साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 दिसंबर 2022: जानें इस सप्ताह किसके चमकेंगे सितारे!

एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 दिसंबर 2022। इस ब्लॉग में हम बात करेंगे साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है, किस राशि के जातकों को व्यापार में फायदा होगा, किस राशि के जातक को सेहत का ख्याल रखना होगा। इसके अलावा कौन सी राशि के जातकों को वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलेंगी। साथ ही ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति से मिलने वाले नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में भी जानेंगे।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

सिर्फ इतना ही नहीं, इस विशेष ब्लॉग में हम 12 से 18 दिसंबर 2022 के बीच में पड़ने वाले त्योहार, व्रत, ग्रहण और गोचर के बारे में भी जानेंगे। इसी के साथ हम कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के जन्मदिन से भी आपको रूबरू कराएंगे जो इस सप्ताह में पड़ेंगे। तो आइए देर किए बिना इस विशेष साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत 12 दिसंबर 2022 को पुष्य नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से होगी, जबकि सप्ताह का समापन कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र के तहत 18 दिसंबर 2022 को होगी।

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी,

16 दिसंबर (शुक्रवार)- धनु संक्रांति

हम आशा करते हैं कि यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और आशा की नई किरण लेकर आएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (12 से 18 दिसंबर) में होने वाले गोचर और ग्रहण

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में केवल एक गोचर होगा, जो इस महीने की 16 तारीख को है। बाकी इस सप्ताह के दौरान कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा।

16 दिसंबर, 2022 (शुक्रवार): सूर्य का धनु राशि में गोचर: सूर्य 16 दिसंबर, 2022 को सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर लोगों को सच्चे धर्म और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में प्रोत्साहित करने और सीखने के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

12 दिसंबर: सिद्धार्थ शुक्ला, शाहबाज अहमद, इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी, शरद पवार, मुल्क राज आनंद, ट्रेसी ऑस्टिन, मैडचेन एमिक

13 दिसंबर: यश दयाल, रेजिना कैसेंद्रा, संबित पात्रा, चरण दास महंत, मनोहर पर्रिकर

14 दिसंबर: कुलदीप यादव, वैनेसा हडजेंस, संजय गांधी, राज कपूर, समीरा रेड्डी, बी.के.एस. अयंगर, जूही परमार, श्वेता सिंह, रोहित सरदाना

15 दिसंबर: जे. पॉल गेट्टी, गीता फोगट, मौली गांगुली, बाईचुंग भूटिया, आशिका भाटिया

16 दिसंबर: सैम अधिकांश, मैट्स हमल्स, अंकुश बैंस, हर्षदीप कौर, रितिका सिंह, हर्षवर्धन राणे

17 दिसंबर: माइक मिल्स, रितेश देशमुख, सचिन श्रॉफ, वैभवी मर्चेंट

18 दिसंबर: रॉबसन ग्रीन, स्टीवन स्पीलबर्ग, मनदीप सिंह, राधिका मर्चेंट, श्रुति सेठ, ऋचा चड्डा, लीला अर्सिरि, बिली एलिश

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल: 12 दिसंबर से 18 दिसंबर, 2022

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह 50 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले जातकों के लिए, विशेष उत्तम रहने के योग बनेंगे। इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में मंगल के विराजमान होने के कारण(विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आपको भरपूर सफलता मिलेगी क्योंकि शुक्र आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में उपस्थित होंगे। जिसके कारण … (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

यदि आप कॉफ़ी या चाय के शौकीन है तो, दिन में एक कप से ज्यादा इनका सेवन आपके लिए इस सप्ताह हानिकारण हो सकता है। ख़ास तौर पर यदि आप …(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

चंद्र राशि के आठवें भाव में शुक्र के स्थित होने के कारण इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी और उसके घरवालों के साथ मर्यादित आचरण करते …(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में राहु और बृहस्पति के एकसाथ स्थित होने की वजह से इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, इस सप्ताह आपकी राशि के ज़्यादातर प्रेमी जातकों के प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेगा चूंकि शुक्र चंद्र राशि के सातवें भाव में बैठें होंगे। हालांकि… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि के नौवें भाव में बृहस्पति के स्थित होने की वजह से इस हफ्ते आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने की आशंका, न के बराबर ही रहेगी। जिसके चलते… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों को इस सप्ताह किसी भी ख़ास व्यक्ति के प्रति अपनी दिल कि भावनाओं को लेकर, हर किसी से बात करने से बचना होगा। अन्यथा… (विस्तार से पढ़ें)

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस बात को सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा सेहत में सुधार के लिए फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का… (विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका दिल फेक स्वभाव, आपके प्रियतम को आहत कर सकता है। क्योंकि आपका यूँ दूसरों से खुलकर बात करना, आपके प्रेमी के अंदर असुरक्षा की भावना उत्पन्न करेगा, जिससे बाद… (विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी। इस कारण…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप सामान्य से, कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। जिसके बारे में आप अपने प्रेमी से खुलकर बात करते हुए, अपनी इच्छा उनके समक्ष(विस्तार से पढ़ें) 

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि पर बृहस्पति की दृष्टि होने से इस सप्ताह दूसरों के सफलता को सराहकर, आप सकारत्मक छवि का लुत्फ़ ले सकते हैं। इसके लिए आपको (विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र पर अतिरिक्त काम के दबाव के चलते, मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में बृहस्पति उपस्थित होगा। जिसके चलते(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यदि आप अपने प्रेमी से सच्चा प्यार करते हैं तो, इस सप्ताह कई जातकों को प्रेमी संग शादी के बंधन में भी बंधने का मौका मिल सकता है क्योंकि(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर सिद्ध होगी। ऐसे में(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

कामकाज में व्यस्तता के चलते, इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा क्योंकि शुक्र आपके छठे भाव के स्वामी के रूप में चंद्र राशि के(विस्तार से पढ़ें)

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए, खुद को थोड़ा आराम दें। क्योंकि आप पूर्व के दिनों में, भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। इसलिए(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

शुक्र के बारहवें भाव में अनुकूल स्थिति में मौजूद होने के कारण प्रेम में पड़े जातकों के लिए, ये हफ्ता अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मीठी चीजें खाने की इच्छा, आपके मन में जागृत हो सकती है। जिसे आप पूरा करते भी दिखाई देंगे। परंतु इस दौरान आपको ये बात भूलनी नहीं चाहिए कि(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

आपके प्रेम जीवन के लिए ये सप्ताह थोड़ा चुनौतियों से भरा रहने वाला है, क्योंकि इस समय आपके प्रियतम के भाई-बहन में से कोई आपके प्रेम को बाधित कर सकता है। ऐसे में(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में शनि स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस समयावधि में आप प्राणायाम करके अपनी (विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल की बातों को जुबां पर नहीं लाते तो आपकी यह शिकायत अब दूर हो सकती है। क्योंकि (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.