टैरो मासिक राशिफल: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं।
इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि अक्टूबर 2025 का यह महीना राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
टैरो मासिक राशिफल: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स
करियर: द हीरोफैन्ट
स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स
मेष राशि वालों के प्रेम जीवन में फोर ऑफ कप्स आया है जो आपके रिश्ते में निराशा, असंतुष्टि या फिर मौजूदा रिश्ते में सराहना की कमी को दर्शा रहा है। साथ ही, आपके रिश्ते में एक-दूसरे को लेकर सम्मान की कमी भी हो सकती है। यह कार्ड बता रहा है कि यह जातक अपनी कमियों पर हद से ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं या फिर पिछले रिश्ते में मिली असफलताओं से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में, आप स्वयं को प्राप्त होने वाले प्रेम प्रस्तावों से चूक सकते हैं।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, क्वीन ऑफ वैंड्स आत्मविश्वास, धन से जुड़े सही फैसले और दृढ़ता के बल पर मिलने वाली सफलता की तरफ इशारा कर रहा है। यह कार्ड कहता है कि इस अवधि में आप धन संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। साथ ही, आर्थिक स्थिति को बहुत अच्छे से संभालने में सक्षम होंगे। आप किसी नए प्रोजेक्ट को अपने हाथ में ले सकते हैं या फिर नए शेयर खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको इस दौरान अपने खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि आप बजट से बाहर जा सकते हैं। कुल मिलाकर, आर्थिक जीवन में आपको संतुलन बनाकर चलना होगा।
करियर में आपको द हैरोफ़न्ट प्राप्त हुआ है जो एक ऐसे कार्यक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है जहाँ आप शांति से काम करेंगे। साथ ही, आपको मेंटर और अनुभवी लोगों से सीखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, आप काम को आसानी से करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। लेकिन, इस दौरान आपको नियमों और सिद्धांतों का भी पालन करना होगा, तब ही आप अपने करियर को तरक्की के मार्ग पर ले जा सकेंगे। इस माह आप किसी चीज की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
स्वास्थ्य के मामले में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है जो आपके लिए सकारात्मक कहा जाएगा। इस अवधि में आपको अपने भावनात्मक संतुलन, हीलिंग और खुद की सेहत पर ध्यान देना होगा। वहीं, जो जातक किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह समय राहत लेकर आ सकता है और वह सही मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे में, इन जातकों को भावनात्मक रूप से शांत रहने, आराम करने और खुद की सेहत को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: न्यूज़ीलैंड
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: द लवर्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
करियर: फॉर ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स
बात करें वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो द लवर्स कार्ड आपके रिश्ते में मज़बूती और गहराई को दर्शा रहा है जो प्रेम एवं सौहार्द से पूर्ण होगा। साथ ही, इस अवधि में आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं या फिर मौजूदा रिश्ते को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो नाइट ऑफ पेंटाकल्स स्थिर, मज़बूत और व्यवस्थित आर्थिक स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है। इस समय आप धन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतकर, सोच-समझकर योजनओं का निर्माण करके और निवेश करके दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता पाने में सक्षम होंगे। इस माह में आपको तेज़ी से धन कमाने के लिए जोख़िम उठाने के बजाय भविष्य के लिए आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाना होगा।
करियर को देखें तो, अक्टूबर के महीने में आपको थोड़ा आराम करने, खुद को समझने और विचारों में स्पष्टता लेकर आने की जरूरत होगी। इस दौरान आप पर काम का बोझ काफ़ी अधिक हो सकता है इसलिए आपको खुद की सेहत को प्राथमिकता देनी होगी। ऐसे में, आपको काम और निजी जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा।
स्वास्थ्य में आपको सिक्स ऑफ वैंड्स मिला है जो कहता है कि यह जातक अगर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, तो अब वह स्वस्थ हो सकेंगे, क्योंकि यह अवधि आपको स्वस्थ भी बनाएगी। साथ ही, आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा, कुछ लोग इस समय दोबारा अपना आत्मविश्वास और ताकत पाने की राह पर आगे बढ़ेंगे जिसमें आपको सफलता मिलने की भी प्रबल संभावना है। यह लोग खेलकूद जैसी गतिविधियों में भी भाग लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: टस्कनी
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: द हर्मिट
आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्स
करियर: टू ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्स
मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन में द हर्मिट का आना संकेत कर रहा है कि इन जातकों को किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले थोड़ा समय खुद को देकर रिश्ते के बारे में सोच-विचार करना होगा। आपको स्वयं को जानने-समझने की आवश्यकता होगी। साथ ही, आपको इस बात को भी समझना होगा कि हर रिश्ते के लिए स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता जरूरी होती है। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, उन्हें किसी भी रिश्ते में आने से पहले अपनी पुरानी यादों को पीछे छोड़ना होगा।
आर्थिक जीवन के लिए फाइव ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह महीना आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। मिथुन राशि के जातक अक्टूबर में नौकरी छूटना, आर्थिक समस्या या सहकर्मियों से पीछे रहने जैसी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में, आप आर्थिक समस्याओं की वजह से तनाव में आ सकते हैं।
इन जातकों को करियर में टू ऑफ कप्स मिला है जो सौहार्द और सफल पार्टनरशिप को दर्शाता है। इस अवधि में एक मज़बूत आपसी सहयोग, बेहतरीन टीम वर्क और सहकर्मियों में दोस्ती या प्रेम पनपने की प्रबल संभावना है। धन से जुड़े मामलों में आपकी स्थिति स्थिर रहेगी और आपके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन होगा।
आपके स्वास्थ्य के लिए फोर ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि यह जातक भावनात्मक रूप से अपनी पुरानी भावनाओं में उलझे हो सकते हैं या फिर ऐसे आघात से पीड़ित हो सकते हैं जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ा होगा। इन नकारात्मक परिस्थितियों से बाहर आने के लिए आप किसी की सहायता ले सकते हैं या फिर किसी भरोसेमंद इंसान से बात कर सकते हैं। साथ ही, आपको स्वस्थ जीवन जीने का प्रयास करना होगा।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: टोक्यो
कर्क राशि
प्रेम जीवन: द एम्परर
आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
करियर: द हैंग्ड मैन
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द एम्परर प्राप्त हुआ है। यह कार्ड रिश्ते में हक़ और स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है। सरल शब्दों में कहें तो, आपके रिश्ते में स्थिरता, सुरक्षा और निर्भरता जैसे तीनों गुण मौजूद होंगे, फिर भी आपको रिश्ते में संतुलन बनाकर चलना होगा। साथ ही, ज्यादा सख्त होने से बचना होगा।
आर्थिक जीवन को देखें तो, कर्क राशि के जातकों को व्हील ऑफ फार्च्यून मिला है। यह कार्ड किसी व्यक्ति के आर्थिक जीवन में आने वाले बदलावों और उतार-चढ़ावों को दर्शा रहा है। साथ ही, यह अवसर और स्वतंत्रता दोनों पर ज़ोर दे रहा है। इस समय आपके जीवन में अचानक से सकारात्मक घटनाएं भी हो सकती हैं जो आपको लाभ करवा सकती है, इसलिए आपको हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा।
जब बात आती है करियर की, तो द हैंग्ड मैन दर्शा रहा है कि अक्टूबर 2025 में ये जातक करियर में इंतज़ार, अस्पष्टता या पेशेवर जीवन के बारे में पुनः सोच-विचार कर सकते हैं। यह समय तुरंत फैसले लेने या कोई बड़ा कदम उठाने की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, आपके लिए थोड़ा रुकना, नज़रिया बदलना या कोई घटना सफलता के मार्ग पर ले जाने का काम कर सकती है।
स्वास्थ्य के मामले में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स का आना सकारात्मक कहा जाएगा। साथ ही, यह समय रोगों और बीमारियों से राहत दिलाएगी। साथ ही, उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद देगी। ऐसे में, अक्टूबर का महीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: सेंटोरिनी
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स
करियर: फाइव ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स
बात करें सिंह राशि के प्रेम जीवन की तो, सेवेन ऑफ वैंड्स का आना दर्शाता है कि इन जातकों को अपने रिश्ते को या अपनी स्थिति को आंतरिक और बाहरी लोगों के प्रभाव से बचाना होगा। ऐसे में, आपको वह सब करना होगा जो रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है जैसे कि सीमाएं निर्धारित करना, अपनी जरूरतों के बारे में बताना और नियमों का पालन करना आदि। साथ ही, आपको और साथी को जीवन में आने वाली हर समस्या का सामना एक साथ करना होगा ताकि आप दोनों का रिश्ता मज़बूत हो सकें।
आर्थिक जीवन में एट ऑफ वैंड्स आया है और यह तेज़ी से निर्णय लेने, प्रगति पाने और आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने को दर्शा रहा है। इस माह में आपको नए अवसरों की भी प्राप्ति होगी और अपने प्रयासों के बल पर आप हर काम में सफलता भी पाने में सक्षम होंगे। इस माह की सकारात्मक ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हुए खुद को मिलने वाले अवसरों को हाथ से न निकलने दें। साथ ही, यह समय आपको मन लगाकर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।
करियर के क्षेत्र में आपको फाइव ऑफ वैंड्स मिला है जो इस अवधि में समस्याओं, प्रतिद्वंदियों से मिलने वाली टक्कर और संघर्ष को दर्शाता है। इन परिस्थितियों की वजह अहंकार का टकराव हो सकती है जिसके चलते प्रतिस्पर्धा का माहौल बन सकता है। ऐसे में, आपको हालातों का सामना बुद्धिमानी और सोच-समझकर करना होगा।
जब बात आती है स्वास्थ्य की तो, पेज ऑफ पेंटाकल्स उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए कह रहा है। यह अवधि शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक कही जाएगी। साथ ही, आपको अच्छी सेहत के लिए नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: दुबई
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
कन्या राशि
प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द टॉवर
करियर: ऐस ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन में पेज ऑफ कप्स एक नई शुरुआत और रिश्ते में भावनात्मक संतुलन की तरफ इशारा कर रहा है। यह अवधि नए और पुराने दोनों ही रिश्ते में उत्साह, ऊर्जा और सौहार्द लेकर आएगी। इस जातकों को रिश्ते को लेकर संवेदनशील होना होगा।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, आपको द टावर प्राप्त हुआ है जो आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही. आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से बदलाव देखने को मिल सकता है। इस माह में आपको नौकरी जाने या शेयर बाज़ार में गिरावट जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपनी आर्थिक स्थिति और धन से जुड़ी योजनाओं पर नज़र बनाए रखनी होगी।
जब बात आती है करियर की, तो ऐस ऑफ वैंड्स का आना एक नई शुरुआत, नए अवसरों का मिलना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। यह माह आपके लिए करियर के क्षेत्र में प्रगति, नए अवसर और प्रयासों के द्वारा सफलता लेकर आ सकता है। इस अवधि में आप अपने कंधों पर नई जिम्मेदारियों को ले सकते हैं और राह में आने वाली समस्याओं को स्वीकार करते हुए उन्हें साहस के साथ पार करेंगे।
स्वास्थ्य में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का आना इस बात को दर्शाता है कि इन जातकों का सारा ध्यान लंबे समय तक अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने पर होगा। साथ ही, नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। इसके अलावा, यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप दैनिक जीवन में सेहत के लिए अच्छी मानी जाने वाली आदतों का पालन करेंगे जिसका फायदा आपको लंबे समय तक मिलेगा। इन लोगों को नियमित दिनचर्या और संतुलित खानपान अपनाना होगा।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: क्योटो
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: स्ट्रेंथ
स्वास्थ्य: किंग ऑफ पेंटाकल्स
बात करें तुला राशि वालों के प्रेम जीवन की तो, आपको क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का मिलना बता रहा है कि आपका पार्टनर स्वतंत्रता पसंद, वफादार और बुद्धिमान होगा। वह समझदार और विश्लेषणात्मक हो सकते हैं। संभव है कि आप एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में होंगे जो आज़ादी को महत्व देने वाला और आपकी सोच से विपरीत हो सकता है। इसके अलावा, जो जातक रिश्ते में हैं, उन्हें सीमाओं को निर्धारित करना होगा और साथ ही, एक-दूसरे से खुलकर बात करनी होगी।
बात करें आर्थिक जीवन की, तो आपको टू ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो आर्थिक जीवन के लिए कठिन समय की तरफ संकेत कर रहा है। साथ ही, यह अवधि अनिश्चितता और किसी कार्य को कल पर टालने वाली आपकी आदत को दर्शाती है। इसके अलावा, यह जातक धन से जुड़ी समस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने या तनाव के कारण सही फैसला लेने के मार्ग में परेशानी का अनुभव कर सकते हैं।
करियर में स्ट्रेंथ कार्ड का आना आंतरिक शक्ति, धैर्य और समस्याओं पर जीत हासिल करने का प्रतीक माना जाता है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके भीतर वह क्षमताएं और आत्मविश्वास मौजूद होगा जो दबाव में काम करने के लिए या फिर खुद पर संदेह को दूर करने के लिए चाहिए होता है। इन लोगों को अपनी आंतरिक शक्ति ढूंढ़नी होगी और करियर में साहसिक कदम उठाते हुए आगे बढ़ना होगा।
स्वास्थ्य के मामले में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो शक्ति, अच्छे स्वास्थ्य और सही तरीके से जीवन जीने को दर्शा रहा है। साथ ही, यह आपको अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए भी कह रहा है। हालांकि, इस माह आपको दांत और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं आघेर सकती हैं इसलिए आपको तनाव से बचना होगा। आपको जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: केरल
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: डेथ
वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन में टू ऑफ वैंड्स आया है और यह आपके जीवन में आने वाले महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, आप रिश्ते को लेकर कोई अहम फैसला लेते हुए नज़र आ सकते हैं। इस दौरान आप किसी बात को लेकर थोड़े बैचैन रह सकते हैं और यह आपको अपने रिश्ते को कायम रखते हुए जीवन के लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करेगा।
आर्थिक जीवन में आपको टेन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो सुरक्षा, स्थिरता और पार्टनरशिप की मज़बूत नींव की तरफ संकेत कर रहा है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि इस अवधि में आप एक मज़बूत पार्टनरशिप में आ सकते हैं या फिर एक साझेदारी का हिस्सा बन सकते हैं जो लंबे समय तक बनी रहेगी। अक्टूबर के महीने में आपका दृष्टिकोण परिपक्व हो सकता है जिसके चलते आप शादी और पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता देंगे। साथ ही, यह मज़बूत और संतुष्टि से पूर्ण साझेदारी जीवन में आर्थिक स्थिरता लेकर आएगी।
बात करें फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स की, तो आपका रिश्ता समस्याओं, बातचीत की कमी या फिर बेईमानी की समस्या से जूझ सकता है। इस अवधि में आपको मुश्किल परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखना होगा ताकि आप हर तरह की समस्या से बच सकें। साथ ही, तार्किक होकर आपको हर परिस्थिति का सामना करना होगा।
स्वास्थ्य की बात करें तो, द डेथ का आना सेहत में किसी बड़े बदलाव को दर्शा रहा है। स्वास्थ्य में अचानक से परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं जो आपको एक नई दिनचर्या अपनाते हुए पुरानी दिनचर्या को छोड़ने की सलाह दे रहा है, जिससे आपकी सेहत उत्तम बनी रहेगी।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: वाराणसी
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
धनु राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
करियर: थ्री ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्स
धनु राशि के जातकों के प्रेम जीवन में टेन ऑफ वैंड्स कार्ड आया है और यह एक ऐसे रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है जो जिम्मेदारियों और बोझ तले दबा हो सकता है। सरल शब्दों में कहें तो, आपको रिश्ते में प्रेम बनाए रखने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में, इन जातकों को अपने ऊपर से बोझ कम करने के लिए आपस में जिम्मेदारियों को शेयर करना होगा, अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करनी होंगी और एक-दूसरे को सहायता करनी होगी।
आर्थिक जीवन में आपको किंग ऑफ वैंड्स मिला है और यह धन, वैभव और अधिकार का प्रतिनिधित्व करता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, इन जातकों में आर्थिक लक्ष्य हासिल करने और वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने की योग्यता मौजूद होंगी। साथ ही, इनका नज़रिया भी भविष्य को देखने वाला होगा। इस अवधि में आपको धन का प्रबंधन अच्छे से करना होगा और खुद के द्वारा लिए गए निर्णयों पर विश्वास करना होगा। इसके अलावा, आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में दिखाई दे सकते हैं।
करियर में आपको थ्री ऑफ कप्स प्राप्त होना सफलता, बेहतरीन टीम वर्क और आनंद को दर्शाता है। बता दें कि इन जातकों का कार्यक्षेत्र खुशहाल और सुख-शांति से पूर्ण होगा जिसकी वजह शानदार टीम वर्क से मिलने वाली कामयाबी या फिर कोई नई शुरुआत हो सकती है। साथ ही, आप काम से जुड़ी टीम आउटिंग या समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा, आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं।
स्वास्थ्य के मामले में आपको सेवन ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि धनु राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी। हालांकि, इस दौरान आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। आप किसी बात को लेकर हद से ज्यादा सोच-विचार कर सकते हैं और ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: लद्दाख
मकर राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स
करियर: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: द स्टार
बात करें मकर राशि वालों के प्रेम जीवन की तो, क्वीन ऑफ कप्स को प्रेम, सौहार्द, भावनात्म,क स्थिरता और ख़ुशियों से पूर्ण रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस राशि के जो जातक अभी तक अविवाहित हैं, उनके जीवन में एक ऐसा व्यक्ति दस्तक दे सकता है जो आपको बहुत अच्छे से समझने में सक्षम होगा। यदि आप पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो आपको जीवनसाथी के साथ खुलकर बात करनी होगी और एक-दूसरे की भावनाओं को समझना होगा, ताकि आप दोनों का रिश्ता मज़बूत बना रहे।
मकर राशि के जातकों को आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो आपके लिए बेहद शुभ माना जाएगा। यह कार्ड दान, समृद्धि और स्थिरता की तरफ संकेत करता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, आपको अपने धन का प्रबंधन इस तरह से करना होगा जिससे दूसरे लोग भी अन्य सुख-सुविधाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही, इनका आनद लेते हुए दिखाई दे सकें। हालांकि, कुछ लोगों का नज़रिया आपसे बिल्कुल विपरीत हो सकता है और यह असंतुलन का कारण बन सकता है। ऐसे में, आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
करियर को देखें तो, नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स मकर राशि के जातकों की महत्वाकांक्षा, दृढ़ता और पेशेवर जीवन में सफलता की तरफ इशारा करता है। हालांकि, इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र पर एकाग्रता के साथ काम करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको कोई भी जोख़िम सोच-समझकर उठाना होगा और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बिना थके प्रयास करने होंगे, तब ही आप उन्हें प्राप्त कर सकेंगे। यह कार्ड करियर में आने वाले बदलावों और नए अवसरों जैसे कि प्रमोशन, नई नौकरी मिलना या फिर किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं।
स्वास्थ्य की बात करें तो, द स्टार का आना आपके किसी रोग से स्वस्थ होने, हीलिंग और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस अवधि में आप आध्यात्मिकता के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। इसके विपरीत, अगर यह कार्ड उल्टा होता है, तो निराशा, उदासीनता और प्रेरणा की कमी को दर्शाता है।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: ऋषिकेश
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: सिक्स ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ वैंड्स (अपराइट)
कुंभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, ऐस ऑफ कप्स अक्टूबर महीने में एक नए रिश्ते की शुरुआत, भावनात्मक संतुष्टि और प्रेम से पूर्ण रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। इस अवधि में या तो आप नए रिश्ते में आ सकते हैं या फिर रोमांटिक लम्हों और मज़बूत आपसी समझ से अपने मौजूदा रिश्ते को मज़बूत कर सकते हैं। जो जातक अविवाहित या सिंगल हैं, उनके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है या फिर आप किसी के साथ मज़बूत एवं गंभीर रिश्ते में आ सकते हैं। यह अवधि प्रेमी जोड़ों के लिए नए रिश्ते का शुरूआती चरण, भावनात्मक रूप से एक-दूसरे को समझना और रिश्ते में जुनून का प्रतीक हो सकती है।
बात करें आर्थिक जीवन की तो, ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शा रहा है कि इन जातकों को आर्थिक जीवन की समस्याओं के प्रति स्पष्ट और तार्किक दृष्टिकोण अपनाना होगा। साथ ही, आपको धन से जुड़े निर्णय जल्दबाज़ी में लेने से बचना होगा, विशेष रूप से कर्ज़ या निवेश के बारे में। यह कार्ड कहता है कि आपको आय के अवसरों और जोखिमों को जानने-समझने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में, आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं या फिर आर्थिक जीवन को लेकर नया नज़रिया अपना सकते हैं।
करियर में आपको सिक्स ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और ऐसे में, यह बता रहा है कि आपके करियर के लिए आने वाला समय अच्छा रहेगा। यह जातक करियर में सफलता हासिल करने के लिए अपने सामने मौजूद अवसरों का लाभ उठाने के लिए पिछले अनुभव, योग्यताओं और क्षमताओं का उपयोग करेंगे। यह समय आपको बीते समय में लिए गए निर्णयों से सबक लेने और उन पर विचार करने का हो सकता है। साथ ही, आपको पुराने सहकर्मियों से दोबारा जुड़ने का अवसर मिल सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, आपको मिलजुलकर काम करने या रचनात्मक प्रोजेक्टों में भी काम करने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य के मामले में नाइन ऑफ वैंड्स (अपराइट) कहता है कि इस माह में यह जातक थकान या फिर किसी से मदद लेने में या किसी की सहायता करने में हिचकिचा सकते हैं। यह आपको भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से ब्रेक लेने, पुनः तरोताज़ा महसूस करने या दूसरों से मिलने वाली सहायता को स्वीकार करने की सलाह दे रहा है। साथ ही, कोई रोग या चोट आपके स्वस्थ होने के मार्ग में समस्या का काम कर सकती है या फिर आपको इस दौरान स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: बैंगलोर
मीन राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स
करियर: जजमेंट
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स
बात करें मीन राशि वालों के प्रेम जीवन की तो, ऐस ऑफ पेंटाकल्स का आना लव लाइफ में स्थिरता, एक नए रिश्ते की शुरुआत और लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। मीन राशि वाले एक प्रेम से पूर्ण रिश्ते में आ सकते हैं या फिर पुराने रिश्ते में आप दोनों के बीच जुनून, प्रेम और दोस्ती के भाव पैदा हो सकते हैं।
मीन राशि वालों के आर्थिक जीवन में टू ऑफ पेंटाकल्स धन के प्रबंधन, लगातार बदलती परिस्थितियों में तालमेल कायम करने और धन से जुड़ी जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलने के लिए कह रहा है। इस अवधि में आपको अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने या धन निवेश करने के लिए सोच-विचार करना होगा।
करियर में द जजमेंट का आना अपने करियर पर नज़र डालने और किसी बड़े बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। सरल शब्दों में कहें तो, आप हाल-फिलहाल में मिले किसी नए अवसर के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं जो आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
स्वास्थ्य के मामले में आपको थ्री ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो आपकी सेहत में सुधार और बेहतरी को दर्शा रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि आपके प्रयासों के बल पर स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। इसके लिए आप नई रणनीति और तकनीक दोनों का सहारा ले वीसी रहे होंगे और साथ ही, आपको अपनी मन की आवाज़ भी सुननी होगी।
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: ऑरोविल
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स।
सेवेन ऑफ कप्स
टेन ऑफ स्वॉर्ड्स