साथ करना बेहद जरूरी है। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल दसवें भाव (नाम, मान-सम्मान और पहचान) और तीसरे भाव (संवाद, भाई-बहन और छोटी यात्राएं) के स्वामी हैं। इस गोचर के दौरान मंगल आपके बारहवें भाव में रहेंगे, जो कि खर्च, स्वास्थ्य, विदेश से जुड़े मामले और आध्यात्मिक कार्यों से संबंधित होता है। करियर के लिहाज से इस समय कार्यस्थल का माहौल बदलता हुआ महसूस हो सकता है। 

सहकर्मियों या वरिष्ठ अधिकारियों की आपके प्रति सोच में बदलाव आ सकता है। बड़े अधिकारी या घर के बुजुर्ग भी इस दौरान कुछ सख्त व्यवहार कर सकते हैं। यह समय अपने आर्थिक प्लान की समीक्षा करने और भविष्य की सुरक्षा के लिए समझदारी भरे फैसले लेने का है। साथ ही, अपने खर्चों पर नजर रखना बहुत जरूरी होगा, क्योंकि इस दौरान अचानक खर्च सामने आ सकते हैं। निजी जीवन में रिश्तों में उथल-पुथल हो सकता है। आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं, जिसका असर आपकी मानसिक शांति पर भी पड़ सकता है।

इस समय सावधानी बरतने और जीवन से जुड़े बड़े फैसले टालने की सलाह दी जाती है। बारहवें भाव से मंगल का गोचर यह संकेत देता है कि इस दौरान जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हर काम धैर्य व समझदारी के साथ करें।

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप

मंगल का मकर राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय

  • हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें
  • अपने घर में किसी शुभ स्थान पर मंगल यंत्र स्थापित करें और उसकी पूजा करें
  • अगर आपकी कुंडली के अनुसार यह आपके लिए सही है, तो अपने दाहिने हाथ में लाल मूंगा रत्न की अंगूठी पहनें
  • गरीबों को लाल मूंग दाल, तांबे के बर्तन, सोना, कपड़े आदि दान करें
  • छोटे बच्चों को बेसन की मिठाई या लड्डू दान करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

मंगल का मकर राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव

सरकार और राजनीति

  • मंगल का अपने उच्च राशि मकर में गोचर सरकार और उसके कार्यों को समर्थन देगा। साथ ही, सरकार अपने अधिकार और तर्क को बनाए रखते हुए थोड़ा आक्रामक रवैया अपना सकती है।
  • भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अन्य राजनेता इस दौरान सोच-समझकर फैसले लेते हुए और व्यावहारिक योजनाएं बनाते हुए नजर आएंगे।
  • सरकारी अधिकारी अपने कार्यों और योजनाओं का तेजी से विश्लेषण करते दिखाए देंगे, लेकिन इसके साथ-साथ वे काफी समझदारी और बुद्धिमानी से भी काम करेंगे।
  • सरकार की ओर से भविष्य को लेकर आक्रामक योजना निर्माण देखने को मिल सकता है। 
  • इस अवधि के दौरान भारतीय सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियां आम जनता के एक बड़े वर्ग को प्रभावित और आकर्षित करने में सफल रहेंगी। 
  • सरकार अब आक्रामक तरीके से ऐसी योजनाओं को लागू करेगी, जो आबादी के बड़े हिस्से को लाभ पहुंचाने वाली होंगी, जिनमें चिकित्सा, तकनीकी (मैकेनिकल) और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कदम शामिल हो सकते हैं।
  • हमारे नेता इस समय आक्रामक लेकिन सोच-समझकर और बुद्धिमानी से निर्णय़ लेते हुए दिखाई देंगे।

मनोरंजन व्यवसाय

  • मकर राशि में मंगल मनोरंजन या अभिनय से जुड़े व्यवसाय का समर्थन करता है। मंगल का यह गोचर इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों और पेशों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।
  • मकर राशि में मंगल का यह गोचर मनोरंजन उद्योग, खासतौर पर फिल्म इंडस्ट्री के लिए लाभकारी साबित होने वाला है। इस दौरान ये क्षेत्र शानदार और उल्लेखनीय कारोबार कर सकते हैं।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

चिकित्सा और अन्य क्षेत्र

  • चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत लोग इस गोचर के दौरान उन्नति करेंगे। 
  • मेडिकल और नर्सिंग सेक्टर में भी कुछ विकास देखने को मिलेगा, जिसका लाभ आम जनता को होगा। 
  • आईटी उद्योग और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री को भी इस अवधि में कुछ हद तक लाभ मिल सकता है।
  • लेखक और कवि इस समय अच्छा विकास करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के लेखकों को सफलता मिल सकती है।
  • योग प्रशिक्षक, फिटनेस ट्रेनर और शारीरिक कोच आदि लोग मकर राशि में मंगल के इस गोचर के दौरान खूब तरक्की करेंगे।

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से 

मंगल का मकर राशि में गोचर: शेयर बाजार रिपोर्ट

मंगल ग्रह अब शनि की राशि मकर में प्रवेश कर रहा है। आइए जानते हैं कि मंगल के मकर राशि में गोचर का शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा। 

  • मंगल के मकर राशि में गोचर करने से रासायनिक खाद उद्योग, कॉफी उद्योग, स्टील उद्योग, हिंडाल्को और ऊनी मिलों जैसे क्षेत्रों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
  • इस गोचर के बाद दवा उद्योग का प्रदर्शन भी अच्छा रहने की संभावना है। 
  • इसके साथ ही सर्जिकल उपकरण बनाने और बेचने वाले उद्योगों को भी फायदा हो सकता है। 
  • वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, इत्र और कॉस्मेटिक उद्योग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और कुछ अन्य सेक्टरों में महीने के अंत तक गति धीमी हो सकती है, हालांकि इनमें आगे चलकर स्थिति बनी रहने की संभावना भी है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. मंगल ग्रह किस राशि में उच्च का होता है?

मकर राशि

2. मंगल ग्रह की मूल त्रिकोण राशि कौन सी है?

मेष राशि

3. मंगल ग्रह किस राशि में नीच का होता है?

कर्क राशि