साप्ताहिक राशिफल (05 फरवरी से 11 फरवरी 2024): ये सप्ताह इन राशियों के जीवन में लगाएगा चार-चाँद!

नए साल के बाद अब प्यार का महीना शुरू हो चुका है और हम खड़े हैं फरवरी महीने की दहलीज पर। एक बार फिर आपको आने वाले 7 दिनों के सबसे सटीक, विस्तृत और हर एक छोटी बड़ी बातों की जानकारी देने के लिए एस्ट्रोसेज का यह खास साप्ताहिक ब्लॉग लेकर हम आपके सामने हाजिर हैं। 

इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत त्यौहार, ग्रहण, गोचर, मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी,  बैंक होलीडेज आदि की जानकारी। साथ ही जानेंगे सभी 12 राशियों के लिए आने वाला नया सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं फरवरी के पहले सप्ताह से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियाँ। 

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें फरवरी महीने के पहले सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो फरवरी का पहला सप्ताह 5 तारीख को कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के दिन अनुराधा नक्षत्र के तहत माघ मास में शुरू हो जाएगा। इसके बाद बात करें सप्ताह के समापन की तो इस सप्ताह का समापन 11 फरवरी को शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को शतभिषा नक्षत्र के तहत माघ मास में होगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

व्रत और त्योहार सप्ताह को और भी खास, रंगीन और खुशहाल बनाते हैं। हालांकि अपने व्यस्त जीवन में हम कई बार इनसे चूक जाते हैं और व्रत और त्योहार मिस कर देते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसलिए हम समय से पूर्व ही आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि फरवरी के इस सप्ताह में कौन-कौन से दिन कौन-कौन से व्रत त्यौहार किए जाएंगे। 

  • सबसे पहले 5 फरवरी को षटतिला एकादशी का व्रत किया जाएगा। 
  • 7 फरवरी को प्रदोष व्रत 
  • 8 फरवरी को मेरु त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा।
  • 9 फरवरी को मौनी अमावस, थाई अमावस्या, दर्श अमावस्या, अन्नवधान, माघ अमावस्या का व्रत किया जाएगा। 
  • 10 फरवरी को माघ नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी। इस दिन इष्टि भी है। 
  • 11 फरवरी को चंद्र दर्शन है। 

हम उम्मीद करते हैं यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को और भी खास और यादगार बनाएँ।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

बात करें फरवरी महीने के इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की तो, 

5 फरवरी को मंगल का मकर राशि में गोचर हो जाएगा।  

8 फरवरी को धनु राशि में बुध अस्त होने जा रहे हैं और 

11 फरवरी को कुंभ राशि में शनि अस्त हो जाएंगे 

निश्चित तौर पर इन ग्रहों के परिवर्तन का सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। 

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

5-11 फरवरी 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

इसके अलावा बात करें फरवरी के सप्ताह के विवाह मुहूर्त की तो 5 से 11 फरवरी 2024 के इस सप्ताह में केवल दो विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं।  

पहला मुहूर्त 5 को और दूसरा 6 फरवरी को है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

5 से 11 फरवरी 2024: बैंक अवकाश 

इसके बाद बात करें बैंक अवकाशों की तो, इस सप्ताह में एक ही बैंक अवकाश पड़ रहा है जो की, 

10 फरवरी को है लोसर, सोनम लोसर इसकी छुट्टी सिक्किम में की जाएगी। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अगर आपका भी जन्म 5 से 11 फरवरी के बीच हुआ है और आप जानना चाहते हैं कि आप किस मशहूर सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं तो चलिए इस पर भी एक नजर डाल लेते हैं। लेकिन जन्मदिन के बारे में जानने से पहले जान लेते हैं फरवरी में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व की कुछ दिलचस्प बातें: 

फरवरी में जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व: फरवरी का महीना राशियों में कुंभ राशि से प्रभावित माना जाता है जो कि शनि की राशि है। ऐसे में इस महीने पैदा हुए लोगों को हटकर अपना करियर चुनना ज्यादा पसंद होता है। इस महीने जन्मे लोगों की ग्रहण क्षमता बेहद ही शानदार होती है। उनके व्यक्तित्व में बला का आकर्षण देखा जाता है कि लोग बिना कुछ किया ही उनकी तरफ आकर्षित होते हैं। साथ ही ऐसे जातक अपनी वाक्पटुता से महफिल में चार चांद लगा देते हैं। हालांकि इनका जीवन काफी रहस्य पूर्ण होता है लेकिन यह खुद भी प्रसन्न होकर दूसरों को खुश रखना जाते हैं। इसके अलावा इस महीने जन्म लेने वाले लोग दोस्त बनाने में भी काफी माहिर होते हैं। हालांकि देखा गया है कि भाग्य के मामले में ऐसे लोग थोड़ा पिछड़े होते हैं। भाग्य का इनका साथ काफी कम या जीवन में काफी देरी से मिलता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बात करें इस महीने में जन्म लेने वाले सितारों की तो, 

5 फरवरी अभिषेक बच्चन 

6 फरवरी अंगद बेदी, नोरा फतेही 

8 फरवरी सोफी चौधरी 

9 फरवरी अमृता सिंह, राहुल रॉय 

10 फरवरी इकबाल खान 

11 फरवरी रजत कपूर, अनुष्का मनचंदा 

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल: 05 से 11 फरवरी 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस समयावधि में आप प्राणायाम करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

यदि आप अभी तक सिंगल हैं और सच्चे प्रेमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो, ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के बल पर, अपने परिवार के लोगों का ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि, आप प्रेमी को खुश करने के लिए….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रति दूसरों के नज़रिए को देखकर, आपको ऐसा प्रतीत हो सकता है कि नया सीखने के लिए….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम के लिहाज़ से कुछ जातकों का रोमांटिक जीवन में ऊर्जा, ताज़गी और आनंद….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा गुजरेगी, इस कारण ज़्यादा यात्रा करना आपके स्वभाव में कुछ झुंझलाहट …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने शारीरिक और मानसिक लाभ की प्राप्ति के लिए, ध्यान व योग का सहारा लेना चाहिए। इसके लिए ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और पार्टी का आनंद ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

जो जातक जिम जाते हैं उन्हें, इस सप्ताह ज़रूरत से ज्यादा वजन उठाने से बचना चाहिये, नहीं तो….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भाग्य आपके साथ होगा, जिससे आपकी शोहरत तो बढ़ेगी ही, ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई सकारात्मक बदलाव, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्यार में पड़े जातक इस दौरान, अपने साथी को खुश करने में पूरी तरह असफल….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

घरेलू परेशानियाँ आपको इस सप्ताह, तनाव दे सकती हैं। जिसके चलते आप अपनी सेहत के प्रति, …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखने की…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

कार्य स्थल पर काम का दबाव बढ़ने के साथ ही, आप इस सप्ताह मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह संभव है कि आपको कुछ ऐसी…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस करेंगे। बावजूद इसके आने वाले मानसिक तनाव….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप प्रेमी की किसी आदत को लेकर, काफी समय से परेशान….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी मजबूत होने से, …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि किसी कारणवश आपका अपने प्रियतम के साथ कोई विवाद या झगड़ा चला रहा….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके लिए काम और आराम के बीच में, सही संतुलन स्थापित करना बेहद आवश्यक होगा। ऐसे में…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका दिल फेक स्वभाव, आपके प्रियतम को आहत कर सकता है। क्योंकि…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.