अनंत चतुर्दशी से सजा ये सप्ताह होगा बेहद ख़ास, जानें कब-कब पड़ेगा कौन-सा त्योहार

अनंत चतुर्दशी से सजा ये सप्ताह होगा बेहद ख़ास, जानें कब-कब पड़ेगा कौन-सा त्योहार

साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 सितंबर 2025: साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग एस्ट्रोसेज एआई ने ख़ासतौर पर अपने रीडर्स के लिए तैयार किया है जिसके माध्यम से आप सितंबर के पहले सप्ताह यानी कि 01 सितंबर से लेकर 07 सितंबर तक की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर दिन, हर नई सुबह और हर सप्ताह हमें साल के अंत के करीब लेकर जाता है।

ऐसे में, अब हम साल के नौवें महीने के पहले सप्ताह में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसी क्रम में, आप भी यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि सितंबर का यह पहला सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि करियर, व्यापार, विवाह, प्रेम, स्वास्थ्य और आर्थिक जीवन आदि के लिए कैसा रहने वाला है?

साथ ही, इस हफ़्ते में कौन से बड़े ग्रहों के गोचर होंगे? क्या वह आपके लिए शुभ होंगे या अशुभ? कुपित ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से कैसे बचें? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस लेख में प्राप्त होंगे। बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति की गणना करके तैयार किया गया है।   

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इसके अलावा, साप्ताहिक राशिफल के इस लेख के द्वारा आप सितंबर के पहले सप्ताह (01 सितंबर से 07 सितंबर, 2025) के बीच कौन-कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे? इस हफ़्ते में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है? इस बारे में भी जान सकेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि सितंबर 2025 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के जीवन में कौन से बड़े बदलाव लेकर आएगा।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार सितंबर माह के इस पहले सप्ताह की बात करें तो, इस हफ़्ते का आगाज़ ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 01 सितंबर 2025 को हो जाएगा जबकि इस सप्ताह का समापन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर होगा। बता दें कि साल का नौवां महीना होता है सितंबर और इसका धार्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व है। ऐसे में, इस माह अनेक व्रत और त्योहार को मनाया जाएगा जिनके बारे में हम बात करेंगे। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं इस सप्ताह में हफ़्ते पड़ने वाले मुख्य पर्वों की तिथियों के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की संपूर्ण जानकारी

हिंदू धर्म में व्रतों एवं त्योहारों को महत्वपूर्ण माना जाता है और इनके बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरा रहती है क्योंकि यह हमारे जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आते हैं। लेकिन, आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में व्रत और त्योहारों की तिथियां हम याद नहीं रख पाते हैं और आपके साथ ऐसा न हो, ताकि आप हर पर्व को ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें, इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखकर हमने यह सेक्शन विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया है जहां आपको 01 से 07 सितंबर, 2025 के बीच आने वाले सभी व्रत-त्योहारों की सही तिथियां दी जा रही हैं, ताकि आप इन पर्वों को अपने करीबियों और प्रियजनों के साथ मना सकें।

परिवर्तिनी एकादशी (03 सितंबर 2025, बुधवार): वर्ष भर में आने वाली सभी एकादशी तिथियों में से एक है परिवर्तिनी एकादशी जो जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन विष्णु जी के वामन अवतार की पूजा-अर्चना की जाती है। इस एकादशी को देश के कुछ हिस्सों में पार्श्व एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस एकादशी के अवसर पर श्रीहरि विष्णु शयन करते हुए करवट लेते हैं इसलिए इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (05 सितंबर 2025, शुक्रवार): सनातन धर्म में प्रदोष व्रत को विशेष स्थान प्राप्त है जिसे हर महीने बेहद श्रद्धाभाव के साथ किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है और यह व्रत माह में दो बार आता है। बता दें कि सोमवार के दिन पड़ने वाला व्रत सोम प्रदोष के नाम से जाना जाता है जबकि मंगलवार को आने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष कहते हैं। इसी क्रम में, जो प्रदोष व्रत शनिवार के दिन आता है, उसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस दिन भगवान शंकर की पूजा विधि-विधान से की जाती है। 

ओणम/थिरुवोणम (05 सितंबर 2025, शुक्रवार): ओणम दक्षिण भारत के सबसे बड़े पर्वों में से एक है। ओणम दस दिनों तक चलने वाला त्योहार है और इस पर्व का अंतिम एवं दसवां दिन बहुत ख़ास होता है जिसे थिरुवोणम कहा जाता है। शायद ही आप जानते होंगे कि मलयालम में श्रावन नक्षत्र को थिरुवोणम के नाम से जाना जाता है। मलयालम पंचांग के अनुसार, जब चिंगम माह में थिरुवोणम नक्षत्र प्रबल होता है, तब थिरुवोणम का त्योहार मनाया जाता है।

अनंत चतुर्दशी (06 सितंबर 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का पर्व बहुत महत्व रखता है जिसे अनंत चौदस भी कहा जाता है। पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन इनकी पूजा अनंत रूप में की जाती है। विष्णु जी के अनंत स्वरूप की पूजा के बाद बाजू पर अनंत सूत्र बांधने का विधान है। साथ ही, अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन भी किया जाता है। 

भाद्रपद पूर्णिमा व्रत (07 सितंबर 2025, रविवार): एक वर्ष में कुल बारह पूर्णिमा आती हैं और हर पूर्णिमा का अपना महत्व होता है। इन्हीं में से एक है भाद्रपद पूर्णिमा जो हर वर्ष भाद्र माह में आती है। इस दिन संसार के पालनहार भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की उपासना की जाती है। साथ ही, भाद्रपद पूर्णिमा के दिन उमा-महेश्वर व्रत भी किया जाता है। इसके अलावा, इस पूर्णिमा से ही पितृ पक्ष का आरंभ होता है जो आश्विन अमावस्या पर समाप्त होता है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

साप्ताहिक राशिफल (01 से 07 सितंबर, 2025) के इस लेख में आपको व्रत-त्योहार के बारे में बताने के बाद हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की जानकारी प्रदान करेंगे। वैदिक ज्योतिष में ग्रहण और गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका प्रभाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मनुष्य जीवन पर दिखाई देता है।

ऐसे में, प्रत्येक व्यक्ति को ग्रहण और गोचर की जानकारी होना जरूरी होता है और साथ ही, ग्रहों की स्थिति, दशा और राशियों को देखने के बाद ही भविष्यवाणी की जाती है। बात करें सितंबर 2025 की, तो इस सप्ताह किसी भी बड़े ग्रह का गोचर नहीं होने जा रहा है। हालांकि, इस हफ़्ते में एक ग्रहण लगने जा रहा है। 

इस सप्ताह लगेगा चंद्र ग्रहण

सितंबर 2025 के पहले सप्ताह यानी कि 01 सितंबर से 07 सितंबर 2025 में साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। बता दें कि यह चंद्र ग्रहण भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि अर्थात 7/8 सितंबर 2025 की रात लगेगा जो 08 सितंबर की देर रात 01 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा। साल का यह दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए सूतक मान्य होगा। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर       

इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की सूची

ग्रहण-गोचर और व्रत-त्योहारों की तिथियों से आपको रूबरू करवाने के बाद अब हम आपको सितंबर के इस सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 सितंबर 2025) में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि अगर आपका कोई काम बैंक से जुड़ा है, तो वह समय पर पूरा हो सके। 

तिथि दिनपर्वराज्य
02 सितंबर 2025मंगलवाररामदेव जयंतीराजस्थान
02 सितंबर 2025मंगलवारतेजा दशमीराजस्थान
04 सितंबर 2025गुरुवारप्रथम ओणमकेरल
05 सितंबर 2025शुक्रवारथिरुवोनमकेरल
05 सितंबर 2025शुक्रवारईद-ए-मिलादसभी राज्य सिवाय अंडमान निकोबार , अरुणाचल प्रदेश , असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय , पंजाब , सिक्किम और पश्चिम बंगाल
07 सितंबर 2025रविवारइन्द्र जत्रासिक्किम
07 सितंबर 2025रविवारश्री नारायण गुरु समाधी दिवसकेरल

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (01 सितंबर से 07 सितंबर) के शुभ मुहूर्त

साप्ताहिक राशिफल के इस सेक्शन में हम आपको शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं ताकि आप मांगलिक कार्यों जैसे नामकरण और अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कर सकें जो कि इस प्रकार हैं:

01 से 07 सितंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने नवजात शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो इस सप्ताह उपलब्ध नामकरण संस्कार की तिथियां नीचे दी गई हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
03 सितंबर 2025, बुधवार23:09:25 से 29:59:46
04 सितंबर 2025, गुरुवार06:00:16 से 30:00:16
05 सितंबर 2025, शुक्रवार06:00:47 से 23:39:29
07 सितंबर 2025, रविवार06:01:46 से 21:42:19

01 से 07 सितंबर 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

यहां हम आपको सितंबर 2025 के इस सप्ताह में उपलब्ध अन्नप्राशन संस्कार की तिथियां दे रहे हैं ताकि आप यह संस्कार संपन्न कर सकें। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
05 सितंबर 202507:27-09:4312:03-18:0719:35-22:35

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

01 सितंबर 2025: राकेश बापट, निशांत मलकानी, डॉ फिल मैकग्रा

02 सितंबर 2025: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, नीतू, अनिल बलूनी

03 सितंबर 2025: डेविड मलान, हर्षद अरोरा, मनोज जोशी 

04 सितंबर 2025: अनंत नाग, ऋषि कपूर, सुशील कुमार शिंदे

05 सितंबर 2025: जया भारद्वाज, पंकज त्रिपाठी, रवि बिश्नोई,

06 सितंबर 2025: हार्डी संधू, सरगुन मेहता, गुरकीर्तन चौहान 

07 सितंबर 2025: इवान रेचल वुड, ममता शर्मा, अलेक्जेंडर मेजिया 

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 सितंबर, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में बृहस्पति देव मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको हर….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपका दिल फेक स्वभाव, आपके प्रियतम को आहत कर सकता है। क्योंकि आपका….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में, स्वास्थ्य….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि आपका कोई विपरीत लिंगीय दोस्त, आपके समक्ष अपने प्रेम का….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में केतु देव विराजमान होंगे और इसके फलस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह संभव है कि आपको कुछ ऐसी बात….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में स्थित होंगे और इसके फलस्वरूप, इस …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस समय में आपको….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में गुरु ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह नियमित….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

कामकाज में व्यस्तता के चलते, इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में ये सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, आपके लिए सामान्य से….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के योग….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में गुरु ग्रह स्थित होंगे और ऐसे में, यदि आप किसी…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके प्रेम….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस समय…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह यूँ तो, आपका प्रेम जीवन सामान्य ही तौर पर चलता रहेगा। परंतु…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

गुरु ग्रह आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में बैठे होने के कारण इस सप्ताह आपको …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि आप अपने प्रेमी से सच्चा प्यार करते हैं तो, इस सप्ताह कई जातकों को प्रेमी….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके खराब स्वास्थ्य के कारण, आपके अंदर विश्वास की काफी …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

आपके संबंधों में इस सप्ताह किसी बड़े की दख़लअंदाज़ी के चलते, आपके….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद कायम करने में….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

शुक्र का गोचर सिंह राशि में कब होगा?

शुक्र देव का सिंह राशि में गोचर 15 सितंबर 2025 को होगा। 

कन्या संक्रांति कब है?

इस साल कन्या संक्रांति 17 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी। 

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब है?

चंद्र ग्रहण 07/08 सितंबर 2025 को लगने जा रहा है।