साप्ताहिक राशिफल 25-31 अक्टूबर: इस महीने का आखिरी सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा शानदार?

इंसान के जीवन में परिस्थितियां हर घड़ी बदलती रहती हैं। कई बार तो हमारे जीवन में एक साथ इतनी सारी परेशानियां आ जाती है कि हम भूल ही जाते हैं कि आखिर में हमारे साथ हो क्या रहा है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि क्या वाकई में यह परेशानी आपके जीवन में लिखी थी या यह परेशानी आपके जीवन में कब तक रहेंगी? स्वाभाविक है परेशानियों के मद्देनजर आपके जहन में यह सवाल उठे और आप उनका जवाब ढूंढने का प्रयत्न करें। 

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

ऐसे में आपके इन्हीं सभी सवालों के जवाब ढूंढने में एस्ट्रोसेज आपकी मदद करता है। यहां हम आपको सिर्फ आपकी परेशानियों से अवगत ही नहीं कराते हैं बल्कि भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में आगाह भी करते हैं और साथ ही परेशानियों से निपटने के उपाय भी बताते हैं। हमारा साप्ताहिक भविष्यफल एक ऐसी ही पहल है जिसके अंतर्गत हम आपको आने वाले 7 दिनों का सटीक और विस्तृत लेखा-जोखा प्रदान करते हैं और साथ ही सप्ताह को और अनुकूल और शानदार बनाने के कुछ उपाय भी बताते हैं।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात!

ज्योतिषीय तथ्य और इस सप्ताह के हिंदू पंचांग 

हिन्दू पंचांग के अनुसार यह सप्ताह मृगशिरा नक्षत्र (25 अक्टूबर सोमवार) के तहत कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू होने जा रहा है और मघा नक्षत्र (31 अक्टूबर, रविवार) के तहत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के साथ समाप्त होगा। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों की संपूर्ण जानकारी।  

  • 28 अक्टूबर गुरुवार- अहोई अष्टमी, राधा कुंडा स्नान, काला अष्टमी

इस सप्ताह होने वाले ग्रहण और गोचर

ग्रहण और गोचर की बात करें तो जहां इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है वहीं इस सप्ताह 30 अक्टूबर को शुक्र का धनु राशि में गोचर होगा।

शुक्र का धनु राशि में गोचर (30 अक्टूबर 2021): यह गोचर 30 अक्टूबर 2021 को 15.56 बजे होगा, इसके बाद शुक्र ग्रह 8 दिसंबर 2021 को दोपहर 12.56 बजे मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले कुछ प्रमुख हस्तियों के जन्मदिन

25 अक्टूबर-क्रिकेटर उमेश यादव, राजनेता प्यारीमोहन महापात्र, टीवी अभिनेत्री कृतिका कामरा

26 अक्टूबर- एक्ट्रेस रवीना टंडन, राजनेता अश्विनी कुमार, राजनेता अश्विनी कुमार

27 अक्टूबर-क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और इरफान पठान और कुमार संगकारा, अभिनेत्री पूजा बत्रा

29 अक्टूबर-अभिनेता नमित खन्ना, पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन, बॉक्सर विजेंदर सिंह 

30 अक्टूबर- अभिनेत्री अनन्या पांडे, नृत्यांगना धर्मेश येलांडे, राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन

31 अक्टूबर-अभिनेता अर्जुन बिजलानी, क्रिकेटर ईश सोढ़ी, लेखक और पत्रकार अनुपम चोपड़ा

अपने पसंदीदा सितारे की जन्मकुंडली देखने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं

हम एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं देते हैं।

सभी 12 राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर आएगा। इसके लिए अपने दिनचर्या में भी सही सुधार करें….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

पूर्व के दिनों में आपके प्रेम संबंधों में चल रही तकरार को खत्म कर, इस सप्ताह आपकी  राशि के अनुसार पंचम भाव का स्वामी तुला राशि में ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते की शुरुआत अच्छी रहेगी, क्योंकि इस समय आप मानसिक….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज रखेंगे। क्योंकि पंचम भाव में बुध अपनी स्वराशि का उपस्थिति होने से  आप अपने….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह ज़्यादा शराब पीकर तेज़ गाड़ी चलाना, आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस लापरवाही के कारण कई जातकों को धन हानि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इश्क की खुमारी इस दौरान सातवें आसमान पर होगी। अपने मनोभावों को अभिव्यक्त करने का आप कोई मौका इस दौरान नहीं छोड़ेंगे। आपके व्यवहार को देखकर….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर तंदुरुस्त रहे तो, इस सप्ताह आपको नियमित रूप से फलों का सेवन करना चाहिये। इसके साथ ही सुबह के समय …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

आपके कार्यक्षेत्र पर चल रही विपरीत परिस्थितियों के कारण, इस सप्ताह आप अपने प्रिय की बातों के प्रति ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील दिखाई देंगे। ऐसे में इस….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने जीवनसाथी की सेहत का ठीक तरह से ध्यान रखते हुए, उनकी देखभाल करें। क्योंकि संभव है कि उनका अचानक से बीमार पड़ना, पारिवारिक….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में अप्रत्याशित ख़ुशियाँ प्रदान होंगी। आप अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और इसका नतीजा यह……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

पिछले सप्ताह में आपको बेहतर स्वस्थ्य के लिए जितनी मेहनत करनी पड़ रही थी, इस सप्ताह आपको उससे कम प्रयासों के बाद ही, सेहतमंद जीवन की….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, इस सप्ताह आपकी राशि के ज़्यादातर प्रेमी जातकों के प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में, आप….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत आपके ही हाथों में होगी। इसलिए अपनी मानसिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए, इस दौरान ध्यान और योग का नियमित रूप से…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों में आपको इस पूरे ही सप्ताह रोमांस और प्रेम की काफी कमी खलेगी। क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी शनि अपने से द्वादश होकर ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी अत्यधिक मसालेदार और तले-भुने भोजन करने की आदत, आपको स्वास्थ्य कष्ट दे सकती है। जिसके कारण आपको तुरंत डॉक्टर …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस दौरान आप और आपका प्रेमी एक दूसरे संग, अच्छा समय व्यतीत करने में असमर्थ होंगे। जिससे आप दोनों के रिश्तों में दूरियाँ आ सकती है। ऐसे में…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

जिन्हें शराब और धूम्रपान की बुरी आदत हैं, वो जातक किसी बड़े की सलाह के बाद अपनी इस बुरी आदतों को त्यागने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अपनी…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप प्रेमी की किसी आदत को लेकर, काफी समय से परेशान चल रहे हैं तो, आपको इस बारे में अपने साथी के साथ बैठकर ज़रूरी संवाद…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद, इस सप्ताह आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। जिससे वो आपके साथ कही बाहर ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके कारण आप…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके घर-परिवार में कुछ परेशानियाँ उत्पन्न होने के योग बन रहे हैं। परंतु उसके लिए अपने साथी को, हर छोटी-छोटी बातों….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आपके घर-परिवार में पति/पत्नी की खराब सेहत, आपके तनाव और फ़िक्र का मुख्य कारण बनेगी। इस वजह से आपका मन किसी भी कार्य में कम लगेगा…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके न चाहते हुए भी, प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप होता दिखाई देगा। जिसके कारण आपका रिश्ता जो पहले मधुर था,…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.