साप्ताहिक राशिफल (01 से 07 जनवरी, 2024): इन राशियों को धन, दौलत, शौहरत मिलेगी बेशुमार

नए साल का पहला सप्ताह आपकी राशि के लिए क्या नई सौगात लेकर आया है, इस सप्ताह आपको किन मोर्चों पर शुभ परिणाम प्राप्त होंगे और किन मोर्चों के प्रति आपको सावधान रहने की आवश्यकता पड़ने वाली है? इन सभी सवालों का जवाब लेकर एस्ट्रोसेज का यह साप्ताहिक ब्लॉग एक बार फिर आपके सामने पेश है। 

इस खास ब्लॉग में हम आपको जनवरी के पहले सप्ताह में पड़ने वाले व्रत त्यौहार, ग्रहण, गोचर, मशहूर हस्तियों के जन्मदिन आदि से संबंधित जानकारियां भी प्रदान कर रहे हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं जनवरी के पहले सप्ताह से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प और जानने वाली बातों की जानकारी और साथ ही जानते हैं आपका साप्ताहिक राशिफल क्या कहता है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्यों की तो, जनवरी का पहला सप्ताह कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मघा नक्षत्र के तहत पौष माह में प्रारंभ होगा और इस सप्ताह का समापन कृष्ण पक्ष की ही एकादशी तिथि को विशाखा नक्षत्र के तहत पौष माह को हो जाएगा।

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी  

बात करें व्रत और त्योहारों की तो, ये सप्ताह के कुछ ऐसे खास दिन होते हैं जो हमारी रोज़मर्रा के जीवन में रंग भरते हैं। ऐसे में आपसे भी कोई भी महत्वपूर्ण दिन छूट न जाए इसके लिए चलिये जान लेते हैं कि जनवरी के पहले सप्ताह में कौन-कौन से दिन कौन से व्रत त्यौहार किए जाएंगे।

3 जनवरी, 2024 को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है, 

4 जनवरी, 2024 को कालाष्टमी है, 

और 7 जनवरी को सफला एकादशी का व्रत किया जाएगा। (सफला एकादशी से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी या इस दिन का शुभ मुहूर्त, पारणा मुहूर्त आदि जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।)

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

इसके बाद बात करें ग्रहण और गोचर की तो, दरअसल ज्योतिष में ग्रहों का कोई भी परिवर्तन बेहद ही खास माना जाता है और इन्हीं (ग्रहों की चाल और स्थिति) के आधार पर भविष्यवाणियाँ की जाती हैं। बात करें जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाले ग्रहण और गोचर की तो, 

02 जनवरी को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी हो रहे हैं।

इसके बाद 07 जनवरी को बुध का धनु राशि में गोचर हो जाएगा। 

इसके अलावा जनवरी के इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

इस सप्ताह जान में कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी जानने से पहले आइये जान लेते हैं कि अगर आपका जन्म भी जनवरी के महीने में हुआ है तो आपके व्यक्तित्व के क्या खास गुण होते हैं। 

जनवरी में जन्मे जातकों के गुण: अक्सर देखा गया है कि, जनवरी के महीने में पैदा होने वाले लोग हर वक्त खुश रहना जानते हैं। अगर आपके अंदर कोई तकलीफ भी होती है तो भी इसे आप दूसरों से साझा नहीं करते हैं। खुशमिजाज होने के साथ-साथ आपकी छवि भी बेहद ही साफ-सुथरी और गरिमामई रहती है। यही वजह है कि इस महीने जन्म लेने वाले लोग अक्सर अपने दम पर लोगों के खास बनते हैं।

अगर आपका जन्म भी 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच हुआ है और आप भी जानना चाहते हैं कि आप अपना जन्मदिन किन मशहूर सितारों के साथ साझा करते हैं तो चलिए जान लेते हैं 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच किन-किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा। 

  • 1 जनवरी- नाना पाटेकर, विद्या बालन 
  • 2 जनवरी- कीर्ति आजाद 
  • 3 जनवरी- गुल पनाग, नरेश अय्यर 
  • 4 जनवरी- आर्य बब्बर, आदित्य पंचोली 
  • 5 जनवरी- उदय चोपड़ा, दीपिका पादुकोण 
  • 6 जनवरी- ए आर रहमान, दिलजीत दोसांझ, 
  • 7 जनवरी- बिपाशा बसु, सुप्रिया पाठक

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल 1-7 जनवरी, 2024: राशि अनुसार राशिफल

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित कष्टों का सामना तो नहीं करना होगा, ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे, परंतु वो काम की व्यस्तता के कारण आपसे मिलने और संवाद करने….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी से वाद-विवाद होना, आपके अच्छे स्वभाव को खराब कर सकता है। इसलिए अपना मूड बदलने के लिए, किसी….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

 प्रेम संबंधों और रोमांस के लिहाज़ से, सप्ताह सामान्य ही रहेगा। क्योंकि जहाँ सिंगल जातक इस दौरान अपना सच्चा ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई सकारात्मक बदलाव, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में आपको दूसरे के साथ खुलकर….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियों की….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ समय ज़रूर …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंधों को ध्यान में रखते हुए, कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेना पड़ सकता है। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सेहत के नज़रिए से, यह सप्ताह थोड़ा कम ठीक रहेगा। इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें, और जितना संभव हो ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्यार कोमल भावना है जिसको समझना हर किसी के बस की बात नहीं, इसलिए व्यवहारिकता से ज्यादा भावुकता और……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और आउटडोर गतिविधियों में आपका बढ़-चढ़कर भाग लेना,….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के प्रति पहले से ज्यादा आकर्षण तो महसूस करेंगे, परंतु संभव है कि आपके अंदर अहम….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कुछ अधिक, भावुक मिज़ाज छाया रहेगा। जिसके कारण आप दूसरों से खुलकर बात या संवाद करने में कुछ,…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

मुमकिन है कि यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, सबसे मुश्किल दौर होगा। क्योंकि इस दौरान कुछ जातकों के….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके प्रेम जीवन में पुनः ख़ुशियाँ लौटती…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे, परंतु वो काम की व्यस्तता के कारण आपसे मिलने और संवाद करने…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मोटापे की अपनी समस्या से परेशान है तो, इस सप्ताह आपको अपने वज़न पर निरंतर नज़र बनाए रखते हुए, ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह करने का फैसला ले ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस सप्ताह आपको इन रोगों से कुछ राहत मिलने के …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

प्यार में पड़े जातक इस दौरान, अपने साथी को खुश करने में पूरी तरह असफल रहेंगे। क्योंकि आशंका है कि ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मुँह पर हंसी तो होगी, लेकिन चमक कुछ फीकी दिखाई देगी। क्योंकि आपकी मुस्कान बेमानी…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.