साप्ताहिक राशिफल 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2022: इन राशियों के धन-धान्य में होगी वृद्धि।

एस्ट्रोसेज का यह अक्टूबर साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग आपको अपने जीवन से जुड़े कई सवालों के सही और सटीक जवाब प्रदान करेगा, जैसे कि किन राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मज़बूत? किस राशि के जातकों को मिलेगी करियर में सफलता? क्या छात्रों को मिलेंगे परीक्षा में अच्छे अंक? कैसा रहेगा शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन? और भी बहुत कुछ। इस ब्लॉग को हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल एवं स्थिति का विश्लेषण कर तैयार किया गया है। एस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल की मदद से आप आने वाले सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं। 

इसके अलावा, अक्टूबर के इस साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में आपको 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2022 के बीच पड़ने वाले व्रत, त्योहार, ग्रहण, गोचर और कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के जन्मदिन की जानकारी भी प्राप्त होगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा साबित होगा अक्टूबर महीने का यह सप्ताह।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सप्ताह शुरू होगा पुनर्वसु नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 17 अक्टूबर 2022 से और समाप्त होगा उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यानी कि 23 अक्टूबर 2022 को।

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी,

17 अक्टूबर, 2022 (सोमवार)तुला संक्रांति

21 अक्टूबर, 2022 (शुक्रवार)रमा एकादशी

22 अक्टूबर, 2022 (शनिवार)प्रदोष व्रत (कृष्ण)

23 अक्टूबर, 2022 (रविवार)मासिक शिवरात्रि, धनतेरस

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह (17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2022) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

अक्टूबर के इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की बात करें तो 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2022 के बीच कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। लेकिन तीन प्रमुख ग्रहों सूर्य, शुक्र और शनि का गोचर होने जा रहा है।

17 अक्टूबर 2022: सूर्य का तुला राशि में गोचर – सूर्य 17 अक्टूबर 2022 को शाम 7 बजकर 09 मिनट पर बुध की राशि कन्या से निकलकर तुला में प्रवेश करेंगे।  

18 अक्टूबर 2022: शुक्र का तुला राशि में गोचर – शुक्र ग्रह 18 अक्टूबर 2022, मंगलवार की रात 9 बजकर 24 मिनट पर अपनी नीच राशि कन्या राशि से निकलकर स्वराशि तुला में गोचर करेंगे।

23 अक्टूबर 2022: शनि मकर राशि में मार्गी – शनि 23 अक्टूबर 2022, रविवार को प्रातः 04 बजकर 19 मिनट पर मकर राशि में मार्गी हो रहे हैं। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

17 अक्टूबर- सईद अहमद खान, स्मिता पाटिल, सिमी ग्रेवाल

18 अक्टूबरफ्रीडा पिंटो, कुणाल कपूर

19 अक्टूबर– सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर, नौहिद सिरुसी, सनी देओल

20 अक्टूबरवीरेन्द्र सहवाग, किरण कुमार, नवजोत सिंह सिद्धू, नरगिस फाखरी

21 अक्टूबर – आर. के. सेल्वमानी

22 अक्टूबर- केदार खान, परिणीति चोपड़ा, दीपक चोपड़ा,

23 अक्टूबर- प्रभास, ईशा अंबानी, सुनील भारती मित्तल, आकाश अंबानी

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2022

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

तरोताज़ा होने के लिए, अच्छी तरह से आराम करें। क्योंकि छाया ग्रह राहु के आपकी ही राशि अर्थात आपके  में होने से इस सप्ताह आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस समय में आपको अपने प्रेम जीवन का संबल पक्ष दिखाई देगा और एक दूसरे से….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

शुरुआत में मंगल आपकी ही राशि अर्थात आपके लग्न में होंगे और फिर अंत में 16 अक्टूबर को आपके द्वितीय भाव में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में यदि आप….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

शुक्र की शुरुआत में पंचम भाव में उपस्थिति होगी और फिर 18 अक्टूबर से वे छठे भाव में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में दिल….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपके लग्न में उपस्थित होंगे, इसलिए आपको नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने देने और खुद को….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

यदि आप शादीशुदा है और बावजूद इसके आप किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की तरह खुद को आकर्षित महसूस कर रहे हैं तो, ऐसा करना….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

वो जातक जिन्हे नेत्र संबंधित विकार था, उनके जीवन में ये सप्ताह विशेष शुभ परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि दूसरी तिमाही में जैसे ही चन्द्रमा …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

18 अक्टूबर से शुक्र चतुर्थ भाव में गोचर करते हुए सूर्य के साथ युति करेंगे, जिससे यदि आप अपने प्रियतम को अपने परिजनों से मिलवाने का सोच रहे हैं, तो आपको अभी ऐसा….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

जो जातक जिम जाते हैं उन्हें इस सप्ताह ज़रूरत से ज्यादा वजन उठाने से बचना चाहिये, नहीं तो एकादश भाव में मंगल आपकी मांसपेशियों में खिंचाव ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपके….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह शुक्र तृतीय भाव में गोचर करेंगे और नवम भाव पर दृष्टि डालेंगे। इसके कारण आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से आपकी……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा की पूर्ण दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से, आपको विशेष रूप से घर-परिवार के बुज़ुर्गों की सेहत का ख़याल रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह 18 अक्टूबर से जैसे ही शुक्र अपना गोचर करते हुए आपके द्वितीय भाव में प्रवेश करेंगे, तब आप लाख कोशिशों के बाद भी अपने प्रेमी के साथ ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

शुरुआत में ही चन्द्रमा के दशम यानी कर्म भाव में होने से आपके ऊपर काम और जिम्मेदारियों का बोझ अधिक होगा। परंतु बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको, बहुत…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

शुक्र का गोचर इसी सप्ताह की शुरुआत में आपके लग्न अर्थात आपकी ही राशि में होगा। इस कारण आपका प्रेम और रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मानसिक शान्ति के लिए, तनाव के कारणों का समाधान करें। क्योंकि शुरुआत में ही चन्द्रमा के नवम भाव में होने से आप स्वयं को सेहतमंद रखते हुए, ऊर्जावान बनाने में…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप और आपका प्रिय, हर कार्य में एक दूसरे की ख़ामियों को ढूंढते दिखाई देंगे। जिस कारण आप दोनों में बात-बात पर तर्क-वितर्क की स्थिति…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह यूँ तो आपके स्वास्थ्य जीवन में सकारत्मक बदलाव लेकर आएगा, परन्तु चेहरे पर किसी भी तरह की सामग्री लगाने से पहले, उसके बारे में अच्छी तरह से जानना ही …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह खुद को सावधान रखें, क्योंकि संभव है कि कोई आपका करीबी आपके प्रियतम के समक्ष आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश करें। ऐसे में आपका…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

शुरुआत में चन्द्रमा का छठे भाव में होना, आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस दौरान आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के साथ करने का….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस सप्ताह काफी बढ़िया बनेगी और आप एक दूसरे को अच्छे-अच्छे तोहफों….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा का छठे भाव में होना आपके तनाव में वृद्धि करेगा, जिससे आपको कुछ घबराहट भी हो सकती है। ऐसे में जितना…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताहभर आपके पंचम यानी प्रेम और रोमांस के भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण, आपका प्रिय कुछ ज्यादा ही चिढ़-चिढ़ा रहने वाला है। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

अपनी सेहत की बेहतरी के लिए, आपको इस सप्ताह अपने खान-पान में सुधार करने की आवश्यकता होगी। खासतौर से सप्ताह के मध्य में…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। यदि आपके संगी को लगता है कि…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.