साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026

साप्ताहिक राशिफल: दिसंबर 2025 का ये सप्ताह रहेगा बेहद ख़ास, नए साल का होगा आगाज़!    

साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026: दिसंबर 2025 का यह सप्ताह बहुत ख़ास होगा क्योंकि यह साल 2025 का आख़िरी सप्ताह होगा। इस हफ़्ते का आगाज़ 2025 में होगा, परंतु इसके अंत के साथ ही 2025 हमसे विदा ले चुका होगा और नव वर्ष 2026 दस्तक दे चुका होगा। 

ऐसे में, अगर आप भी उत्सुक हैं इस सप्ताह को लेकर और आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जैसे कि दिसंबर का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 का समय आपके लिए कैसा रहेगा? आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम, वैवाहिक जीवन आदि में कैसे परिणाम मिलेंगे? एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में आपको दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को एस्ट्रोसेज एआई के अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है। यहाँ आपको दिसंबर के इस सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इस दौरान पड़ने वाले ग्रहण-ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों से भी आपको रूबरू करवाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस हफ्ते जन्म लेने वाले मशहूर सितारें के जन्मदिन के बारे में भी चर्चा करेंगे इसलिए साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें।   

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

आगे बढ़ने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के पंचांग की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत रेवती नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर अर्थात 29 दिसंबर 2025 को होगी। वहीं, इस सप्ताह का समापन नए साल में पुष्य नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि यानी कि 04 जनवरी 2026 को होगा। इस सप्ताह को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष माना जाता है क्योंकि इस दौरान कई प्रमुख व्रतों को किया जाएगा। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस हफ़्ते के व्रत और त्योहार।        

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल के इस सेक्शन को ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जो अपनी व्यस्त ज़िन्दगी की वजह से अक्सर प्रमुख व्रत एवं त्योहार की तिथियों को भूल जाते हैं। ऐसे में, अब दोबारा आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको यहां पर 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 के दौरान पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं इस सप्ताह के पर्व एवं व्रत। 

पौष पुत्रदा एकादशी (30 दिसंबर 2025, मंगलवार): पौष पुत्रदा एकादशी वर्ष 2025 की अंतिम एकादशी होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और उनकी कृपा पाने के लिए व्रत किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (1 जनवरी 2026, गुरुवार): प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत भी कहा जाता है और इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना की जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जो जातक प्रदोष व्रत करता है, उसे बेहतर स्वास्थ और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत एक महीने में दो बार किया जाता है जो हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी पर आता है।

पौष पूर्णिमा व्रत (03 जनवरी 2026, शनिवार): पौष पूर्णिमा व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है जो पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा के नाम से भी मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों में पौष पूर्णिमा पर दान, स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देना बहुत शुभ होता है। इस दिन काशी, प्रयागराज और हरिद्वार में गंगा स्नान कल्याणकारी माना गया है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है जो मनुष्य जीवन को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। बात करें इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर की, तो 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 की अवधि में कोई गोचर नहीं होने जा रहा है। वहीं, ग्रहण को अशुभ माना जाता है जो राहु-केतु द्वारा सूर्य और चंद्र पर समय-समय पर लगाया जाता है। हालांकि, दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर की जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाश की सूची प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि बैंक से जुड़ा आपका कोई काम रुक न जाए।       

तिथि दिनपर्वराज्य
30 दिसंबर 2025मंगलवारतामू लोसरसिक्किम
30 दिसंबर 2025मंलगवारयू कियांग नोंगबामेघालय
31 दिसंबर 2025बुधवारनववर्ष की पूर्वमणिपुर, मिजोरम

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026) के शुभ मुहूर्त 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुभ मुहूर्त में किया गया कोई भी कार्य कभी विफल नहीं होता है इसलिए शुभ एवं मांगलिक कार्य शुभ तिथि और समय में ही करने चाहिए। ऐसे में, हम आपको दिसंबर के अंतिम सप्ताह (29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026) में नामकरण, अन्नप्राशन आदि के लिए मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं। 

29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 के नामकरण मुहूर्त

जो माता-पिता अपने नवजात शिशु के नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, उनके लिए हम इस सप्ताह में उपलब्ध नामकरण मुहूर्त की शुभ तिथियां लेकर आये हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 29 दिसंबर 202510:14:32 से 31:12:51
बुधवार, 31 दिसंबर 202525:30:45 से 31:13:30
गुरुवार, 01 जनवरी 202507:13:55 से 22:24:26
रविवार, 04 जनवरी 202515:12:20 से 31:14:38

29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 के अन्नप्राशन मुहूर्त

सोलह संस्कारों में से एक अन्नप्राशन ससंकार विशेष स्थान रखता है क्योंकि इस संस्कार के तहत शिशु छह माह के बाद पहली बार ठोस आहार का सेवन करता है। अगर आप अन्नप्राशन संस्कार इस सप्ताह में करना चाहते हैं, तो हु आपको शुभ मुहूर्त देने जा रहे हैं:

दिनांकमुहूर्त का समय 
29 दिसंबर 202512:03 से 15:0316:58 से 23:51

  AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

अभी सुनें:

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

29 दिसंबर: हीरा राजगोपाल, ट्रेविस हेड, पूजा मिश्रा

30 दिसंबर: टाइगर वुड्स, गुरलीन चोपड़ा राशिफल, मार्सेलो डायज

31 दिसंबर: हरभजन मान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिवानी सैनी 

01 जनवरी: रेखा माल्या, आसीफ शेख, मोहम्मद नाज़िम

02 जनवरी: मैक्सी रोड्रिगेज, संजीता चानू, गिप्पी ग्रेवाल

03 जनवरी: माइकल शूमाकर, राज बरार, एन श्रीनिवासन

04 जनवरी: ऐश्वर्या सखुजा, गुरदास मानमनप्रीत गोनी

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह विशेष ध्यान से वाहन चलाएँ। ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में चल रही तना-तनी के कारण, अपने साथी….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे और ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों में आपके अस्थिर स्वभाव के चलते, न चाहते हुए भी ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे और इसके…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार,….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे और ऐसे में, ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में उपस्थित होंगे और इसके ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण आपका रवैया भी….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

 राहु देव आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होंगे और इसके…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने वाले होते….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अचानक से अपने प्रिय को तंग करने या उन्हें …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में राहु ग्रह उपस्थित होंगे और ऐसे में, ये सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

संभव है कि प्रेमी और आपको किसी कारणवश इस सप्ताह, …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में केतु ग्रह मौजूद होंगे और ऐसे में, इस….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

संभव है कि प्रेमी और आपको किसी कारणवश इस सप्ताह, एक दूसरे से….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रति दूसरों के नज़रिए को देखकर, आपको ऐसा प्रतीत हो …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह करने….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आप इस सप्ताह ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा, कम ऊर्जावान महसूस…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि प्रेम में पड़े जातकों को अपने रिश्ते को ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

साल 2025 की अंतिम एकादशी कब है?

वर्ष 2025 की अंतिम एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी 30 दिसंबर 2025 को पड़ेगी। 

सिंह राशि का स्वामी कौन है?

सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। 

पौष पूर्णिमा व्रत कब है?

वर्ष 2026 में पौष पूर्णिमा व्रत 03 जनवरी 2026 को किया जाएगा।