साप्ताहिक राशिफल: जानें आपके लिए कैसा बीतेगा ये हफ्ता !

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं इस हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल। ये सप्ताह जहाँ कुछ राशिवालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा वहीं कुछ के लिए अशुभ फलदायी भी साबित हो सकता है। आइये जानते हैं सभी बारह राशि के जातकों के लिए आज 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक का समय कैसा व्यतीत होगा और इस दौरान आपके जीवन में कौन से नए उतार चढ़ाव आएंगे।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से ये सप्ताह थोड़ा कठिन व्यतीत हो सकता है। आपके छोटे भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव की स्थिति बन सकती है। हालाँकि संतान पक्ष की तरफ से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। छात्रों की बात करें तो उनके लिए ये हफ्ता काफी अच्छा बीत सकता है। अपनी कुशलता के दम पर वो विभिन्न सफलताओं को हासिल कर सकते हैं। वहीं कामकाजी लोगों को इस हफ्ते थोड़ी सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। व्यापार से जुड़े लोग किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं जो उनके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। वैवाहिक जीवन में आपको संभलकर चलने की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रेम जीवन के लिहाज से भी ये सप्ताह थोड़ा निराशाजनक बीत सकता है।

उपाय: काले कुत्ते को रोटी तथा दूध दें और ग़रीबों को कंबल दान करें।
भाग्य स्टार: 2.5/5

वृषभ राशि

इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन कौतुहल भरा रहेगा। किसी ख़ास मुद्दे को लेकर सदस्यों के बीत तनातनी का माहौल बन सकता है। अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें और भूलकर इस हफ्ते के दौरान बाहर का खाना ना खाएं वर्ना सेहत बिगड़ सकती है। दूसरों से बातचीत के दौरान अपनी भाषा पर कंट्रोल। इस हफ्ते वाणी में कड़वाहट आने की वजह से आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। व्यवसाय में सफलता के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में कुछ उत्तर चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। प्रेम में पड़ें लोगों के लिए ये हफ्ता कुछ ऐसी खुशखबरी ला सकता है जिसका आपको लंबे समय से इंतज़ार था।

उपाय: लाल कपड़े, लाल मसूर और गुड़ का दान मंगलवार के दिन अवश्य करें।

भाग्य स्टार : 3.5/5

मिथुन राशि

इस हफ्ते किसी वजह से आपका मन विचलित रह सकता है। परिवार में पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति को लेकर भी घर के अन्य सदस्यों के साथ बहस हो सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति इस हफ्ते आपको थोड़ा विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में की गयी म्हणत रंग ला सकती है। वैवाहिक जीवन में पत्नी में किसी पसंदीदा जगह पर इस सप्ताह छुट्टियों के लिए जा सकते हैं। प्रेम जीवन के लिहाज से इस हफ्ते आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पार्टनर की बातों को समझे और उन्हें अपना समय दें।

उपाय: श्री गणेश जी की आराधना करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करके मोदक भोग लगाएं।

भाग्य स्टार : 3.5/5

कर्क राशि

मौसम में परिवर्तन के साथ ही आपके लिए ये सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तकलीफदेह बीत सकता है। इस दौरान सर्दी बुखार जैसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। बात करें कार्यक्षेत्र की तो यहाँ आपके काम का श्रेय किसी को मिल सकता है जिससे पूरे हफ्ते मन खिन्न रह सकता है। परिवार में मांगलिक कार्यों का समापन हो सकता है। भाई बहनों के साथ कुछ पल सुख के बीता सकते हैं। विवाहित जातकों की बात करें तो उन्हें इस हफ्ते अपने जीवनसाथी की बातों को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी।

भाग्यस्टार: ३.५/५

उपाय: प्रतिदिन नियम पूर्वक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह राशि

सबसे पहले बात करें पारिवारिक जीवन की इस हफ्ते आपको परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा जो आपके सभी कामों को आसान बना देगा। आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपके से ये हफ्ता काफी फलदायी साबित हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने काम के सिलसिले में दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगा। इसके साथ यदि आपकी नयी नयी शादी हुई है तो इस हफ्ते आप अपने जीवनसाथी के साथ विवाह का भरपूर आनंद उठा पाएंगे। प्रेम जीवन में उलझे जातकों को कुछ कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है।

भाग्यस्टार: ३.५/५

उपाय: श्री आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें और गौ माता की सेवा करें।

कन्या राशि

आपके लिए ये हफ्ता कुछ पारिवारिक दृष्टिकोण से भले ही अच्छा ना बीतें लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ हो सकती है। इसके साथ ही साथ स्वस्थ्य के लिहाज से आपके लिए ये हफ्ता अच्छा बीत सकता है। सेहत अच्छी रहेगी और एक नयी ऊर्जा का अनुभव करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में तरक्की मिलने की पूरी संभावना है। संतान पक्ष से भी शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में किसी नयी ख़ुशी का आगमन हो सकता है। जीवन में कोई ऐसा आएगा जिसका प्यार आपके लिए सर्वोपरि साबित होगा।

भाग्यस्टार: ३/५

उपाय: रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाएं और ग़रीबों को दवाईयां बाँटें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह खुशनुमा बीत सकता है। जहाँ एक तरफ आपको आर्थिक लाभ होंगें वहीं दूसरी तरफ व्यवसाय में भी लाभ हो सकता है। परिवार में माता पक्ष की तरफ से की ख़ास तोहफा मिल सकता है। कामकाजी लोगों को कार्यस्थल पर बॉस से तारीफ मिल सकती है जिससे पूरे हफ्ते काम के प्रति आप और भी ज्यादा उत्साहित नजर आएंगे। वैवाहिक जातकों के लिए ये हफ्ता थोड़ा उतार चढ़ाव वाला साबित हो सकता है। प्रेम जीवन में आपके लिए इस हफ्ते अपने पार्टनर की बातों को मान लेना ही लाभदायक साबित होगा।

भाग्यस्टार: ४/५

उपाय: मां महालक्ष्मी की आराधना करें और उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें।

वृश्चिक राशि

आपका जीवन पानी के समान है लेकिन इसके वाबजूद भी इस हफ्ते आप कुछ ऐसे काम में लीन रहेंगे जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा। जीवन में ताल मेल बनाये रखने के लिए अपनी जीवनशैली को नियमित करें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस दौरान परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कोई सहकर्मी आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकता है लेकिन अपना आपा ना खोएं। विवाहित जातकों के लिए विशेष रूप से ये हफ्ता फलदायी साबित होगा, जीवनसाथी की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

भाग्यस्टार: ३/५

उपाय: ब्राह्मणों का आशीर्वाद लें और बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष में जल देकर उसकी पूजा करें।

धनु राशिफल

आपके लिए ये हफ्ता खासतौर से स्वास्थ्य के लिहाज से परेशानी उत्पन्न कर सकता है। लिहाजा सेहत का ख़ास ख्याल रखें और हमेशा सचेत रहे। माता पिता के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम को सराहना मिलेगी लेकिन काम का भोझ भी बढ़ सकता है। विवाहित जातकों के लिए ये हफ्ता परेशानी भड़ा साबित हो सकता है। किसी अपने को खोने का दर आपको सता सकता है लेकिन अपना ध्यान लक्ष्य पर रखें।

भाग्यस्टार: ३/५

उपाय: किसी मंदिर में जाकर दान पुण्य तथा भंडारा करें।

मकर राशि

माकर राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता अच्छा बीत सकता है। एक तरफ जहाँ आपको आर्थिक रूप से काफी लाभ मिल सकता है वहीं दूसरी तरफ कार्यक्षेत्र में भी तरक्की मिल सकती है। हालाँकि इस दुआरण लेन देन के मामलों में सतर्कता बरतें। परिवार में किसी रिश्तेदार के आने की वजह से ख़ुशी का माहौल रहेगा। विवाहित जातकों का अपने ससुराल जाना हो सकता है या ससुराल पक्ष से कोई तोहफा मिल सकता है। प्रेम में पड़ें जातकों के लिए ये हफ्ता काफी ख़ास रहेगा, पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त व्यतीत कर सकते हैं।

भाग्यस्टार: ३.५/५

उपाय: शनिवार के दिन काले उड़द, काले तिल तथा काला कपड़ा किसी शनि मंदिर में दान करें।

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि के जातकों को इस हफ्ते के दौरान कुछ हद तक संभलकर रहने की जरुरत होगी। आर्थिक हानि की संभावना बन सकती है, इसलिए अपने खर्चों पर काबू रखें। किसी बात को लेकर पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। दूसरी तरफ कामकाजी लोगों को कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी और साझेदार के साथ अच्छी निभेगी। नवविवाहित जोड़ों के लिए ये हफ्ता किसी आयोजन की तरफ बीतेगा। प्रेम जीवन में किसी नए प्यार के आने की वजह से मन विचलित रह सकता है।

भाग्यस्टारः ३.५/५

उपाय: श्री गणेश चालीसा का पाठ करें तथा गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से ये हफ्ता ख़ासा अच्छा व्यतीत होगा। आपको किसी अनजान श्रोत से धनलाभ हो सकती है। इसके साथ ही साथ कार्यक्षेत्र में भी पगार में वृद्धि हो सकती है। दूसरी तरफ परिवार में कोई खुशखबरी आ सकती है जिसका आपको लंबे समय से इंतज़ार था। मीन राशि के वो जातक जिनकी विवाह की बात चल रही है संभव है की उनकी शादी की डेट भी इस हफ्ते निकल आये। वैवाहिक जीवन में आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ रूमानी दिनों का आनंद उठा पाएंगे।

भाग्यस्टार: ३/५

उपाय: प्रत्येक बृहस्पतिवार को पीपल वृक्ष को जल चढ़ाएं तथा उसकी पूजा करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.